Image SEO Optimize kaise kare 2023-24 | 3 Best Information

Image SEO Optimize kaise kare – आज इस आर्टिकल में हम आपकोImage SEO Optimize kaise kare के बारे में बताएंगे। यह सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। Image SEO Optimize kaise kare के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें…

Image SEO Optimize kaise kare

Image SEO क्या है? –

Image SEO एक ऐसी Technology है, जिसके जरिये अपने Image को Google bots के लिए optimize करते है। आपके द्वारा किये गए अपने Images में सुधार जैसे उसकी Readability, Indexability, Crawling की वजह से आपकी Image को Google Image Section में अच्छी Ranking मिलती है।

जिससे आपकी Website का traffic 3 से 4 गुना तक बढ़ जाता है। Image को अच्छे से SEO optimize करने से आपकी Website का watch time और Reader experience बढ़ता है जिससे आपकी Website को Standard Search Results में अच्छी Ranking मिल ज़ाती है। 

2017 में Google ने Image Search को अपने Search Results Pages में add किया जिस पर अगर कोई User Click करता तो वह सीधा उस Webpage Redirect हो जाता। यह Image Search का Early stage था जिसके बाद Google ने इसमें काफी ज्यादा बदलाव किये।

फरवरी 2018 में Google ने नया update निकला था जिसमें उसने Google Image Search में काफी बदलाव किये और उसमें से Image view bottom को हटा दिया। जिसका इतना ज्यादा Impact हुआ की कुछ Websites का Traffic 37% से भी ज्यादा बढ़ गया है।

जब आप अपनी Website में add की गयी Images को Google के Bots और Search Engine में Rank करने के लिए अपनी Images का Optimization करते हो तो इस Step को ही Image SEO कहा जाता है। जिसको आपको On Page SEO करते समय करना पड़ता है।

Image SEO में काफी ज्यादा Factors आते जैसे Alt text, Filename, Compress, Path structure आदि आते हैं जो Image SEO के लिए बहुत जरुरी है। जिसके बारे में आज हम चर्चा करेंगे।

Image SEO क्यों जरुरी है? –

आप Google पर अपनी Website को Rank करवाना चाहते है और आप आपने Website पर ज्यादा Traffic लाना चाहते है? तो आपको अपनी Website में Image SEO पर Focus करना होगा। जो Images आप अपने Website में Add करते है अगर वो Google Image Section में Rank कर जाती है तो इससे आपके Website का Traffic 15 – 20 गुना बढ़ जाता है।

Website का Image SEO कैसे करें? इसीलिए आपके लिए मैंने Image करने के लिए 11 जरुरी Step को बताया है। जिसे पड़ने से आपकी Website भी जल्दी grow करेगी। 

Step by Step –
1. Image का Format –

Site पर Images add करने से पहले ये आपकी Image के लिए सबसे अच्छा Filetype कौन सा है? हालांकि बहुत सारे Image Formats available है जिसमे से PNG और JPEG Formats सबसे Common है। यदि आपके Image का Format सही होगा तो आपके Visitors को आपकी Images काफी Attractive लगेगी।

PNG –  PNG quality की Images बनाता है। 

JPEG – JPEG में Image की quality थोड़ी कम हो जाती है लेकिन quality level को Adjust कर सकते है। 

WebP –  यह नया Image Format है जो Code के जरिये add किया जाता है।  

2. एक Image जरूर Add करें –

किसी भी blog Post को Google में Top पर Rank करने की आपने blog Post में एक Image जरूर add करना पड़ता है। यह आपकी Website की Search Ranking पर directly तो नहीं पर Indirectly बहुत बड़ा Impact डालता है। जिसकी वजह से आपकी Website की Ranking up या down हो सकती है। संछिप्त में Image SEO User experience का जरुरी Part  होता है।

जिससे User को आपकी Website का Content अच्छे से समझ आ सके। और User experience Google की No.1st Priority है जो भी Website इसे पूरा करता है, वही Google में Rank कर पाता है। इसिलए मैं आपको यही Recommend करूँगा की आप भी अपने blog Post में Images को add करें।

3.Image को Compress करें –

Image को Compress करना बहुत जरुरी होता है । HTTP Archive के अनुसार, आपकी पूरी Website का लगभग 21% Weight उसमें Use होने वाली Images का होता है। इसलिए मै आपको यही Recommend करूँगा की आप अपनी Website पर Images Upload करने से पहले उसे Compress कर ले। Image का Compress आप Photoshop या Tiny PNG जैसे Tools के द्वारा कर सकते हो। Tiny PNG एक WordPress Plugin भी WordPress पर Available है जो आपके लिए काफी Useful हो सकता है।

