Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps | Top 10+ Best फोटो खींचकर आंसर बताने वाला App

Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps – दोस्तों आप एक छात्रा है और आपको किसी भी गणित के या और किसी सवाल का जवाब जानने में दिक्कत होती है और आप इस समस्या को सुलझाने के लिए Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps के बारे में Google पर Search कर रहें है तो आप बिल्कुल सही Post पर आए है क्युकी इस Post में हम आपको अच्छे से अच्छे जवाब देने वाले App के बारे मे बताएंगे।

वैसे दोस्तो ज्यादातर छात्रा को गणित के सवाल बहुत कठिन लगते है और इस बात से वह छात्रा घबरा भी जाते है, लेकीन वर्तमान समय में Internet  पर कुछ ऐसे भी App आ चुके है जिससे आप सिर्फ़ फ़ोटो खींचकर उस सवाल का जवाब प्राप्त कर सकतें है।

आप अगर इन App का इस्तेमाल करते है तो आपको किसी भी गणित के सवाल से डरने की जरूरत नही पड़ेगी। आप हर एक सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में जान सकतें है। 

इसलिए आपके लिए हमारा यह Post काफी फायदेमंद साबित होने वाला है क्युकी बिना किसी को भी पूंछे आपको हर गणित के सवाल का जवाब मिल जाता है।

आप भी एक सबसे अच्छा Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps को अपने Mobile में Install करना चाहते है तो इस Post के सभी App के बारे में एक बार अच्छे से पढे और फ़िर एक App को Install करके सवाल के जवाब प्राप्त करें। तो चलिए बिना समय गवाएं Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps की सुची को देखते है।

 

Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps

दोस्तो हम इस Post की सूची में सबसे अच्छे और सही फोटो खींचकर जवाब देने वाला App के बारे में जानकारी बताया है। जो School और College के छात्रा को बहुत मददगार साबित हो सकते है। आपको अगर एक अच्छा जवाब देने वाला App चाहिए तो इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें।

 

Homework Help App | Scan Quest –

Photo Khich Kar Answer Batane Wala AppsHomework Help App | Scan Quest Credit By - Google Play Store
Homework Help App | Scan Quest

इस App के नाम से ही पता चलता है की यह आपको Homework करने में मदद करने वाला App है। इसमें आपको Homework करने के लिए बहुत सारे Features मिलते है, जिनके इस्तेमाल से आप अपने सवालों के जवाब जान सकतें है।

Homework Help में आपको हर विषय के सवाल के जवाब जानने को मिलते है जैसे आप Maths, Science, Physics, Chemistry, Biology, English के अलावा और भी कई विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह App आपको Entrance Exam की तैयारी करने में भी बहुत मदद करता है। आप किसी भी Exam जैसे, JEE Main, JEE Advanced, NEET, UPSEE की तैयारी कर सकते है।

आपको किसी भी सवाल के विषय या Entrance Exam का जवाब जानना है तो आप बस उसका फोटो खींचकर जवाब प्राप्त कर सकते है। इस App से 24 घंटे Experts Connect रहते है आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए।

 

App NameHomework Help App | Scan Quest
App Size19 MB
Total Install1 Million +
Rating4.2 Star

 

Instasolve: NCERT, IIT JEE, NEET –

Instasolve: NCERT, IIT JEE, NEETCredit By - Google Play Store
Instasolve: NCERT, IIT JEE, NEET

आपको अगर बहुत सारे Exam के सवालों के जवाब देने वाला App चाहिए हो तो aap इन Instasolve App का इस्तेमाल कर सकतें है। इस App में आप Board Exams, Medical Exam, Defence Exam, Bank और Insurance Exam के सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है।

 

इसके अलावा Railway Exam, SSC Exam, MBA के अलावा और भी कही सारे Exam के सवालों के जवाब आप सिर्फ़ अपने फ़ोन से फोटो निकालकर प्राप्त कर सकतें है। इन Exam के बारे में आपका कोइ भी सवाल हो बस उसका फोटो निकालकर उसको Upload करना है।

 

कुछ ही समय में आपको Instasolve App से जुड़े Expert आपको उसका जवाब विस्तार से देगें और वह भी Instant जवाब मिलता है। आपको अगर Exam से जुड़ा कोई Discuss करना हो तो आप इस App की Community से जुड़कर अपने Doubt Clear कर सकते है।

 

App NameInstasolve: NCERT, IIT JEE, NEET
App Size17 MB
Total Install1 Million +
Rating4.2 Star

 

अन्य पढ़े –

Reverse Video Banane Wala Apps

Shayari Wala Apps

 

Brainly – Math Solver, Study App –

Brainly – Math Solver, Study AppCredit By - Google Play Store
Brainly – Math Solver, Study App

हम अगर Study और Math Solver App की बात करें तो सबसे top App में Brainly इस App का नाम भी आता है। आप इस App से अपने किसी भी सवाल को Scan या उसका फोटो निकालकर उसका जवाब पा सकतें है।

 

इस App से आप हिंदी, English, Biology, Maths, Chemistry, Science और Physics के सवाल के जवाब प्राप्त कर सकते है। आपको अगर फोटो निकालकर भी किसी सवाल का जवाब नही मिलता है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है।

 

क्युकी इस App की बहुत ही जबरदस्त Community है जिसमें Experts जुड़े हुए है। आप अपने सवाल के जवाब इन Expert से भी ले सकतें है। इस App में आपको 3000 से अधिक फ्री Textbook Solutions भी मिलते है।

 

App NameBrainly – Math Solver, Study App
App Size46 MB
Total Install100 Million +
Rating4.3 Star

 

Toppr – Learning App For Class –

TopprCredit By - Google Play Store
Toppr

यह सभी Class के लिए एक Best learning App है। इस App आप impossible सवाल के भी जवाब प्राप्त करके अपने Marks को boost कर सकतें है। आप कैमरा से फोटो खींचकर तो उसका जवाब ले ही सकतें है। 

 

वीडियो देखकर भी आप जवाब ले सकतें है और काफी सारी learning भी कर सकते है।

 

आप जिस भी सवाल का फोटो निकालकर Upload करते है उसका जवाब तुरंत पा सकतें है। आप 24*7 कभी भी सवाल पूंछ सकतें है और उसका जवाब भी 24*7 पा सकतें है। आपको अगर किसी विषय का Concept समझना हो तो वह भी आपको इसी App में मिलता है।

 

आपको Practice करने के लिए इसमें बहुत सारे level के सवाल भी मिलते है। यहां Practice करके अपने आप को पढ़ाई में और बेहतर बना सकतें है। पढ़कर आप अगर बोअर हो जाते है तो इसमें आपको Learning Games भी मिलते है। जिससे आप मनोरंजन के साथ पढाई भी कर सकते है।

 

App NameToppr – Learning App For Class
App Size27 MB
Total Install10 Million +
Rating4.3 Star

 

Photomath –

PhotomathCredit By - Google Play Store
Photomath

आपको अगर सिर्फ़ फोटो खींचकर Maths के सवाल का जवाब देने वाला App चाहिए तो आप Photomath को Install कर सकतें है। ऐसा कोई भी सवाल नही होगा जो Photomath App में आपको नही मिलेगा।

 

आपको जिस भी गणित के सवाल का जवाब जानना है उसका फोटो निकालो और Upload करो बस कुछ ही समय में आपको उस सवाल का जवाब मिल जायेगा। इतना ही बल्कि उस सवाल का जवाब आपको Step by step मिलता है।

 

इसमें जिस स्टेप द्वारा आपको जवाब बताया जाता है वह Animation के जरिए बताया जाता है जिससे आपको जवाब बहुत ही आसानी से समझ आ जायेगा। आपको अगर Maths में Expert बनना है तो Photomath App को अभी Play Store से Install करें।

 

App NamePhotomath
App Size7.4 MB
Total Install100 Million+
Rating4.2 Star

 

Gauthmath – Math Homework Help –

GauthmathCredit By - Google Play Store
Gauthmath

Gauthmath यह भी Maths के सवाल का जवाब देने वाला App है। इसमें भी आपको फोटो खींचने का Features मिलता है। जिस भी सवाल का जवाब जानना है उसका फोटो निकालो और Upload करके जवाब पाओ।

 

इसमें कुल 1 बिलियन से अधिक गणित के सवालों को कवर किया गया है। इस आंकड़े से आप पता लगा सकतें है की आपके लिए यह कितना जरूरी हो सकता है। यहां पर भी आपको सभी सवाल के जवाब Steps के साथ मिलते है जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

 

आपको अगर किसी सवाल का जवाब नही मिलता है या जवाब समझ नहीं आता है तो आप 24*7 Help ले सकतें है। इसके अलावा आपको अगर Live Online Tuition लेना है वह भी गणित विषय के Expert से तो आपको वह भी सुविधा मिलती है।

 

App NameGauthmath – Math Homework Help
App Size45 MB
Total Install10 Million +
Rating4.4 Star

 

अन्य पढ़े –

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

Game Banane Wale Apps

 

Mal math –

Mal mathCredit By - Google Play Store
Mal math

अगर हम math solve app की List में अगर जाए तो malmath सबसे Best App है इस List के अंदर। अगर आप किसी ऐसे App का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आपकी गणित से संबंधित सभी समस्याओं को Solve कर दे तो उसके लिए आप mal math App का इस्तेमाल कर सकते हैं इस App को कोई भी व्यक्ति Use कर सकता है।

 

क्योंकि यह भी एक ऐसा App है जिस को इस्तेमाल math से संबंधित सभी समस्याओं को Solve कर सकते है। इस App को Use करके आप जान सकते हैं कि आप जिस Maths Problem को Solution करना चाहते है। 

 

