Meta क्या है? – Internet और Technology की इस दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को और सुनने को मिल रहा है। कुछ समय पहले Meta से जुड़ी बहुत सी बाते सामने आई, Meta आज के समय में सभी व्यक्तियों का लोकप्रिय Applications Meta है।
Meta के बारे में हर व्यक्ति को पता है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे व्यक्ति है जो मेटा के बारे में नहीं जानते। अगर आपको Meta के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आज हम आपको इस Article में मेटा की पुरी जानकारी देगे। तो चलिए जानते है. . .
Meta का एक और नाम Facebook है। Facebook दुनिया का सबसे प्रमुख App है, जो की अब एक Social Media Platform नहीं रहा है। बल्कि अब आप सभी Facebook की Help से बहुत सारे Online कम कर सकते है।
Facebook के CO-Founder और CEO Mark Zuckerberg (मार्क जुकरबर्ग) 28 अक्टूबर 2021 को Facebook का नाम बदलकर मेटा रख दिया।
मेटा शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया शब्द है जिसका मतलब Beyond है। यह एक आभासी दुनिया है जहा आप Internet के सहारे कई प्रकार की तकनीक और सेवाओ का आनद ले सकते है।
आज मेटा शब्द अमेरिका की प्रसिद्ध कंपनी Facebook से है। अब आप सभी जान गए होंगे कि कोई नई तरह की App नहीं है, बल्कि Facebook के नाम को बदलकर मेटा रख दिया गया है।
मार्क जुकरबर्ग Facebook को सिर्फ Social Media का प्लेटफोर्म बनाकर नहीं रखना चाहते है। बल्कि भविष्य में Technology के साथ बहुत आगे ले जाना है। Facebook Company कई बड़े Project पर काम कर रहा है। जो इसके यूजरो को जल्द ही देखने को मिलेगी।
Meta किस देश की Company है? (Which Country’s Company is Meta) –
यह Company अमेरिका के मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित है और वहीं से अपने कार्यों को संचालित करता है। मेटा एक Multinational Public Technology Company है।
जो की सर्वप्रथम Facebook के नाम से यह Company व्यवसाय करती थी। लेकिन अब यह पूर्ण रूप से मेटा के नाम से जाना जाएगा।
Meta ही Facebook का नाम क्यों रखा गया? –
Facebook शुरुआत से ही एक Online Social Media पर Online Advertising सेवाएं प्रदान करने वाली Company है। जिसका इस्तेमाल Users Online Chat करने के लिए और नए दोस्त बनाने के लिए करते है और साथ ही कई सारी व्यवसाए की इकाइयां अपने व्यवसाय के लिए Online Advertising अधिकतर इसी के द्वारा चलती है।
मार्क जुकरबर्ग ने में Metavars से के Concept को ध्यान में रखते हुए यह कहा की वह Facebook को एक वाचुरार्ल दुनिया में बदलना चाहते हैं इसके लिए मेटा नाम बिल्कुल सही है।
उनका कहना है कि वह नहीं चाहते कि यूजर्स मेटा को अब केवल एक Online Social Media Platform के रूप में ना देखें। मेटा के अंतरिक्त कई और कंपनी भी Metavars की Technology पर काम करती है।
बहुत से व्यक्तियों के यह सवाल भी उठ रहा है की मेटा तो सिर्फ Facebook से ही जुडा हुआ है आपकी जानकारी के लिए बता दे की मेटा कंपनी Facebook के साथ Instagram, WhatsApp App और Messenger App के साथ भी जुड़ा हुआ है।
अगर आप सभी भी इस Application का इस्तेमाल करते है, तो हम इन सभी App को Open करते है तो हम सभी को निचे Meta नाम लिखा हुआ दिखेगा। तो हमें इससे पता चल जाता है की मेटा इन App के साथ जुडा हुआ है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
इस आर्टिकल में हमने जाना Meta क्या है? आज के इस Article में हमने आपको मेटा के बारे सरल व स्पष्ट शब्दों में समझाया है।
जिसे Facebook के नाम से भी जाना जाता है और हमने आपको इस Article में बताया है की मार्क जुकरबर्ग ने Facebook का नाम Change करके मेटा रख दिया था।
अगर आपको इस Article में कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और हमारी Website Frenks Tech के साथ जुड़े रहे ताकि आपको नई नई जानकारी उपलब्ध हो सके। धन्यवाद !