WhatsApp Chat Lock Kaise Kare – दोस्तों आज हम आपको WhatsApp Chat को Lock कैसे करें के बारे में बताएंगे। आप सभी WhatsApp का Use करते होगे। अगर आप किसी Personal व्यक्ति से कोई Chat करते है तो वह Chat सभी को Show होती है।
अगर आप अपने किसी Personal व्यक्ति की Chat को Lock करना चाहते है तो आज हम आपको कुछ New तरीको के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है….
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare (WhatsApp Personal Chat Lock Kaise Kare) –
WhatsApp Chat को Lock करने के लिए अब आपको कोई भी अन्य App की आवश्यकता नही होगी। आप WhatsApp में ही अपनी Chat पर Lock लगा सकते है।
आज हम आपको Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare और WhatsApp Chat Lock करने के फायदे के बारे में विस्तार से बताएगे। आप भी इस तरीके से अपनी Personal Chat को Lock कर सुरक्षित रख सकते है।
WhatsApp Chat को Lock कैसे करें? –
WhatsApp Chat पर Lock लगाने के लिए आपको इन निम्न Steps को Follow करना है –
- सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को Update कर लेना है, जिससे आप इसके New Feature का Use कर पाएगे।
- अब आपको अपने Mobile में WhatsApp को Open कर करके Chats के Section में जाना है।
- अब आपको उस Chat को Open करना है, जिसे आप Lock करना चाहते हो।
- इसके बाद आपको Right Side में ऊपर की ओर Three Dots (…) पर Click करना है, अब उसके बाद आपको View Contact पर Click करना है, जैसे की आप निचे स्क्रीनशॉट (Screenshot) में देख सकते है।
- अब आप जैसे ही नीचे की ओर Scroll करते है, तो आपको निचे की Side Chat Lock का Option Show होता है, अब आपको Chat Lock Option को ON करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक Pop – Up Open होगा। जिसमे आपको Continue पर Click करना है।
- इसके बाद एक बार अपने Mobile के Fingerprint Sensor पर अपना Finger लगाकर Lock Confirm कर लेना है।
- अब आपकी Chat Lock हो गई है।
- अब आप जैसे ही Chats Section में वापस आएगे, तो आपको सबसे ऊपर Locked Chats का Option Show होगा, जिसमे आपके द्वारा Lock की गई Chat है।
- अब आपको Locked Chats पर Click करना है और Fingerprint Sensor पर अपना Finger लगाकर Lock Confirm कर देना है। इसके बाद आप Lock Chat को देख पाएगे।
इस प्रकार आप आसानी से WhatsApp Chat पर Lock लगा सकते है और जिसे आपके अलावा कोई अन्य open भी नही कर पाएगा।
WhatsApp पर Locked Chat को Unlock कैसे करें?
WhatsApp में Locked Chat को Unlock करने के लिए निम्न Steps को Follow करें –
- सबसे पहले आपको Locked Chats में जाना है। उसके बाद आप जिस भी Chat को Unlock करना चाहते उस पर Click करना है।
- इसके बाद Three Dots (…) पर Click करना है और उसके बाद View Contact पर Click करना है।
- अब आपको Chat Lock के Option पर Click करके इसे Off कर देना है।
- जैसे ही आप Chat Lock को Off करने के लिए इस पर Click करेगे, तो यह आपसे Fingerprint मांगेगा, तो आपको Fingerprint Sensor पर अपना अंगूठा लगाकर Confirm कर देना है।
- ऐसा करने से ही Lock की गई Chat Unlock हो जाएगी।
WhatsApp Chat Lock Feature के फायदे –
WhatsApp Chat Lock Feature के अनेक फायदे है, जो की निम्न प्रकार से है –
- यह Fingerprint Protected Feature है। जिसका Use करना पूरी तरह से Secure है।
- इसमें एक साथ कई Contact की Chat को Safe Lock कर सकते है।
- Chat Lock वाले सभी Contact एक ही जगह Save होते है।
- आपके Fingerprint या Password के बिना इसे कोई अन्य User इसे खोल नहीं सकता है।
- Lock किए गए Contact की Notification में Message Preview भी नहीं दिखता है।
- Chat Lock करने के लिए आपको कोई भी अन्य Application Download करने की आवश्यकता नहीं होती है।
इन्हें भी पढ़े –
WhatsApp Me Status Hide Kaise Kare
निष्कर्ष (Conclusion) –
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare – दोस्तों आज हमने आपको “WhatsApp Chat Lock Kaise Kare” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है।
अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !