Video Background Remove kaise kare – अगर आप भी किसी Video का Background Remove करना चाहते है तो हमारे द्वारा इस Article में आप आसानी से Video Background Remove कर सकेगे।
आप कई बार ऐसी Editing करना चाहते है जिसमे आपको Video के Background की जरूरत नहीं होती या आपको Background नहीं चाहिए। तो हम आपको एक ऐसी Site के बारे में बताएगे जिससे आप Free में Background को Remove कर पएगे।
इसमें आपको कोई भी Editing करने की जरूरत नहीं है। न ही किसी App की जरूरत है। आप हमारे द्वारा बताई Site का इस्तेमाल करके बिना Time को बर्बाद किए भी कुछ मिनटों में ही Background Remove कर पएगे। तो चलिए जानते है…
Video Background Remove kaise kare (वीडियो बैकग्राउंड कैसे साफ करें) –
अगर आप अपनी Video Background Remove करना चाहते है तो Video Background Remove करने की बहुत सी Site और Apps आपको मिल जाएगी जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी Video का Background हटा सकते है।
यह Apps आपको Google Play Store पर Free में मिल जाती है। और बहुत सी Site आपको Browser पर भी मिलती है। हम आपको एक Best Site के बारे में बताएगे। जिससे आप किसी की भी Video का Background हटा पएगे।
Unscreen .com Site से Video Background Remove kaise kare –
Unscreen .com Site के जरिए आप अपनी Video का Background Remove करना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए गए इन Steps को Follow करें…
Step 1. सबसे पहले अपने Android Device में Chrome Browser को Open करें। और उस में Unscreen .com नाम लिख कर Search करें। वह पहली Site को Open करें।
Step 2. Site Open होने के बाद आपके सामने ऐसा Interface दिखेगा। यहा पर आपको 2 Option Upload File और Search GIF के मिल जाते है। अगर आपके Device Memory में कोई File है और आप उसका Background Remove करना चाहते है तो Upload Clip पर Click करें।
अगर आप कोई भी GIF का Background Remove करना चाहते है तो Search GIF पर Click करें।
Step 3. जैसे ही आप Search GIF पर Click करते है तो आपके सामने Next Page पर कुछ GIF दिखेगी। आप चाहे तो ऊपर Search GIPHY पर Click करके Search कर सकते है। जैसे की में कोई भी GIF का चुनाव करता हु।
Step 4. तो आप देख सकते है की इस GIF का Background Remove हो चूका है। अगर आप इसे Download करना चाहते है तो Download के Name पर Click करें। जिससे आपके सामने 3 Option खुलेगे। अब अपने अनुसार एक Option पर Click करें और Download पर Click कर दे जिससे GIF Download होना Start हो जाएगी।
Video ka Background Change kaise kare –
अगर आप Video का Background change करना चाहते है तो आप असानी से Video का Background Change कर सकते है। इन Steps को Follow करके…
Step 1. Unscreen Site को Open करें।
Step 2. Search GIF पर Click करें। और GIF का चुनाव करें या आप Upload File पर भी Click कर सकते है।
Step 3. अब Change Background पर Click करें।
Step 4. उसके बाद आपको कई Option मिलेगे आप Upload Background पर Click करके Background Upload भी कर सकते है। या फेर आप Color, Image पर Click करके भी Video के Background को Change कर सकते है।
Step 5. और Background Change करने के बाद आप Download पर Click करके इसे अपनी Device Memory में Save कर सकते है।
FAQs –
Q 1. में किस AI से अपनी विडियो का बैकग्राउंड कैसे हटाऊ?
Ans – अगर आप AI की मदद से विडियो का बैकग्राउंड हटाना चाहते है तो आप Unscreen साईट का उपयोग जरुर करें। यह एक फ्री AI साईट है जो आपको विडियो बैकग्राउंड हटाकर देती है।
Q 2. क्या में AI से बैकग्राउंड हटा सकता हूँ?
Ans – हाँ, आप AI से एक क्लिक में कुछ समय के अन्दर विडियो का बैकग्राउंड हटा सकते है और इसमें आपको कोई भी महनत करने के जरूरत नहीं है।
Q 3. क्या में AI से बैकग्राउंड रेमोवे करके YouTube पर अपलोड कर सकता हूँ?
Ans – हाँ, आप AI से बैकग्राउंड हटाकर किसी भी अप्प्स पर अपलोड कर सकते है आपको कोई भी कॉपीराईट नहीं आएगा। बस आपको इतना ध्यान रखना है की आप जिस विडियो का बैकग्राउंड हटा रहे हो वह विडियो आपकी हो।
इन्हें भी पढ़े –
Bard AI ka Use Kaise Kare – Top Best 9 Steps
Top 15 Best Photo Editing Apps For Android
WhatsApp पर Status Hide कैसे करे
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस Article में हमने आपको Video Background Remove kaise kare और Video ka Background Change kaise kare के बारे में विस्तार से बताया है। यह Article आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Shear करें। और ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए Frenkstech.com Site पर बने रहे। धन्यवाद!