UPI Launched in France: हमारे देश भारत में UPI payment system बहुत ज्यादा popular हैं, और इसी कारण लगभग सभी लोग UPI के द्वारा ही अपनी सारी online payment करते हैं। UPI payment system की हेल्प से हम कोई भी online payment सिर्फ कुछ चंद सेकंडो में ही कर सकते हैं।
पर अभी तक UPI द्वारा पेमेंट करनी की Facility सिर्फ भारत में ही थी, पर अब यह payment system कई दूसरे अन्य देशों में भी शुरू हो रहा हैं जिसके लिए भारत अन्य देशों की हेल्प कर रहा हैं। अब इसी तरह दुनिया के एक विकसित देश में UPI लॉन्च हो चुका हैं यानी अब आप भारत से बाहर भी UPI payment system द्वारा online transaction कर सकते हैं।
हम आपको बता दें की हाल ही में फ्रांस देश में UPI लॉन्च हो चुका हैं यानी अब आप France में अपने भारतीय खाता द्वारा UPI की हेल्प से online payment कर सकते हैं। पर UPI Launched in France के बारे में पूरी अपडेट की Information बहुत ही कम लोगो को हैं, इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको UPI Launched in France की पूरी अपडेट देने वाले हैं ताकि आपको इसकी पूरी Information हो सके।
एफिल टॉवर से हुई शुरुवात: UPI Launched in France
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने फ्रांस की financial कंपनी Lyra के साथ मिलकर फ्रांस में UPI को लॉन्च किया हैं जिसकी शुरुवात इन्होंने एफिल टॉवर से की हैं। यानी एफिल टॉवर देखने आने वाले सभी indian tourist वहा पर एफिल टॉवर देखने के लिए अगर टिकट खरीदते हैं तो अब उनको वहा UPI का भी Option मिल जाएगा।
जिसके जरिए Indian tourist अपने भारतीय बैंक खाता के द्वारा सिर्फ UPI की हेल्प से एफिल टॉवर की टिकट बुकिंग कर सकते हैं। हम आपको ये भी बता दें कि फ्रांस में UPI लाने के लिए NPCI का ग्रुप पिछले दो सालों से Lyra के साथ काम कर रहा था जिसके बदौलत अब एफिल टॉवर से फ्रांस में UPI पेमेंट शुरू हो चुका हैं।
According to reports कहा जा रहा हैं कि आने वाले समय में पूरे फ्रांस देश में भारतीय लोग UPI payment system की हेल्प से कही पर भी online payment कर सकेंगे। एफिल टॉवर पर UPI का यूज़ करने के लिए आपको सिर्फ वहा दिए हुए Scanner को अपने UPI एप्लीकेशन से Scan करना और फिर आप आसानी से online payment करके अपनी एफिल टॉवर की टिकट बुक कर सकेंगे।
इन देशों में भी चलता हैं यूपीआई
आज के समय पूरी दुनिया हमारे देश द्वारा बनाए हुए UPI System को प्यार देती हैं और हर देश इस payment system को अपनाना चाहते हैं जिसके लिए काम भी चल रहा हैं। फ्रांस के आलावा कई और अन्य देश भी हैं जिन्होंने UPI Payment System को अपना लिया हैं।
नीचे हमने उन सभी देशों के बारे में लिखा हुआ हैं जहा पर आप UPI payment system द्वारा online payment कर सकते हैं।
- फ्रांस
- भूटान
- सिंगापुर
- संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
- ओमान
- ऑस्ट्रेलिया
- हांगकांग
- यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
इन सभी देशों में आप आसानी से UPI System द्वारा अपने indian bank account से online payment कर सकते हैं।
इन देशों में आने वाला है यूपीआई
इस समय NPCI अन्य दूसरे देशों के साथ भी समझोते कर रही हैं जिसके द्वारा दूसरे सभी देशों में भी यूपीआई से online payment किया जा सके। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका और एक अच्छे partner रूस के साथ भी NPCI agreements को लेकर बात कर रही हैं।
इसी कारण आने वाले समय में श्रीलंका और रूस में भी Indian citizen यूपीआई द्वारा online payment कर सकेंगे। आपको बता दें कि भारत के अंदर भी UPI transaction पहले से अधिक बढ़ती जा रही हैं इसी कारण लोग अब विदेशों में भी यूपीआई का यूज़ करना चाहते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको UPI Launched in France के बारे में पूरी अपडेट मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी Share करें ताकि उन्हें भी UPI Launched in France के बारे में पूरी Information मिल सके।
Adobe Photoshop Basic Knowledge : Best Information For Photoshop
WeHear Shark Tank: बिना कान वाले भी सुन सकते है इस Device के मदद से, जाने पूरी डिटेल्स
Google Pay Account kaise Banaye Easy Step by Step (2024)