1500+ RSCIT Important Questions 2024

RSCIT Important Questions 2024 – दोस्तों आज हम आपको 1500+ RSCIT Important Questions 2024 के बारे में विस्तार से बताएगे। हम आपको RSCIT के Most Important Questions बताएगे। जिन्हें पढकर आप Exam में Top कर सकते है। तो चलिए जानते है….

1500+ RSCIT Important Questions 2024 –

Q. 1 Ink – Jet Printer या Band Printer को वर्गीकृत किया जाता है जैसे –

(A) कैरेक्टर प्रिन्टर्स 

(B) इंक प्रिन्टर्स 

(C) लाइन प्रिन्टर्स 

(D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स 

Answer (A)

 

Q. 2 कौन सी Secondary Memory का प्रकार नहीं है –

(A) Solid State Drive

(B) Hard Disk

(C) Random Access Memory

(D) USB Pen Drive

Answer (C)

 

Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सा Memory Device मुख्य रूप से गति के मामले में कैश Memory के समान है?

(A) फ्लैश मेमोरी

(B) डी. रैम

(C) एस. रैम

(D) ई.ई.पी. रोम

Answer (A)

 

Q. 4 Web Browser क्या है –

(A) एक प्रकार की मकड़ी 

(B) एक Computer जो File को Store करता है

(C) एक व्यक्ति जो Website को देखना पसंद करता है

(D) एक Software Program जो आपको World Wide Web पर Site तक पहुंचने की अनुमति देता है

Answer (D)

 

Q. 5 इंटरनेट Search Engine का एक उदाहरण है –

(A) Windows

(B) LINUX

(C) Yahoo

(D) MS Word

Answer (C)

 

Q. 6 Email भेजने के लिए निम्नलिखित में से क्या अनिवार्य है? 

(A) शरीर

(B) प्रेषक मेल आईडी

(C) अनुलग्नक

(D) विषय

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 7 MS Word 2010 के किस Tab में Header और Footer विकल्प उपलब्ध है?

(A) इन्सर्ट टैब (Insert Tab)

(B) व्यू टैब (View Tab)

(C) पेज लेआउट टैब (Page Layout Tab)

(D) प्रिंट लेआउट टैब (Print Layout Tab)

Answer (C)

 

Q. 8 निम्न में से कौन – सा E – Wallet का Valid उदाहरण है –

(A) Drop Box

(B) Way To SMS

(C) Paytm

(D) Monster India

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 9 E – Mitra A Grant

(A) Employer Mitra

(B) Emergency Mitra

(C) Electronic Mitra

(D) None Of The Above

Answer (C)

 

Q. 10 Microsoft Office पिक्चर मैनेजर से क्या आशय है?

(A) मूल तस्वीर प्रबंधन Software

(B) एक आवेदन जो Scan किये गये Document को Edit करने में मदद करता है।

(C) एक स्केनिंग और ओसीआर आवेदन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (A)

 

RSCIT Important Questions 2024
RSCIT Important Questions 2024

 

 Q. 11 नीचे दिए गए Screen Lock में से कौन से Screen Lock Android Device पर उपलब्ध है?

(A) PIN

(B) Password

(C) Pattern

(D) All Of The Above

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 12 ….के जरिए आप वर्तमान Document की किसी Location को दूसरे Document या Website से जोड़ सकते है?

(A) लिंक (Link)

(B) हाइपर लिंक (Hyperlink)

(C) डाटाबेस (Database)

(D) फार्म (Form)

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 13 किसी Cell Entry के लिए दिया गया कमेंट स्क्रीन पर क्या दिखाता है?

(A) कमेंट

(B) इन्डीकेटर

(C) पिक्चर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (A)

 

Q. 14 Presentation में विद्यमान सभी Slide का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे?

(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना

(B) आउटलाइनव्यू 

(C) स्लाइड लेआउट विकल्प

(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैंप्लेट

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 15 Install Program को Uninstall करने के लिए क्या करते है –

(A)Setting App के द्वारा

(B) Control Panel के द्वारा

(C) Control Panel के द्वारा और Setting App के द्वारा दोनों विकल्प सही है।

(D) उपर्युक्त सभी

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 16 Email पते को ध्यान में रखते हुए सही विकल्प है।

(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए

(B) उनमें कभी Space जगह नहीं होता

(C) A और B दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Answer (C)

 

Q. 17 दस्तावेजों को सेव करते समय Save और Save As में अंतर है –

(A) कोई भी अन्तर नही है।

(B) Save उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है।

(C) Save AS हमें File का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।

(D) B और C दोनों

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 18 PowerPoint प्रदर्शन में कौन – सा File प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है –

(A) .Jpeg

(B) .Htm

(C) .Gif

(D) Wav

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 19 कौन सी कुंजियों के संयोजन से PowerPoint प्रस्तुतीकरण में New Slide जोड़ा जा सकता है –

(A) Ctrl+X

(B) Ctrl+N

(C) Ctrl +M

(D) Ctrl+Z

Answer (C)

 

Q. 20 संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है –

(A) जनरल यूजर इनपुट

(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट

(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 21 Internet Explorer है –

(A) Web Browser

(B) Calculator

(C) Music Player

(D) Chat Room

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 22 ‘DIMM’ का संक्षिप्त रूप है –

(A) Dual Inline Multimedia Model

(B) Dual Interchange Memory Model

(C) Dual Inline Memory Module

(D) Divided Inline Multimedia Model

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 23 इनमें से कौन Input / Output युक्ति नहीं है –

(A) Speaker

(B) Plotter

(C) Monitor

(D) ALU

Answer (D)

 

Q. 24 Window में किसी File या Folder को हमेशा के लिए मिटाने हेतु हम इस्तेमाल करते है –

(A) Shift + Del

(B) Alt + Del

(C) Ctrl + Del

(D) None Of The Above

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 25 टिम बेर्नेर्स ली द्वारा दी गयी अवधारणा है –

(A) WWW

(B) HTML

(C) Semantic Web

(D) All Of The Above

Answer (A)

 

Q. 26 निम्नलिखित में से कौन Indian Supercomputer का उदाहरण नहीं है –

(A) Param

(B) Anurag

(C) AS400

(D) None Of These

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 27 SATA का विस्तारित रूप है –

(A) Serial Advanced Technology Attachment

(B) Simple Advanced Technology Attachment

(C) Serial Advanced Technology Attachment)

(D) Serial Advanced Terminology Attachment

Answer (C)

 

Q. 28 Cursor के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते है –

(A) End

(B) Backspace

(C) Delete

(D) Home

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 29 MS Excel Program में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है –

(A) Inches

(B) Pixels

(C) Centimeters

(D) Percentage

Answer (B)

 

Q. 30 जब आप Home Tab में Format Painter icon पर Click करते है तो आप देखते है कि उसका Mouse Pointer…में बदल जाता है।

(A) Arrow

(B) Beam

(C) Paintbrush

(D) Black Arrow

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 31 निम्न में से किस प्रकार के Cyber Attack के द्वारा आपको चाही गई Website की जगह अन्य Website पर ले जाया जाता है।

(A) DNS Poisoning

(B) Fishing

(C) Session Hijack

(D) All Of The Above

Answer (A)

 

Q. 32 Computer Applications में कार्यपुस्तिका मूल रूप से किससे संबंधित है?

(A) MS Excel

(B) Adobe Reader

(C) MS Power Point

(D) MS Word

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 33 Computer System का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर Data होता है –

(A) Software

(B) Chip

(C) Hardware

(D) DOS

Answer (A)

 

Q. 34 किसी भी Computer में Critical Processing Component कौन सा है?

(A) Mouse

(B) Keyboard

(C) Memory Devices

(D) DVD

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 35 ‘Dot Matrix’ और ‘Solid Font Printer’ किसके उदाहरण है?

(A) लाइन प्रिंटर

(B) ऑफ-बैण्ड प्रिंटर

(C) कैरेक्टर प्रिंटर

(D) इंक प्रिंटर 

Answer (C)

 

Q. 36 Computer का जनक किसे कहा जाता है?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) चार्ल्स बेबेज

(C) बेल्स पास्कल

(D) जे एस किल्बी

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 37 भारत में निर्मित पहला Computer कौन सा है –

(A) तेज़

(B) परम

(C) सुपर

(D) सिद्धार्थ

Answer (D)

 

Q. 38 Graphical Table में क्या उपयोग होता है?

(A) Pen

(B) Keyboard

(C) Mouse

(D) Brush

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 39 एक Primary Key में होती है –

(A) Duplicate Values

(B) Unique Values

(C) Both A and B

(D) None of These

Answer (B)

 

Q. 40 किसी शब्द के बारे में उसी Page के नीचे लिखा गया छोटा विवरण कहलाता है –

(A) Header

(B) Footer

(C) Footnote

(D) Endnote

Answer (C)

 

Q. 41 Google Drive में हम कितने GB तक Data Store कर सकते है –

(A) 13 GB

(B) 14 GB

(C) 15 GB

(D) 16 GB

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 42 Windows 10 में Snap Assist का क्या उपयोग है –

(A) Snap लेने के लिए।

(B) Screenshot लेने के लिए

(C) एक Screen पर एक से अधिक Window Run करवाना।

(D) उपरोक्त सभी

Answer (C)

 

Q. 43 ज्यादातर Laser Printer होते है –

(A) मोनोक्रोम

(B) सोनोक्रोम

(C) लेसरक्रोम

(D) उपयुक्त में से कोई भी नहीं

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 44 एक Search Engine द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है –

(A) Web Crawling / Web Spider

(B) Indexing

(C) Searching

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 45 Network Connection Device का एक उदाहरण है –

(A) Hub

(B) Switch

(C) Processor

(D) A और B दोनों

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 46 Full Form of AI –

(A) Article Intelligence

(B) Artificial Intelligence

(C) Artificial Internet

(D) None of These

Answer (B)

 

Q. 47 निम्न में से RAM के प्रकार कौन – कौनसे है –

(A) DRAM

(B) SPRAM

(C) SRAM

(D) A और C दोनों

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 48 निम्न में से कौनसी Option Taskbar में मौजूद नहीं होती है –

(A) सिस्टम ट्रे

(B) स्टार्ट बटन

(C) टाइम एंड डेट

(D) मिनिमाइज़ बटन

Answer (D)

 

Q. 49 Mobile Operating System का उदाहरण कौनसा है –

(A) Linux

(B) Android M 6.0

(C) Apple IOS 9

(D) A और C दोनों

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 50 किस प्रकार की ROM बिजली के Signals से मिटाई जा सकती है –

(A) ROM

(B) Mask ROM

(C) EPROM

(D) EEPROM

Answer (D)

 

Q. 51 Digital Signature का Use किसके साथ कर सकते है –

(A) PDF Document

(B) Email Message

(C) Word Processing Document

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 52 Booting कितने प्रकार की होती है –

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer (D)

 

Q. 53 निम्न में से Network के प्रकार नहीं है –

(A) WLAN

(B) PAN

(C) TEEN

(D) MAN

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 54 URL किस Bar में Show होता है –

(A) Title Bar

(B) Status Bar

(C) Menu Bar

(D) Address Bar

Answer (D)

 

Q. 55 Unicode है –

(A) 4 Bit Code

(B) 16 Bit Code

(C) 32 Bit Code

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 56 HTML का Use होता है –

(A) Device Drives हेतु

(B) Web Development हेतु

(C) Printing हेतु

(D) उपरोक्त में से कोई नही

Answer (B)

 

Q. 57 Storage Device का विस्तारित रूप है –

(A) Universal Single Bus

(B) Universal Service Bus

(C) Universal Social Bus

(D) Universal Satellite Bus

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 58 किसी Text के Strikethrough का तात्पर्य क्या है –

(A) Text को तिरछा करना

(B) Text को हाईलाईड करना

(C) Text के बीचो बिच एक रेखा खीचना

(D) उपरोक्त सभी

Answer (C)

 

Q. 59 PowerPoint प्रस्तुतिकरण में Hyperlink को Insert करने हेतु किस सक्षिप्त कीज के संयोग का Use किया जाता है –

(A) Control + J

(B) Control + K

(C) Control + M

(D) Shift + Control + Z

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 60 Website का मुख्य पृष्ठ कहलाता है –

(A) Page One

(B) Page Zero

(C) Search Page

(D) Home Page

Answer (D)

 

Q. 61 दशमलव संख्या का आधार होता है –

(A) 2

(B) 8

(C) 10

(D) 16

Answer (C)

 

Q. 62 Windows में किसी भी File अथवा Folder को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु दबाया जाता है –

(A) Shift + Delete + Enter

(B) Control + Shift + Delete

(C) Shift + Delete + Spacebar

(D) Control + Shift + D

Answer (A)

 

Q. 63 MS Word में Ctrl + RETURN का Use किया जाता है –

(A) Copy – Paste

(B) Cut

(C) Page Break                                                              

(D) Page Delete

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 64 Slide Orientation हेतु विकल्प है –

(A) Prostate

(B) Landscape

(C) Page Break

(D) Page Delete

Answer (C)

 

Q. 65 Speaker है –

(A) Input Device

(B) Output Device

(C) Software Program

(D) Bug

Answer (B)

 

Q. 66 Window Media Player का Use किया जाता है –

(A) Program को संकलित करने हेतु

(B) Audio व Video File को रन करने हेतु

(C) Folder को सजित करने हेतु

(D) Disk विभाजन करने हेतु

Answer (B)

 

Q. 67 Window 7 है –

(A) Computer Game

(B) Firewall

(C) Operating System

(D) उपरोक्त में से कोई नही

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 68 Random Access Memory एक प्रणाली है –

(A) स्थायी

(B) अस्तित्व में नही होता

(C) अस्थाई

(D) उपरोक्त सभी

Answer (C)

 

Q. 69 MP3 है –

(A) Audio कार्य सम्बन्धित

(B) Video कार्य से सम्बन्धित

(C) Internet कार्य से संबन्धित

(D) एक Operating प्रणाली

Answer (A)

 

Q. 70 QWERTY पाया जाता है –

(A) Keyboard Layout में

(B) Antivirus Program में

(C) Screen Layout में

(D) Mouse Roller में

Answer (A)

 

Q. 71 MS PowerPoint में Slide Show को करने हेतु Shortcut Keys क्या है –

(A) F5

(B) Shift + F5

(C) Control + F5

(D) Tab + F5

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 72 निम्न में से कोन – सा Search Engine नही है –

(A) Google

(B) Bing

(C) Yahoo

(D) www.vmou.ac.in

Answer (D)

 

Q. 73 App Refresh करने हेतु किस Key का Use होता है?

(A) F1

(B) F12

(C) F5

(D) F7

Answer (C)

 

Q. 74 MS Excel में चयनित Sales का Filtering किया जाता है –

(A) Control + Shift + c

(B) Control + Shift + F

(C) Control + Shift + p

(D) Control + Shift + l

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 75 एक Computer में Function Key की कुल संख्या होती है

(A) 05

(B) 12

(C) 13

(D) 14

Answer (B)

 

Q. 76 MS Paint में किसी भी तस्वीर को …… Format में सुरक्षित नही किया जाता है –

(A) .png

(B) .jpeg

(C) .bmp

(D) .avI

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 77 Computer में Data Save करने के संदर्भ में निम्न में से कौनसी सबसे बड़ी इकाई है –

(A) बाईट (Byte)

(B) किलोबाइट (Kilobyte)

(C) मेगाबाइट (Megabyte)

(D) गीगाबाइट (Gigabyte)

Answer (D)

 

Q. 78 MS Excel में किसी Function को Insert करने हेतु निम्न में से किस Shortcut Key का Use किया जाता है –

(A) Shift + F3

(B) Shift + F4

(C) Shift + F5

(D) Shift + F6

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 79 MS PowerPoint 2010 में Decorative Text को Insert करने हेतु …… का Use किया जाता है –

(A) Word Clip

(B) Word Art

(C) Clip art

(D) Deco Text

Answer (B)

 

Q. 80 Calibri है –

(A) Font का आकार

(B) Font Style

(C) Font Alumment

(D) उपरोक्त में से कोई नही

Answer (D)

 

Q. 81 किसी भी चयनित Text को रेखांकित करने के लिए दबाया जाता है –

(A) Control + B

(B) Control + U

(C) Control + I

(D) Control + U + L

Answer (B)

 

Q. 82 Worksheet पर Horizontal और Vertical Line को कहते है –

(A) Sales

(B) Sheets

(C) Block Lines

(D) Gridlines

Answer (D)

 

Q. 83 Control Panel में कौन – कौनसे Option पाये जाते है –

(A) System and Security

(B) Network and Internet

(C) Programs

(D) All of These

Answer (D)

 

Q. 84 निम्न में किस Search Engine का विकास Microsoft ने किया है –

(A) Bing

(B) Yahoo

(C) Google

(D) AltaVista

Answer (A)

 

Q. 85 एक Network Gateway …… होता है –

(A) एक Inter Networking System

(B) एक Super Inter Networking System

(C) A और B दोनों

(D) कोई भी नहीं 

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 86 जब आप किसी Image का चुनाव करते है, तो क्या प्रदर्शित होता है –

(A) 2 Corner Handle

(B) 6 Middle Handle

(C) 8 Sizing Handle

(D) 6 Box

Answer (C)

 

Q. 87 Window महत्वपूर्ण Files को कहाँ Store करती है –

(A) My Computer

(B) My Document

(C) Root Directory

(D) Window Explorer

 Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 88 Excel में आप किस प्रकार सम्पूर्ण Column Select कर सकते है –

(A) Column के Header पर Click करके

(B) Column में Click करके

(C) Column Command पर Click करके

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 89 निम्न में से Search Engine नहीं है –

(A) आस्क

(B) बायडू

(C) गूगल

(D) सफारी

 Answer (D)

 

Q. 90 WhatsApp का Use किस कार्य में किया जाता है –

(A) Video Call के लिए

(B) Text, Image, Video, Document भेजने के लिए

(C) Chating के लिए

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 91 निम्न में कौन – सा Mobile Wallet का उदाहरण नहीं है –

(A) SBI Buddy

(B) BHIM

(C) Paytm

(D) Credit Card

Answer (D)

 

Q. 92 आपकी Query के अनुसार Search Engine एक सूची प्रदर्शित करता है उसे कहते है –

(A) Search परिणाम

(B) Search Page

(C) Search Engine Result Page

(D) उपरोक्त सभी

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 93 निम्न में से कौनसी Option E – mail Folder में नहीं होती –

(A) Sent Mail

(B) Receive Mail

(C) Trash

(D) Spam

Answer (B)

 

Q. 94 Directory के अंदर की Directory को कहा जाता है –

(A) Sub Directory

(B) Root Directory

(C) Home Directory

(D) Main Directory

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 95 Data Processing का अर्थ है –

(A) Data संग्रहण

(B) Data को भेजना

(C) Data को उपयोगी बनाना

(D) उपरोक्त सभी

Answer (C)

 

Q. 96 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला Computer Virus है –

(A) Tor Zone

(B) C – Brain

(C) Code Red

(D) i Love you

Answer (B)

 

Q. 97 WWW के आविष्कारक कौन थे –

(A) Lee S Feng

(B) Bill Gates

(C) Tim Berner Lee

(D) Brat Lee

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 98 Computer साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है –

(A) 2 दिसम्बर

(B) 13 दिसम्बर

(C) 16 दिसम्बर

(D) 21 दिसम्बर

Answer (A)

 

Q. 99 पहले से चल रहे Computer को Restart करना कहलाता है –

(A) Warm Booting

(B) Cold Booting

(C) Hot Booting

(D) Start

Answer (A)

 

Q. 100 CPU का वह भाग जो अन्य सभी Computer Components की गतिविधियों को Coordinate करता है –

(A) Control Unit

(B) Logical Unit

(C) Central Processing Unit

(D) Processor

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 101 एक Output Device का एक उदाहरण है –

(A) Scanner

(B) Plotter

(C) Tap

(D) Software

Answer (B)

 

Q. 102 निम्न में से कौनसी एक Application Software नहीं है –

(A) Window 7

(B) Page Maker

(C) Notepad

(D) Photoshop

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 103 सबसे तेज Computer कौनसा है –

(A) Mainframe

(B) Micro

(C) Workstation

(D) Super

Answer (D)

 

Q. 104 निम्नलिखित में से कोन – सा Computer Hardware को चलाता है तथा अन्य Software चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है –

(A) Operating System

(B) Application Software

(C) A और B

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 105 निम्न में से कौनसा Computer System की एक सीमा है –

(A) Speed

(B) Accuracy

(C) Labor

(D) Lack of Intelligence

Answer (D)

 

Q. 106 निम्न में से कौनसा एक System Software का उदाहरण है –

(A) Window 7

(B) Page Maker

(C) Notepad

(D) Photoshop

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 107 कौनसा Computer वर्गीकृत नहीं है –

(A) Mainframe

(B) Max Frame

(C) Mini

(D) Notebook

Answer (B)

 

Q. 108 निम्‍नलिखित में से कौनसे Computer के गुण है –

(A) Fast Speed

(B) Error Free Work

(C) Confidentiality

(D) उपर्युक्‍त सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 109 Computer साक्षरता दिवस मनाया जाता है –

(A) 1 दिसम्‍बर

(B) 2 दिसम्‍बर

(C) 1 जनवरी

(D) 22 जनवरी

Answer (B)

 

Q. 110 Computer Process द्वारा Information में परिवर्तित करता है –

(A) Number को

(B) Data को

(C) Input को

(D) Processor को

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 111 Computer निम्‍नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता है –

(A) Inputting

(B) Processing

(C) Controlling

(D) Understanding

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 112 भारत का पहला Computer कहां स्‍थापित किया गया था –

(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, दिल्‍ली

(B) भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बेंग्‍लुरू

(C) इंडियन आयरन एंड स्‍टील कंपनी, बर्नपुर

(D) भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान, कलकत्‍ता

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 113 इनमें से कौन Computer का गुण नहीं है –

(A) जल्‍द निर्णय लेने की क्षमता

(B) गोपनीयता

(C) बुद्धिहीन

(D) विविधता

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 114 इनमें से कौन सा एक Search Engine नहीं है –

(A) Google

(B) Yahoo

(C) Baidu

(D) Alpha

Answer (D)

 

Q. 115 निम्न में से कौनसा एक Computer के Processor का प्रकार नहीं है –

(A) Dual Core

(B) Android

(C) Celeron

(D) Intel Core i5

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 116 1 किलोबाइट बराबर होते है –

(A) 1024 Megabyte

(B) 1024 Gigabyte

(C) 1024 Byte

(D) 256 Byte

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 117 चुम्बकीय Disk पर किस पदार्थ की परत चढ़ी होती है –

(A) आयरन ऑक्साइड

(B) सोडियम पेरोक्साइड

(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (A)

 

Q. 118 निम्न में से कोनसा एक Browser नहीं है –

(A) Chrome

(B) Fire Fox

(C) Google Play

(D) Safari

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 119 Computer में जाने वाले Data को क्या कहते है –

(A) File

(B) Input

(C) Output

(D) Processing

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 120 इनमें से Point and Draw Device कहा जाता है –

(A) Keyboard

(B) Joystick

(C) Lite Pen

(D) Mouse

Answer (D)

 

Q. 121 1 Petabyte (PB) में कितने Byte होते है –

(A) 1024 TB

(B) 1024 MB

(C) 1024 GB

(D) 1024 HB

Answer (A)

 

Q. 122 Internet के पते में HTTP का विस्तृत रूप है –

(A) Higher text transfer protocol

(B) Hypertext transfer protocol

(C) Hybrid text transfer protocol

(D) Higher transfer Text protocol

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 123 FTP का पूरा रूप क्या है –

(A) File Transaction protocol

(B) Folder Transfer Protocol

(C) Folder Transaction Protocol

(D) File Transfer Protocol

Answer (D)

 

Q. 124 वह Memory जिसमें रखा Data बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है –

(A) RAM

(B) ROM

(C) Cache Memory

(D) Flash Memory

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 125 PAN का पूरा नाम होता है –

(A) Personal Area Network

(B) Private Area Network

(C) Professional Area Network

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer (A)

 

Q. 126 किसी Network में Data Transfer की गति को किसमें मापा जाता है –

(A) हर्ट्ज

(B) डॉट्स पर इंच

(C) बिट्स पर सेकण्ड

(D) उपरोक्त सभी

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 127 निम्न में से कौन – सा Chart का प्रकार Excel 2010 में नहीं होता है –

(A) Pie Chart

(B) Bar Chart

(C) Line Chart

(D) Legend Chart

Answer (D) 

 

Q. 128 MS Word 2010 में Format Painter का Use करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रतिलिपि बनाने के लिए Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + Alt + F

(B) Ctrl + Alt + C

(C) Ctrl + Shift + C

(D) Ctrl + Shift + F

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 129 MS Access 2010 में Users या तो ……. view या …… view में एक नई Table बना सकता है –

(A) Design, Data Sheet

(B) Formula, Print

(C) Text, Number 

(D) Bookmark, Hyperlink

Answer (A)

 

Q. 130 Optical Disk का उदाहरण कौनसा है –

(A) Hard Disk

(B) ROM

(C) RAM

(D) CD – R

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 131 …… Embedded Physical Objects का Network है, जो Electronic, Software, Sensor और network connectivity के साथ इन वस्तुओं को Cloud पर Data एकत्र करने और विनमय करने में सक्षम बनाता है –

(A)  इंटरनेट ऑफ थिंग्स

(B)  सिंक सेंटर

(C)  ब्राइटनेस

(D)  स्क्रीन रोटेशन

Answer (A)

 

Q. 132 Worksheet में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और किसी दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए आप Use करेंगे –

(A) Edit -> Copy Format और Edit -> Paste Format Command का

(B) Format -> Copy में, Copy and Apply Formatting Dialog Box का

(C) Home Tab में Format Painter Button का

(D) Excel में प्रतिलिपि बनाने पुर Format करने का कोई तरीका नहीं है

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 133 USB का पूरा रूप क्या है –

(A) Universal Serial Bus

(B) Union Sequence Bus

(C) Universal Sequence Bus

(D) Universal Serial Book

Answer (A)

 

Q. 134 DBMS ACID Property का अनुसरण करता है ACID का मतलब है –

(A) ऑटो क्रिएटिड इंडेक्स

(B) ऑटोमिसिटी, कंसिस्टेंसी, आइसोलेशन व ड्यूरेबिलिटी

(C) ऑल कंसिस्टेंट आईडेंटिटी

(D) ऑटो कंसिस्टेंट आईडेंटिफिकेशन

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 135 निम्न में से किस Key की मदद से आप Cursor के दाएं और के अक्षरों को Delete कर सकते है –

(A) End 

(B) Backspace 

(C) Delete 

(D) Form 

Answer (C)

 

Q. 136 Page Orientation Option निम्न में से किस Tab में उपलब्ध है –

(A) Page Layout 

(B) Reference 

(C) View

(D) Mailing

Answer (A) 

RSCIT Important Questions 2024

Q. 137 Times New Roman क्या है –

(A) Font  

(B) Page Layout 

(C) Printing 

(D) None Or The Above 

Answer (A)

 

Q. 138 Document में एक New Paragraph दर्ज करने के लिए …. Key का Use किया जाता है –

(A) Ctrl   

(B) Alt 

(C) Enter 

(D) Esc 

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 139 निम्नलिखित में से किस View की मदद से आप Text या Grafh का Print से पहले पूर्वालोकन कर सकते है –

(A) Normal   

(B) Print Layout 

(C) Outline

(D) Web Layout

Answer (B)

 

Q. 140 Portrait एवं Landscape क्या है –

(A) Page Orientation   

(B) Paper Size 

(C) Page Layout 

(D) इनमे से सभी 

Answer (A)

 

Q. 141 निम्नलिखित में से किसका Use कर आप Document के Mode को Portrait से Landscape में बदल सकते है –

(A) Header & Footer Toolbar  

(B) Print Layout View

(C) Page Setup Dialog Box

(D) None of The Above 

Answer (C)

 

Q. 142 Word 2010 में Ribbon किसकी एक श्रृखला से बनता है –

(A) Gates  

(B) Windows

(C) Tabs

(D) Doors

Answer (C) 

 

Q. 143 Document में Header और Footer डालने का मुख्य उदेश्य क्या होता है –

(A) Document की दिखावटी को सुधारने के लिए  

(B) प्रष्ट के प्रारभ और समापन को चिन्हित करने के लिए   

(C) बड़े Document को अधिक पठनीय बनाने के लिए 

(D) मुद्रित होने पर प्रष्ट हैडर और फूटर Document पर दिखाई देने के लिए  

Answer (A)

 

Q. 144 इनमे से कौन – सा Feature Selected Area के Formating को हटाता है –

(A) Clear Formatting  

(B) Format Painter

(C) Page Setup

(D) Styles

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 145 निम्न में से किन के सयोंजन से Excel Workbook बनाता है –

(A) Workbook  

(B) Worksheet

(C) Chart

(D) Worksheet And Charts 

Answer (D)

 

Q. 146 Microsoft Excel 2010 में चयनित Cell में से एक Chart बनाने के लिए निम्न में से किस Shortcut Key का Use किया जाता है –

(A) F3 

(B) F5

(C) F7

(D) F11

Answer (D)

 

Q. 147 Excel 2003, 2007, 2010 का File Extension क्या होता है –

(A) Xlsx, Xls, Xlsx

(B) Docx, Doc, Docx

(C) Xls, Xlsx, Xlsx

(D) Xls, Xls, Xlsx

Answer (C)

 

Q. 148 जब आप एक Formula Copy करते है –

(A) Excel फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है

(B) Excel न्यूली कॉपीड Formula में सेल रेफरेंस संपादन करता है

(C) Excel अब्सोल्युट सेल रेफरेंस को समायोजित करता है 

(D) Excel रिलेटिव सेल रेफरेंस को समायोजित नही करता है

Answer (B) 

 

Q. 149 Microsoft Excel 2010 का Use कर निम्न में से कौनसे Chart के प्रकार बनाए जा सकते है –

(A) केवल Line Chart, Pie Chart  

(B) केवल Line Graph 

(C) Bar Chart, Line Graph और Pie Chart

(D) Bar Chart और Line Graph केवल 

Answer (C)

 

 Q. 150 आमतौर पर किस प्रकार का Email खाता व्यापार Setting में Use किया जाता है –

(A) Microsoft Exchange  

(B) Pop3 

(C) Imp 

(D) Http 

Answer (A)

 

RSCIT 16 July 2023 Paper Important Questions (RSCIT Important Questions 2024) –

RSCIT New Questions 2024
RSCIT New Questions 2024

 

Q. 1 निम्न तालिका में से सही मिलान विकल्प चयन कीजिए –

1  राज धारा            P राजस्थान Cloud

2 राज मेघ              Q राजस्थान GISS-DSS

3 राज ई वॉल्ट         R End – to – End Document प्रबंधन प्रणाली

(A) 1-P, 2-Q, 3-R

(B) 1-Q, 2-R, 3-P

(C) 1-R, 2-Q, 3-P

(D) 1-Q, 2-P, 3-R

Answer (D)

 

Q. 2 सभी भारतीय निवासियों को उनके Biometric और Demographic Data के आधार पर 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या …… से जारी की जाती है –

(A) URL

(B) IP Address

(C) आधार

(D) पेन (PAN)

Answer (C)

 

Q. 3 एक Hard Disk को Track में विभाजित किया जाता है, जिन्हें आगे निम्न में उप – विभाजित किया जाता है –

(A) Head

(B) Vectors

(C) Sectors

(D) Cloud

Answer (C)

 

Q. 4 यदि किसी Cell में सामग्री बड़ी है और Cell में दिखाई नहीं दे रही है तो हम MS – Excel में कई Line पर प्रदर्शित करके Cell के भीतर सभी सामग्री को दृश्यमान बनाने के लिए … का Use करते है –

(A) Merge Cell

(B) Insert Cell

(C) Fit Sale on One Page

(D) Rap Text

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 5 Wi-fi का Full Form क्या है –

(A) Wireless Fidelity

(B) Wireless Factory

(C) Wire Fire

(D) Wireless Works Fine

Answer (A)

 

Q. 6 निम्नलिखित में से कौनसी एक प्रकार की श्रेणी है जहाँ E – mail द्वारा अनचाहे संदेश भेजे जाते है –

(A) Floppy Mail

(B) Spam Mail

(C) Receive Mail

(D) Trash Mail

Answer (B)

 

Q. 7 एक प्रकाश संवेदनशील उपकरण जो मुद्रित पाठ Image या Picture को Digital बनाता है उसे कहा जाता है –

(A) Joystick

(B) Printer

(C) Scanner

(D) Mouse

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 8 Document को Save करने की प्रक्रिया को कहा जाता है –

(A) किसी Document को Memory से Storage माध्यम में Copy करना।

(B) किसी Document की मौजूदा सामग्री में परिवर्तन करना।

(C) किसी Document  का स्वरूप या समग्र रूप बदलना।

(D) Keyboard का Use करके Text दर्ज करके Document  विकसित करना।

Answer (A)

 

Q. 9 MS Excel Function = LEFT(“VMOU”, 2) का Output क्या है –

(A) V

(B) M

(C) VM

(D) OU

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 10 मानव और मशीन में अंतर करने लिए Internet पर प्रयुक्त चुनौती प्रतिक्रिया प्रमाणीकरण को कहा जाता है –

(A) OTT

(B) Captcha

(C) QR Code

(D) Password

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 11 MS Office PowerPoint Macro – Enabled प्रस्तुति का File Extension है –

(A) .ppt

(B) .pps

(C) .potm

(D) .pptm

Answer (D)

 

Q. 12 निम्नलिखित में से कौनसा Digital Payment का एक तरीका नहीं है –

(A) RTGS

(B) IMPS

(C) NEFT

(D) MICR

 Answer (D)

 

Q. 13 MS – Word में ‘गटर’ किससे सम्बन्धित है –

(A) Orientation

(B) Page Size

(C) Margin

(D) Equation

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 14 MS – PowerPoint में हम Slide Show को शुरूआत से ……. Key का Use करके और वर्तमान Slide से ……. Key का Use करके चला सकते है –

(A) F5, F7

(B) F6, F8

(C) F7, Shift + F7

(D) F5, Shift + F5

Answer (D)

 

Q. 15 MS – PowerPoint में Slide को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा दृश्य सबसे उपयुक्त है –

(A) Slide Shortener

(B) Notes Page

(C) Normal

(D) Slide Show

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 16 … राजस्थान राज्य के निवासियों को Grievance redressal के Transparent और Accountable साधन प्रदान करके Strong बनाने के लिए अभिनव G – Governance परियोजना है –

(A) IRCTC

(B) राजस्थान संपर्क

(C) Pan

(D) Twitter

Answer (B)

 

Q. 17 निम्नलिखित में से कौनसे वैध Search Engine है –

(A) Twitter, Facebook, Google Plus

(B) Web Spider, Indexing, Decision Engine

(C) Google, Bing, Yahoo

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (C)

 

Q. 18 PNR रेलवे द्वारा जारी किए गए प्रत्येक टिकट को निर्दिष्ट 10 अंकों का एक अद्वितीय नम्बर है। PNR इसका संक्षिप्त नाम है –

(A) Passenger Number Reservation

(B) Passenger Name Record

(C) Personal Number Reservation

(D) Permanent Number Reservation

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 19 NVSP Portal के माध्यम से कौनसी सेवा प्रदान की जाती है –

(A) चुनावी सूची में नाम खोजना

(B) Pan Card विवरण में अद्यतनीकरण

(C) Appointments Scheduled करना और महत्वपूर्ण तारिक पर नजर रखना

(D) बस टिकट बुक करना

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 20 निम्नलिखित बयानों में से RAM और ROM के सम्बन्ध में कौनसा सही है –

(i) ROM वास्तविक Optical Memory है।

(ii) RAM उन निर्देशों को Save करता है। जिन पर आप वर्तमान में काम कर रहे है।

(iii) ROM BIOS को Save करता है।

(iv) RAM Users को Data Read और Write की अनुमति देता है।

(v) बिजली बंद होने पर RAM और ROM अपना Data खो देते है।

 

दिए गए विकल्प में से सही उत्तर दीजिये –

(A) केवल (i), (iv) और (v)

(B) केवल (ii), (iii) और (iv)

(C) केवल (i), (ii) और (iii)

(D) केवल (iii), (iv) और (v)

Answer (B)

 

Q. 21 निम्नलिखित परिभाषाओं पर विचार कीजिए –

(i) वैयक्तिकृत पत्रों का एक बैच बनाना और Print करना।

(ii) चैलेंज रिस्पांस मैकेनिज्म।

(iii) आदेशों या निर्देशों की श्रृंखला।

(i), (ii) और (iii) क्रमश: निम्नलिखित से सम्बन्धित है –

(A) Hyperlink, Macro, Captcha

(B) Macro, Mail Merge, Wizard

(C) Captcha, Mail Merge, Hyphenation

(D) Mail Merge, Captcha, Macro

Answer (D)

 

Q. 22 Window 10 में बिल्ट इन Real Time Antivirus है इसका नाम है –

(A) Cortana

(B) Microsoft edge

(C) Microsoft Media Player

(D) Window Defender

Answer (D)

 

Q. 23 …………… दुर्भावनापूर्ण Software है जो Network या Internet के माध्यम से आपके Computer तक पहुँचने से रोकने में मदद कर सकता है –

(A) Firewall

(B) Topology

(C) Bus

(D) Virus

Answer (A)

 

Q. 24 …… ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में पूछताछ के लिए एक Web Portal है –

(A) bhamashah.rajasthan.gov.in

(B) rpsc.gov.in

(C) trains.gov.in

(D) Dindianrail.gov.in

Answer (D)

 

Q. 25 Projection Screen या Electronic Display Device पर स्थिर Image की श्रृंखला की प्रस्तुति को कहा जाता है –

(A) Slide Show

(B) Slide Series

(C) Slide Image

(D) Slide Computer

Answer (A)

 

Q. 26 1GB बराबर है –

(A) 230 Bites

(B) 230 Bytes

(C) 220 Bites

(D) 220 Bytes

Answer (B)

 

Q. 27 निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य है –

(i) Primary Storage Units में Secondary Storage इकाई की तुलना में Fast पहुँच समय और कम Storage Capacity होती है।

(ii) Primary Storage Units की क्रमिक पहुँच होती है।

(iii) Secondary Storage Units Non – Volatile भण्डारण है।

(A) केवल (i) और (ii)

(B) केवल (i) और (iii)

(C) केवल (ii) और (iii)

(D) सभी (i), (ii), (iii)

Answer (B)

 

Q. 28 निम्नलिखित में से कौनसा Online Banking का लाभ नहीं है –

(A) आप इसे किसी भी समय (24×7) Use कर सकते है।

(B) इसमें दूसरों की तुलना में कम समय लगता है।

(C) यह पैसे को तुरंत प्राप्तकर्ता के खाते में स्थानांतरित कर देता है।

(D) आप System को Demodulate और Modulate कर सकते है।

Answer (D)

 

Q. 29 ……….. Computer Screen में एक Image की सबसे छोटी इकाई है –

(A) Lights

(B) Array

(C) Pixel

(D) MB

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 30 MS Word 2010 में ‘स्ट्राइकथ्रू’ Font प्रभाव का क्या उपयोग है –

(A) यह चयनित Text के ऊपर एक रेखा खींचता है।

(B) यह चयनित Text के मध्य से होकर एक रेखा खींचता है।

(C) यह चयनित Text के नीचे एक रेखा खींचता है।

(D) यह Text Baseline के नीचे छोटे अक्षर बनाता है

Answer (B)

 

Q. 31 कोई Document मुद्रित होने से पहले कैसा दिखेगा यह जाँचने के लिए किस Command का Use किया जाता सकता है –

(A) File Preview

(B) East Print

(C) Print Preview

(D) Standard Preview

Answer (C)

 

Q. 32 ……….. मूल और असंशोधित Document का प्रमाण प्रदान करने के लिए Encryption तकनीकों का Use करता है –

(A) Digital Signature

(B) Firewall

(C) Malware

(D) Trojan Horse

Answer (A)

 

Q. 33 …….. राजस्थान के लिए Sass (सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर), PaaS (सेवा के रूप में प्लेटफॉर्म) आधार पर End – to – End Cloud सक्षमता है –

(A राज मेघ

(B) राज धारा

(C) राज सेवा द्वार

(D) राज सम्पर्क

Answer (A)

 

Q. 34 यदि आप MS PowerPoint 2010 में Presentation को समाप्त करना चाहते है, तो आपको दबानी होगी –

(A) Escape Key

(B) Backspace Key

(C) Enter Key

(D) F1 Key

Answer (A)

 

Q. 35 निम्नलिखित में से कौनसा Application Program आमतौर पर PDF File को देखने के लिए Use किया जाता है –

(A) Device Driver

(B) Adobe Reader

(C) Cortana

(D) Window Defragmenter

Answer (B)

 

RSCIT 23 July 2023 Paper Important Questions (RSCIT Important Questions 2024) –

 

Q. 1 Document में पृष्ठ संख्या को किस स्थान पर जोड़ा जा सकता है –

(A) केवल शीर्ष लेख

(B) केवल पाद लेख 

(C) शीर्ष लेख और पाद लेख दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer (C)

 

Q. 2 निम्नलिखित में से किस Mouse तकनीक का Use किसी वस्तु के Properties तक पहुँचने के लिए किया जाता है –

(A) Drag 

(B) Drop 

(C) Right Click 

(D) Left Click

Answer (C)

 

Q. 3 MS Excel 2010 में निम्नलिखित में से कौन आज की तारीख को दिनांक प्रारूप में देता है –

(A) = THIS Day ( )

(B) = TODAY ( )

(C) = NOW ( )

(D) = PRESENT DAY ( )

Answer (B)

 

Q. 4 निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए –

(A) Debit Card और Credit Card का Use इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में किया जा सकता है।

(B) OMR का मतलब केवल Magnetic Reader है।

(C) Scaip System Software का एक उदाहरण है।

(D) Printer की Output गुणवत्ता Hz में मापी जाती है।

Answer (A)

 

Q. 5 आधार कार्ड Number कितने अंकों का होता है –

(A) 8

(B) 12

(C) 10

(D) 16

Answer (B)

 

 Q. 6 Bluetooth और Wi-fi दोनों तकनीक वाले Smartphone के सम्बन्ध में नीचे दो कथन दिए गए है –

कथन 1 – Bluetooth की तुलना में Wi-fi की Range कम होती है।

कथन 2 – Wi-fi Bluetooth की तुलना में Fast Speed से Data संचारित कर सकता है।

 

सही विकल्प चुनिए –

 

(A) कथन – 1 और कथन – 2 दोनों सही है।

(B) कथन – 1 और कथन – 2 दोनों गलत है। 

(C) कथन – 1 सही है तथा कथन – 2 गलत है।

(D) कथन – 1 गलत है तथा कथन – 2 सही है। 

Answer (D)

 

Q. 7 निम्नलिखित में से कौनसा RAM के संदर्भ में कथन गलत है –

(A) RAM सीधे CPU द्वारा पहुँच योग्य है।

(B) RAM Computer की Secondary Memory का एक हिस्सा है। 

(C) RAM का उपयोग उस Data को Save करने के लिए किया जाता है। जिसे वर्तमान में CPU द्वारा संसाधित किया जाता है।

(D) RAM प्रकृति में अस्थिर है। 

Answer (C)

 

Q. 8 दुर्भावनापूर्ण Software कोई Program या File है। जो Computer User के लिए हानिकारक है। निम्नलिखित में से कौनसा दुर्भावनापूर्ण Software है –

(A) नीरो का जलता हुआ रोम शहर 

(B) मैलवेयर 

(C) पेनड्राइव 

(D) सीसीक्लीनर 

Answer (B)

 

Q. 9 निम्नलिखित में से Software के बारे में कौनसा कथन सही है –

(A) इसमें हेरफेर नहीं किया जा सकता। 

(B) इसे छुआ नहीं जा सकता।

(C) इसे बदला नहीं जा सकता।

(D) इसमें कोई Instruction या Program नहीं होते।

Answer (B)

 

 Q. 10 ITR भरने के लिए जिस URL का पालन करना होगा वह है –

(A) https://incometaxindiaefiling.gov.in/ 

(B) www.passportindia.gov.in 

(C) https://www.irctc.co.in

(D) http://www.indianrail.gov.in

Answer (A)

 

 Q. 11 Youtube क्या है –

(A) यह एक Video Sharing और Video Search Website है जो Users को Video Upload करने देखने और साझा करने की अनुमति देती है।

(B) यह एक Electronic Mail है, जिसके द्वारा Users एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं से Digital संदेशों का आदान-प्रदान कर सकता है।

(C) यह एक Application है जो Video Chat और Voice Call प्रदान करने में निर्दिष्ट है। 

(D) इसका उपयोग Electronic Commerce द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने और बचने के लिए किया जाता है। 

Answer (A)

 

Q. 12 SSO का Full Form क्या है –

(A) Social Security Officer

(B) Single Sign ON

(C) Source Selection Officer

(D) Support Service Organization

Answer (B)

 

Q. 13 MS Word में डाले गए Hyperlink को कैसे खोलें –

(A) केवल Hyperlink पर Click करें। 

(B) Alt Key दबाएँ और फिर Hyperlink पर Click करें। 

(C) Ctrl Key दबाएँ और फिर Hyperlink पर Click करें।

(D) Shift Key दबाएँ और फिर Hyperlink पर Click करें।

Answer (C)

 

Q. 14 Access समय के संदर्भ में निम्नलिखित विभिन्न प्रकार के Computer घटकों के किराए के सबसे तेज़ से सबसे धीमे तक के सही क्रम को पहचानिए –

(A) RAM 

(B) Optical Drive 

(C) Hard Drive

Answer (C)

 

Q. 15 निम्नलिखित में से किस Extension का Use Computer पर Image को Save के लिए किया जाता है –

(A) .cmd

(B) .xls

(C) .vlc

(D) .jpeg

Answer (D)

 

Q. 16 IRCTC MS Service किस Phone Number पर उपलब्ध है –

(A) 102

(B) 191

(C) 139

(D) 911

Answer (C)

 

Q. 17 नीचे दी गई तालिका से MS Word 2010 के सम्बन्ध में सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए –

(1) Ctrl + V         (P) Redo

(2) Ctrl + Y         (Q) Paste

(3) Ctrl + Z         (R) Undo

(A) 1-(P), 2-(Q), 3-(R)

(B) 1-(Q), 2-(P), 3-(R)

(C) 1-(Q), 2-(R), 3-(P)

(D) 1-(P), 2-(R), 3-(Q)

Answer (B)

 

 

Q. 18 MS Excel 2010 में Ribbon को छोटा करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का Use किया जाता है –

(A) Ribbon पर कहीं भी Right – Click करें और फिर केवल Minimize the Ribbon पर Click करें। 

(B) केवल Ctrl + F1 दबाएँ।

(C) किसी भी Ribbon Tab पर केवल Double – Click करें।

(D) ये सभी।

Answer (D)

 

Q. 19 Keyboard के सबसे ऊपरी बार पर F1, F2, F3 आदि Keys को ……….. कहा जाता है –

(A) Formula Keys 

(B) Function Keys 

(C) Fact Keys

(D) Special Keys

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 20 निम्नलिखित में से USB Pen Drive के संदर्भ में कौनसा कथन गलत है –

(A) यह एक Portable Storage Space Device है जो आपके Storage का ख्याल रखने में सक्षम है। 

(B) एक Pen Drive में आसानी से 120GB या उससे भी ज्यादा Storage Store किया जा सकता है।

(C) इसका Use Mobile Storage Device के रूप में किया जाता है। 

(D) यह एक अस्थिर उपकरण है।

Answer (D)

 

Q. 21 Computer Speaker और Headphone किस प्रकार के उपकरण है –

(A) आउटपुट 

(B) इनपुट 

(C) स्टोरेज 

(D) सॉफ्टवेयर

Answer (A)

 

Q. 22 राजस्थान की ‘राज धारा’ E – Governance पहल के सम्बध में सही विकल्प चुनिए

(A) राजस्थान Cloud

(B) राजस्थान Network 

(C) राजस्थान GISS-DSS

(D) राजस्थान सेवा Delivery Gateway

Answer (C)

 

Q. 23 एक प्रभावी प्रस्तुतिकरण बनाने के लिए आवश्यक सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए –

(A) अपनी प्रस्तुति में हमेशा वर्तनी और व्याकरण की जाँच करें। 

(B) उपयुक्त फॉन्ट आकार का उपयोग करें, ताकि दर्शक आपकी स्लाइड को दूर से ही पढ़ सकें।

(C) पाठ को सरल रखने के लिए बुलेट बिंदु या छोटे वाक्यों का प्रयोग करें। 

(D) ये सभी।

Answer (D)

 

Q. 24 नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए –

1 Input Device             (P) Trackball, Microphone, Keyboard

2 Output Device          (Q) Hard Disk Drive

3 भण्डारण उपकरण        (R) Monitor, Printer, Headphone

 

(A) 1 – (P), 2 – (Q), 3 – (R)

(B) 1 – (Q), 2 – (R), 3 – (P)

(C) 1 – (Q), 2 – (P), 3 – (R)

(D) 1 – (P), 2 – (R), 3 – (Q)

Answer (D)

 

Q. 25 Dots Per inch (DPI) क्या मापता है –

(A) Bits की संख्या

(B) Computer Screen पर Pixel का घनत्व

(C) Disk पर Bits का घनत्व

(D) Hard Disk पर Save Graphic File का घनत्व

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 26 MS Excel 2010 में यदि आप किसी विशेष Cell में कोई Formula लागू करते है और परिणाम प्रदर्शित होता है –

(A) आप सूत्र को सूत्र पट्टी में नहीं डाल सकते।

(B) सूत्र का परिणाम सेल में प्रदर्शित करने के लिए बहुत बड़ा है। 

(C) आपने गलत फॉर्मूला डाल दिया।

(D) आपका सूत्र तर्क गलत है।

Answer (B)

 

Q. 27 MS Excel में तुलना Operators के सही उदाहरण है –

(A) A1, B10, C12, D1

(B) 1D, 66A, 7T, 8Q

(C) +, -, *, /

(D) >, <, <=, >=

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 28 Inbox से हटाए गए Mail ……… में पाए जा सकते है –

(A) Trash

(B) Spam

(C) Promotion

(D) All Mail

Answer (A)

 

Q. 29 निम्नलिखित भंडारण Rank को सबसे बड़ी से सबसे Small Capacity तक का सही क्रम पहचानिए –

(i) 1500MB

(ii) 5KB 

(iii) 1GB 

(iv) 2TB 

 

नीचे सही विकल्प में से उत्तर चुनिए –

(A) (iv), (i), (iii), (ii)

(B) (i), (iv), (iii), (ii)

(C) (ii), (i), (iii), (iv)

(D) (iv), (i), (ii), (iii)

Answer (A)

 

Q. 30 ……… और ………. Mouse को घुमाते समय Button को Click करने और दबाकर रखने और उसे पुनः Align करने की क्रिया को संदर्शित करता है –

(A) Drag, Click

(B) Drop, Drag 

(C) Drag, Drop

(D) Click, Right Click

Answer (C)

 

Q. 31 Photosensitive Drum की सतह पर Laser Beam को विक्षेपित करके किस Printer में मुद्रण किया जाता है –

(A) Dot Matrix

(B) Laser Printer

(C) Daisy Wheel

(D) Electromagnetic Printer

Answer (B)

 

Q. 32 ……… नियमों का एक समूह है जो Data संचार को नियंत्रित करता है –

(A) Form 

(B) Standard

(C) प्रोटोकॉल 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 33 High Resolution वाले Computer Monitor में होगा –

(A) High DPI

(B) निम्न DPI 

(C) 256 रंग

(D) Resolution को DPI में नहीं मापा जाता है

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 34 Spreadsheet में Line और Pillar का प्रतिच्छेदन क्या है –

(A) Formula

(B) Cell

(C) Worksheet

(D) Address

Answer (B)

 

Q. 35 एक उपकरण जो न केवल सर्ज सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि Power Outage के दौरान Computer को Battery Backup Power भी प्रदान करता है –

(A) USB

(B) Keyboard 

(C) UPS 

(D) Memory 

Answer (C)

 

RSCIT 14 May 2023 Paper Important Questions (RSCIT Important Questions 2024) – 

RSCIT Important Questions 2024

Q. 1 Computer System पर संवदेनशील Data को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि का Use किया जाता है –

(A) Encryption

(B) Defragmentation

(C) Formatting

(D) Rebooting

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 2 निम्नलिखित में से कौनसा एक Input Device का उदाहरण है –

(A) प्रिंटर

(B) स्कैनर

(C) स्पीकर 

(D) मॉनिटर

Answer (B)

 

Q. 3 Microsoft Excel में निम्नलिखित में से कौनसी एक विशेषता है जिसका Use Spreadsheet में Data पर गणना करने के लिए किया जाता है –

(A) Charts

(B) Filters

(C) Formulas

(D) Tables

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 4 निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रकार का Software है जिसका उपयोग Internet Browse के लिए किया जाता है –

(A) Email

(B) Web Browser

(C) Presentation

(D) Database

Answer (B)

 

Q. 5 Window में निम्नलिखित में से कौनसी उपयोगिता है, जिसका Use अनावश्यक File को साफ करने और System प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए किया जाता है –

(A) Task Manager

(B) Disk Cleanup

(C) Registry Editor

(D) Command Prompt)

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 6 Keyboard पर कुल Function Keys की संख्या होती है –

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 9

Answer (B)

 

Q. 7 दो प्रकार के Output Device है –

(A) Keyboard और Mouse 

(B) Window 2000 और Window NT

(C) Floppy Disk और CD

(D) Monitor और Printer

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 8 MICR में C का अर्थ …… है –

(A) Computer

(B) Code

(C) Color

(D) Character

Answer (D)

 

Q. 9 किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए दूसरी Key के साथ संयोजन में किस Key का Use किया जाता है –

(A) Control Key

(B) Spacebar Key

(C) Arrow Key

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer (A)

 

Q. 10 USB का Full Form –

(A) Universal Sequence Bus

(B) Union Sequence Bus

(C) Universal Serial Bus

(D) Universal Serial Book

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 11 Windows 10 में Snap Assist के क्या Use है –

