Samsung Galaxy S24 Series Launch Date: Samsung ने खेली अपनी चाल! iphone 15 और Google पिक्सल 8 को देने टक्कर लाएगा Galaxy S24 Series, जानें Top details

Samsung Galaxy S24 Series Launch Date: Tech Market में लगातार Premium स्मार्टफोन का Craze बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह से Market में iPhone 15 की Sale शुरू होते ही Apple Store पर भीड़ जमा हो गई। इसके अलावा Google ने भी हाल ही में अपना Pixel 8 Pro को Launch किया है।

अब स्मार्टफोन की दुनिया में अपना मुकाम बढ़ाने वाले Samsung कंपनी ने अपने नए फोन को Launch करने वाली हैं। ये New Flagship स्मार्टफोन Galaxy S24 Series है, जो जल्द ही Launch होने वाला हैं। इसमें आपको कई जबरदस्त Features मिलने की उम्मीद है आइए जानें इसके बारे में…

Media Reports के मुताबिक, अगली साल जनवरी में Galaxy S24 Series को पेश किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो Galaxy S24 की पहले Entry होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S24 Series Launch Date
Samsung Galaxy S24 Series Launch Date

Samsung Galaxy S24 Series Launch Date: (संभावित लॉन्च) –

Media Reports की मानें तो South Korean Handset Manufacturer अगली Flagship फोन Series को 17 जनवरी, 2024 को Launch कर सकती है। Samsung का Debut Event America की San Francisco City में हो सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इस Event को पहले ही Final कर लिया है। इसके अलावा Event की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।

 

Samsung Galaxy S24 सीरीज –

Samsung की Upcoming Flagship स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S24 को Launch करने की तगड़ी Planning चल रही है। 

Premium Smartphone Market में इसकी टक्कर Apple iPhone 15 और Google Pixel 8 Series फोन से होगा। Samsung के New Phone में 200MP का कैमरा मिल सकता है। आइए इसके Possible Features पर नजर डालते है।

Samsung Galaxy S24 Series Launch Date
Samsung Galaxy S24 Series Launch Date

 

Premium Smartphone के लिए लोगों को Craze लगातार बढ़ रहा है। हमने देखा कि iPhone 15 की Sale शुरू होते ही Apple Store पर किस कदर भीड़ जम गई। इसके अलावा Google ने भी हाल ही में Pixel 8 Series को Launch किया है। Smartphone की दुनिया में Important Point रखने वाली Samsung भी पत्ते खोलने के लिए तैयार है। 

कंपनी New Flagship स्मार्टफोन Series Galaxy S24 सीरीज Launch करने वाली है। Upcoming Smartphone Series में कई जबरदस्त Features मिलने की उम्मीद है। आइए देखें कि ये सीरीज कब Launch होगी।

Next Generation Flagship Smartphone यानी Galaxy S24 Series का Global Debut के लिए Samsung तगड़ी तैयारी कर रही है। Reports के अनुसार, अगले साल जनवरी में Galaxy S24 Series को पेश किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो Galaxy S24 की Entry उम्मीद से पहले हो जाएगी। पहले इसके Global Debut में कुछ देरी की Possibility थी।

 

Samsung Galaxy S24 Series Launch Date
Samsung Galaxy S24 Series Launch Date

 

Samsung Galaxy S24 Ultra के संभावित Features –

इस Upcoming Series के महंगे फोन में आपको 6.8 इंच का AMOLED Display मिलता है। जिसमें आपको 120Hz का Refresh Rate Support और Corning Gorilla Glass का Display Protection साथ मिलने की उम्मीद है। इस New Smartphones में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Chipset का Processor साथ मिलता है।

Power के लिए इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी और Fast Charging का Support बरकरार मिल रहा है। सबसे बड़ी खूबी इसका 200 MP Primary Camera मिल सकता है। इसके अलावा 12MP का Sony ultra-wide Camera और 10MP का Telephoto कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन के Front में Video call और Selfie के लिए 16MP का Facing Camera दिया जा सकता है।

 

इन्हें पढ़ें –

Vivo X100 Series Launch Date

Vivo X100 और Pro + Launch से पहले लीक हुई Price और Specification

Vivo x100 Launch New Color Variant

 

Samsung Galaxy S24 Series की संभावित Price –

Samsung ने अभी अपना कोई भी Officially Launch Date और Price का Announcement नहीं किया है। हालांकि, New Handsets की Price Galaxy S23 सीरीज से ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है। Samsung अपने इस New Phone का मुकाबला एपल iPhone 15 से किया जा रहा है।

 

FAQs –

Q. Samsung Galaxy S24 Series का Price कितना है?

Ans. 149000 रुपये

Q. Samsung Galaxy S24 Series Display कितने इंच का है?

Ans. 6.8 इंच

Leave a Comment