Game Banane Wale Apps | 10+ Best Game बनाने वाला Apps Download

Game Banane Wale Apps – दोस्तों आपको अपने Phone में गेम खेलना तो काफी ज्यादा पसंद होगा। यदि हां तो क्या आपने ये कभी नहीं सोचा कि आखिर इन Games को बनाया कैसे जाता होगा? और आखिर किस तरह इन Games को बनाकर Play Store जैसे Platform कैसे Upload किया होगा। और किस तरह आप अपना खुदका गेम कैसे बना सकते है।

यदि आपकी जिज्ञासा इस Topic के बारे में जानने के लिए काफी बढ़ रही है, तो आप इस Topic के बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए हमारे इस Blog को अंत तक पढ़े.

भले ही आप बड़े level के गेम न बना सके लेकिन आप छोटे मोठे level के गेम तो बना ही सकते है। इसीलिए आज हम बात करेंगे उन गेम बनाने वाले App के बारे में जिनकी मदद से आप अपने Phone में ही गेम बना सकेंगे, तो चलिए गेम बनाने वाला App के बारे में जानते है। 

Best Game Banane Wale Apps Download

1. Struckd – 3D Game Creator –

Struckd
Struckd

 

Struckd – 3D Game Creator Play Store पर सबसे ज्यादा Download किये जाने वाला गेम बनाने वाला App है। इस App में आपको गेम बनाने के कई सारे Option मिल जायेंगे, जिससे आप किसी भी प्रकार का गेम बना सकते है। इस App में 3D Games को बेहरीन quality में बना सकते है। क्योकि इस App में आपको कई सारे 3D Models और Structures मिल जाते है।

जिन्हे आप गेम के Asts के तोर पर इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको कंप्यूटर की Programming language नहीं आती तो आपको Concern करने की ज़रूरत नहीं है क्योकि आप इस App से drag और drop करके गेम बना सकते है। जो वाकई में आपको गेम बनाने के बारे काफी कुछ सीखाएगा। इस App से आप कई सारे 3D Games बना सकते है जैसे, Racing गेम, driving गेम, Shooting गेम, हॉरर गेम, इत्यादि।

साथ ही इस App में आपको कई सारे Games के Templates भी मिल जाते है, जिनकी मदद से आप गेम को अपने हिसाब से Modify कर सकते है। और साथ ही आपको अपने बनाए गेम को Upload करने के लिए भी एक Platform दिया गया है। ताकि App के दूसरे यूजर आपके गेम को खेल सके और Comment में आपको आपके गेम के बारे में बता सके।

 

App के Features –

  • इस App में आप कई तरह के Games बना सकते है।
  • आप इस App के इस्तेमाल से गेम Development के बारे में काफी कुछ सीख सकते है।
  • इस App से आप गेम बनाने के Basics को काफी अच्छे से समझ सकते है।
  • यह App आपको गेम बनाने के लिए कई सारे Option देता है।
App NameStruckd – 3D Game Creator 
App Rating4.3 star
App Size114 MB
App Total Install10 million+

2. Game Maker App –

Game Maker App
Game Maker App

यदि आप 2D Professionalism गेम बनाना चाहते है, लेकिन आपको कंप्यूटर Programming language नहीं आती तो ऐसे में आप Game Maker App का इस्तेमाल कर सकते है। क्योकि ये भी एक Game Maker App है। 

क्योकि इस App की मदद से सभी प्रकार के 2D Games जैसे, Racing Games, Adventure Games, Shooting Games, पजल Games, को पूरी तरह से Professionalism स्तर पर बना सकते है।

जिसके लिए आपको Programming language सीखने की ज़रूरत नहीं है, क्योकि इस App से आप drag और drop करके काफी आसानी से गेम बना सकते है। क्योकि इस App में आप खुद के Assets बनाकर भी गेम में लगा सकते है तो इससे आपका गेम काफी ज्यादा यूनिक लगेगा और इसमें आपकी Creativity भी भर भर के दिखाई देगी।

यदि आप इस App से अपने गेम बनाकर अपने दोस्तों को दिखाएंगे तो आपका दोस्त भी नहीं पहचान पाएगा कि यह गेम आपके द्वारा बनाया गया है। इस App का इस्तेमाल कर आप अपनी Creativity को अच्छे level तक लेजा सकते है। और इससे आपको भी गेम बनाने के बारे में काफी कुछ जानकारी मिलती है जिससे आप गेम बनाने के बारे में काफी कुछ जान जाते है।

App के Features –

  • इस App से आप किसी तरह के गेम को बड़े ही आसानी से बना सकते है।
  • यह App आपकी Creativity को काफी ज्यादा Enhance करता है।
  • इस App से आप किसी भी प्रकार के 2D गेम को बना सकते है।
  • इस App में आप अपने गेम के कई सारे level भी बना सकते है।
App NameGame Maker
App Rating25 MB
App Size3.8 star
App Total Install500 K+

3. Pocket Build App –

Pocket Build App
Pocket Build App

 

Pocket Build एक काफी आसानी से बनाए जाने वाला गेम Making App है और इस App से आप 3D Games को भी काफी आसानी से बना सकते है। इस App में आपको कई सारे Free tools और Asts दिए गए जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से गेम को बना सकते है।

इस App से आप गेम को drag और drop कर के आसानी से बना और Design कर सकते है। इस App से आप एक अच्छे खासे level का GTA जैसा Open World गेम बना सकते है। और गेम के Character को अपने अनुसार Select और गेम की Theme को अपने हिसाब से Design कर सकते है।

इस App में आपको घर, गाड़िया, बिडिंग, पेड़, नदिया, तालाब, और इंसान से कई सारे 3D Model दिए गए है, जिनका इस्तेमाल कर के आप अपना खुदका एक 3D Environment बना सकते है। और अपने गेम को कई तरह से बना सकते है। जैसे आप Racing, Shooting, 3D मिशन, sniper Shooting, और Open World जैसे मज़ेदार गेम बना सकते है, और उसे अपने दोस्तों को दिखाकर मज़े कर सकते है।

App के Features –

  • इस App से आप 3D गेम को काफी ज्यादा आसानी से बना सकते है।
  • इस App को इस्तेमाल करने के लिए Programming language सीखने की ज़रूरत नहीं है।
  • इस App में गेम बनाने के लिए कई सारे 3D Models दिए गए है।
  • इस App में गेम की quality काफी ज्यादा शानदार होती है।

 

App NamePocket Build
App Rating4.5 star
App Size198 MB
App Total Install5 million+

4. Epic Game Maker – 

Epic Game Maker
Epic Game Maker

 

Epic Game Maker एक ऐसा गेम बनाने वाला App है जिसमे आप अपनी Creativity का इस्तेमाल करके 2D Adventure गेम को अपने हिसाब से Design कर सकते है। इस App में आपको गेम के लिए कई सारे Character मिल जाते है, जैसे आपको इस App में कई सारे हीरो के Character, दुश्मन के Character, कई सारे Platform, और कई तरह से Extra items भी देखने को मिल जाते है।

इस App से आप अपनी Creativity को High level पर लेजा सकते है और आप गेम को Top level का बनाकर अपने दोस्तों को हैरान कर सकते है। इस आप में आप गेम के कई सारे level बना सकते है। और अलग अलग level को अलग अलग Theme दे सकते है, जिसमे आप अलग अलग टास्क और मिशन भी बना सके।

अपनी Creativity को दिखने के लिए यह काफी अच्छा App है। देखा जाये तो यह App आपको गेम level Making के बारे में सीखाता है। जिसे गेम Making में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और इस काम को Gaming field में Professionals द्वारा किया जाता है। तो आप सोच ही सकते है कि यह काम कितना ज्यादा Professionalism और Interesting है।

App के Features –

  • इस App में आप कई सारे level बना सकते है।
  • इस App में आप गेम बनाने के लिए कई सारी Themes का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस App से आप level Design के बारे में काफी कुछ जान सकते है।
  • इस App में कई Themes के साथ कई तरह से गेम Asts दिए गए है।

 

App NameEpic Game Maker: Create A Game
App Rating4.1 star
App Size53 MB
App Total Install1 million+

5. Max 2D App –

 

Max 2D App
Max 2D App

Max 2D एक Professional level का गेम Making App है। इस App में आपको कई तरह के गेम Making के Advance Option दिए गए है। हलाकि इस App से आप केवल 2D गेम ही बना सकते है लेकिन आप अपने उस गेम को Professionalism Top level का लुक दे सकते है। इस App में आपको गेम बनाने का पूरा रोड Map मिल जाता है, जिससे आप अपने गेम को Professionalism बना सकते है।

यदि आपको यह App इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है। तो इस App में आपको App इस्तेमाल करने के लिए कई सारे tutorial वीडियो मिल जाएंगे। जिससे आप इस App को अच्छे से सीख पुरे ही Professional level का गेम बना सकते है। इस App में आपको अपने सभी Assets खुद से बनाने होते है और हर Asset को आपको खुद ही सेट करना होता है और गेम से सभी Character को आपको खुद ही Control देने होते है।

यदि आप गेम बनाना सीखना चाहते है तो आप गेम के Basics को इस App की मदद से सीख सकते है। और फिर Professionalism आप गेम Development की और जा सकते है। इस App में आपको गेम Upload करने के लिए भी एक Platform दिया गया है जहा आप अपने गेम को Upload कर लोगो की राय जान सकते है और अपने आप को और भी ज्यादा Improve कर सकते है।

App के Features –

  • इस App में आप Advance level के गेम बना सकते है।
  • इस App में कई सारे Advance Option दिए गए है।
  • इस App में आप गेम बनाकर उसे Apk में भी Convert कर सकते है।
  • इस App को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यदि आप इस App को सीख गए तो आप Professional level के Games बना सकते है।

 

App NameMax 2D
App Rating4.1 star
App Size21 MB
App Total Install500 K+

6. Ready Maker App –

 

Ready Maker App
Ready Maker App

 

Ready Maker App, गेम बनाने वाले App के मामले में काफी अच्छा App है। इस App की मदद से आप बिना किसी Programming language को सीखे ही किसी भी तरह के गेम को आसानी से बना सकते है। यदि आप चाहे तो आप इस App से गेम के अलावा भी दूसरे तरह के Softwares को भी बना सकते है।

किसी छोटे मोटे App को भी आप इस App की मदद से बना सकते है। हलाकि आप इस App को गेम बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे। लेकिन गेम बनाने के अलावा भी आप इस App से कई तरह के अलग Apps और पावरफूल टूल्स भी बना सकते है।

जो शायद आपके किसी न किसी काम आ सकता है। इस App की मदद से आप गेम Making के साथ साथ App Development के बारे में भी काफी कुछ सीख सकते है।

Apps के Features –

  • इस App में गेम बनाना काफी ज्यादा आसान है।
  • इस App से आप App के साथ दूसरे तरह से Apps को भी बना सकते है।
  • इस App को इस्तमाल करने के लिए Programming language सीखने की ज़रूरत नहीं।
  • drag और drop कर के आप आसानी से गेम बना सकते है।
App NameReady maker
App Rating3.8 star
App Size51 MB
App Total Install1 million+

7. MR. Maker Level Editor –

 

MR. Maker Level Editor
MR. Maker Level Editor

 

MR। Maker Level Editor एक काफी अच्छा और सिंपल गेम Making App है। इस App में आपको कई सारे Character और level के Themes मिल जाते है। और साथ ही इस App में अपनी पूरी Creativity का इस्तेमाल कर level को काफी अच्छे से बना सकते है। इस App में आप कई सारे level को Design कर सकते है और level की Difficulty को आप अपने अनुसार सेट कर सकते है।

इस App में आपको कई सारे दुश्मन Character, हीरो Character, ज़मीन, घास, पेड़, के कई सारे Option मिल जाते है। जिनकी मदद से आप कई सारे अपने level को काफी खूबसूरती से इस्तेमाल कर सकते है। और अपने दोस्तों को अपना गेम दिखाकर उन्हें हैरान कर सकते है।

इस App में आप गेम को अपना नाम देकर सेव कर सकते है, और गेम के अंदर के पुरे Environment, Theme और Design को अपने हिसाब से सेट कर सकते है। इस App से आप, level Design के बारे में काफी कुछ सीख सकते है। और अपने गेम Development के Interest को और भी अच्छे से समझ सकते है।

App के Features –

  • इस App से आप level को आसानी से Design कर सकते है।
  • इस App में कई सारे Asts और Characters दिए गए है।
  • इस App में आप Themes को भी सेट कर सकते है।
  • इस App में आप level को drag और drop करके बना सकते है।

 

App NameMR. Maker Level Editor
App Rating3.9 star
App Size65 MB
App Total Install500 K+

8. WePlay Game Engine –

 

WePlay Game Engine
WePlay Game Engine

दोस्तों यदि आप गेम Development के बारे में काफी कुछ जानते है। और गेम बनाकर और उसे Published कर आप पैसा कामना चाहते है। तो आप WePlay App का इस्तेमाल कर सकते है। क्योकि यह आप आपको गेम बनाने के साथ साथ उसे Apk में Convert करने और Direct Play Store में Upload करने का Option देता है।

जिसमे आप गेम को Monetized कर पैसे भी कमा सकते है। जो आपके लिए काफी अच्छा उपाय है गेम Development को और App Development को काफी अच्छे से समझ सकते है। इस App से आप 3D गेम को काफी आसानी से बना सकते है। यदि आपको Programming language नहीं आती तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है।

क्योकि इस App से आप drag और drop कर के गेम को काफी ज्यादा आसानी से बना सकते है। इस App में आपको Characters, गाडी, पेड़, घर, जानवरो के कई सारे 3D Model दिए गया है। और साथ ही आपको इस App में Background Music भी दिया गया है। जिससे आप अपने गेम को काफी ज्यादा आसानी से बना और Play Store पर Upload कर सकते है।

