Google AdSense Account Approval लेने से पहले हम इस टॉपिक पर बात करेंगे कि Google AdSense क्या होता है? Google AdSense एक ऑनलाइन एडवरटाइजिंग सिस्टम है, जिसका उपयोग वेबसाइट और यूट्यूब चैनल जैसे ऑनलाइन कंटेंट्स पर विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है।
यह गूगल की ही एक सेवा है, जो Various Products और सेवाओं के लिए विज्ञापन Provide करने के लिए Advertisers को बाकी तरीक़ों से Promote करने का ज़रिया Provide करता है।
यदि आप एक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल Operate करते हैं, तो आप Google AdSense का उपयोग करके अपने ब्लॉग या विडियो पर विज्ञापन दिखा सकते हैं और जब आपके दर्शक या Reader उन विज्ञापन पर क्लिक करेंगे तो इससे आपकी आय उत्पन्न होगी।
Google AdSense का उपयोग करने के लिए आपको पहले Google AdSense के प्लैटफ़ॉर्म पर Register करना होगा और फिर उसके बाद आपको वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को Attach करना होगा।
अगर आपकी आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है, तो आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते हैं और इससे money earn कर सकते हैं।
इसके अलावा, Google AdSense आपके कंटेंट के अनुसार आपको विज्ञापन Provide करता है, जिसमें आपके Readers का ज़्यादा रूचि हो सकता है और आपकी कमाई भी बढ़ सकती है।
Google AdSense Account Approval कैसे करें? –
Google AdSense Account Approval एक प्रक्रिया है, जिसमें आप अपनी Website, Blog या यूट्यूब चैनल को Google AdSense के साथ Attach करने के लिए आवेदन करते हैं ताकि आप उस पर विज्ञापन दिखा सकें और उसके द्वारा आपकी कुछ आय उत्पन्न हो सके।
यह प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए है कि आपकी वेबसाइट या चैनल Google की नीतियों और शर्तों के अनुसार है और हाई क्वालिटी कंटेंट Provide करता है या नहीं।
Google AdSense Account Approval लेने के समय ध्यान रखने योग्य बातें –
अगर आप पहली बार Google AdSense Account Approval लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का Special Attention रखना होगा नहीं तो आपका Google AdSense Account Approval रुक सकता है। आपको ऐसी किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसके लिए आपको इन बातों पर विशेष ध्यान रखना होगा –
- आपको Fake Traffic का उपयोग करने से बचना चाहिए।
- आपके ब्लॉग पर Insufficient Content नहीं होना चाहिए।
- Google Adsense Code को सही तरीक़े से उपयोग ना करना।
- Adult, हैकिंग और मैलवेयर का उपयोग करने से।
- आपके ब्लॉग के कंटेंट का विज्ञापन अनुकूल न होना।
- कॉपीराइट सामग्री उपयोग करना।
- ब्लॉग का ‘Under Construction’ होना।
- Black Hat SEO का उपयोग करना।
- Privacy Policy, About us, Contact us Page का न होना।
ऐसे लें Google AdSense Account Approval –
डोमेन –
ब्लॉगिंग करने के लिए पहले आपको एक डोमेन खरीदना पड़ता है। ब्लॉगिंग में डोमेन की बहुत महत्त्व होती है फिर चाहे वह AdSense के लिए हो या फिर SEO के लिए, डोमेन इन दोनों में काम आता है।
यदि आप WordPress आदि में काम कर रहे हैं तो उसके लिए आपको Hosting भी चाहिए होगी। WordPress में शुरू करने वाले ब्लॉगर को हमेशा से एक बढ़िया Hosting की जरूरत पड़ती है। आप जब भी Hosting लें तो किसी अच्छी Company से लें ताकि आगे चलकर आपको कोई प्रॉब्लम न आए।
वैसे अगर आप ब्लॉगर पर काम कर रहे हैं फिर तो डोमेन से ही आपका काम चल जाएगा परन्तु अपनी Personal वेबसाइट पर ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक डोमेन की ज़रूरत पड़ेगी और Google AdSense Account Approval लेने के लिए भी आपको डोमेन खरीदना ही पड़ेगा।
तुरंत आवेदन ना करें –
अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाने के तुरंत या 1-2 दिन बाद ही Google AdSense के लिए आवेदन न करें। ब्लॉगिंग के समय धैर्य बहुत ज़रूरी है
Google AdSense Account Approval के लिए आवेदन करने के लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा और कम से कम 30 दिनों के बाद ही आवेदन करना होगा।
Sufficient Contents –
यदि आपको सही तरीक़े से Google AdSense Account के लिए आवेदन करना है तो आपको कुछ चीज़ों को ध्यान में रखना होगा। जैसे :- ब्लॉग में पर्याप्त मात्रा में कंटेंट लिखें।
आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 15-20 पोस्ट लिखने पड़ेंगे, जिनमें से हर एक पोस्ट में औसत शब्द 800-1000 होने चाहिए। यदि आप लॉन्ग आर्टिकल लिखते हैं तो उसमें आप 7-8 आर्टिकल से भी आवेदन कर सकते हैं।
इसी के साथ आप एक बात और ध्यान में रखें कि अपने ब्लॉग से संबंधित कंटेंट ही अपने ब्लॉग में Upload करें। इससे Google को यह समझने में आसानी होती है कि आपका ब्लॉग किस Niche पर आधारित है और किस प्रकार के विज्ञापन आपके ब्लॉग पर दिखाने चाहिए।
Avoid Copy Content –
यदि आपको कंटेंट लिखने में समय लगता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आप कभी भी कॉपी किया हुआ कंटेंट अपने ब्लॉग में ना डालें।