Solutions करने की कोशिश कर रहे है। इस App की सहायता से आप बहुत ही आसानी से integrals, Derivatives, Logarithm, equation, algebra, से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का बहुत ही आसानी से समाधान पा सकते है।

 

App NameMal math
App Size25.5 MB
Total Install10 Million +
Rating3.7 Star

Wolframalpha –

WolframalphaCredit By - Google Play Store
Wolframalpha

Student गणित के कठिन सवालों को देखकर उनसे दूर भागने लगते हैं और इसके कारण वह गणित में कमजोर हो जाते है। 

 

इसका मेन कारण यह भी होता है कि उन्हें पूर्ण रूप से Guidance नहीं मिल पाती। इसके कारण कभी बच्चे math को समझ ही नहीं पाते तो दोस्तों अब इसमें चिंता की कोई बात नहीं है आपको google play store पर wolframalpha App बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। 

 

जिसके जरिए आप बड़ी से बड़ी संख्या में किसी भी प्रकार की गणित से संबंधित समस्या को इस App की सहायता से Solve कर सकते हैं। 

 

आप इस App को Play Store से Download कर सकते हैं या नीचे दिए गए Link पर Click कर सकते हैं इसके बाद में आपको एक छोटा सा Scanner का Option दिखाई देता है उसके अंदर scanner को आपको अपने Problem के ऊपर लेकर जाना होता है और उसको Scan करने के बाद में कुछ ही मिनटों में यह आपको उस Problem का सलूशन दे देता है।

 

App NameWolframalpha
App Size47.6 MB
Total Install1 Million +
Rating4.6 Star

 

Maple Calculation –

Photo Khich Kar Answer Batane Wala AppsMaple Calculation Credit By - Google Play Store
Maple Calculation

यदि आप किसी अच्छी Post यानी Competition exam की तैयारी कर रहे हैं या फिर आप किसी High School एंड University level के Math question को Solve करना चाहते हैं तो यह बेहतरीन App है।

 

 क्योंकि इस App का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर ढूंढ सकते है। 

 

Math calculator की सहायता से आप बहुत ही आसानी से विश्व line graph of 2D एंड 3D Expression जैसे Picture देखने को मिलते हैं जो किसी भी math app मैं होना बहुत ही जरूरी है।

 

इस App में आपको यह तो Facilities मिलेगी ही मिलेगी साथ-साथ आपको इस App के अंदर बेहतरीन handwriting एंड typist Feature भी देखने को मिलेंगे जिसकी सहायता से आप किसी भी math problem को कैमरे से फोटो लेकर भी Solve कर सकते है।

 

 इस App में जितने भी आपको Picture उपलब्ध करवाए गए हैं उन सब में Best मुझे लगा कि यह एप offline features है जिसकी मदद से आप बिना Internet  की सहायता से भी किसी भी Problem का solution बहुत ही आसानी से कर सकते है।

 

App NameMaple calculation
App Size42 MB
Total Install1 Million +
Rating4.4 Star

 

Microsoft math solver –

Photo Khich Kar Answer Batane Wala AppsMicrosoft math solver Credit By - Google Play Store
Microsoft math solver

दोस्तों Best math app solution App की List में सातवें नंबर पर और आखिरी हमारा App है Microsoft math solver। यह App अन्य App की तरह ही गणित से संबंधित समस्याओं को सुलझाने में मदद करता है। 

 

यह भी एक बहुत ही बेहतरीन App है इसकी सहायता से भी आप बहुत ही आसानी से गणित से संबंधित सभी समस्याओं को Solve कर सकते हैं, उसे Scan कर सकते है। 

 

उस समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। यह app आपको बहुत ही आसानी से Play Store पर मिल जाएगा।

 

App NameMicrosoft math solver
App Size28.75 MB
Total Install10 Million +
Rating4.7 Star

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों अपने आज Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps को देखा है और इनके बारे में विस्तार से Features और उनकी जानकारी को भी जाना है। आपने अगर इस Post को अच्छे से और अंत तक पढ़ा हैं तो आपको एक अच्छा जवाब देने वाला App मिल गया होगा।

हमें उम्मीद है कि आपको सवाल के जवाब देने वाला App की जानकारी अच्छी लगीं होगी। आपको अगर यह जवाब देने वाले App की जानकारी अच्छी लगीं हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी share करें। आपका कोइ सवाल फोटो खींचकर जवाब बताने वाला App के बारे में हो तो कमेंट में बताए।

 

Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps FAQs –

Q.1 सबसे अच्छा फोटो खींचकर आंसर बताने वाला App कौनसा हैं?

Ans. Brainly App यह सबसे अच्छा Photo Khich Kar Answer Batane Wala Apps है क्युकी इस App की Rating 4.3 star हैं और इसके 100 मिलियन से अधिक Install भी हुऐ है।

Q.2 क्या यह App सवाल के सही जवाब देते हैं?

Ans. जी हां, 

Leave a Comment