Question Ka Answer Dene Wala Apps – दोस्तों कभी कबार क्या होता है कि हम किसी प्रश्न में उलझ जाते हैं और लाख कोशिश करने के बाद भी उसका Answer नहीं जान पाते है।
ऐसे में हम अपने आसपास के लोगों या फिर अपनी जान पहचान वाले लोगो से उसका उत्तर मालूम करने की कोशिश करते हैं लेकिन जब उन्हें भी पता नहीं होता है तब हम परेशान हो जाते है।
लेकिन दोस्तों इस Post को पढ़ने के बाद आप कभी भी किसी प्रश्न को लेकर परेशान होने वाले नहीं हैं इस Post के माध्यम से हम आपको Question Ka Answer Dene Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से कठिन से कठिन Question का भी उत्तर बड़ी आसानी से जान पाएंगे।
Best Question Ka Answer Dene Wala Apps
दोस्तों Social media इतना Advance हो चुका है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं, इन्हीं Advance Technology का इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन Application को तैयार किया गया है।
हमारा दावा है कि इस Post को पूरा पढ़ने के बाद आपका ऐसा कोई भी प्रश्न डाउट में नहीं रहेगा जो आपको नहीं आता हो।
आपको किसी भी Subject में डाउट क्यों ना हो चाहे वह Math, Since, Social Science कोई भी Subject हो आपको हर Subject के हर प्रश्न का जवाब इन Application के माध्यम से मिलने वाला है। तो चलिए सवाल का जवाब देने वाला App के बारे में जानते है।
Socratic By Google –
दोस्तों Google Company दुनिया भर में कितनी Popular है इसके बारे में हम सभी लोग जानते हैं और Google का कोई भी Software Market में लांच किया जाता है तो उस पर आप आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं कि वह Software काफी Unique और आपको Security प्रदान करने वाला होगा।
Socratic app को Google के द्वारा लांच किया गया है जिसकी मदद से विधार्थी Biology, Chemistry, Physics English, General Knowledge, General Science से जुड़े सवाल पढ़ सकता है।
ज्यादातर लोगों को मैथ जैसे Subject में काफी समस्या रहती है तो आपको इस Application में आपके मैथ्स के doubt चुटकियों में solve हो जाएंगे वह भी बेहतर Solution के साथ।
Socratic App Best Features –
- आप अपने question को 3 तरह से इसमें पूछ सकते हैं पहला आप टाइप करके दूसरा किसी भी question को स्कैन करके तीसरा बोलकर।
- इस Application की मदद से आप स्कूल में पढ़ाये जाने वाले किसी भी Subject के डाउट का solution पा सकते है।
- जो लोग Competition की तैयारी करते हैं उनके लिए भी यह Application बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है।
- इस Application में प्रश्न पूछने पर आप से किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है यानी यह पूरी तरीके से मुक्त Application है।
App Name | Socratic |
App Size | 9.8 MB |
Total Install | 10 M+ |
Rating | 4.5 Star |
अन्य पढ़े –
Photo Or Video Chupane Wala Apps
Instasolv App –
जो विद्यार्थी कक्षा 6 से 12 वीं तक की पढ़ाई कर रहे हैं और पढ़ाई करते समय अगर उन्हें किसी भी प्रश्न में समस्या आती है या तो वह question आप अपने Teacher से पूछ सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को Teacher से question पूछने में शर्म आती है जिस वजह से उनका डाउट डाउट ही रह जाता है।
लेकिन दोस्तों इस Application के माध्यम से आप अपनी समस्या को चुटकियों में हल कर सकते है। आपको जिस भी प्रश्न में दिक्कत है आपको अपने Mobile Phone से उसकी एक फोटो Click करनी है और इस Application पर Upload कर देनी है।
जिसके 2 सेकंड के बाद ही आपके प्रश्न का जवाब आपके सामने होगा। जो लोग Competition जैसे SSC, Banking यहां तक कि UPSC के question भी इस Application के माध्यम से solve कर सकते है।
Instasolv App Best Features –
- चाहे आप CBSE board से हो या फिर RBSE या फिर भारत में जितने भी board हैं उन सभी के प्रश्नों के जवाब आपको इस Application में मिल जाते है।
- जो लोग Competition की तैयारी कर रहे हैं उनको sort Approach के साथ question का solution मिलता है।
- जो लोग Course लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो वह सुविधा भी इस Application में आपको मिल जाती हैं आप इंडिया के Best Teachers से पढ़ाई कर सकते है।
App Name | Instasolv |
App Size | 17 MB |
Total Install | 1 M+ |
Rating | 4.0 Star |
Doubtnut App –
दोस्तों यह एक सदाबहार और Market में Popular Application है इसको सदाबहार इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें आप ना केवल प्रश्नों के समस्याओं का हल पा सकते हैं बल्कि आप इसमें जिस भी चीज की आप तैयारी कर रहे हैं उसका Course लेकर पढ़ाई कर सकते है।
इनमें पढ़ाने वाले Teachers अपने आपमें लाजवाब हैं जिसके चलते आप भीड़ से काफी अच्छा पढ़ पाएंगे। पहले इस Application पर आपको गणित के सवालों का हल मिलता था।
लेकिन वर्तमान समय में यह Application काफी अपग्रेड हो चुका है जिसमें आप दसवीं से लेकर बारहवीं तथा किसी भी Competitive Exam का प्रश्न इस Application के माध्यम से solve कर सकते है।
Doubtnut App Best Features –
- इस Application में आपको यह सुविधा मिलती है कि जितना ज्यादा आप इस Application का इस्तेमाल करते हैं वहां से आप Coin earn करतें हैं जिनका इस्तेमाल आप इस आप पर Books और Course खरीदने के लिए कर सकते है।
- आप अपनी मनपसंद की भाषा का चुनाव करके उसमें अपने प्रश्नों की समस्याओं का हल इस Application के माध्यम से पा सकते है।
- अगर आप यह Application अपने दोस्तों को रेफर करते हैं तो वहां से भी आप Paytm मनी कमा सकते हैं जिनको आप अपने Bank Accounts में डाल सकते है।
- इस Application में आपको हर प्रश्न का वीडियो Solution मिलता है जिससे आपको समझने में काफी आसानी होती है।
App Name | Doubtnut |
App Size | 23 MB |
Total Install | 50 M+ |
Rating | 4.1 Star |
Brainly App –
दोस्तों 12वीं करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट Competition Exam की तैयारी करना शुरू कर देते हैं ऐसे में वह अपने घर से दूर रहकर किसी Offline Coaching में तैयारी करते हैं जिसमें बहुत अधिक खर्च हो जाता है।
जिनकी घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह अपने बच्चों को Offline Coaching में पढ़ा पाएं तो ब्रेनली Application आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है इस Application की मदद से आप अपने घर बैठे स्कूल की पढ़ाई हो या फिर Competition की बड़ी आसानी से कर सकते है।
अगर आपको पढ़ाई करते समय मैथ, साइंस, जीके, रिजनिंग किसी में भी कोई डाउट आता है तो आप इस Application में उस प्रश्न का फोटो खींचकर Upload कर सकते हैं जिसके 2 से 3 सेकंड में ही आपको प्रश्न का जवाब वीडियो Solution के साथ मिल जाता है।
Brainly App Best Features –
- अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ बुक पढ़ना चाहते हैं तो इस Application में आपको block का Option मिलता है जिसके अंदर आप 50 से भी ज्यादा किताबें फ्री में पढ़ सकते है।
- आपको प्रत्येक बोर्ड के प्रश्नों की समस्याओं को हल करने की सुविधा इस Application में मिलती है।
- किसी भी भाषा में इस Application का इस्तेमाल आप कर सकते है।
- 6th से 12th तक जितने भी Subject हैं सभी के प्रश्नों की समस्याओं का हल इस Application के माध्यम से पा सकते है।
App Name | Brainly |
App Size | 46 MB |
Total Install | 100 M+ |
Rating | 4.3 Star |
Google LLC App –
इस Application की मदद से आप कोई भी प्रश्न का उत्तर पा सकते हैं यह Software भी Google Company के द्वारा तैयार किया गया है। ज्यादातर विद्यार्थी इसी Application को अपने प्रश्नों की समस्याएं हल करने के लिए इस्तेमाल करते है।
इसी वजह से इसकी Play Store पर Rating में काफी अच्छी है और इसके Downloadर्स भी बहुत अधिक है। जो विद्यार्थी प्रश्नों की short अप्रोच चाहता हैं वह इस Application का सहारा ले सकता है।
इसमें आपको काफी short तरीके से किसी भी प्रश्न का हल देखने को मिल जाता है। किसी भी Subject का जवाब इस Application की मदद से आप दो से 3 सेकेंड के अंदर बिल्कुल फ्री में पा सकते है।
Google LLC App Best Features –
