Google Pay Account kaise Banaye – भारत में UPI Launch होने के बाद सभी व्यक्ति UPI का ही इस्तेमाल करते है, UPI के आने से हमारे बहुत सारे कार्य आसान हो गए है जैसे की Mobile रिचार्ज करना, बिजली का Bill, जल का बिल, किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजना आदि।
Google Pay की मदद से आप है अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते है और अन्य किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है। इसके अंदर आपका अकाउंट सुरक्षित रहने वाला है क्योंकि यह गूगल द्वारा बनाया गया है।
गूगल पे का इस्तेमाल करना बहुत आसान है अगर आप गूगल पे से किसी को पैसे भेजते हैं या कोई भी मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको कैशबैक प्राप्त होता है जो आपके बैंक अकाउंट में चला जाता है। हम आपको इस Article में गूगल पर अकाउंट बनाने के बारे में और बैंक अकाउंट कैसे Add करें के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो चलिए गूगल पे के बारे में जानते है।
Google Pay पर Account बनाने की जरूरी चीजे क्या है? –
Google Pay पर Account बनाने के लिए कुछ जरूरी चीज होना आवश्यक है।
जैसे –
Email ID
Bank Account
Mobile Number
ATM Card
Google App Install
अगर ये सब कुछ आपके पास नहीं है तो आप Google Pay Account नहीं बना पएगे। ये सब आपके पास होना जरूरी है।
Google Pay Account kaise Banaye (गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाए) –
Google Pay Account बनाने के लिए अपने Mobile में Google Pay App को Install कर ले और सभी जरूरी दस्तावेज को अपने पास रखे वह Google Pay Account बनाने के लिए इन Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Google Pay App को Open करें।
Step 2. अपना Mobile नंबर दर्ज करें और Continue पर Click करें।
Step 3. बाद में अपना Email ID दर्ज करें जो की आप अपने Account के साथ जोड़ना चाहते है।
Step 4. उसके बाद आपके Mobile नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करें।
इसके बाद आपका Google Pay Account बन कर तेयार हो जाएगा। लेकिन अभी आपने अपने Bank Account के साथ अपना Google Pay Account लिंक नहीं किया है तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है।
Google Pay में Bank Account Add कैसे करें?
Google Pay में Bank Account Add करने के लिए इन Steps को Follow करें।
Step 1. आपके Google Pay App के अन्दर आपको Add Bank Account का Option मिल जाएगा उस पर Click करें।
Step 2. अब अपने Bank Account का नाम लिखे और अपने Bank को सलेक्ट करें।
Step 3. अगर आपके मोबाइल में दो SIM है तो उस SIM को सलेक्ट करें जो आपके Bank Account के साथ Link है। और OTP आने पर उसे दर्ज करें।
Step 4. बाद में अपने UPI Number Set करने है।
जिसके बाद आपका Google Pay में Bank Account Add हो जाएगा जिससे आप किसी को भी पैसे भेज सकते है, मोबाइल रिचार्ज कर सकते है आदि वे सब कार्य कर सकते है जो आप इस App की मदद से करना चाहते है।
Google Pay का Use कैसे करें?
आप गूगल पे का Use बहुत से कार्य के लिए कर सकते हैं गूगल पे के अंदर आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते है। जिनका इस्तेमाल करके आप है वह सभी कार्य कर पाएंगे जो आप गूगल पे की मदद से करना चाहते है।
हम आपको गूगल पे के सभी फीचर के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए जानते है।
1. Scan Any QR Code –
आप सभी ने बहुत ही बार दुकानदार या पेट्रोल पंप पर QR Code देखे होंगे जिन पर आप अपनी Google Pay App से स्कैन कर-कर उन्हें पैसे दे सकते है। अगर आप पहली बार QR Code स्कैन कर-कर पैसे दे रहे हैं तो आपको कैशबैक जरूर मिलता है।
2. Pay Contacts –
इस Option के जरिए आप अपने दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति का Mobile नंबर लगाकर उसे पैसे भेज सकते है। इसके लिए आपको बस उसका Mobile नंबर निकालना है और उसमें कितने पैसे भेजना है वह अमाउंट लिखकर भेज देने है। इसके बाद उस व्यक्ति को आपके पैसे सुरक्षित पहुंच जाएंगे।
3. Pay Phone Number –
अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है और वह नंबर आपके मोबाइल Connect में से नहीं है तो आप इस Option की मदद से उसे बिना मोबाइल नंबर Save किए पैसे भेज सकते है और पैसे भेजी हुई जानकारी आपके मोबाइल में Save हो जाएगी।
4. Bank Transfer –
इस Option के जरिए आप किसी भी अन्य व्यक्ति के Bank Account में पैसे भेज सकते है। पैसे भेजने के लिए इस Option पर Click करें और उसका Bank नंबर दर्ज कर-कर आप उसे पैसे भेज सकते है।
5. Pay UPI ID or Number –
आप भी UPI क इस्तेमाल कर रहे है इस लिए आपका भी एक UPI ID है जिसे आप अपनी Profile में देख सकते है। आप इस Option की मदद से किसी भी व्यक्ति की UPI ID पर पैसे भेज सकते है।
इसके लिए आपको उस व्यक्ति की UPI ID दर्ज करनी है और कितने पैसे भेजने है वह लिख कर Send कर देने है। जिससे उसके पास सुरक्षित पैसे चले जाएगे।
6. Self Transfer –
इस Option की मदद से आप एक Bank से दूसरे Bank में पैसे भेज सकते है।
7. Pay Bills –
इस Option की मदद से आप किसी भी तरह का बिल भर सकते है।
8. Mobile Recharge –
इस Option की सहायता से आप Mobile Recharge कर सकते है वो भी कुछ मिनटों में किसी भी कम्पनी की SIM क्यू न हो। और आपको कहि और जाने की जरूरत नहीं है न ही किसी को पैसे देने की जरूरत। अगर आप Google Pay से Recharge करते है तो आपको कैसबेंक भी मिलता है।
Google Pay App में Offers और Rewards कैसे देखे?
गूगल पे App के अंदर Offers And Rewards देखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे App को Open करना है और कुछ नीचे Scroll करने के बाद आपको इसमें दो Option मिल जाते है। पहला Option आपको Rewards का मिलता है। जिसके अंदर आप कोई भी रिचार्ज करते हैं तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलते है, जो की Rewards के अंदर चले जाते हैं जिन्हें आप Scratch कर-कर कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
दूसरा Option आपको Offers का मिलता है जिसके अंदर आप जाकर अपने Offers चेक कर सकते है और Mobile रिचार्ज, Money Transfer आदि करके आप कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
Gmail Two Step Verification Active कैसे करें
Bluetooth से Internet कैसे चलाए
WhatsApp 2 Step Verification Active कैसे करें
FAQs –
Q 1. Google Pay पर Account बनाने की जरूरी चीजे क्या है?
Ans – Email ID
Bank Account
Mobile Number
ATM Card
Google App Install
अगर ये सब कुछ आपके पास नहीं है तो आप Google Pay Account नहीं बना पएगे। ये सब आपके पास होना जरूरी है।
Q 2. क्या हम गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है?
Ans – हाँ, हम गूगल पे की मदद से मोबाइल रिचार्ज, बिल पे आदि सब कुछ कर सकते है जो हमे गूगल पे एप्प के द्वारा आप्शन मिलते है।
Q 3. कैशबैक प्राप्त कैसे करें?
Ans – गूगल पे एप को ओपन करें ऑफर्स के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑफर्स की जांच करें और उसके अनुसार कोई भी मोबाइल रिचार्ज यहां मनी ट्रांसफर जैसी प्रकिरिया करके आप कैशबैक में प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Google Pay Account kaise Banaye के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !