Android Phone Convert to iphone | Android Phone को सिर्फ 2 मिनट में iphone बनाये

Android Phone Convert to iphone – अगर आप भी अपने Android Phone से हो चुके है बोर, तो आज हम लेकर आये है, कमाल Tricks और Apps जो आपके सादे Android Phone को बना देगा। 

iPhone जैसा, कौन नहीं चाहता की उसके हाथ में कोई Android Phone की जगह iPhone हो, अगर आपके पास कोई सस्ता Android Phone है। 

तो उसमे Boring सा Theme और launcher दे दिया जाता है, जो की कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के उससे जी भर जाता है, और मन करता है। 

ये Phone बेचकर कोई दसरा Phone ले लिया जाए, अगर आपको फ्री में iPhone जैसा UI मिल जाये तो, आपका वही पुराना Phone iphone बन जायेगा, आज हम ऐसे कुछ कमाल के Apps और Tricks लेकर आये है। 

तो चलिए देखते है कौन से है वो Tricks जिससे हम अपने Android Phone को iPhone जैसा बना सकते है।

आप अपने Android Phone को iPhone जैसा बनाने के लिए Online shopping Website पे जाके iPhone के लोगो वाला कवर तो ले लेते है। 

लेकिन अपने Phone को चलते समय वही पुराना Android Theme और look मिलता है, ऐसे में हम आपके Android Phone को iPhone का Theme दे सकते है, इसके दो तरीके है। 

पहला तो Google Play Store पे जाकर हमारे बताये हुए launcher को Install करके अपने Phone को iPhone जैसा बना सकते है। 

और दूसरा तरीका आपके पास कोई भी Phone हो उस Phone के Settings में जाकर iPhone बना सकते है।

 

Android Phone Convert to iphone

आइये देखते है कौन से है वो तरीके –

 

Android Mobile को iPhone 14 Launcher जैसा कैसे बनाये –

Android Phone Convert to iphone
Android Phone Convert to iphone

सबसे पहले हम आपको अपने Android Phone को iPhone बनाने का पहला तरीका बताते है, जिसमे आपको Google Play Store पर जाना होगा, उसके बाद Search करें। 

iPhone 14 Launcher Search करने के बाद उसपे Click करें, फिर उस App को Install कर लें। 

Install करने के बाद App को Open करके Full Screen पर Tick करें। 

Tick करने के बाद Get Started पर Click कर दें, उसके बाद फी App आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको Elaou कर देना है। 

फिर आपको Terms एंड Condition को Agri करके iPhone 14 Launcher पर Click करना होगा, 

उसके बाद iPhone Apps Icon को On करके Notification Access को On कर दें। 

उसके बाद आपका Phone iPhone इ तरह दिखने लगेगा। 

उस Phone का सारा फंक्शन iPhone की तरह हो जाएगा।

iphone
iphone

iPhone 14 Launcher के फायदे

iphone
iphone

यह App Google Play Store से अब तक लगभग 1 मिलियन से अधिक लोग Download कर चुके है, और सबसे ख़ास बात यह App मात्र 12MB का है। 

जो आसानी से तरह से Andchiride सी सस्ते Android Phone चल सकता है, इसकी सहायता से Android Mobile पूरी तरह से iPhone की तरह काम करता है, इस App से Phone के सभी Apps के Icon भी iPhone के जैसे हो जाते है।

 

 

इन्हे भी पढ़े –

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

Game Banane Wale Apps

Reverse Video Banane Wala Apps

 

Android Mobile को iPhone जैसा बनाये एक Settings से –

Android Mobile को iPhone जैसा बनाये अपने Phone के Settings से-अगर आप अपने Phone को iPhone जैसा बनाना चाहते है। 

तो सबसे पहले आपको अपने Phone को latest version में Upload करना होगा, 

फिर Settings को Open करके Notification एंड Control Center पर Click करें, 

फिर Control Central style पर Click करके अगर आपका Phone OLD version पर है, तो New version पर Click करना होगा, 

उसके बाद आपका Notification Menu iPhone की तरह लगने लगेगा, और अगर आपको अपना Phone पूरी तरह से iPhone की तरह बनाना है। तो आपको launcher वाले Trick का इस्तेमाल करना पड़ेगा,

FAQs –

Q. Android iPhone कैसे बनाते हैं?

Ans – आप Google Play Store से तृतीय-पक्ष लॉन्चर, Icon pack और Theme के साथ अपने Android को iPhone जैसा बना सकते हैं।

Q. मैं अपने Android को IOS में कैसे बदल सकता हूं?

Ans – अपने Android device पर, Move to iOS App खोलें ।

Leave a Comment