- यहां पर आपको हर तरह की के course उपलब्ध हो जाते हैं आप जिस भी क्लास में पढ़ते हैं उसकी तैयारी इन Course के माध्यम से कर सकते है।
- Competition की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए भी यह Application बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है।
- जिन बच्चों का basic बिल्कुल कमजोर है इस Application की मदद से वह अपने basic में काफी हद तक Improvement कर सकते है।
App Name | Google LLC |
App Size | 80 MB |
Total Install | 10 B+ |
Rating | 4.3 Star |
अन्य पढ़े –
Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps
Photomath App –
दोस्तों अगर आपको मैथ Subject में बहुत अधिक समस्या है और आपको बिल्कुल भी math समझ में नहीं आता है तो आप photomath Application का सहारा ले सकते है।
इस Application को खास तौर पर मैथ की समस्याओं को हल करने के लिए ही तैयार किया गया है यहां पर आपको टॉप educators द्वारा आपके प्रश्नों की समस्याओं का हल मिलता है।
इसमें जो भी प्रश्न आप पूछते हैं उसका आपको Step by Step हल दिया जाता है जिससे आपको बेहतर तरीके से समझ में आ सके।यही वजह है कि फोटो मैथ्स Application Market में काफी Popular हो चुका है और इसकी Play Store पर Rating भी बाकी Application की तुलना में काफी अच्छी है।
Photomath App Best Features –
- किसी भी प्रश्न का हल वीडियो solution या Written में मिलता है।
- हर प्रश्न को चरणबद्ध तरीके से समझाया जाता है अगर आपकी math बहुत कमजोर है तो भी आप इस Application की मदद से मिलने वाले Solution को बड़ी आसानी से समझ पाएंगे।
- अगर आप एक educator हैं और इस Application से जुड़कर बच्चों के डाउट Solve करना चाहते हैं तो ऐसा भी आप कर सकते हैं इसके लिए आपको इनके Partner Program से जुड़ना होता है।
App Name | Photomath |
App Size | 7.4 MB |
Total Install | 100 M+ |
Rating | 4.2 Star |
Vokal App –
दोस्तों यह Application बहुत ही नया Application है लेकिन इसने पूरे Market में अपना रुतबा जमा रखा है आपके मन में कैसा भी सवाल हो आप इस Application की मदद से उसका जवाब पा सकते है।
ऐसा नहीं है कि आप केवल स्कूल में जो पढ़ाई करवाई जाती है उसी के प्रश्न का solution इस App के माध्यम से पा सकते हैं बल्कि आप अपने दैनिक जीवन से जुड़े प्रश्न भी इस Application पर पूछ सकते हैं वह उनके Stick जवाब जानकारों से प्राप्त कर सकते है।
Vokal App Best Features –
- यह Application पूरी तरीके से फ्री है इसमें आपको किसी भी तरह का चार्ज देना नहीं पड़ता है।
- यह एक इंडियन Application है इसलिए इस Application को इस्तेमाल करना काफी सुरक्षित है आपकी Data को किसी भी तरह का खतरा इस Application के माध्यम से नहीं होने वाला है।
- इस Application पर आप अपने सवाल का जवाब इंडिया के Top expert से जान सकते है।
- आप Teachers के साथ वीडियो Chat भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं और अपनी समस्याओं को बेहतर तरीके से सुलझा सकते है।
- Vocal पर आपको बहुत सारे सवाल ऐसे मिलेंगे जिन के लोगों ने जवाब नहीं दिए हुए हैं अगर आपको उन प्रश्न के जवाब पता है तो आप उन प्रश्नों के जवाब दे सकते हैं और अपने followers बढ़ा सकते है।
App Name | Vokal |
App Size | 8.3 MB |
Total Install | 5 M+ |
Rating | 4.2 Star |
Quora App –
Quora Application वर्तमान समय में काफी मशहूर Application बन चुका है इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के लोग भी इस Application का इस्तेमाल करते हैं इस Application को आप हिंदी और English किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते है।
Math,Hindi, Gk, English,Science पैसे कैसे कमाएं, खाना कैसे बनायें या चाहे दुनिया का कोई भी सवाल हो उसका जवाब आप इस App की मदद से बड़ी आसानी से पा सकते है।
अगर आप अपनी जानकारी बढ़ाना चाहते हैं तब भी आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आपको इस App पर इतने सारे question मिलेंगे जिससे आपका IQ level भी काफी हद तक Increase हो जाएगा।
Quora App Best Features –
- इस App को आप Android और IOS दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते है।