WordPress Plugin के जगह WP Smush भी Use कर सकते हो यह Image की quality को कम किये बिना हि Image File के Size को कम कर देता है। जिस भी Image Plugin का Use करें वह आपके Website Server पर नहीं बल्कि अपने Server पर Image को Compress करे नहीं तो आपकी Website की Load Speed down हो जाती है।

4. Unique Image को add करें –

क्या आप चाहते है की आपके Web Page के Images Common Images की तरह लगे? अगर ऐसा नहीं चाहते तो आप Unique Image को ही Add करे, Unique Image आपके Web Page में जान डाल देती है । उदाहरण – आपकी Website Food Product का Review देती है लेकिन आपके Page पर ऐसी कोई Image ना हो जो आपके Web Page को Unique दिखा सके।

Unique Image बनाने के लिए आपको Stock Images से Image Select करनी होगी फिर उसे design करना होगा। आपको ऐसी Image नहीं लेनी है जो Internet पर available हो। जितना Unique आपकी Image होगी उतना जल्दी वो Google Image Section में Rank करेगी। Image को आप Photoshop में design कर सकते हो या और भी बहुत से App है। 

5. Image के File Name का Rename –

Image के File Name को Rename जरूर करे जब SEO की बात आती है तो हमेशा Descriptive keywords का ही लिखे जाना File Name के लिए बहुत Important माना जाता है। 

Descriptive Keywords Google और other Search Engine को बताते है कि आपने अपने Image के बारे में क्या लिखा हैFile Name “IMG_7230149” या कुछ ऐसे ही लिखे होते है । इस तरह से लिखा हुआ Google की कोई help नहीं कर पता आपके Website तक पहुंचने में इसलिए Search Engine को आपकी Image को समझने के लिए और SEO Value में Improve करने के लिए Default से ही Filename को Rename कर दे। 

6. Image Alt Tag में Keyword add –

Alt Tag का पूरा नाम Alternative Tag है। Image के SEO में Alt Tag का बहुत महत्व है क्योंकि Google के Bots Image को नहीं समझ सकते उनको समझाने के लिए Images का Alt Tag करना जरूरी है।

Content के सबसे Important Keyword को ही Image का नाम रखना चाहिए तथा Image के Title को भी लिखना चाहिए। 

जिससे यदि कभी किसी Problem से Image Load नहीं हो पाती तो Visitors जब Mouse के cursor को Image पर ले जाते हैं तो एक Pop up Show होता है।जिस पर Image का Title देख कर Visitors उस Image के बारे में समझ जाते हैं। 

Websites Images का Alt Tag करती हैं वह Images Google Image Section में अगर High Rank करती हैं तो उनकी Website पर 15 – 20 % Traffic बढ़ जाता है। 

7. Image File Structure –

Image SEO करते हो तो आपको Image File के Structure का Optimization करना बहुत जरूरी होता है।

Image के Rank होने पर Users Image की मदद से आपकी Website पर Visit कर सकते है। 

Images को Google Image Section में Rank करवा सकते हो अगर कोई User Image Name Search करता है तो उसे Google आपकी Image के Name को Read करके Search Result में Show कर देता है।

जब User उस Image के path के द्वारा आपकी Website पर Visit करता है तो इस तरह आपकी Website पर 20% से 30% Traffic बढ़ जाता है। 

8. Image की Height or Width –

अपने Content में Images हर कोई Add करता है, Image के Use से Visitors को Content के बारे में समझाने में आसानी होती है।

लेकिन जो Image आप अपने Content में Add कर रहे हैं यदि उसका Size, Height, Width कम ज्यादा है तो आपको उसे Resize करना बहुत जरूरी है। 

Content में add की गयी Images के Height और Width को भी Set करना है।

9. Image को Mobile Friendly बनाये –

Plugins का Use करके आप अपने Content को Mobile Friendly बनाते हो उसी प्रकार Image SEO में Image को भी Mobile Friendly बनाना जरूरी होता है।

जब आप Images को Mobile Friendly बनाते हो तो Images Desktop और Phone दोनों पर Automatic Adjust होने लगती हैं। जिससे Visitors पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। 

यदि आपको Coding आती है तो आप Coding के जरिये Images को Mobile Friendly बना सकते हो। कुछ इस तरह आप Coding कर सकते हो –

<img srcset=”elva-fairy-480w.jpg 480w,

elva-fairy-800w.jpg 800w”

sizes=”(max-width: 600px) 480px,

800px”

src=”elva-fairy-800w.jpg”

alt=”Elva dressed as a fairy”>

10. Images के Sitemap बनायें –

Images का Sitemap बनाना Image SEO का बहुत Important Factor है। इसमें Images की List बनाकर Google Console में Submit करनी होती है।

Sitemap Google के Bots को आपकी Website की Images को समझने में मदद करता है जिससे वे Crawling करते हैं और Google के Image Section में इन Images को Show करते हैं।

Images के Sitemap बनाना बहुत जरूरी है सभी Websites अपनी Images के Sitemap बनाती हैं जिससे Regularly Updates और Important Links की जानकारी भी Google के Bots को पता चलती रहती है।  

11. अपनी Images को Caption दें –

Image SEO में Images को Caption देना भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है। जब आप Images को Optimize करते हैं तो आप Alt Tag, Title Name, और Image Name लिखते हैं उसमे आपको अपनी Images को Caption भी देना चाहिए।

जिससे Google के Bots इन Images को आसानी से समझ सकें और Google Image Section में Show कर सकें। इसलिए आपको अपनी Images के नीचे Caption जरूर लिखना चाहिए।

Image SEO को Simple way में define किया जाये तो ये कहा जा सकता है कि Image SEO किसी भी Website के Image को Readable बनता है और साथ ही Image की Index ability और Quality को Improve करता है। जिससे Users का Experience अच्छा हो और Image Google के Search engine में Better Rank कर सके। 

Web Page के लिए Image बहुत से काम करता है जैसे अधिक Complicated Topics को अच्छे से Describe करने में helpful बनता है Ecommerce के लिए भी बहुत काम का है। 

 

Image SEO Optimize kaise kare
Image SEO Optimize kaise kare

SEO के लिए Page Speed क्यों महत्वपूर्ण है? –

आपकी Website की Speed दो मुख्य कारणों से आवश्यक है –

1. Speed + User –

जिसे Website load होने में बहुत समय लगता है। यह क्रुद्ध करने वाला हो सकता है, जिससे User सामग्री load होने से पहले ही Site से बाहर निकल सकते हैं। इस वर्ष, औसत Website load समय 2 सेकंड है। इससे अधिक और आप अपने दर्शकों को खो सकते हैं।

दूसरी ओर, तेजी से load होने वाली

Error: Contact form not found.

Site User को आपकी सामग्री आसानी से देखने देती है। User अनुभव जितना बेहतर होगा, User के Site पर बने रहने, अधिक सामग्री पढ़ने या खरीदारी करने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

2. Page Speed + बेहतर Google Ranking –

Google का Algorithm अपने Search engine के लिए पृष्ठों को Rank करते समय पृष्ठ Speed पर विचार करता है। यदि आप Search Engine परिणामों में उच्च Rank पाना चाहते हैं, तो हो सकता है कि आप अपने पृष्ठ की Speed की जांच करना चाहें।

 

FAQs –

Q 1. Image SEO क्यों जरुरी है?

Ans – आप Google पर अपनी Website को Rank करवाना चाहते है और आप आपने Website पर ज्यादा Traffic लाना चाहते है? तो आपको अपनी Website में Image SEO पर Focus करना होगा। जो Images आप अपने Website में Add करते है अगर वो Google Image Section में Rank कर जाती है तो इससे आपके Website का Traffic 15 – 20 गुना बढ़ जाता है।

Q 2. Image से SEO कितना बड़ता है?

Ans – Image से 20 से 25 तक SEO का प्रभाव पड़ता है अगर आप अपने ब्लॉग में image का ज्यादा उपयोग करते है तो आपका ब्लॉग उतना ही अच्छा रहेगा

 

इन्हें भी पढ़े – 

TV में Internet कैसे चलाए?

Photo ka Background kaise Change kare 

Airplane Mode me Internet kaise Chalaye 

Video Background Remove kaise kare

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आर्टिकल में Image SEO Optimize kaise kare के बारे में विस्तार से जाना है, Image SEO Optimize kaise kare के बारे में अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी Site www.FrenksTech.com पर जाकर Comment में लिख सकते हैं। हम आपके Comment के अनुसार एक नया आर्टिकल जरूर लिखेंगे।

और उस आर्टिकल में आपके बताए अनुसार पूरी जानकारी देंगे। उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में जरूर Share करें। धन्यवाद !

Leave a Comment