Adobe Premiere Pro Me Video ko Save kaise kare – आज की इस Article में हम आपको Adobe Premiere Pro Me Video Save kaise kare के बारे में विस्तार से बताएंगे।
अगर आप Adobe Premiere Pro से Video Editing करते है तो आपको यह जरूर पता होगा कि आप अपनी Video को अपने Computer के Storage में कैसे Save करते है। लेकिन कुछ व्यक्ति जो Adobe Premiere Pro का इस्तेमाल करते है, लेकिन उनको अपनी Video को सही तरीके से Save करना नहीं आता। आज का Article उन व्यक्तियों के लिए होने वाला है जो अपनी Video को सही तरीके से अपने Computer के Storage Device में Save नहीं कर पाते तो चलिए जानते है की Adobe Premiere Pro Me Video Save करने का सही तरीका क्या है ….
Adobe Premiere Pro Me Video Save kaise kare –
अगर आप Adobe का इस्तेमाल करते है और अपने Project यानी अपनी Video को Computer के Storage में Save करना चाहते है तो इन Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Adobe Premiere Pro App को Open करें।
Step 2. अपने Project को Open करें।
Step 3. उसके बाद File Menu पर Click करें। Export पर Click करें और Media पर Click करें।
Step 4. जिसके बाद आपके सामने ऐसा Page Open होगा जहाँ पर आप अपने अनुसार Video की Quality घटा और बढ़ा सकते है।
इसमें आपको और भी बहुत सारे फीचर मिल जाते है जिनका उपयोग आप अपनी Video की Quality अच्छी करने में कर सकते है।
Adobe Premiere Pro में Save क्या है?
Adobe Premiere Pro में Save का मतलब आपके Project से है। अगर आप अपने Project यानी Video को सिर्फ Premiere Pro के अन्दर Save करना चाहते है तो आप इस Option पर Click कर सकते है जिससे आपका Project सिर्फ Premiere Pro के अन्दर ही Save होगा आपके Computer Storage में Save नहीं होगा।
इसका Shortcut Key (Ctrl+S) है।
Adobe Premiere Pro में Save As क्या है?
Adobe Premiere Pro में Save As के Option का मतलब है की आप अपने Project यानी Video को इस प्रकार Storage में Save कर सकते है जिससे आप उस पर बाद में भी कार्य कर सकते है।
यानी जितना आपने पहले कार्य करके छोड़ा था वही से आप दुबारा से अपने Project पर कार्य कर सकते है।
इसका Shortcut Key (Ctrl+Shift+S) है।
Adobe Premiere Pro में Save And Copy क्या है?
अगर आप अपने Project को Save के साथ Copy भी करना चाहते है तो आपको इस Option की मदद लेनी पड़ेगी। जिससे आप अपनी Video को Save और Copy दोनों कर पएगे।
इन्हें भी पढ़े –
Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करें |
Facebook से Video और Photo Download कैसे करें |
Google Pay Account kaise Banaye
FAQs –
Q 1. एडोबी प्रीमियर प्रो में विडियो को स्टोरेज में कैसे सेव करें?
Ans –
Step 1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Adobe Premiere Pro App को Open करें।
Step 2. अपने Project को Open करें।
Step 3. उसके बाद File Menu पर Click करें। Export पर Click करें और Media पर Click करें।
Step 4. जिसके बाद आपके सामने ऐसा Page Open होगा जहाँ पर आप अपने अनुसार Video की Quality घटा और बढ़ा सकते है।
इसमें आपको और भी बहुत सारे फीचर मिल जाते है जिनका उपयोग आप अपनी Video की Quality अच्छी करने में कर सकते है।
Q 2. एडोबी प्रीमियर प्रो में Save क्या है?
Ans – एडोबी प्रीमियर प्रो में Save का मतलब आपके Project से है। अगर आप अपने Project यानी Video को सिर्फ Premiere Pro के अन्दर Save करना चाहते है तो आप इस Option पर Click कर सकते है।
Q 3. प्रीमियर प्रो में कितने पैसे लगते है?
Ans – अगर आप एडोबी प्रीमियर प्रो का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको पहले साल में 1,600 रुपए देना हो सकता है और आप Adobe की वेबसाइट पर जाकर रूपए देख सकते है।
Q 4. क्या हमें एडोबी प्रीमियर प्रो में पैसे देने जरूरी है?
Ans – एडोबी प्रीमियर प्रो आपको फ्री ट्रायल भी देता है लेकिन वह कुछ दिनों तक सिमित है उसके बाद आपको पैसे देने होगे। उसके अनुसार आप महीने और साल के अनुसार पैसे देने पड़ेगे।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Adobe Premiere Pro Me Video ko Save kaise kare के बारे में विस्तार से समजाने का प्रयास किया है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में लिख कर पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!