UPS Full Form – आज हम इस पोस्ट में UPS Full Form के बारे में जानेगें। UPS की FULL FORM “Uninterruptible Power Supply” है।UPS एक Uninterruptible Power Supply (UPS ) एक इलेक्ट्रॉनिक Device है जो Input Power सोर्स के कट होने पर, कुछ समय के लिए Power Supply करता है।
अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेगें तो आपको UPS Full Form की पूरी Information के बारे में जान पायेंगें तो चलियें शुरू करते है….
UPS Full Form (UPS Ka Pura Name Kya Hai) –
UPS Full Form – Uninterruptible Power Supply होती है। UPS एक ऐसी Machine होती है, जिसके अंदर एक Battery लगी होती है जो बिजली के जाने के बाद लगभग 30 से 40 मिनट तक कंप्यूटर को Power Supply करती है।
U – Uninterruptible
P – Power
S – Supply
UPS को हिंदी में क्या कहते है? (UPS Full Form in Hindi) –
UPS को हिंदी में – “अबाधित विद्युत आपूर्ति” कहते है।
U – Uninterruptible (अबाधित)
P – Power (विद्युत)
S – Supply (आपूर्ति)
UPS क्या है? (What is UPS) –
UPS एक प्रकार का Machine होता है, जो कंप्यूटर को Power Supply देने का काम करता है। UPS बिजली के चले जाने के बाद कंप्यूटर को कुछ समय तक Power Supply करता है।
अगर आप कंप्यूटर पे कोई जरुरी काम कर रहे है और अचानक से बिजली चली जाती है तो UPS कुछ देर तक कंप्यूटर को Power Supply करती है ताकि आप जो जरुरी काम कर रहे होते हैं उसे Save कर सकें और कंप्यूटर को भी अच्छे से Shout Down कर सकें।
UPS के प्रकार (Types of UPS) –
- Standby UPS
- Line Interactive UPS
- Online UPS
- Standby UPS –
Standby UPS को Offline UPS भी कहा जाता है जिसका use ज्यादातर कंप्यूटर यानी की डेस्कटॉप के लिए किया जाता है। इसका use कंप्यूटर को Power Supply देने के लिए किया जाता है।
- Line Interactive UPS –
Line Interactive UPS की डिजाइनिंग एक स्टैंडबाय UPS के समान होती है और इसका use सबसे ज्यादा छोटे व्यवसाय में किया जाता है।
इस प्रकार के UPS को AC Power Converter UPS के Output के साथ जोड़ा जाता है, इस UPS का use Online तथा Offline दोनों तरह से किया जाता है।
- Online UPS –
Online UPS का use बहुत सारे काम के लिए किया जाता इसलिए इसक use बाकी सभी UPS से ज्यादा किया जाता है। इसे डबल रूपांतरण Online निर्बाध बिजली आपूर्ति के नाम से भी जाना जाता है।
Online UPS का use Operation में Rectifier और Inverter कॉम्बो के माध्यम से एसी लोड को बिजली की आपूर्ति करने के लिए किया जाता है।
इस UPS का use कई जगह किया जाता है जैसे – Data Centers, hospitals and clinics, Banks, Special projects (events), Telecommunications, आदि जगहों पे किया जाता है।
UPS के क्या काम है? –
UPS एक Uninterruptible Power Supply (UPS ) एक इलेक्ट्रॉनिक Device है जो Input Power सोर्स के कट होने पर, कुछ समय के लिए Power Supply करता है। UPS Power सर्जेस, Spikes और Brownouts के खिलाफ भी Security प्रदान कर सकता है।
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
UPS Full Form – दोस्तों आज हमने आपको “UPS Full Form” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह Article (आर्टिकल) अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article (आर्टिकल) से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !