Whatsapp New Features: WhatsApp का इस्तेमाल Chatting के अलावा Video Calling के लिए भी करते हैं तो खुश हो जाइए। बहुत जल्द WhatsApp Video Call पर अपनों के साथ पसंदीदा Music Share किया जा सकेगा। WhatsApp Video Call पर User को Screen Sharing की सुविधा मिलती है वहीं अब इस Feature के साथ Music भी Share किया जा सकेगा।
Whatsapp New Features
WhatsApp क्या है?
180 देशों में 2 अरब से भी ज़्यादा लोग, अपने दोस्तों और परिवारजनों के Contact में रहने के लिए WhatsApp1 का इस्तेमाल करते है। WhatsApp Free 2 App है, जो कि दुनिया भर में Phone पर उपलब्ध है. इससे Message भेजना और Call करना बहुत ही आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद है।
1 यह नाम WhatsApp भी ‘Whats up का मज़ाकिया रूप ही है।
2 डेटा शुल्क लग सकता है।
WhatsApp का मिशन
WhatsApp को SMS के Option के रूप में शुरू किया था.इस Product में User कई तरह के Media Exchange कर सकते हैं Text, Photo, Video, Document और Location साथ ही साथ Voice Calls भी. आप WhatsApp पर Personal messages, Photos वगैरह Share करते हैं इसलिए WhatsApp आपके लिए अपने App में ‘End-to-end encryption’ feature लाए है। हम Product से जुड़ा कोई भी फ़ैसला यह सोचकर लेते हैं कि लोग बिना किसी रुकावट के Chat कर सकें।
अपनों के साथ WhatsApp Video Call पर Share करें अब पसंदीदा Music
WhatsApp का इस्तेमाल Chatting के अलावा, Video Calling के लिए भी करते हैं तो खुश हो जाइए। बहुत जल्द WhatsApp Video Call पर अपनों के साथ पसंदीदा Music Share किया जा सकेगा। जी हां, जहां अभी तक WhatsApp Video Call पर Screen Sharing की सुविधा मिलती है, वहीं अब इस Feature के साथ Music भी Share किया जा सकेगा।
जल्द आ रहा नया Feature
दरअसल, WhatsApp के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Users के लिए Music ऑडियो को Video Calls के दौरान Share करने की सुविधा पेश करने जा रही है।
कैसा काम करेगा नया Feature
यह नया Feature Screen Sharing के साथ ही काम करेगा। Video Call के दौरान Screen Sharing के Option पर Device में Music Audio Play करने पर यह दूसरे User को भी सुनाई देगा। यानी WhatsApp User Video Call पर Connect होने के साथ ही इस Music को खुद सुनने के साथ-साथ दूसरों को भी सुना सकता है।
कौन-से Users कर सकते हैं Feature का इस्तेमाल
WhatsApp के इस Feature का इस्तेमाल फिलहाल beta testers कर पा रहे हैं। इस Feature को App के Business Version के लिए भी पेश किया गया है।
WhatsApp beta Update Version 2.24.1.19 (WhatsApp beta for Android 2.24.1.19 update) के साथ इस Feature को इस्तेमाल किया जा सकता है। WhatsApp के दूसरे Users के लिए यह नया Feature जल्द Roll Out होने की उम्मीद है।
इन्हे भी पढ़े –
Motorola G54 5G New Year Offer: 6000 mAh बैटरी के साथ शानदार ऑफर!
Vivo X100 और Vivo X100 Pro: ग्लोबल लॉन्च डेट हुई अनाउंस, इस तारीख को होगी धाकड़ एंट्री
Samsung Galaxy A25 5G Phone हो रहा है इंडिया में लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास
Realme 12 Pro + Best Specification, जानें कैसा होगा Smartphone
FAQs –
Q.1 WhatsApp को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans. मोबाईल पर संदेश भेजने की App.
Q.2 अपना पुराना WhatsApp कैसे Download करें?
Ans.
- Google Play Store पर जाएँ और WhatsApp Messenger सर्च करें. Install करें पर टैप करें.
- WhatsApp खोलें और हमारी सेवा की शर्तें स्वीकार करके अगले Screen पर जाएँ.
- अपना Phone Number रजिस्टर करें.
- अगर आपकी Chats का Backup मौजूद है, तो Restore करें को चुनें.
Q.3 WhatsApp का Function क्या है?
Ans. WhatsApp, Meta का ही App है जो Messaging और Video Calling के लिए एकदम मुफ़्त है. 2 बिलियन से ज़्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है। यह भरोसेमंद और Private App है, इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. आप इससे अपने परिवारजनों और दोस्तों के Contact में रह सकते है।
Q.4 सबसे सुरक्षित WhatsApp कौन सा है?
Ans. Messenger WhatsApp WhatsApp की मूल Team द्वारा बनाया गया आधिकारिक App है। यह App End-to-end Encryption का उपयोग करता है, जिसका अर्थ है कि केवल आप और आपके संदेश प्राप्त करने वाला व्यक्ति ही आपके संदेशों को पढ़ सकता है। इसलिए, सुरक्षा के लिहाज से, Messenger WhatsApp सबसे सुरक्षित विकल्प है।
Q.5 डिलीट हुए WhatsApp मैसेज कैसे निकाले?
Ans. अपने Device पर WhatsApp App को Uninstall करें और पुनः Install करें। अपना Phone Number सत्यापित करें. WhatsApp आपके Device पर मौजूद Backup की जांच करेगा। अपने खोए हुए संदेशों को पुनः प्राप्त करने के लिए पुनर्स्थापना का चयन करें।