- अगर आप किसी Subject के बारे में अधिक जानकारी रखते हैं तो आप लोगों के डाउट solve भी कर सकते है।
- अगर आपको किसी व्यक्ति के द्वारा दिया गया जवाब पसंद नहीं आता है तो आपको इस Application में Down vote या Up Vote की सुविधा मिलती है आप अपना vote दे सकते है।
- इस Application की मदद से आप प्रश्नों के उत्तर देकर पैसे भी कमा सकते है।
- अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपके प्रश्नों के अच्छे उत्तर दे रहा है तो आप उस व्यक्ति को फॉलो भी कर सकते है।
App Name | Quora |
App Size | 7 MB |
Total Install | 10 M+ |
Rating | 4.4 Star |
Mission Buniyaad Doubt Solving App –
दोस्तों यह Application Market में काफी नया है और इस Application के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है लेकिन इस Application को Doubtnut के द्वारा ही बनाया गया है Doubtnut Market में बहुत अधिक Popular Application मानी जाती है।
जिस पर आप किसी भी प्रश्न का जवाब पा सकते हैं उसी तरीके से इस Application पर भी आप किसी भी Question का जवाब बड़ी आसानी से पा सकते है।
अगर आपको लगता है कि आपने Doubtnut Application बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर लिया है और अब कोई नया Application Apply किया जाना चाहिए तो आप इस Application को अपने Mobile Phone में Download कर सकते हैं यह बिल्कुल Doubtnut Application की तरह ही दिखता है।
Mission Buniyaad Doubt Solving App Best Features –
- इस App पर आपको हर तरह के Subject के प्रश्नों के वीडियो के माध्यम से solution मिल जाते है।
- अगर आप IIT jee की पढ़ाई बिना किसी Offline Coaching में जाए हुए अपने घर बैठे करना चाहते हैं तो वह भी आप इनके द्वारा लांच किए गए Course को खरीद करके कर सकते है।
- भारत में इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी भाषाओं में आप इस Application का इस्तेमाल कर सकते है।
- जितना अधिक आप इस Application का इस्तेमाल करते हैं जिससे आप की Ranking काफी अच्छी हो जाएगी और आपको जो Coin मिलेंगे उनका इस्तेमाल आप Course या फिर Books खरीदने के लिए इस Application पर कर सकते है।
App Name | Mission Buniyaad Doubt Solving |
Release Date | 2022 |
App Size | 19 MB |
Total Install | 100 + |
Rating | 4.8 Star |
अन्य पढ़े –
Reverse Video Banane Wala Apps
Snapsolv App –
यह एक ऐसा Application है जिस पर आप अपने किसी भी डाउट वाले question की फोटो खींचकर Application पर Upload कर सकते हैं और 2 सेकेंड के अंदर उसका जवाब पा सकते है।
वैसे तो इस Application पर आप सभी Subject के जवाब पा सकते हैं लेकिन ज्यादातर Solution आपको यहां पर मैथ के question के मिलते है।
अगर आपकी math बहुत कमजोर है और आप उनके answer नहीं कर पा रहे हैं तो इस Application के माध्यम से आप वीडियो Solution देखकर अपने प्रश्नों को अच्छे तरीके से समझ सकते है।
Snapsolv App Best Features –
- इस Application की मदद से आप अपने प्रश्न का जवाब 1 मिनट के अंदर पा सकते है।
- आप चाहें तो अपने प्रश्न को हिंदी में पूछ सकते हैं या English में पूछ सकते है।
App Name | Snapsolv |
App Size | 7.9MB |
Total Install | 1K+ |
Rating | 4.0 |
निष्कर्ष (Conclusion) –
उम्मीद हैं आपको Question Ka Answer Dene Wala Apps से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों यह सभी Application काफी अच्छी हैं और इनको इस्तेमाल करना काफी आसान है।
आपको अगर यह सवाल का जवाब देने वाला App अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें। इसके अलावा आपका कोई भी सवाल question का Answer देने वाला App Post के बारे में हो तो Comment में बताए।
Question Ka Answer Dene Wala App: FAQs –
Q.1 इन App से हम किस तरह के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकतें है?
Ans. इन App से हम हर तरह के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है।
Q.2 सबसे अच्छा सवाल का जवाब देने वाला App कौनसा है?
Ans. सबसे अच्छा सवाल का जवाब देने वाला App Quora, Vokal के अलावा और भी है।