Vivo X100 Series Launch Date – इस पोस्ट में हम आपको Vivo X100 Series Launch Date के बारे में बताने वाले है। तो चलिए जानते है…
Vivo X100 Series Launch Date –
Vivo दुनिया के Top Brands में गिना जाता है जो अपने users को बेहतर Experience देने के लिए New Smartphones और Device लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Company ने New Phone को Launch करने की घोषणा कर दी है। Vivo X100 Series के Smartphones को इस महीने की 13 तारीख को पेश किया जाएगा। इसके साथ ही Company ने नया वॉच भी ला रही है।
HIGHLIGHTS –
- Vivo जल्द ही अपने Customers के लिए New Phone Launch करने वाला है।
- इस Series में Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ शामिल है।
- Vivo के इस Series की Price 45000 रुपये से शुरू होगी।
चीनी Smartphones निर्माता ब्रांड Vivo ने अपने Customers के लिए नए स्मार्टफोन को Launch करने की Information दी। स्मार्टफोन निर्माता ने चीन में Social Media Platform Weibo पर Information दी की वह अपनी नई स्मार्टफोन Series यानी Vivo X100 को Launch (Vivo X100 Launch Date) करने की तैयारी में है।
यह X90 Series की Successor है, जिसे November 2022 में Launch किया गया है। इस Series में कुल 3 स्मार्टफोन होंगे , जिसमें Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
Vivo X100 सीरीज की Price –
- Price की बात करें तो कई Media Report में बताया गया है कि Vivo के इस Series की कीमत 45000 रुपये से शुरू होगी।
- Company ने Vivo X100 को 12GB RAM +256GB Storage Option में पेश किया जाएगा।
- इस Phone के Launch Date की बात करें तो इसको नवंबर 13 को चीन में शाम 7 बजे Launch किया जाएगा, जो भारत में शाम 4:30 को Launch किया जाएगा।
- इसके साथ ही Company ने Vivo Watch 3 को भी Launch करने की Information दी है।
Vivo X100 सीरीज Specification (संभावित) –
डिस्प्ले –
Vivo X100 Series के स्मार्टफोंस में Curved Edge OLED Panel वाला डिस्प्ले use किया जा सकता है। Screen Size की बात करें तो General Model Vivo X100 6.78 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश हो सकता है। जबकि अन्य दो Model का Size थोड़ा और बड़ा होने उम्मीद है। तीनों Phone में 120Hz Refresh Rate Support दिया जा सकता है।
प्रोसेसर –
संभावित तौर पर Vivo X100 और X100 pro में MediaTek Dimensity 9300 Octa Core Processor लगाया जा सकता है। जबकि Pro Plus Models में Snapdragon 8 Gen 3 Chipset मिल सकता है।
स्टोरेज –
Storage के मामले में Vivo X100 Series Phones में 16GB तक RAM मैमोरी और 1TB तक Internal Storage मिलने की बात सामने आई है।
कैमरा –
Vivo X100 और X100 Pro में Triple-camera Setup होने उम्मीद है। माना जा रहा है कि X100 में Sony IMX920 primary sensor दिया जा सकता है। जबकि X100 Pro में Sony IMX989 primary sensor मिल सकता है। इसके साथ ultra-wide lens के लिए Samsung Gen 1 Sensor और Telephoto camera के लिए OmniVision OV64B Sensor लगाया जा सकता है।
बैटरी –
Battery के मामले में Vivo X100 Series Mobiles में 5,000mAh battery और 100W Fast Charging Support सहित 50W Wireless Charging Support कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Vivo X100 और Pro + Launch से पहले हुई Leak Price और Specification
Vivo X100 Series के फीचर्स –
- Features की बात करें तो Vivo X100 को X90 के Successor के तौर पर Launch किया गया है। बहुत से Media Report में इनके Features की Information सामने आई है।
- Vivo X100 में आपको आपको Ripple Glass Finish Design मिलती है, जिसे आसामान को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
- वहीं Vivo X100 Pro के कैमरा को लेकर कुछ Information सामने आई है, जिसमें पत चला है कि इसमें 1-इंच Sony IMX989 Primary Rear Sensor मिलता है।
- इसके अलावा इसमें Samsung JN1 Sensor मिलता है , जिसे Ultra Wide Lens और Omni Vision OV64B Telephoto Shooter मिलता है।
- Processor की बात करे तो बेस Device में MediaTek Dimensity 9300 Processor, Pro model में Snapdragon 8 Gen 1 processor और Vivo X100 Pro+ में Latest Snapdragon 8 Gen 3 processor मिल सकता है।
FAQs –
Q. Vivo X100 का Price कितना है?
Ans. 45000 रुपये