OnePlus 12 vs Galaxy 24: 2024 में Launch होंगे Samsung और OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें Best खूबियां

OnePlus 12 vs Galaxy 24: आने वाले कुछ महीने में Top Two Smartphone Manufacturers Samsung और OnePlus अपने Customers के लिए New और Premium Phone Launch करने की तैयारी में है। ये दोनों ही Device एक दूसरे को टक्कर देने वाले हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले है कि इन दोनों Smartphone में क्या खासियत है और ये एक दूसरे से कैसे अलग है। तो चलिए जानते है

 

HIGHLIGHTS

  • Samsung और OnePlus अपने New Premium Phones को Launch करने की तैयारी में है।
  • हाल ही में OnePlus ने अपने Foldable Phone को Launch किया है।
  • Samsung भी अपनी Premium सीरीज Samsung Galaxy S24 को Launch करने की तैयारी में हैं।

 

OnePlus 12 vs Galaxy 24 –

Tech Industry में बड़े नाम कमाने वाली Companies Samsung और OnePlus अपने New Premium Smartphone यानी OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 को Launch करने की तैयारी में हैं। वैसे भी ये Companies समय-समय पर अपने Customers के लिए बेहतर Option लाती रहती है।

जैसे हाल ही में OnePlus ने अपने Foldable Phone को Launch किया है। इसकी वजह से लोगों नें इसके Upcoming Premium फोन को लेकर काफी Excitement देखने को मिला है। कई Media Report में इसके Launch होने की News सामने आ रही है। हालांकि Company ने इसको लेकर कोई Information नहीं दी है।

 

Samsung का Premium Phone भी होगा Launch –

  • OnePlus के अलावा Samsung भी अपनी Premium सीरीज Samsung Galaxy S24 को Launch करने की तैयारी में हैं। New Media Report से पता चला है कि Company अपने New Phones को February में Launch किया जाएगा।
  • जैसा कि हम बता चुके है कि Media Report में दोनों Device के कुछ खास Features की Information सामने आई है। चलिये इसके बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें – Redmi Note 11T 5G Phone Diwali Offer: खुशखबरी! Redmi Note 11T 5G घर लाए सिर्फ 999 रुपये में, जाने Top Details

OnePlus 12

OnePlus 12
OnePlus 12
  • सबसे पहले हम OnePlus 12 की बात करेंगे, जैसे कि हम जानते हैं कि हाल ही में Company ने अपना Foldable Phone Launch किया है तो ऐसे में Company का Upcoming Premium फोन बेहतर Features के साथ ही आएगा।
  • Report में पता चला है कि इस फोन में Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 processor दिया जाएगा।
  • इसके अलावा इसमें BOE X1 OLED Display दिया जाएगा, जिसमें आपको 2K Resolution और 2,600 nits Peak Brightness दी जाएगी।
  • इसके अलावा इसमें आपको 50MP का Triple Camera Setup दिया गया है , जिसमें Periscope Telephoto Lens है।
  • ये Device January में Launch किया जाएगा, इसके अलावा इसमें 100W Wired और 50W Wireless Charging के साथ 5400mAh की Battery मिलती है।

यह भी पढ़ें – iQOO 12 series ki aaj hone ja rahi launching – Qualcomm के सबसे पावरफुल चिपसेट से लैस होगा डिवाइस

Samsung Galaxy S24 –

Samsung Galaxy S24
Samsung Galaxy S24

 

  • इस Series में तीन Phones Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra के होने की बात कही गई है, जिसे आने वाले महीनों में Launch किया जा सकता है।
  • Features की बात करें तो इसमें Titanium Framing दी जाएगी, जबकि Company पहले अपने Device में Aluminum की Framing मिलता है। Report की मानें तो Galaxy S24, Galaxy S24+ में Company Exynos Chip ही पेश करेगी।
  • लेकिन Indian variants में Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 Processor ही दिया जाएगा, जिसे Galaxy S24 Ultra में भी पेश किया जा सकता है और Global Market में भी Ultra इस Chip के साथ आएगा।

 

FAQs –

Q. OnePlus 12 ओर Galaxy 24 मे से अच्छा कोनसा है?

Ans. ये आप पर निर्भर करता है कि आप किसे पसन्द करते है.

Q. OnePlus 12 का Price कितना है?

Ans.50690 रुपये

Q.Samsung Galaxy S24 का Price कितना है?

Ans. 72,990 रुपये

Leave a Comment