Rscit Exam में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए | Best info in 2024

Rscit Exam में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए – दोस्तों आज हम आपको “आरएससीआईटी एग्जाम में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए” के बारे में बताएंगे। हम इस आर्टिकल में आपको बताएगे की आपको पास होने के लिए कितने अंक चाहिए। तो चलिए इसके बारे में जानते है…. 

Rscit Exam में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए (How to Pass in Rscit Exam Paper 2024) –

RSCIT Exam Pass करना वैसे तो कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन कुछ विद्यार्थी इस Exam को Pass नहीं कर पाते है। हम आपको जानकारी के लिए बता दे की RSCIT Computer Course में 2 Exam होते है। जो की इस प्रकार से है –

  • Internal Assessments (आंतरिक मूल्यांकन)
  • Main Exam (सिद्धांत परीक्षा)

Internal Assessments (आंतरिक मूल्यांकन) और Main Exam दोनों में Pass होना आवश्यक है। अगर आप इन दोनों Exam में से किसी एक Exam में Fail होते है तो आप दोनों परीक्षाओं (Exam) के लिए Fail ही माने जाएंगे।

  • RSCIT में दोनों Exam के Total 100 Number होते है।
  • 30 Number का RSCIT Internal Assessments (आंतरिक मूल्यांकन) / Exam होता है।
  • 70 Number का RSCIT Main Exam होता है।

चलिए इन दोनों Exam के बारे में डिटेल (Details) में जानते है। इनमे Pass होने के लिए कितने नंबर (Number) चाहिए के बारे में विस्तार से जानते है।

 

Internal Assessments (आंतरिक मूल्यांकन) –

आपको Internal Assessments (आंतरिक मूल्यांकन) यानि आंतरिक मूल्यांकन में Pass होने के लिए 30 नंबर (Number) में से कम से कम 12 नंबर (Number) लेने जरूरी है। अगर आपके 12 नंबर (Number) नहीं आते है तो आप फेल माने जाएंगे।

इस एग्जाम (Exam) में कुल में कुल 15 Assessments (आकलन) होते है और एक Assessments (आकलन) दो अंक का होता है। इस Exam में आप आसानी से Pass हो जाएगे क्योकि इसमें बहुत ही Simple Question पूछे जाते है।

 

RSCIT Passing Marks in Main Exam (सिद्धांत परीक्षा) –

RSCIT Main Exam का Paper 70 नंबर (Number) का होता है। जिसमे Pass होने के लिए आपको कम से कम 28 नंबर (Number) लेने होगे। 

RSCIT Main Exam में 35 Question आते है जिनमे से प्रत्येक Question 2 नंबर (Number) का होता है यानि आपको इस परीक्षा (Exam) में पास होने के लिए 35 प्रश्न में से 14 प्रश्न सही करने होगे।

आपको RSCITकी दोनों Exam को पास करना अनिवार्य है। किसी एक में Fail होने पर आप दोनों Exam में Fail माने जाते है। 

आपको RSCIT Exam में पास होने के लिए 100 में से 40 नंबर चाहिए जिनमे 12 नंबर Internal Assessments (आंतरिक मूल्यांकन) में और 28 नंबर (Number) RSCIT Main Exam (सिद्धांत परीक्षा) में होने चाहिए।

RSCIT Main Exam में 28 नंबर लाने के लिए आप RSCIT Book के Total 16 Chapter में प्रत्येक Chapter के अंत में दिए गए बहुवैकल्पिक प्रश्नों (Multiple Choice Questions) को पढने के अलावा आप RSCIT Old Paper पढने होगे।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

RSCIT Exam में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए – दोस्तों आज हमने आपको “RSCIT Exam में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए” के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment