Adobe Premiere Pro Edit Tools in Hindi – आज के इस Article में हम आपको Adobe Premiere Pro Edit Tools के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
अगर आप भी Adobe Premiere Pro से Video Editing करना चाहते हैं तो आपको इसके Edit Tools के बारे में जानकारी होना जरूरी है अगर आप इसके Edit Tools को जान लेते हैं तो आप आसानी से कम समय में Video Editing कर पाएंगे और आपका बहुत ही ज्यादा समय बच जाएगा।
तो चलिए Adobe Premiere Pro Tools के बारे में जानते है ….
Adobe Premiere Pro Edit Tools in Hindi –
Adobe Premiere Pro में आपको बहुत सारे Tools के Option दिए जाते है जिनका उपयोग Video Editing में किया जाता है। अगर आप किसी भी Tools को Select करते है तो उसकी Short Key आपके सामने Show होती है जिसे आप उस Tool को Short Key के द्वारा भी Select कर सकते है।
Adobe Premiere Pro के अन्दर बहुत सारे Tools मोजूद है जिनका अलग-अलग कार्य है तो चलिए Adobe Premiere Pro के सभी Edit Tools के बारे में विस्तार से जानते है: –
1. Selection Tool
Premiere Pro के इस Edit Tool का उपयोग Layer को Select करने के लिए किया जाता है, इसका Shortcut Key “V” है आप Layers को V के द्वारा भी Select कर सकते है। इस Tool का उपयोग सबसे ज्यादा होता है क्योंकि अगर हम किसी और Tool का इस्तेमाल Edit करने के लिए कहते है तो सबसे पहले हमें Layer को Select करना होता है जिसमें इस Tool का इस्तेमाल किया जाता है।
2. Track Selection Forward / Backward Tool
इस Tool का उपयोग पूरी Layer को Select करने के लिए किया जाता है। इसका Shortcut Key Shift+A है जिससे आप Move कर सकते है।
3. Ripple Edit Tool
इस Tool से आप Video को दोनों तरफ से Trim कर सकते है जिससे वह Clip अपने आप एक दुसरे से जुड़ जाएगी।
4. Rolling Edit Tool
इस Tool का इस्तेमाल दो Clip को Match करने के लिए किया जाता है जब हम किसी भी बड़े Project पर कार्य कर रहे होते है अब वहां पर दो Angle से Video को Shoot किया जाता है जिसमें हमें Match cut देना चाहते है, उस जगह पर Rolling Edit Tool का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे दो Clip को Match कर सकते है।
5. Rate Stretch Tool
Adobe Premiere Pro Edit Tools इस Tool का उपयोग Slow Motions और Fast Motions Video बनाने के लिए करते है। इसका Shortcut key “R” है।
Speed
इसमें आपको सबसे पहले Speed का Option दिया जाता है जिससे आप Video की Speed बड़ा और घटा सकते है।
Reverse
इससे आप Video को Reverse यानी पीछे लेजा सकते है।
6. Razor Tool
Adobe Premiere Pro Edit Tools इस Tool का Shortcut key “C” है इसकी मदद से आप Layer में Cut लगा सकते है। Layer में Cut लगाने के लिए सबसे पहले इस Tool को Select कीजिए और जहां पर आपको Layer में Cut लगाना है वहां पर Click करना है जिसे आपकी Layer पर Cut लग जाएगा अगर आप Multiple Layer पर एक साथ Cut लगाना चाहते हैं तो Shift के साथ Layer पर Click करें जिससे आपकी सभी Layer पर एक साथ Cut लग जाएगा।
7. Slip Tool
इस टूल की मदद से आप Video की Duration उतनी ही रहती है लेकिन उसके अंदर की Clip Slip हो जाती है। इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको टूल को Select करना है फिर Video Clip पर बिलकुल बीच में जाकर Video Clip को अपने Left और Right की तरफ Slip कर सकते है।
8. Pen Tool
Adobe Premiere Pro Edit Tools इस Tool का उपयोग किसी भी Object को Selection करने के लिए किया जाता है, इस Tool में आपको दो Option मिलते है।
Rectangle Tool
इस Tool का Use आप Video में Shape बनाने के लिए कर सकते है। अगर आप कोई भी Text लिखते है और आपको उसका Background देना है तो आप इस Tool का Use कर सकते है।
