Memory Card kya hai – प्रकार, कार्य, अविष्कार | Best 10 Information

Memory Card kya hai – अगर आप भी जानना चाहते हैं की Memory CArd क्या है, Memory Card कैसे कार्य करता है, Memory Card के कितने प्रकार होते हैं, क्या हम Memory Card का Storage बढ़ा सकते है या नहीं तो हम आपको इस Article में Memory Card की संपूर्ण जानकारी देंगे। 

हम Memory Card का उपयोग अनेक File को Store करने के लिए करते है Memory Card हमारे Mobile में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम Computer में भी Memory कार्ड का उपयोग करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा मेमोरी कार्ड का उपयोग Mobile में ही किया जाता है। 

चलिए मेमोरी कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानते है।

 

Memory Card kya hai (What Is Memory Card In Hindi) – 

मेमोरी कार्ड एक शक्तिशाली Storage Device है जो की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में डेटा को Store करने में इस्तेमाल किया जाता है। यह आकार में छोटे होते है, हम इनका Use बहुत से उपकरणों में कर सकते है हम ज्यादातर मेमोरी कार्ड का उपयोग हमारे Mobile Phone में करते है।

मेमोरी कार्ड को Flash मेमोरी कार्ड भी कहा जाता है, क्योंकि यह बहुत ज्यादा शक्तिशाली होते है मेमोरी कार्ड हमारे उपकरण की क्षमता अनुसार पर चयन किए जाते है। मेमोरी कार्ड का उपयोग Digital Camera, Digital Camcorders, Handheld Computer, MP3 Players, PDAS, Cell Phones, Game, Mobile Phone आदि उपकरणों में किया जाता है।

 

Memory Card किस काम में आता है?

मेमोरी कार्ड का हम अनेक कार्य के लिए उपयोग में ले सकते है।

  1. Photo और Video Store करने के लिए अपने “Mobile, Camera” में।
  2. Song और अन्य अनेक फाइल Store करने के लिए अपने Music Player में।
  3. अनेक Apps और Game डेटा को स्टोर करने के लिए।
  4. बैकअप लेने के लिए अपने Mobile और Computer में उपयोग करते है। 

 

Memory Card का अविष्कार कब हुआ – 

मेमोरी कार्ड का आविष्कार पहली बार 1980 में हुआ था, मेमोरी कार्ड का आविष्कार “फुजियो मासुओका’ के द्वारा किया गया था। यह टोशीबा कंपनी में कार्य करते थे।

इस व्यक्ति ने फ्लैश मेमोरी तकनीकी का उपयोग करके एक छोटा स्टोरेज डिवाइस बनाया जिसे मेमोरी कार्ड के नाम से सभी व्यक्ति जानते है। पहले मेमोरी कार्ड 1988 में जारी हुआ था और इसकी क्षमता केवल 2 मेगाबाइट थी।

समय के साथ मेमोरी कार्ड की क्षमता और गति में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है आज के समय में 128GB तक मेमोरी कार्ड आसानी से मिल जाते हैं और इससे बड़ी क्षमता में भी मेमोरी कार्ड उपलब्ध है।

 

Memory Card कैसे कार्य करता है?

मेमोरी कार्ड का कार्य करने का तरीका बिलकुल अलग होता है, मेमोरी कार्ड प्रमुख है चलिए इसके कार्य करने के तरीको को जानते है। 

  1. मेमोरी कार्ड Flash मेमोरी चिप्स होते है जो की Flash पर कार्य करते है। जिस कारण यह इलेक्ट्रॉनिक संकेत के द्वारा डेटा को स्टोर करते है।
  2. मेमोरी कार्ड को डेटा Store करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती यानी आपका उपकरण ऑफ हो जाएगा तो भी यह उस डेटा को Store रख पएगे। 
  3. मेमोरी कार्ड का उपयोग करने के लिए आपको उस Device के कार्ड स्लॉट में मेमोरी कार्ड डालना होगा। 

 

आज के समय में सभी उपकरणों में मेमोरी कार्ड स्लॉट आता है अगर आपके डिवाइस में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं है तो आप बाजार से USB ले सकते हैं। जिसके द्वारा USB में आप मेमोरी कार्ड लगाकर अपनी Computer या Laptop से Connect कर सकते है और उपकरण का सारा डेटा मेमोरी कार्ड में स्टोर कर सकते है।

 

Memory Card का उपयोग कैसे करें?

