X Update –
Twitter Users को Elon Musk ने एक नया feature दिया है। इसकी मदद से आप भद्दे या नफरती Comment को हमेशा के लिए बंद कर सकते है।
Twitter New Feature –
कुछ हफ्ते पहले ये देखा गया था कि ट्विटर Users को उनकी Post पर पहले से बेहतर Control देने वाला है। यानी आपकी ट्विटर Post पर कौन-कौन Reply कर सकता है इसको लेकर कंपनी एक नया feature देने वाली थी।
अब ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर इस feature को launch कर दिया है और इसकी जानकारी एक X Post के जरिए Share की है। अब Verified और Free Users दोनों ये तय कर सकते हैं कि उनकी Post पर कौन Reply करेगा। दूसरी भाषा में कहें तो आप आप सिर्फ Verified Account को Reply का Option देकर भद्दे और नफरत Comment को बंद कर सकते है।
अभी तक ट्विटर केवल 3 तरह की Setting Users को Post में देता था जिसमें Everyone, ‘People You Follow’ और ‘People You Mention’ का Option आता था। यानी इन तीनों में से जो भी Option को आप चुनेंगे वही लोग आपके Post पर कमेंट कर पाएंगे।
हालांकि अब कंपनी ने एक और Option Verified के साथ-साथ Free Users को दिया है। नया Option आपको Post के अंदर Who can reply के अंदर मिलेगा।
Twitter को ‘The Everything’ App बनाना चाहते हैं Musk –
ट्विटर को ‘The Everything’ App बनाना चाहते है। वे कई बार X को इस नाम से संबोधित कर चुके है। यानि एक ऐसा App जिसमें लोग trending Topic पर अपनी बातचीत के साथ-साथ Entertainment और जरूरत के सामानो के लिए Payment भी कर पाएं। Musk ट्विटर को चीन के WeChat की तरह बनाना चाहते है। WeChat में लोग बातचीत के साथ-साथ Video Call और Payment भी कर पाते है।
आने वाले समय में आपको Twitter पर Video और Voice Call का Option भी मिलेगा। बता दें Musk ने कुछ समय पहले Twitter में Ads Revenue Program की शुरुआत की है। इसमें enroll करके Users पैसा कमा सकते है।
FAQs –
Q 1. Twitter किसके द्वारा बनाया गया था?
Ans – Twitter को 2006 में एक समूह के द्वारा स्थापित किया गया था जिसमे जैक डोरसी, बिंज स्टोन, नूह ग्लाश और इवान विल्यम्स थे।
Q 2. Twitter का पुरा नाम क्या है?
Ans – Twitter का पुरा नाम Typing What I’m Thinking To Everyone Reading है?
इन्हें भी पढ़े –
15+ Instagram Par Follower Badhane Wala App
Photo ka Background kaise Change kare
Airplane Mode me Internet kaise Chalaye
Video Background Remove kaise kare