Top 8 Amazing AI Websites Free in hindi – आज के समय में AI यानी Artificial Intelligence काफी चर्चा में चल रहा है। AI के आने से मानव को Technology में एक अलग ही रफ्तार मिली है। AI से बहुत से कार्य आसान हो गए है। AI की मदद से आप घंटो का कार्य मिनटों में कर सकते है।
हम आपको आज के इस Article में कुछ ऐसी ही Web Site के बारे में बताएगे जिनसे आपका बहुत ज्यादा समय बचेगा। और आपकी महंत भी नहीं लगेगी साथ में यह AI Site बिलकुल Free होने वाली है। तो चलिए इनके बारे में जानते है ….
Top 8 Amazing AI Websites Free in hindi –
हमारे द्वारा बताई गई AI Web Site बिलकुल Free है ….
Top 8 Amazing AI Websites Free in hindi –
1. Background Remover –
यह एक ऐसी AI Site है जिससे आप कोई भी Photo का Background हटा सकते है। अब आपको कोई भी Photo Edit करने की जरूरत है अब आपका बहुत ज्यादा समय बच जाएगा। इस AI Site में आपको सिर्फ Photo को Upload करना है और एक Click में Photo का Background हट जाएगा।
इसमें ही आपको बहुत से Background देखने को मिल जाते है जिन्हें आप अपनी Photo में लगा सकते है। यह AI Site बिलकुल Free है इसमें आप High Quality Image का भी Background हटा सकते है।
2. Unscreen –
इस AI में आप Video का Background हटा सकते है कई बार हम पुरे दिन Video का Background हटाने में लगा देते है और बहुत मुस्किल से Background हटा पाते है। लेकिन इस AI की Site से आप कुछ मिनटों में ही Video का Background हटा सकते है।
यह Site बिलकुल Free है इस Site में आपको GIF भी देखने को मिल जाते है जिन्हें आप Download कर सकते है। Video का Background हटाने के लिए Site को Open करें और Upload Clip पर Click करके आप एक Click में ही Video का Background Remove कर सकते है।
3. Chat GPT –
Chat GPT एक Chat Bot है यह एक बहुत प्रमुख AI Site है जिसकी मदद से आप कोई भी सवाल का उतर पूछ सके है। कोई भी लेख लिखा सकते है। यह एक प्रकार से Google की तरह है अगर आप कोई भी रिसर्च कर रहे है तो यह साईट आपके लिए Best होने वाली है इसकी मदद से आप Free में रिसर्च कर सकते है।
यह Site बिलकुल Free है आपको इसका Use जरुर करना चाहिए।
4. Bard AI –
Bard AI यह भी एक Chatbot है इसे Google के द्वारा बनाया गया है इसकी मदद से आप भाषा का अनुवाद करना, डेटा को एकत्रित करना और रचनात्मक सामग्री को लिखना आदि करने में सक्षम है। यह AI Site Free है आप इसका Use Free में कर सकते है।
इस AI की मदद से आप लेख लिख सकते है, पत्र लिखना, सगीत रचना करना, कोड लिखना, कहानिया लिखना आदि बहुत कुछ कर सकते है। आप इसका Use Google की तरह कर सकते है लेकिन यह आपको Text और Image में दिखाएगा।
5. Imglarger.com –
अगर आपके पास कोई भी ऐसी Image है जिसकी Quality अच्छी नहीं है तो यह AI Site आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। अब आपको किसी App में जाकर Photo Edit करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप कुछ ही समय में कोई भी Low Quality Image को High Quality में बदल सकते है।
आपको Google पर जाकर इस Site को सर्च करना है और Site को Open करना है बाद में Upload Images पर Click करके उस Image को Upload करना है जिसे आप उसकी Quality High करना चाहते है। Upload करने के बाद आपकी Photo की Quality High हो जाएगी अब आपको उसे Download कर लेना है।
यह AI Site बिलकुल Free है।
6. Elevenlabs.io –
अगर आप किसी Text को Voice में बदलना चाहते है तो आप इस Site की मदद से किसी भी Text को Voice में बदल सकते है। और आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है। यह Site Free है।
इसमें आपको सभी भाषाएँ मिल जाती है जिसमे आप Text को Voice में बदल सकते है। बस आपको Text को लेना है वह कोई भी भाषा में क्यू न हो और इस Site में जाकर Text ढाल देने है।
उसके बाद आपको Voice Select करना है आप इसमें Male, Female दोनों की Voice में Convert कर सकते है एक पर Click करें वह Convert पर Click कर दे जिससे आपके Text Voice में बदल जाएगे। आप फिर उस voice को Download कर सकते है।
7. Craiyon AI –
Craiyon AI यह एक ऐसी AI Site है जो आपको Image बनाकर देती है। इस Site को आपको Open करना है और आपको किस तरह की Image चाहिए उसका नाम लिख देना है बाद में सर्च कर देना है उसके बाद आपके सामने बहुत सारी Image आ जाएगी।
उनमे से एक Image को Select करें और आप उसे Free में Download कर सकते है वह कोई भी Copy Right नहीं आएगा। अगर आपको Image चाहिए और आप Image Edit करते है तो यह Site आपका बहुत ज्यादा समय बचा देगा।
8. Compress2go –
Top 8 Amazing AI Websites Free in hindi – अगर आपके पास कोई भी ऐसी Video, Image या Document है जिसका साइज़ काफी बढ़ा है और आप किसी को Send करना चाहते है तो इन File को Transfer करना काफी मुस्किल होता है इसके लिए आप इस Site की मदद ले सकते है।
इसकी मदद से आप किसी भी File के साइज़ को छोटा कर सकते है और उस file की Quality भी कम नहीं होगी। और आपका डेटा भी बच जाएगा। यह Site बिलकुल Free है।
FAQs –
Q 1. क्या हम AI Web Site का Free में Use कर सकते है?
Ans – हाँ, बहुत सी Web Site आपको Free में Use करने की अनुमती देती है।
Q 2. क्या हम AI से Image का Background हटा सकते है?
Ans – हाँ, आप Background Remover AI Web Site की मदद से किसी भी Image का Background हटा सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
Google Gemini AI kya hai और इसके Best 3 Version
Telegram Top 7 New Features in hindi
निष्कर्ष (Conclusion) –
Top 8 Amazing AI Websites Free in hindi – दोस्तों आज हमने आपको Top 8 Amazing AI Websites Free in hindi के बारे अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !