MSCIT Full Form – What is Full Form of MSCIT

MSCIT Full Form – दोस्तों आज हम आपको MSCIT Course की Full Form के बारे में विस्तार से बताएगे। MSCIT Maharashtra सरकार द्वारा चलाया गया एक Computer Course है। जिससे राज्य में कंप्यूटर साक्षरता ( Computer literacy) बढ़ाने के लिए इस परीक्षा (Exam) का आयोजन किया जा रहा है। 

यह कोर्स (Course) आपको सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) के क्षेत्र मे शिक्षित कराता है। MSCIT (Maharashtra State Certificate of Information Technology) महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MKCL) द्वारा दिया जाने वाला डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स (Diploma Computer Course) है। 

इस कोर्स (Course) को साल 2001 मे Maharashtra Knowledge Corporation Limited (MKCL) द्वारा शुरू किया गया था। तो चलिए MSCIT की Full Form के बारे में जानते है…..

MSCIT Full Form (What is Full Form of MSCIT) –

MSCIT Full Form – “Maharashtra State Certificate of Information Technology” है और इसे महाराष्ट्र स्टेट सर्टिफिकेट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Maharashtra State Certificate of Information Technology) के नाम से भी जाना जाता है। 

वर्तमान समय में रोजगार या सरकारी नौकरी पाने के लिए एक वैध कंप्यूटर कोर्स (Valid Computer Course) मांगा की जाता है। MSCIT Computer Course एक ऐसा Course है, जिसे हर  जगह मान्यता दी गई है। 

 

MSCIT को हिंदी में क्या कहते है? (MSCIT Full Form in Hindi) –

MSCIT को हिंदी में – महाराष्ट्र राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी (Maharashtra State Certificate of Information Technology) कहते है। हिंदी में इसे सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) में महाराष्ट्र राज्य में इसे प्रमाण-पत्र के नाम से जाना जाता है।

 

MSCIT का परिचय (MSCIT Ka Pura Name Kya Hai) –

MSCIT Maharashtra सरकार द्वारा चलाया गया एक Computer Course है। जिससे राज्य में कंप्यूटर साक्षरता ( Computer literacy) बढ़ाने के लिए इस परीक्षा (Exam) का आयोजन किया जा रहा है। 

यह कोर्स (Course) आपको सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) के क्षेत्र मे शिक्षित कराता है। MSCIT (Maharashtra State Certificate of Information Technology) महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MKCL) द्वारा दिया जाने वाला डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स (Diploma Computer Course) है। 

इस कोर्स (Course) को साल 2001 मे Maharashtra Knowledge Corporation Limited (MKCL) द्वारा शुरू किया गया था। 

सरकारी नौकरियों में वैध होने के कारण MSCIT सबसे लोकप्रिय सर्टिफिकेट (Popular Certificate) बन गया है। MSCIT Course को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को एक Exam पास करना होता है और उसके बाद ही उम्मीदवार को MSCIT का प्रमाण – पत्र (Certificate) दिया जाता है।

 

इन्हें भी पढ़े – 

VPN Ka Full Form in Hindi

Computer Full Form – Best 5 Information in 2024

RSCFA Full Form : Top Best 5 RSCFA Course Information

PDF Full Form – PDF Ka Pura Name Kya Hai

 

FAQs –

Q. 1 MSCIT Full Form in Hindi

Ans. MSCIT Full Form in Hindi – MSCIT को महाराष्ट्र राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी (Maharashtra State Certificate of Information Technology) कहते है। 

 

Q. 2 एमएससीआईटी कोर्स कितने साल का होता है?

Ans. MSCIT Course 2 साल का होता है।

 

Q. 3 एमएससीआईटी परीक्षा में कितने अंक चाहिए?

Ans. MSCIT Exam में पास होने के लिए आपको 100 में से न्यूनतम 40 अंक लेने होंगे।

 

Q. 4 MSCIT Course का उदेश्य 

Ans. MSCIT डिजिटल विभाजन (Digital Divide) और परिणामी ज्ञान विभाजन (Resulting Knowledge Sharing) और विकास अवसर विभाजन (Growth Opportunity Segmentation) को पाटने के उद्देश्य से आम लोगों के बीच आईटी जागरूकता (IT Awareness), साक्षरता (literacy), कार्यक्षमता और प्रयोज्यता (Functionality and Usability) के माध्यम से इसे प्रचारित करने का प्रयास करता है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

MSCIT Full Form – दोस्तों आज हमने आपको “MSCIT Full Form” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment