Google Passkey क्या है? – Google Passkey आपके Online Account के Password को Safe तरीके से Manage करने का सरल तरीका है। जानें Google Passkey को कैसे Set करे?
आज के Digital युग में बहुत सारे Online Account को हम Manage करते है। हजारों Website के Account को हमें Manage करना पड़ता है और सभी जगह पर अलग-अलग Password Policy होती है Password को याद रखना एक बहुत बड़ी Challenge लगता है।
Google Passkey से हम Google की Services के Password को सरलता से Manage कर सकते है। चलो जानते है Google Passkey क्या है? और कैसे Use कर सकते है।
Google Passkey क्या है? (What is Google Passkey) –
आप Application और Website में Login करने के लिए आपके Device के Fingerprint ID, Facial use Recognition, PIN या Pattern का use कर सकते है। जैसे मोबाइल Phone के Lock को खोलने के लिए करते हो वही तरीके से आप Application और Website को Open कर सकते हो। अलग से Password को Manage करने या याद रखने की जरूरत नहीं होती है।
Google Passkey के जरिए आप Application और Website में बिना Password के Login कर सकते हो। Password के बदले Passkey का use Safe और सरल है। Pass की मजबूत Security देता है जिससे Phishing Attack को रोका जा सके।
यह Google के द्वारा Design किया हुआ एक Tool है। इसके जरिए Google की जितनी भी Services है जैसे कि Google Drive, Google Chrome, YouTube इत्यादि को बिना Password के use करने के लिए Google Passkey का use कर सकते है।
Password और Passkey में क्या Difference है?
Password और Passkey के बीच में मुख्य Difference यह है कि Password कुछ Words से बना हुआ Secret Code होता है जिसमें Letter (a-z, A-Z) , Number (0-9) और Special Symbol जैसे की (@#$%&*_-) होते है।
Password का use किसी भी Online Account में Login करने के लिए किया जाता है जबकि Passkey यह एक Password Management Tool की ऐसी Facility है जो Password को Strong तरीके से संभाल कर रखता है। आप अपना खुद का Password बना सकते है, जबकि Passkey यह Password Management Tool द्वारा बनाई और Safe की जाती है।
Password आमतौर पर कम Safe होते है क्योंकि वे अक्सर कई Online Account में बार बार use किए जाते है। इसके Adverse, Passkey आपके Password के लिए Strong Encryption और Security का use करती है।
https://support.google.com/chrome/answer/13168025?hl=en-GB&co=GENIE.Platform%3DDesktop&oco=1#zippy=%2CManage – Passkeys
इन्हें भी पढें – Computer Virus क्या है?
Background Remover Apps
Ai से Text को Voice में कैसे बदले?
Google Passkey का use कैसे करे?
Google Passkey का use शुरू करने के लिए, आपके पास एक Google Account या Gmail Account Create किया हुआ होना चाहिए। एक बार आपके पास Google Account हो जाने के बाद, आप अपने Google Account Setting में जाकर Passkey Set कर सकते है।
Android Phone में Passkey Set करने के लिए नीचे कुछ Step दिए हुए है –
Step 1.Google Profile में जाना –
Google Profile में आप कई तरीकों से जा सकते है लेकिन यहां एक सरल तरीका है आपके Phone में Google Search में जाए और कुछ भी Type करके Search करे और Right Hand Side ऊपर की Side आपको आपकी Google Profile Picture दिखाए देगी वहां पर Click करना है।
Step 2. Google Account में जाना –
Google Profile Picture पर Click करने के बाद आपको ऊपर की दी हुई Image दिखाई देगी जिसमें “Google Account” लिखा हुआ दिखाई देगा वहां पर Click करना है। “Google Account” पर Click करने के बाद आप Google के Setting में चले जाएंगे।
Step 3.Google Account में Security tab में जाना –
Google Account Setting में आपको Security Tab पर Click करना है। आपको Directly Security Tab नहीं दिखेगी उंगली से आपको Scroll करने के बाद Security Tab दिखाई देगी।
Step 4.Security Tab में Passkeys –
“Security” Tab में जाने के बाद नीचे की और जाओगे तो आपको ऊपर की Image में जिस तरह से “Passkeys” दिखाई दे रही है वैसे आपको आपके Phone में दिखाई देगी वहां पर आपको Click करना है।
Step 5.Passkey में Use Passkeys पर Click करना –
Passkey पर Click करने के ऊपर की Image के जैसे आपको नई Screen में उस में “Use Passkeys” लिखा हुआ Button दिखाई देगा वहां पर Click करना है। इतना करने के बाद आपको अपने Google Account के Verification के लिए एक बार Login करना होगा। Login करने के बाद आपकी Passkey set हो जाएगी।
Next Time जब आप Login करेंगे तो आपको Password Enter करने की जरूरत नहीं रहेगी। आप अपने Phone में Set किए हुए Pattern Lock , PIN Lock या Fingerprint Lock के जरिए अपने Google Account को use कर पाएंगे।
निष्कर्ष (Conclusion) –
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह आर्टिकल Google Passkey क्या है? जरुर पसंद आई होगा। हमने आपको इस आर्टिकल में Google Passkey क्या है? की सारी Information सरल व स्पष्ट शब्दों में दी है। अगर आपको यह आर्टिकल Google Passkey क्या है? अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें था अपने Social Media पर भी Share करें ताकि अन्य लोगों को भी Google Passkey क्या है? के बारें में जान सकें।
अगर आपके मन में Google Passkey क्या है? को लेकर कोई भी Doubts है तो आप हमें नीच Comments लिखकर पूछ सकते है। अगर आप इसी तरह की ओर Information के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenkstech.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद !
FAQs –
Q. 1 Google Passkey का use कैसे करे?
Ans. Google Passkey का use शुरू करने के लिए, आपके पास एक Google Account या Gmail Account Create किया हुआ होना चाहिए। एक बार आपके पास Google Account हो जाने के बाद, आप अपने Google Account Setting में जाकर Passkey Set कर सकते है।
Q. 2 Password और Passkey में क्या Difference है?
Ans. Password और Passkey के बीच में मुख्य Difference यह है कि Password कुछ Words से बना हुआ Secret Code होता है जिसमें Letter (a-z, A-Z) , Number (0-9) और Special Symbol जैसे की (@#$%&*_-) होते है।