YouTube, Facebook, Instagram की Video Download कैसे करें – आज हम इस Article में आपको YouTube, Facebook, Instagram की Video Download करने के बारे में बताएगे।
YouTube, Facebook, Instagram ए सभी बहुत बड़े Social Media platform है जिनका Use बहुत ज्यादा व्यक्ति करते है और इन Platform पर अपनी Video Upload करके ढेर सारे रुपए भी बनाते है। ये Platform रुपए बनाने का जरिया तो ह ही साथ में बहुत से व्यक्ति यहाँ पर अपना मनोरजन भी करते है।
हम कई बार YouTube, Facebook, Instagram का Use करते है या कोई भी Reels या Video देखते है तब हमे कई Video और reels अच्छी लगती है हम उसे Download करना चाहते है लेकिन हमें उसे Download करने का तरीका पता नहीं होता जिस कारण हम उसे Download नहीं कर पाते।
लेकिन अब कोई भी चिंता की बात नहीं है हम आपको इस Article में YouTube, Facebook, Instagram की Video Download करने के बारे में बताएगे तो चलिए जानते है।
YouTube, Facebook, Instagram की Video Download कैसे करें –
अगर आप YouTube, Facebook, Instagram की Video Download करना चाहते है तो हम आपको इन तीनो Apps से Video और Reels Download करने के बारे में बताएगे वह Video में कोई भी Watermark भी नहीं आएगा।
इन Apps में कोई भी ऐसा Option नहीं आया है जिससे आप डारेक्ट Video या Reels Download कर सकते इस लिए हमे अन्य App और Website की मदद लेनी पड़ेगी। हम इन दोनों तरीको से Video Download करने के बारे में बताएगे।
YouTube Video Download कैसे करें –
YouTube Video Download करने के लिए निचे दिए Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले Google Play Store से इस App को Install करें।
Step 2. अब YouTube की Video का Link Copy करें।
Step 3. उस एप्प को Open करें और यहाँ पर Link पेस्ट कर दें।
Step 4. Download Icon पर Click करें।
जिससे वह Video Download होना Start हो जाएगी।
Facebook Video Download कैसे करें –
Facebook Video Download करने के लिए इन Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Video Downloader App को Install करें।
Step 2. अब Facebook की Video का Link Copy करें।
Step 3. उस एप्प को Open करें और यहाँ पर Link पेस्ट कर दें।
Step 4. Download Icon पर Click करें।
जिससे वह Facebook Video Download होना Start हो जाएगी।
इस एप्प की मदद से आप Long और Short Video दोनों ही अच्छी Quality में Download कर सकते है यह App बिलकुल फ्री है और कोई भी Watermark भी देखने को नहीं मिलता।
Instagram Video कैसे Download करें –
Instagram एक बहुत बड़ा Platform है जिसमे आप अनेक व्यक्तियों के साथ जुड़ सकते है बात चित कर सकते है। अपनी Story और reels को शेयर कर सकते है Instagram पर बहुत सारी Funny Video देखने को मिल जाती है जिससे हम Download करना चाहते है हमारे इस तरीके से आप सिर्फ एक Click में कोई भी Instagram की Reel Download कर सकते है।
Instagram Video Download करने के लिए इन Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Video Downloader App को Install करें।
Step 2. अब Instagram की Video या Reels का Link Copy करें।
Step 3. उस एप्प को Open करें और यहाँ पर Link पेस्ट कर दें।
Step 4. Download Icon पर Click करें।
जिससे वह Instagram Video यां Reels Download होना Start हो जाएगी।
YouTube, Facebook, Instagram की Video Download कैसे करें (Website) से –
हम कोई भी YouTube, Facebook, Instagram की Video Website की मदद से भी Download कर सकते है अगर आप किसी भी App की मदद के बिना Website से Video Download करना चाहते है तो निचे दिए गए इन कुछ Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले कोई भी Browser को Open कर लें।
Step 2. उसमे SaveFrom.net लिख कर सर्च करें।
Step 3. अब पहली साईट को Open करें।
Step 4. Enter The URL के अन्दर उस Video या Reels का Link ढाले जिसे आप Download करना चाहते है।
Step 5. उसके बाद आपके सामने Download Page Open हो जाएगा अब Download MP4 पर Click करें।
जिससे आपकी वह Video या Reels Download होना Start हो जाएगी जिसे आप Download होने के बाद अपने मोबाइल की Gallery में देख सकते है।
इस Site की मदद से आप कोई भी Apps यानी YouTube, Facebook, Instagram की Video Download कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
iPhone की Ringtone Download कैसे करें
किसी भी Mobile का Screen Lock कैसे तोड़े
FAQs –
Q 1. क्या में YouTube, Facebook, Instagram की विडियो डाउनलोड कर सकता हूँ?
Ans – हाँ, आप अन्य किसी App या websites की मदद से कोई भी Video Download कर सकते है वो भी फ्री में।
Q 2. Website की मदद से Video Download कैसे करूं?
Ans –
Step 1. सबसे पहले कोई भी Browser को Open कर लें।
Step 2. उसमे SaveFrom.net लिख कर सर्च करें।
Step 3. अब पहली साईट को Open करें।
Step 4. Enter The URL के अन्दर उस Video या Reels का Link ढाले जिसे आप Download करना चाहते है।
Step 5. उसके बाद आपके सामने Download Page Open हो जाएगा अब Download MP4 पर Click करें।
जिससे आपकी वह Video या Reels Download होना Start हो जाएगी जिसे आप Download होने के बाद अपने मोबाइल की Gallery में देख सकते है।
Q 3. एप्प की मदद से फ्री में विडियो डाउनलोड कैसे करूं?
Ans –
Step 1. सबसे पहले Google Play Store से इस App को Install करें।
Step 2. अब YouTube की Video का Link Copy करें।
Step 3. उस एप्प को Open करें और यहाँ पर Link पेस्ट कर दें।
Step 4. Download Icon पर Click करें।
जिससे वह Video Download होना Start हो जाएगी।
https://youtu.be/e-JjBO3ll8Q?si=5qgqMZb8hsibogQN
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको YouTube, Facebook, Instagram की Video Download कैसे करें के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !