UPI क्या है – हम आज की इस Article में आपको UPI क्या है, यूपीआई का पूरा नाम और यह कैसे काम करता है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है. इसलिए इस Article को पुरा जरूर पढ़ें।
यूपीआई का उपयोग पूरि दुनिया में सभी व्यक्ति करते है, हम यूपीआई की मदद से बिजली का बिल, Mobile रिचार्ज, पैसे भेजने आदि कार्य कर सकते है और हमें किसी दुकानदार के पास जाने की जरूरत नहीं है।
Mobile रिचार्ज या पैसे भेजने के लिए हम अन्य अन्य Apps का उपयोग करते है, लेकिन उनमें यूपीआई ID हमारा एक ही होता है। यूपीआई ID के बिना हम कोई भी Online Payment नहीं कर सकते। UPI हमारे बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है।
अगर हम कोई भी रिचार्ज करते हैं तो या किसी को पैसे भेजते हैं तो वह हमारे बैंक Account से पैसे कट जाते है। अगर कोई हमारी यूपीआई ID पर पैसे भेजता है तो वह हमारे बैंक Account में चले जाते है तो चलिए यूपीआई के बारे में और अधिक विस्तार से जानते है।
UPI क्या है (What is UPI) –
UPI एक भुगतान प्रणाली है जिसका उपयोग हम Mobile रिचार्ज, बिल Payment, Send Money आदि कार्यो के लिए करते है। यूपीआई को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPC) के द्वारा विकसित किया गया है।
यूपीआई हमारे Bank Account से पैसे को एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भेजता है। हम यूपीआई का उपयोग विभिन्न प्रकार के लेनदेन के लिए कर सकते है।
यूपीआई बिलकुल सुरक्षित है इससे हम वह सभी कार्य कर सकते है जो हम यूपीआई की मदद से करना चाहते है।
जैसे –
- Money Transfer: आप UPI की मदद से अपने पैसे को दूसरे अन्य व्यक्ति को भेज सकते है, वह आप पैसे वापिस अपने खाते में भी ले सकते हैं चाहे आपके बैंक खाता अलग-अलग बैंक कंपनी में क्यों नहीं हो।
- Bill भुक्तान: आप बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज, गैस का बिल आदि भुगतान कर सकते है अपने घर बढ़े हुए अपने Mobile से।
- Online Shopping: आप यूपीआई की मदद से Online Shopping कर सकते है किसी भी प्लेटफार्म से।
- व्यपार कार्य: आप अपने व्यपार के लिए भी यूपीआई का उपयोग कर सकते है जिससे आपके भुगतान से जुड़े हुए सभी कार्य असानी से समाप्त हो जाएगे।
UPI कैसे कार्य करता है?
यूपीआई IMPS यानी “इंस्टेंट मनी पेमेंट सिस्टम” के आधार पर कार्य करता है, यह हमारे बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है और हम इसके जरिए पैसे का लेनदेन कर सकते हैं और भी बहुत से कार्य कर सकते है।
यह हमें वर्चुअल भुगतान पता यानी VPA से जुड़ने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। VPA दूसरी महत्वपूर्ण पहचान होती है जो हमारे बैंक खाते से हमेशा जुड़ा हुआ होता है। यह हमारी पहचान और हमारे मोबाइल के नंबर आदि को पता कर सकता है या उनके आधार पर जुड़ा हुआ होता है।
पहले के समय में NEFT के द्वारा किसी भी खाते में पैसे भेजते थे। जिसमे बहुत सारी परेशानिया होती थी लेकिन आज के समय में आप यूपीआई की मदद से बहुत ही कम समय में किसी भी व्यक्ति या किसी भी बैंक Account में पैसे भेज सकते है। आप 1 बैंक खाते में 4 यूपीआई ID को जोड़ सकते है जिनका उपयोग आप पैसे लेन-देन में कर सकते है।
UPI का उपयोग कैसे करें?
अगर आप UPI का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूपीआई App Download करना होगा। आज के समय में बहुत सारी यूपीआई एप्स उपलब्ध है जिन्हें आप अपने मोबाइल में Install कर सकते है।
जैसे की Google Pay, Phone Pe, Paytm, BHIM आदि UPI Apps है।
यूपीआई एप्प Install करने के बाद आपको उसमे अपना बैंक खाता जोड़ना है और यूपीआई PIN Set करना है। अगर आप सफलता पूर्वक अपना बैंक खाता यूपीआई App में Add कर लेते है तो आप उसके बाद आप हर प्रकार की लेनदेन कर सकते है।
UPI Full Form –
UPI का पुरा नाम “Unified Payments Interface” है। यह एक भुगतान प्रणाली है।
U | Unified |
P | Payments |
I | Interface |
UPI Full Form in Hindi (UPI को हिंदी में क्या कहते है) –
UPI को हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” कहते है।
U | एकीकृत (Unified) |
P | भुगतान (Payments) |
I | इंटरफ़ेस (Interface) |
UPI कब Launch हुई –
यूपीआई को 11 अप्रेल 2016 को रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) के द्वारा लांच किया गया था। यूपीआई एक भुगतान प्रणाली है जिसका उपयोग हम Mobile रिचार्ज, बिल Payment, Send Money आदि कर्यो के लिए करते है। यूपीआई को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPC) के द्वारा विकसित किया गया है।
UPI किन-किन Apps में लागु होती है?