Apps के Features –

  • इस App में आपको कई सारे 3D Models दिए गए है।
  • इस App में आपको Background Music भी दिए गए है।
  • इस App में 3D गेम बनाना काफी ज्यादा आसान है।
  • इस App से गेम को APK में Convert किया जा सकता है, जिससे आप अपने गेम को किसी के साथ भी share कर सकते है।
App NameWe Play Game Engine
App Rating4.2 star
App Size170 MB
App Total Install5 million+

9. Draw Your Game “Draft edition” –

 

Draw Your Game
Draw Your Game

Draw Your Game App एक काफी ज्यादा मजेदार गेम बनाने वाला आप है। इस App से आप अपने किसी भी गेम को Drawing करके बना सकते है। जी हां दोस्तों, आप अपने Copy में किसी भी Drawing को बनाकर इस App के कैमरा से अपनी Drawing को Scan कर अपने गेम को खेलने लायक बना सकते है।

क्योकि इस App में Creativity की की सिमा नहीं है तो आप किसी भी प्रकार की Drawing को खेलने लायक बना सकते है। और अपने गेम को enjoy कर सकते है। सबसे पहले आप अपने गेम के अनुसार Drawing बनाए और अपनी बनाई Drawing को आप App के कमरे से Scan करे।

बाद में आप अपने गेम में Character को add कर गेम का मज़ा ले सकते है। यदि आप इस App में कार की Drawing को Scan करते है तो इससे गाडी चलने वाला गेम बन जायेगा। यह App खास कर बच्चो के लिए काफी ज्यादा मज़ेदार App है। इससे उनकी Creativity बढे गी और इससे वह कई अच्छी चीज़ो को सीख पाएंगे।

App के Features –

  • इस App में गेम बनाना काफी ज्यादा आसान है।
  • इस App में आप गेम को Drawing कर के बना सकते है।
  • इस App को बच्चे भी काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है।
  • यह App आपको Drawing करने में भी Interest दिलाता है।
App NameDraw Your Game
App Rating4.0 star
App Size68 MB
App Total Install10 million+

10. ItsMagic Engine

ItsMagic Engine
ItsMagic Engine

क्या आपको 3D गेम बनाना काफी ज्यादा पसंद है और आप 3D गेम बनाने के Process को समझना और उसके बारे में सीख कर गेम बनाना चाहते है, तो इसके लिए Its Magic App का इस्तेमाल कर सकते है। और इस App के इस्तेमाल से आप अपने गेम को High quality में बनाकर अपने दोस्तों को Impress कर सकते है।

इस App में 3D गेम बनाने के लिए आपको कई सारे 3D Models दिए गए है। जिससे आप अपने गेम को केवल drag और drop करके बना सकते है। इस App से आपको 3D गेम Development के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा। और यदि आप चाहे तो इस App से बेहतरीन गेम बना कर अपने दोस्तों को दिखाकर खुश कर सकते है।

इस App की मदद से आप कई प्रकार के Games जैसे Racing गेम, Running गेम, Shooting गेम, Open World Mission Games को बड़े ही आसानी से बना सकते है। क्योकि इस App में कई सारे 3D Models दिए गए है, जिनकी मदद से 3D गेम बनाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है।

 

App के Features –

  • इस App से App गेम बनाने के Process को आसानी से समज सकते है।
  • इस App से आप कई तरह के 3D Games बना सकते है।
  • इस App में गेम को केवल drag और drop करके बनाया जा सकता है।
  • इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपको Programming language सीखने की ज़रूरत नहीं है।
App NameItsMagic Engine
App Rating4.9 star
App Size40 MB
App Total Install10 K+

इन्हे भी पढ़े –

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तो आज आपने Game Banane Wala Apps के बारे में जाना है जिसमें आपको 10 बेहतरीन App के बारे में जानने को मिला है। इसमें आपको सभी App की बेसिक जानकारी और उनके Features जानने को मिले है।

हमे उम्मीद है कि आपने हमारे इस आर्टिकल Game Banane Wala Apps से काफी कुछ सीखा होगा। इसीलिए हमारी गुंजाइश है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share करे और हमारे इस Page को Follow करे ताकि आप हमारे इसी तरह के आने वाले आर्टिकल को सबसे पहले पढ़ सके।

 

FAQs –

Q 1. Free में गेम कैसे बनाएं?

Ans – Gdevelop एक Open Source, गेम मेकिंग App है जो मुफ़्त और उपयोग में आसान है। 

Q 2. क्या मैं अपना खुद का गेम बना सकता हूं?

Ans – वीडियो गेम बनाना शुरू करने से पहले, आपको उस गेम का विचार प्राप्त करना होगा जिसे आप बनाना चाहते हैं और वीडियो गेम बनाने पर कुछ Introductory Course लेना होगा। 

 

Leave a Comment