Ellipse Tool
इस Tool से आप Basic Shapes बना सकते है। इससे आप Video की Opacity को भी Control कर सकते है। आप जब अपनी Timeline में रखी हुई Layers को Zoom करते है तो उनके बिच में Line लगी हुई होती है। जिसकी मदद से आप Video की Opacity को Low कर सकते है या High कर सकते है।
9. Type Tool
Adobe Premiere Pro Edit Tools इस टूल का इस्तेमाल Text को लिखने में किया जाता है हम Text लिखने के बाद इस Tool की मदद से उस Text के Effect Control में जाती है तो वहाँ हमें Text Control के बहुत सारे Option मिल जाते है। जिन Option की मदद से आप Font के Style को Change कर सकते है। Text के साइज को भी घाटा और बढ़ा सकते है इस तरह के बहुत से Option मिल जाते है। टाइप Tool का इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जाता है जैसे की: –
Legacy Title
इस ऑप्शन का उपयोग करने के लिए आपको File Menu में New Option में जाकर Legacy Title का Option मिलेगा। जब आप इस Option पर Click करते है तो आपके सामने एक Dialog box Open हो जाएगा जो की Video Clip के अनुसार उस Text की हाइट उठा लेता है, उसके नीचे आप अपने Titel का नाम दे सकते है। इसके बाद OK पर Click कर दें बाद में आपके सामने एक Panel Open हो जाता है।
इसमें आपको एक Tool मिल जाता है जहाँ आप अपने Titel को Create कर सकते है यदि आप Font के Style को Change करना चाहते है तो उसका भी Option आपको मिल जाता है।
Size
इस Option की मदद से आप फॉण्ट के साइज़ को घटा और बढ़ा सकते है और Text को Left और Right की और Move कर सकते है।
Shape
इस Option की मदद से अपने Title को Shape दे सकते है, इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के Shape मिल जाते है।
Change Color
इससे आप Text के Color को Change कर सकते है और Text Shadow भी लगा सकते है।
Background
इससे आप Text के Background को Change कर सकते है।
Motion & Opacity
इस Option का Use करने के लिए आपको Video Clip को Select करना है और उसके बाद ही आप Video Effects के Control Button का Use कर पएगे।
Position
इस ऑप्शन की मदद से आप वीडियो के स्थान को अपने Left और Right की और ले जा सकते है इसके साथ ही आप वीडियो को ऊपर नीचे भी कर सकते है।
Scale
इस आप्शन से आप FI Studio के अन्दर Image के Size को घटा और बढ़ा सकते है।
Rotation
इस ऑप्शन की मदद से आप Text या Image को Rotation कर पाते है। अगर आप किसी Object को पहले जैसा करना चाहते है तो आपको Reset के ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है, जिससे आपका Text पहले की तरह ही अपने स्थान पर आ जाएगा।
Anchor Point
इस ऑप्शन की मदद से आप Video Clip को Center Point दे सकते है। जब हम Clip पर Double Click करते है तो हमारे सामने Anchor Point बना हुआ आ जाता है इस Anchor Point से हम Clip को Rotate कर सकते है उस Clip का Scale कर सकते है। हमारी Clip वहीं से Rotate होगी जहां पर हमने Anchor Point लगा रखा है।
Opacity
इस ऑप्शन की मदद से आप अपने Text की Opacity को कम या ज्यादा कर सकते है यानी आपको अपने Text को Screen पर कम दिखाना है तो आप उस Text की Opacity कम कर दीजिए जिससे वह Text धुंधला दिखाई देगा अगर आपको Text को अधिक विस्तार से दिखाना है तो उसकी Opacity बढ़ा दीजिए।
Toggle Animation & Kay Frames
इस आप्शन की मदद से आप Kay Frames को On कर सकते है। इससे सभी Effects Control किए जा सकते है।
जब आप Toggle Animation पर Click करते है तो Kay Frames On हो जाता है जिसके बाद आप Image में Motion लगा सकते है जिसमे आपको बहुत सारे आप्शन मिल जाते है।
10. Slide Tool
Adobe Premiere Pro Edit Tools इस Tool की Shortcut Key “U” है। Layer को Slide करने के लिए आप इस Tool का Use कर सकते है। अगर आप इस Tool को Select करके Video Clip पर ले जाते है और उस पर Click करके Left या Right ले जाते है तो वह Clip Slide होना Start हो जाएगी।
Video का सुरुआती Point Left Hand होता है और समाप्त बिंदु Right Hand होता है।
11. Hand Tool
इस Tool से आप Slide को एक स्थान से दुसरे स्थान पर रख सकते है। Image या Clip को Zoom कर सकते है जो की हम Selection Tool की मदद से नहीं कर सकते।
What Is Source Window (Adobe Premiere Pro) –
जब आप अपने Project पर Double Click करते है तो वह Project Panel में Import हो जाता है और Source Window Open हो जाती है, जिसमे बहुत सारे आप्शन दिए हुए होते है जिनके बारे में भी जानना जरूरी है तो चलिए जानते है।
Mark in & Mark Out
इस आप्शन से हम Video का Mark in और Mark Out कर सकते है। इसके साथ ही हम Selection करके उसको Timeline पर रख सकते है इस Option का Shortcut Key (I और O) है।
Insert & Overwrite
इस आप्शन से आप Source Panel में Selected Area की Timeline में Drag कर सकते है और Drop भी कर सकते है।
Fit Option
इस ऑप्शन की मदद से हम Source Panel में अपनी Video के Size को घटा और बढ़ा सकते है वह Fit के ऑप्शन पर Click करने से वीडियो वापस उसी Normal Size में आ जाती है।
Drag Audio/Video
इस ऑप्शन की मदद से हम Single File को Timeline के अंदर Drag कर सकते है जैसे कि हमें कई बार Audio और Video में से सिर्फ Video ही लेनी होती है तो हम Video के Icon पर Click करके उसको Timeline में Drag कर सकते है।
Lock Options
Adobe Premiere Pro Edit Tools इस ऑप्शन की मदद से हम Timeline में रखी हुई Video को Lack कर सकते है जिसे हमारी दूसरी Layer पर कोई भी Effect ना हो सके।
Toggle Track Output
Adobe Premiere Pro Edit Tools अगर आप कोई भी बड़ा Project बना रहे हैं तो आपको इस ऑप्शन का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि कई बार हम Video Edit करते समय बहुत सारी Layers हो जाती है इसलिए Layer को Find करने के लिए ऑन या ऑफ करके देख सकते है।
Solo Audio
Adobe Premiere Pro Edit Tools कई बार हमारे पास बहुत सारी Layer होती है अगर हम किसी एक Layer का Audio सुनना चाहते है तो हमें इस Tool की आवश्यकता पड़ेगी जिसे हम सभी Layer की Audio ऑफ करके सिर्फ उसे एक Layer की Audio सुन सकते है जिसे हम सुनना चाहते है।
Mute Track
Adobe Premiere Pro Edit Tools इससे हम Video की Layer Audio बंद कर सकते है।
Voice Over Record
Adobe Premiere Pro Edit Tools इस ऑप्शन की मदद से हम अपनी रियल टाइम Voice Record कर सकते है और उसे अपनी Video में Add कर सकते है।
FAQs –
Q 1. लेयर को सेलेक्ट करने के लिए की Tool का इस्तेमाल किय जाता है?
Ans – लेयर को सेलेक्ट करने के लिए Selection Tool का Use किया जाता है।
Q 2. Ripple Edit Tool क्या है?
Ans – इस Tool से आप Video को दोनों तरफ से Trim कर सकते है जिससे वह Clip अपने आप एक दुसरे से जुड़ जाएगी।
Q 3. Track Selection Forward / Backward Tool क्या है?
Ans – इस Tool का उपयोग पूरी Layer को Select करने के लिए किया जाता है। इसका Shortcut Key Shift+A है जिससे आप Move कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
Adobe Premiere Pro File Menu in Hindi
Adobe Premiere Pro : Basic Knowledge
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Adobe Premiere Pro Edit Tools in Hindi अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से समजाने का प्रयास किया है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!