WhatsApp पर Status Hide कैसे करें – दोस्तों आज हम आपको व्हात्सप्प पर Status Hide कैसे करें और व्हात्सप्प से जुड़ी कई जानकारियों के बारे में बताएंगे। तो चलिए इसके बारे विस्तार से जानते है –
WhatsApp पर Status Hide कैसे करें (WhatsApp par Status Hide Kaise Kare) –
WhatsApp पर Status Hide कैसे करें Step by Step –
- सबसे पहले व्हात्सप्प Open करें।
- अब आपको Right Side में 3 Dot Option पर Click कर Setting को Open कर लेना है।
- अब आपको Privacy Option पर Click करना है।
- अब आपको इसमें Status Option पर Click करना है।
- अब आप जैसे ही Status Option पर Click करेंगे तो आपके सामने – My Contact, My Contact Except और Only Share With…. आदि Option दिखाई देंगे।
My Contact –
इसका मतलब यह होता है की क्या आप अपने सभी Contact Numbers को अपना Status दिखाना चाहते हो तो इस Option पर Click कर सकते हो।
My Contact Except –
इसका मतलब यह है की आप उस व्यक्ति को चुने जिससे आप अपना Status छुपाना चाहते हो।
Only Share With –
इसका मतलब यह होता है की आप जिस व्यक्ति को अपना Status दिखाना चाहते हो उसे Select कर ले और जिस व्यक्ति को Status नहीं दिखाना चाहते हो उसे Select ना करें।
इनमे से जो Option आप Use करना चाहते हो उसे आप Select कर सकते हो।
WhatsApp पर दूसरो के Status Hide कैसे करें –
इसके लिए सबसे आपको इन Steps को Follow करना है –
- सबसे पहले व्हात्सप्प Open करें।
- अब आपको Status Option पर Click करना है।
- अब आपके जितने भी Contact Number है उनके Status आपको दिखाई देने लगेगें।
- अब आप जिस भी Number के Status को Hide या Mute करना चाहते है, उस पर Press यानी Click करके रखना है।
- अब आपके सामने एक नई छोटी सी Window खुलेगी, अब इसमें आपको Mute का Option मिलेगा इस पर Click करने के बाद उस Number का Status Hide हो जाएगा।
WhatsApp पर About us कैसे लिखे –
आपने देखा होगा की व्हात्सप्प पर कई लोगों के नाम के नीचे कुछ लिखा होता है कई लोग अपने बारे में लिखते है और कई लोग कुछ विचार लिखते है और अगर आप भी उनकी तरह अपने बारे में कुछ लिखना चाहते है तो इन Steps को Follow करें –
- सबसे पहले व्हात्सप्प Open करें।
- अब आपको Right Side में 3 Dots पर Click करना है। अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा।
- अब आपको इसमें Settings Option पर Click करना है।
- अब आपको अपनी Profile पर Click करना है। इस पर Click करने के बाद आपको नीचे चले जाना है।
- अब आपको About and phone number का Option मिलेगा।
- अब आपको First Box पर Click करना है और अब आपके सामने एक New Page Open होगा।
- अब आप इसमें जो चाहे लिख सकते है।
Note –
इसमें आप जो कुछ भी लिखेंगे। वो आपके सभी Contact को दिखाई देगा। तो इस लिए आप इसमें जो भी Data लिखे वो सोच समझकर लिखे।
WhatsApp पर Message Edit कैसे करें –
कई बार आप किसी से बात कर रहे होते है तो आप से गलती से Message में कुछ गलती हो जाती है और आप जल्दी में उसे Send कर देते है। आज हम आपको उस Message को Edit करने के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है इसके बारे में –
- सबसे पहले WhatsApp Open करें।
- अब आपको उस Chat में जाना है जहां आपने Message करते समय गलती की थी।
- अब आपको उस Message को Select कर लेना है। जिस Message को आप Edit करना चाहते है।
- अब Select करने के बाद आपको 3 Dots पर Click करना है।
- इसमें आपको Edit Option पर Click करना है। अब आपके सामने एक छोटा सा Page खुलेगा। इसमें वह Message लिखा होगा और उसके नीचे आप उस Message की जगह सही Message लिख कर Edit कर सकते है।
Note –
आप Message को Send करने के बाद 2 या 3 Minute के अंदर – अंदर Edit कर सकते है। अगर Message को कुछ दिन बीत चुके है तो आप उस Message Edit नहीं कर सकते है।
FAQs –
Q 1. में अपने व्हात्सप्प का स्टेटस कैसे हाईड करू?
Ans – अगर आप व्हात्सप्प का स्टेटस हाईड करना चाहते है तो अपने व्हात्सप्प एप्प को ओपन करके सेटिंग में चले जाए फिर प्राइवेसी पर क्लिक करें। और स्टेटस में जाकर My Contacts के आप्शन पर क्लिक कर दें। जिससे आपके स्टेटस आपके पास जितने भी सेव नंबर है उनको जी दिखाई देगा।
Q 2. सेंड किए गये Massage को Edit कैसे करें?
Ans – अगर आप किसी को गलत Massage कर देते है और आप उसे सही करना चाहते है तो आपको उस Massage के ऊपर लोंग प्रेस करना है और 3 डॉट पर क्लिक करके उस Massage को Edit कर सकते है। ध्यान रहे की आपको 1 या 2 मिनट में ही Massage Edit करना है। अगले व्यक्ति को भी पता नहीं चलेगा की आपने Massage को Edit किया है।
इन्हें भी पढ़े –
Gmail Password Forgot कैसे करें?
Gmail Password Change कैसे करें?
Google पर Photo Upload कैसे करें?
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको व्हात्सप्प पर Status Hide कैसे करें, WhatsApp पर दूसरो के Status Hide कैसे करें, WhatsApp पर About us कैसे लिखे, WhatsApp पर Message Edit कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और हमारी Website www.Frenkstech.com के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!