मेमोरी कार्ड का उपयोग करने के लिए पहले मेमोरी कार्ड की क्षमता को जाने और यहपता लगे कि वह मेमोरी कार्ड आपका उपकरण मेंआ जाएगा या नहीं। उसके बाद उस मेमोरी कार्ड को “All डेटा क्लियर” कर दें यह आप डिवाइस के स्टोरेज सेटिंग में जाकर कर सकते है।

उसके बाद आप है अपनी मेमोरी कार्ड में कोई भी फाइल,डेटा को Copy कर-कर मेमोरी कार्ड में पेस्ट कर दें।

इस प्रकार आप मेमोरी कार्ड का उपयोग अपने उपकरण में डेटा का बैकअप लेने और डेटा को स्टोर करने के लिए कर सकते है। 

 

Memory Card का Size कैसे बढ़ाए (How to Increase The Size of Memory Card in Hindi) – 

अगर आप मेमोरी कार्ड की क्षमता बढ़ाना चाहते है तो आप इस बात को जान लें कि आप मेमोरी कार्ड का साइज नहीं बढ़ा सकते। मेमोरी कार्ड का साइज कंपनी के द्वारा Fix होता है। अगर आपका मेमोरी कार्ड Full हो गया है तो आप कुछ ऐसी फाइल को Delete कर सकते है जिसकी जरूरत आपको नहीं है। इसके बाद आपकी मेमोरी कार्ड में कुछ ना कुछ Space खाली हो जाएगा।

अगर फिर भी आपको बड़ी क्षमता मेमोरी कार्ड की जरूरत है तो आप बाजार से उच्च क्षमता और तेज गति वाला मेमोरी कार्ड खरीद सकते है, लेकिन आप मेमोरी कार्ड का साइज कभी भी नहीं बढ़ा सकते।

 

Memory Card के प्रकार (Types Of Memory Card in Hindi) – 

1. Secure Digital (SD) Card – 

यह एक प्रकार का पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस है जिसे 1999 में पेश किया गया था यह आकार में छोटा होता है और एक भाग कटा हुआ होता है। जिस कारण से किसी भी उपकरण में गलत तरीके से डाल नहीं सकते।

इसके अनेक आकर है।

SD 2 GB की क्षमता में है।

SDHC उच्च क्षमता 4 से 32GB है।

SDXC जो की 32GB से लेकर 2TB तक की क्षमता में मिलता है।

SDUC 2TB से लेकर 128TB तक क्षमता में मिलता है।

2. MicroSD Card –

माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग डिजिटल कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है यह आकार में छोटे होते है वह डेटा स्टोर करने में सक्षम होते है यह बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकते है।

3. CompactFlash (CF) Card –

यह एक प्रकार का Flash मेमोरी कार्ड है जो डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा MP3प्लेयर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में डाटा स्टोर करने के लिए उपयोग में किया जाता है।

इसकी बॉडी प्लास्टिक की होती है और 50 पिन होती है। इनकी डेटा क्षमता 4MB से लेकर 128GB तक होती है। इनकी गति बहुत तेज मानी जाती है।

4. Memory Stick Card – 

इस मेमोरी कार्ड को Memory Stick Duo के रूप में भी जाना जाता है। इस मेमोरी कार्ड का उपयोग सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण में डेटा स्टोर करने के लिए किया जाता है। इस मेमोरी कार्ड को SD और Micro SD Card से बदल दिया गया है लेकिन फिर भी कुछ पुराने कैमरे में अन्य डिवाइस में इसका उपयोग कर सकते है। यह अनेक अकारो में उपलभ्द है।

5. XQD Card – 

XQD Card फ्लैश मेमोरी कार्ड है जिसका उपयोग अनेक उपकरणों में तेज गति से डेटा ट्रांसफर करने में किया जाता है इसे खास तोर पर तेज गति से डेटा स्तान्त्रित करने के लिए तैयार किया गया है।

इस मेमोरी कार्ड की क्षमता 2TB तक है यह उच्च तापमान को सहन कर सकता है। इसेके द्वारा आप हाई स्पीड फोटोग्राफिक और वीडियोग्राफीक के लिए उपयोग में ले सकते है। बड़ी फाइल साइज 4K और 8k वीडियो को आप इसमें स्टोर कर सकते है और भी अनेक फीचर्स इस मेमोरी कार्ड में है।

