WeHear Shark Tank: WeHear एक Private Limited Specialization Company है जो Audio Technology Product पर काम करती है। WeHear का सबसे Latest Product, इनके SmartPhone है। Company claim करती है कि इनके Headphones बहरे लोगों को भी सुनवा सकती है।
इनके द्वारा Guarantee दी जाती है कि जिनके कान नहीं है, उनके Artificial Ears के जैसा काम करता हैं, जो बिल्कुल एक Headphone के जैसा होता है। हाल ही में, WeHear Shark Tank में जाकर Funding उठाई है, जिसमें Piyush Bansal ने 2.5 करोड़ रुपए Invest किए है। इसके बदले, Company ने 1% की Equity और 1.5% का advisory Equity दिया है।
आपका स्वागत है इस Post में, आज हमलोग WeHear Shark Tank के बारे में चर्चा करेंगे, जो 2.5 करोड़ का Funding उठाई है, Company ने Piyush Bansal से जुड़कर बहुत ही बड़ा कदम उठाया है, जो बहरे लोगों के लिए बहुत ही काम आ सकती है। Wayhere एक ऐसी Company है जो अभी तक 3 Product पर Patent करवा चुकी है, और इस Company के Founder, Kanishka Patel और Raj Shah ने Shark Tank India Season 3 में आकर अपने Company के बारे में बहुत ही अच्छे से Introduce किया। उन्होंने 250 करोड़ रुपए की Valuation पर Funding उठाएं है।
WeHear Shark Tank India Season 3
Shark tank India YouTube Channel ने 2 फरवरी को Season 3 का Episode Release किया था, जिसमें एक Company आई थी जिसका नाम WeHear था। Kanishka Patel और Raj Sah के द्वारा Company को परिचित करवाया गया था। यह Company एक तरह का Artificial Ear बनाती है, जिससे न सुन ने वाले लोग अपनी सुनने की शक्ति को पा सकते है।
और साथ में बहुत ही कम पैसो में इस आर्टिफीसियल हेडफ़ोने को खरीद सकते है। Company ने 3 Products पर Patent grant किया है। WeHear Shark Tank के बाद, इस Company की पहचान और बढ़ी है और साथ ही, Piyush Bansal ने 2.5 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जो Physical Year Clear Revolution के लिए Revolutionary हो सकता है।
About-WeHear Shark Tank
WeHear Shark Tank” एक सिम्पल Audio Electronic Hardware और Firmware Development Software और Mobile Development Electronic Experiment करती है, जो We Hear OX, के साथ-साथ HearNU भी Launch किया है। यह एक ऐसी खोज है जो अभी तक इस दुनिया में नहीं की गई है। इस Product के माध्यम से जो इंसान बचपन से बहेरा है या फिर उसके कान में छेद नहीं है, उनके लिए सुनने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह Product आपको 70 से 80 हजार के बीच मिलेगा, जिसे आप इनकी official Website पर जाकर या फिर Amazon से भी खरीद सकते है।
WeHear OX
WeHear OX एक Wireless Audio device है जो bone conduction technology पर चलता है। यह बहुत ही हल्का और शानदार Design के साथ आता है, जो बहुत ही Flexible होता है। इसमें आप बहुत सारे Virtual Assistant का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि Google Assistant, Siri, Cortana और Bixby जो इस Device में है। इसमें IPX6 rating का Certified है जो पानी, धूल और पसीने जैसी चीजों से बचाता है। इसमें लॉन्ग Battery लाइफ है, जिसे 45 मिनट चार्ज करने पर 8 घंटे तक Music सुन सकते है। इसमें आपको Noise Cancellation Technology भी मिलती है।
Feature | Description |
Device Name | WeHear OX |
Technology | Wireless audio Device with bone Conduction Technology |
Sound Delivery | Ensuring ears Remain Open to Surroundings for Safety |
Ear Health-Friendly | Perfect for long-term Usage, Causes no harm to the Ears |
Design | Comfortable and lightweight Wraparound Design with Titanium |
Virtual Assistants | Compatible with Google Assistant, Cortana and more, accessible at your fingertips |
Certification | IPX-6 certified to Repel Sweat and water Splashes |
Battery Life | Enjoy 8 Hours of music and Calls on a Single 45-minute Charge |
Noise-Cancelling Technology | Dual noise-Cancelling Microphones with Qualcomm Technology |
Warranty | Hassle-free 3 – year Warranty |
हम उम्मीद करते हैं कि We Hear Shark Tank के बारे में बताय गए सभी Information आपको समझ में आई होगी मैंने इस Post में इस Company के 3 Patented Products के बारे में बात की है, जो बहरे लोगों के जीवन को बदल सकते हैं और उनकी जिंदगी में भी सुनने की शक्ति को ला सकते है। अगर आपने इस Post के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस Post को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन News सबसे पहले जानने के लिय Frenks Tech से जुड़े रहे।