UPI का उपयोग बहुत सारी Apps में होता है।
- Phone Pe
- Google Pay
- Paytm
- BHIM
- Amazon PAY
- Mobikwik
- Freecharge
- Cred
- Jio Pay
- Kotak Mobile Banking App
- ICICI Bank iMobile
- HDFC Bank Mobile Banking App
- Axis Pay
- IDBI Bank GO Mobile
- Yes Bank UPI App
- Bank of Baroda UPI App
- PNB UPI App
UPI के फायदे –
UPI के अनेक फायदे है।
- तत्कालीन भुगतान: UPI, IMPS यानी “Immediate Payment Service System” का उपयोग करता है। जिससे आप यूपीआई के द्वारा तत्कालीन भुगतान कर सकते है। यूपीआई भुगतान काफी तेज गति से भुगतान करता है।
- सुरक्षित भुगतान: आप यूपीआई की मदद से भुगतान करते हैं तो वह बिल्कुल सुरक्षित भुगतान होगा और उसका सारा डेटा आपके पास सुरक्षित रहेगा।
- अनेक सुविधाय: इसमें वह सभी सुविधाएं आपको मिल जाएगी जो आप यूपीआई से चाहते हैं और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है। कुछ समय में आप किसी भी व्यक्ति के साथ लेनदेन कर सकते है।
- फ्री: अगर आप यूपीआई से कोई भी लेनदेन करते हैं तो यह आपसे कोई भी पैसे नहीं लेता यह बिल्कुल फ्री है।
- All Platform: आप यूपीआई की मदद से किसी भी यूपीआई में लेनदेन कर सकते हैं और किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है यह सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
UPI के नुकसान –
यूपीआई के जितने भी फायदे हैं उतने भी इसके नुकसान भी है जिनका ध्यान आपको अवश्य रखना चाहिए नहीं तो आपको बाहरी नुकसान हो सकता है तो चलिए यूपीआई के नुकसान को भी जान लेते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।
- धोखाधड़ी: अगर आप किसी के साथ लेनदेन करते समय सावधानी नहीं रखेंगे तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है कोई भी यूपीआई आईडी लगाते समय उसकी खास तौर पर ध्यान रखें कि आप गलत तो यूपीआई आईडी नहीं लगा रहे।
- अन्य Website और Apps: अन्य Apps और Website से दूर रहे क्योंकि ऐसी Website और Apps आपको अपनी यूपीआई आईडी लगाने पर मजबूर कर देते है। जिससे हमारी यूपीआई पर खतरा बन जाता है वह आपके बैंक खाते को भी नुकसान हो सकता है।
- डेटा चोरी होना: अगर आपने गलत स्थान पर अपनी यूपीआई आईडी को दर्ज कर दिया है तो आपके मोबाइल यानी डिवाइस का डेटा चोरी होने का भी खतरा बन जाता है।
- तकनीकी और नेटवर्क में गड़बड़: अगर नेटवर्क दिमा है वह तकनीकी में कोई भी खराबी है तो आपका भुगतान सफल नहीं हो पाएगा यानी आप भुगतान नहीं कर पाएंगे, नेटवर्क और तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुए। जिसके कारण आपको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
- लिमिट पेमेंट: आप यूपीआई की मदद से एक दिन में 60,000 से लेकर ₹1,0,0000 तक की पैसे का लेनदेन कर सकते है, अगर आप दोबारा 60,000 रूपए से ऊपर पैसे भेजना चाहते है तो वह नहीं जाएंगे आपको दूसरे दिन फिर से कोशिश करनी होगी।
इन्हें भी पढ़े –
OCR क्या है? – कैसे कार्य करता है, उपयोग, फायदे और नुकशान
FAQs –
Q 1. UPI क्या है?
Ans – UPI एक भुगतान प्रणाली है जिसका उपयोग हम Mobile रिचार्ज, बिल Payment, Send Money आदि कार्यो के लिए करते है। UPI को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPC) के द्वारा विकसित किया गया है।
Q 2. UPI का पुरा नाम क्या है?
Ans – UPI का पुरा नाम “Unified Payments Interface” है। यह एक भुगतान प्रणाली है।
Q 3. UPI को कब Launch किया गया?
Ans – UPI को 11 अप्रेल 2016 को रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) के द्वारा लांच किया गया था।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको UPI क्या है, Full Form, उपयोग, कब Launch किया गया आदि के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!