Google AdSense Account Approval लेने के लिए यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है, जहाँ तक हो सके आपको अपना Original Content ही लिखना चाहिए, अगर आप 1 आर्टिकल लिखने के लिए 2-3 दिन का समय लेते हैं तब भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
Create Important Pages First –
Google AdSense Account Approval लेने से पहले ही आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेजेज जैसे :- About Us Page, Contact Page, Privacy Policy Page आदि को बना कर रख लेना चाहिए, यह ब्लॉग Approval लेने में आपकी Help कर सकता है।
यह कुछ Basics Pages हैं, जिन्हें आपको पहले से ही बना लेना चाहिए। इन पेजेज को खाली छोड़ने की बजाय इन पेजेज में ज़रूरत के मुताबिक जो भी चीज़ें हैं, उन्हें जोड़ना करना बहुत ज़रूरी है।
Google Search Console से ब्लॉग को Attach करें –
आपके ब्लॉग को Google के सर्च इंजन पर आसानी से दिखाने के लिए Google Search Console का उपयोग किया जाता है। हम आपको यही सलाह देना चाहेंगे कि Google AdSense Account Approval लेने से पहले आप Google Search Console पर अपना ब्लॉग Attach कर लें।
इससे आपको आपने ब्लॉग पर Organic Traffic तो मिलेगा ही साथ ही Google से AdSense Approval लेने में भी काफ़ी Help मिल जाएगी।
Google Search Console के साथ-साथ अपने ब्लॉग पर Google Analytics को भी Attach कर लें ताकि आपको यह पता चलता रहे कि आपको Organic Traffic मिल भी रहा है या नहीं।
Language –
आपको अपना ब्लॉग बनाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी भाषा में ब्लॉग बना रहे हैं, क्या उस भाषा को Google AdSense सुपोर्ट करता है या नहीं। अगर आप इस बात पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको Google AdSense Account Approval लेने में मुश्किल आ सकती है।
वैसे अभी तो गूगल बहुत-सी भाषाओं को सुपोर्ट कर रहा है परन्तु फिर भी आपको एक बार ज़रूर चेक कर लेना चाहिए कि Google AdSense आपकी भाषा को सुपोर्ट भी करता है या नहीं।
Blog Design –
अगर कोई नया Blogger Google AdSense Account Approval लेने के लिए आवेदन करता है तो Blog Design उसके लिए एक ज़रूरी कारक है। यह ज़रूरी इसलिए है क्योंकि ब्लॉग को अच्छे से एक नमूने पर तैयार करने से Readers को कंटेंट पढ़ने और समझने में मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता।
परन्तु AdSense आवेदन करने के लिए आपको ब्लॉग के डिज़ाइन पर विशेष ध्यान नहीं देना है और जहाँ तक हो सके हर ब्लॉग के लिए एक Fix Format ही रखना है ताकि Readers हर बार नए-नए फॉर्मेट को समझने में ही फसे न रहें। आपको यह फॉर्मेट बहुत ही Simple Design करना है।
इन्हें भी पढ़ें –
Google AdSense Account Approval लेना ज़रूरी क्यों? –
Google AdSense Account Approval लेना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि यह आपको अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाने की Authority Provide करता है और आपको उसके द्वारा पैसे कमाने का अवसर देता है।
जब आप Google AdSense के साथ जुड़ते हैं तो गूगल आपको हाई क्वालिटी कंटेंट Provide करने और Policies को फॉलो करने की Authority देता है ताकि विज्ञापन दिखाने के लिए आपकी वेबसाइट Suitable हो।
यह Authority आपके और गूगल के बीच एक Partnership का हिस्सा बनती है। जैसे:- आप गूगल को हाई क्वालिटी कंटेंट Provide करते हैं और गूगल उसके बदले में आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन Provide करता है, जिससे Readers या फिर Audience को Motivate किया जा सकता है कि वह उन विज्ञापन पर क्लिक करें और आपकी आय हो Generate सके।
निष्कर्ष –
इस ब्लॉग में हर उस पहलु पर प्रकाश डाला गया है, Google AdSense Account Approval लेने के लिए जिन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिए। Google AdSense क्या होता है? Google AdSense Account Approval लेते टाइम किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए? Google AdSense क्यों ज़रूरी है?
Google AdSense Account Approval लेने के लिए ऐसे सभी Questions पर डिटेल में डिस्कशन की गई है और हर एक ज़रूरी पॉइंट को सामने रखा गया है। जिसमें डोमेन , Blog Content, Important Pages आदि सभी टॉपिक्स पर बात की गई है।
FAQs –
Q.1 क्या Google AdSense से Approval लेना मुश्किल है?
Ans. Google AdSense Approval लेना ज़रा भी मुश्किल नहीं है। जब आप अपने ब्लॉग में कुछ असावधानियाँ बरतते हैं तभी आपको Google AdSense Approval नहीं मिलता है।
Q.2 Google AdSense का Fast Approval कैसे लें?
Ans. Google AdSense का Fast Approval तभी लिया जा सकता है, जब आप Systematically सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए बिना कोई गलती करें आवेदन करें। स्टेप्स इस ब्लॉग में बता दिए गए हैं।
Q.3 Google AdSense के लिए apply करने के लिए वेबसाइट पर कितना traffic होना चाहिए?
Ans. Google AdSense के लिए आवेदन करने के लिए बहुत अधिक ट्रैफिक की ज़रूरत नहीं पड़ती।
अगर आपके ब्लॉग पर 20-25 का ट्रैफिक है, तब भी आप Google AdSense के लिए आवेदन कर सकते हैं परन्तु वह ट्रैफिक Organic होना चाहिए। Fake या स्पैम ट्रैफिक से आपका Google AdSense Account Approval रुक सकता है।