 

Best Memory Card का चुनाव कैसे करें – 

अगर आप बाजार या Online से कोई भी कम्पनी का मेमोरी कार्ड मगवाते है तो आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना होगा।

  1. मेमोरी कार्ड अपने उपकरण की क्षमता अनुसार खरीदे।
  2. मेमोरी कार्ड लेते समय उसकी गति और स्टोर करने की क्षमता को जरुर जाने।
  3. मेमोरी कार्ड एक अच्छी कंपनी का ही उपयोग में ले वह उसकी वारंटी जरूर देखें।
  4. मेमोरी कार्ड का साइज जरूर देखें क्या वह मेमोरी कार्ड आपके उपकरण में फिट आ जाएगा।

 

Memory Card के फायदें – 

मेमोरी कार्ड की अनेक फायदे है।

  1. मेमोरी कार्ड आकार में छोटे होते हैं और यह बजन में हल्के होते हैं इनका उपयोग हम लगभग सभी उपकरणों में डेटा को स्टोर करने के लिए कर सकते है।
  2. मेमोरी कार्ड अनेक क्षमता के अंदर उपलब्ध है हम अपने उपकरण के अनुसार मेमोरी कार्ड का चयन कर सकते है।
  3. मेमोरी कार्ड की गति बहुत अधिक होती है जिस कारण हम अपने उपकरण का सारा डेटा एक स्थान से दूसरे स्थान यानी मेमोरी कार्ड में भेज सकते है। 
  4. मेमोरी कार्ड में हमारा डेटा सुरक्षित रूप से स्टोर रहता है एक बार डेटा को स्टोर करने के बाद हम हमारे मेमोरी कार्ड को उपकरण से बाहर निकाल लेते हैं तो भी वह डेटा सुरक्षित रहेगा।
  5. मेमोरी कार्ड विभिन्न प्रकार के उपकरणों के लिए अलग-अलग है और उनकी क्षमता, गति भी अलग-अलग है।

 

Memory Card के नुकशान – 

मेमोरी कार्ड के अनेक फायदे भी है लेकिन अनेक नुकशान है जिन्हें भी जानना जरूरी है।

 

  1. अगर आपका मेमोरी कार्ड Damage हो जाता है तो आपका सारा डेटा चला जाएगा आप उसे वापिस कभी भी नहीं ला पाएगे।
  2. कुछ मेमोरी कार्ड की गति बहुत धीमी होती है जिसके कारण हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 
  3. हमे मेमोरी कार्ड खरीदने से पहले उसके बारे में अनेक जानकारियों का पता होना चाहिए नहीं तो वह मेमोरी कार्ड हमारे Device में सेट नहीं होगा और हमारे डिवाइस को नुकसान भी हो सकता है।
  4. मेमोरी कार्ड में वायरस का खतरा बहुत ज्यादा रहता है जिसके कारण हमारा डेटा खो जाता है और मेमोरी कार्ड खराब हो जाता है।
  5. मेमोरी कार्ड को खरीदने में काफी पैसे लगते है। 

 

इन्हें भी पढ़े –

UPI क्या है – कार्य, उपयोग, UPI Full Form

Computer और Laptop के Top 10 Best Software 

Computer और Laptop के Top 10 Best Software 

 

FAQs – 

Q 1. मेमोरी कार्ड क्या है?

Ans – मेमोरी कार्ड एक शक्तिशाली Storage Device है जो की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में डेटा को Store करने में इस्तेमाल किया जाता है। यह आकार में छोटे होते है, हम इनका Use बहुत से उपकरणों में कर सकते है हम ज्यादातर मेमोरी कार्ड का उपयोग हमारे Mobile Phone में करते है।

 

Q 2. मेमोरी कार्ड का अविष्कार कब हुआ?

Ans – मेमोरी कार्ड का आविष्कार पहली बार 1980 में हुआ था, मेमोरी कार्ड का आविष्कार “फुजियो मासुओका’ के द्वारा किया गया था। यह टोशीबा कंपनी में कार्य करते थे।

 

Q 3. क्या हम मेमोरी कार्ड का साइज़ बढ़ा सकते है?

Ans – नहीं, हम मेमोरी कार्ड का साइज़ नहीं बढ़ा सकते, मेमोरी कार्ड का साइज़ Fix होता है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको Memory Card क्या है, कार्य, उपयोग, प्रकार आदि के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment