Advantages of DBMS – आज हम इस Article में Advantages of DBMS के बारे में जानेगें। DBMS की Full Form Database Management System है। इसके Name से ही पता चल रहा है की इसका USE Database को Manage करने के लिए किया जाता है।
अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेगें तो आपको Advantages of DBMS की पूरी Information के बारे में आसन व सप्ष्ट शब्दों में जान पायेंगें तो चलियें शुरू करते है….
Advantages of DBMS –
DBMS के Advantages निम्नलिखित है –
No Data Redundancy and Inconsistency –
एक ही तरह के Data का बहुत सारी जगह Duplication को हम Data Redundancy कहते है। और एक तरह के Data का बहुत जगह होना Data Inconsistency का कारण बनती है। जिससे storage और cost बढ़ता है। लेकिन DBMS में हमें इससे छुटकारा मिलता है।
Restricting Unauthorized Access –
DBMS में कोई भी user बिना अनुमति के Database को Access नहीं कर सकता। इसमें DBA (Database Administrator) Security को बढ़ाने और System को बिना Permission के Access करने से रोकने के लिए Restrictions का प्रयोग करता है।
Data Integrity and Security –
DBMS में Security और Integrity का पूरा ध्यान रखा जाता है। Database में किसी भी प्रकार की Value को Insert करने से पहले उसे कुछ Conditions को Satisfy करना जरुरी होता है। Database में user को सभी Data को Access करने की अनुमति नही होती है। जिससे Data Integrity बढ़ती है।
Simple Access –
DBMS में Database को आसानी से Access किया जा सकता है। आसानी से Access करने के लिए Application Programming Interface (API) का प्रयोग किया जाता है।
Data sharing –
DBMS का मुख्य लाभ Data Sharing है। इसके द्वारा हम Data को बहुत सारें users और Applications को Share कर सकते है।
Decision making –
Decision making में हम बेहतर ढंग से Data को Manage कर सकते है और Data को आसानी से Access कर सकते है इस कारण से Decision लेना बहुत ही आसान हो जाता है।
Data backup and recovery –
इसमें Data का Backup लेने के लिए बहुत ही मजबूत Framework मौजूद है जिससे हम आसानी से Data का Backup किसी भी समय ले सकते है।
इसमें users को खुद Backup लेने की जरूरत नहीं पड़ती, DBMS खुद ही Backup ले लेता है। कभी किसी कारण वश हमारा Server Down हो जाता है तो Data को आसानी से Recover किया जा सकता है।
Maintenance cost –
DBMS System को खरीदते समय इनका Cost ज्यादा हो सकता है परन्तु इनको Maintain करने में लगने वाला Cost बहुत ही कम होता है।
Data loss –
इसमें Data का Loss ना के बराबर होता है, अगर हम हजारों सालों तक भी Data को Store करके रखें तो भी Data का Loss नहीं होता। चूँकि इसमें Security बेहतर होती है और Data को Store करने का Cost कम होता है जिसके कारण Data Loss की संभावना बहुत कम होती है।
Data searching –
Data Searching में Data को Search करना और उसे Retrieve करना बहुत ही सरल होता है। पुराने डेटाबेसों में हमें प्रत्येक Search के लिए Program को लिखने की जरूरत पड़ती थी, परन्तु DBMS में हमें सिर्फ छोटी Queries लिखनी पड़ती है और user आसानी से Information को Search कर सकते है।
Disadvantages of DBMS in Hindi –
इसके Disadvantages नीचे दिए गए है –
- DBMS Software तथा Hardware का Cost बहुत ही अधिक होता है।
- DBMS की Functionality बहुत ही जटिल होती है।
- इसका Size बहुत अधिक बड़ा होता है।
- यदि अचानक बिजली चली जाए या Database Corrupt हो जायें तो जो Database में महत्वपूर्ण Data Store होता है वह अपने आप Delete हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें – Made In India Internet Browser Veera Launch
Auxiliary Memory In Hindi
15 + Instagram Par Follower Badhane Wale App
DBMS क्या है? (What is DBMS) –
दरसल यह एक प्रकार का Software होता है जिसकी Help से Database को Create किया जाता है और उस Database में Data Insert, Update और Delete जैसे Task इसी Software की Help से ही Perform किये जाते है।
यह एक Interface Provide करता है जिसके जरिये user उस Database में Data Insert और Modify भी कर सकता है। इसके अलावा किसी Application द्वारा जरुरत पड़ने पर Database को Access किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए जब आप Facebook पर अपना Account बनाते है तो आपके द्वारा Enter की गयी सारी Infarmaions Facebook के Database में Store हो जाती है। इन Infarmaions को देखने के लिए आप Facebook के Application या Website का use कर सकते है जो की उस Database से Linked होते है।
इन्हें भी पढ़ें – WWW क्या है?
Maya OS
1G, 2G, 3G, 4G और 5G Mobile Network
DBMS Software के नाम –
कुछ Popular DBMS Software के नाम कुछ इस प्रकार है –
- MySQL
- SQLite
- Microsoft SQL Server
- Oracle
- Microsoft Access
- d BASE
- IBM DB2
- PostgreSQL
- Fox pro
- MariaDB
- NoSQL
FAQs –
Q. 1 DBMS Full Form –
Ans. DBMS की Full Form – Database Management System है।
Q. 2 डीबीएमएस के क्या फायदे है?
Ans.
- No Data Redundancy and Inconsistency
- Restricting Unauthorized Access
- Data Integrity and Security
- Simple Access
- Data sharing
- Data Backup and Recovery
निष्कर्ष (Conclusion) –
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह आर्टिकल Advantages of DBMS जरुर पसंद आई होगा। हमने आपको इस आर्टिकल में Advantages of DBMS की सारी Information सरल व स्पष्ट शब्दों में दी है।
अगर आपको यह आर्टिकल Advantages of DBMS अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें था अपने Social Media पर भी Share करें ताकि अन्य लोगों को भी Advantages of DBMS के बारें में पूरी Information प्राप्त हो सकें।
अगर आपके मन में Advantages of DBMS को लेकर कोई भी Doubts है तो आप हमें नीच Comments लिखकर पूछ सकते है। अगर आप इसी तरह की ओर Information के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenkstech.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद !