Ab WhatsApp Par Ban Sakengi Ai image – दोस्तों आज हम आपको WhatsApp के Best Feature के बारे में विस्तार से बताएगे। इस Feature से आप WhatsApp में Meta Ai से Generated photo बना सकते हो। Facebook की parent company meta ने अपने artificial Intelligence (AI) tool meta AI भारत में roll out कर दिया है।
इस company के Owner – Mark Zuckerberg ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड और इनके साथ – साथ 12 countries में इसे launch किया था। इससे पहले Open AI ने chat – gpt, microsoft ने ‘Copilot’ और Google ने Gemini Roll – out किया है। तो आज हम आपको WhatsApp में Meta Ai के Feature के बारे में विस्तार से बताएगे, तो चलिए जानते है…..
अब WhatsApp पर बन सकेंगी AI image (Ab WhatsApp Par Ban Sakengi Ai image) –
Facebook की parent company meta ने अपने artificial Intelligence (AI) tool meta AI भारत में roll out कर दिया है। Meta AI अब company के social media platforms WhatsApp, Facebook, Instagram और Messenger app पर available हो गया है।
इस company के Owner – Mark Zuckerberg ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड और इनके साथ – साथ 12 countries में इसे launch किया था। इससे पहले Open AI ने chat – gpt, Microsoft ने ‘Copilot’ और Google ने Gemini Roll – out किया है।
Assignments Type से लेकर Photo बनाने तक सारे काम करेगा AI –
Meta AI से Users कोई भी सवाल पूछकर उसका जवाब पा सकते है। आप चाहें तो इसमें Prompt डालकर उससे image भी बनवा सकते हो। इसके अलावा घूमने जाने की planning करना हो, Interview की तैयारी हो या Assignments लिखना हो, आपको बस कुछ Text type करना होगा।
Watermark से Generated AI Image साथ आएगी –
Text या Prompt input के जरिए आप जो भी image बनवाएगे तो वह photo watermark के साथ आएगी। यानी photo पर लिखा होगा, कि वह photo ‘AI’ से बनी है।
इसके बाद आप चाहें तो इस photograph को Save कर सकते है या इसे अन्य chat या platform पर अपने share या forward कर सकते है।Meta AI की अपनी कुछ limitation भी है, कि यह किसी बड़ी हस्ती या प्रसिद्ध व्यक्तियों जैसे नरेंद्र मोदी की image नहीं बनाएगा।
किसी Photo के बारे में ज्यादा जानकारी भी मांग सकते है –
Facebook पर अगर आपको कोई feed या post पसंद आती है, तो आप meta AI से उसके बारे ज्यादा जानकारी मांग सकते है। उदाहरण के लिए – अगर आपको हिमालय की घाटी की कोई picture पसंद आती है, तो आप Meta AI से पूछ सकते है, कि हिमालय का इतिहास क्या है, इन्हें कब बनाया गया, यहां कब और कैसे जा सकते है या यहां और कौन – कौनसी जगह है, जहां जाना चाहिए।
FAQs –
Q. 1 WhatsApp में Ai Photo कैसे बनाते है?
Ans. सबसे पहले आपको message field में @ type करें, फिर meta AI पर tap करें। imagine type करें और उसके बाद अपना text prompt लिखें। Generate की गई image chat में दिखाई जाएगी।
Q. 2 WhatsApp में Meta Ai का उपयोग कैसे करें?
Ans. यह सत्यापित करने के लिए कि क्या आपको अपडेट प्राप्त हुआ है, व्हाट्सएप में नीले-बैंगनी आइकन को देखें या इंस्टाग्राम डीएम में ‘@’ का उपयोग करें।
निष्कर्ष (Conclusion) –
Ab WhatsApp Par Ban Sakengi Ai image – दोस्तों आज हमने आपको “Ab WhatsApp Par Ban Sakengi Ai image” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है।
अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े, धन्यवाद !