(A) Snap लेने के लिए

(B) Screenshot लेने के लिए 

(C) एक Screen पर एक से अधिक Window Run करवाना 

(D) ये सभी

Answer (C)

 

Q. 12 एक Search Engine द्वारा Information को खोजने के लिए किसका Use किया जाता है –

(A) Web Crawling और Web Spider 

(B) Indexing

(C) Searching

(D) ये सभी

Answer (D)

 

Q. 13 Email संप्रेषण में Use आने वाले BCC का विस्तारित रूप है –

(A) Blue Carbon Copy

(B) Blind Carbon Copy

(C) Black Carbon Copy

(D) Back Carbon Copy

Answer (B)

 

Q. 14 Presentation के Slide Show को शुरू करने के लिए –

(A) F5 Key दबाएँ

(B) Slide Show Menu से View Show विकल्प का चयन करें

(C) Slide Show Menu से Rehearse Time का चयन करें 

(D) विकल्प A विकल्प B का चयन करें

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 15 MS PowerPoint 2010 में Animation Pane का Use क्या है –

(A) आप Spelling और Grammar की जाँच कर सकते है

(B) आप Slide पर लागू Animation की एक सूची देख सकते है 

(C) आप Slide Print कर सकते है

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer (B)

 

Q. 16 यदि आप MS Excel 2010 में Printing के दौरान सभी पृष्ठों पर Line / Column दोहराना चाहते है, तो आप इसका उपयोग कर सकते है –

(A) Page Orientation

(B) Page Size

(C) Print Titles

(D) Scale to Fit

Answer (C)

 

Q. 17 MS Excel 2010 में  Chart के Plant क्षेत्र में प्रदर्शित क्षैतिज रेखाओं को कहा जाता है –

(A) Chart Title

(B) Data Point

(C) Legend

(D) Grid Line

Answer (D)

 

Q. 18 MS Access 2010 में Users या तो …… View या …… View में एक New Table बना सकता है –

(A) Design, Data Sheet

(B) Formula, Print

(C) Text, Number 

(D) Bookmark, Hyperlink

Answer (A)

 

Q. 19 MS Excel 2010 में Cell Address का उदाहरण क्या है –

(A) 1145AZ

(B) AZ145

(C) A12AZ

(D) 11AZ12

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 20 Google Play Store क्या है –

(A) यह Android Device के लिए Google द्वारा विकसित अंतर्राष्ट्रीय Online Software Store है। 

(B) यह Android Device के लिए Hardware Device की Sell करने के लिए एक Online Store है।

(C) यह एक Chat Program है, जहाँ लोग एक – दूसरे के साथ बातचीत करते है।

(D) यह Physical Store है, जहाँ आप कोई भी चीज खरीद सकते है।

Answer (A)

 

Q. 21 MS Excel 2010 में Shift + F3 Shortcut Key का क्या Use है –

(A) एक Image डालने के लिए

(B) एक New Sheet खोलने के लिए

(C) मौजूदा Sheet को Save करने के लिए 

(D) Function को सम्मिलित करने के लिए

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 22 एक File को CD / DVD में Copy करने की प्रक्रिया को अक्सर कहा जाता है –

(A) Storing

(B) Burning

(C) Pasting

(D) Assembling

Answer (B)

 

Q. 23 …… MS Word 2010 में सबसे नीचे की क्षैतिज पट्टी है, जिसमें पृष्ठ संख्या, शब्द गणना आदि जैसे कई विकल्प है –

(A) Title Bar

(B) Status Bar

(C) Board Bar

(D) Heading Bar

Answer (B)

 

Q. 24 Animation जैसे प्रभाव है जब आप MS PowerPoint 2010 में Slide Show के दौरान एक Slide से दूसरे Slide पर जाते है –

(A) Control Effect

(B) Bar Graph

(C) Slide Transition

(D) Slide Background

Answer (C)

 

Q. 25 Email में Spam किसे कहते है –

(A) इसे जंक मेल या Unwanted Bulk Email के रूप में भी जाना जाता है। Email द्वारा कई प्राप्तकर्ताओं को भेजे गए लगभग समान Message से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक Spam का एक Subset है।

(B) यह वह जगह है जहाँ Outgoing Email अस्थायी रूप से Save होते है।

(C) यह वह जगह है जहाँ आने वाले Email आपके संदर्भ के लिए Save किए जाते है।

(D) इनमें से कोई नहीं। 

Answer (A)

 

Q. 26 निम्नलिखित में से कौनसा Application Software Database Management System से निकटतम संबंधित है –

(A) MS Word

(B) MS Access

(C) MS Excel

(D) MS PowerPoint

Answer (B)

 

Q. 27 एक किलोबाइट …. के बराबर है –

(A) 1000 Mega Byte 

(B) 1024 Mega Byte

(C) 1024 Byte 

(D) 1000 Byte

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 28 वक्तव्य 1 – Optical Fiber Data संचारित करने के लिए प्लास्टिक Fiber का Use करता है। वक्तव्य 2 – Twisted Pair तार में Crosstalk और Electromagnetic प्रेरण को कम करने के लिए दो तारों को एक – दूसरे के आसपास मोड़ दिया जाता –

(A) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है।

(B) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।

(C) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।

(D) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।

Answer (A)

 

Q. 29 ई – मित्र Portal के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसे Document के लिए आवेदन किया जा सकता है –

(A) Aadhar card

(B) Driving License 

(C) Voter ID Card 

(D) ये सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 30 MS PowerPoint 2010 में वर्तमान Slide से Slide Show शुरू करने की Shortcut Key क्या है –

(A) F5

(B) F6

(C) F7

(D) F8

Answer (B)

 

Q. 31 MS PowerPoint 2010 में New Slide बनाने की Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + M

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + S

(D) Ctrl + P

Answer (A)

 

Q. 32 MS 2010 में चयनित Cell या Range को काटने के लिए Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + C

(B) Ctrl + X

(C) Ctrl + V

(D) Ctrl + A

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 33 MS Word 2010 में अंतिम पूर्ववत् कार्रीवाई की फिर से करने के लिए Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + Z

(B) Curl + Y

(C) Ctrl + P

(D) Ctrl + E

Answer (B)

 

Q. 34 File Explorer या File Manager खोलने की Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + N

(B) Ctrl + O

(C) Ctrl + E

(D) Ctrl + F

Answer (B)

 

Q. 35 Window में Task Manager खोलने की Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + Alt + Del

(B) Ctrl + Shift + Esc

(C) Alt + F4

(D) Ctrl + Tab

Answer (B)

 

RSCIT Paper 7 May 2023 Paper Important Questions (RSCIT Important Questions 2024) –

 

Q. 1 निम्नलिखित में से कौनसा Microsoft Window Operating System का नवीनतम संस्करण है –

(A) Windows 7

(B) Windows 8

(C) Windows 10

(D) Windows XP

Answer (C)

 

Q. 2 निम्नलिखित में से कौनसा Google द्वारा विकसित एक Web Browser है –

(A) Safari

(B) Firefox

(C) Internet Explorer

(D) Chrome

Answer (D)

 

Q. 3 LCD Panel के प्रकार निम्नलिखित है –

(A) Flat Panel and Laser

(B) Normal and Roof Mounted

(C) Mesh Model and Curved

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 4 VGA Cable में कितने Pin होते है –

(A) 11

(B) 12

(C) 17

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (D)

 

Q. 5 निम्नलिखित में से कौनसा Internet Connection का प्रकार है –

(A) Dial up

(B) DSL

(C) Wi-Fi

(D) ये सभी

Answer (D)

 

Q. 6 राजस्थान में प्रमुख E – Governance पहल कौनसी है –

(A) राज मेघ

(B) राज नेट

(C) राज सेवा द्वार

(D) ये सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 7 SSO Portal निवासी के Login के माध्यम से किस सेवा का Use किया जा सकता है –

(A) Web Portal के माध्यम से ई-मित्र सेवाएँ

(B) राजस्थान संपर्क 

(C) ई – सार्वजनिक वितरण प्रणाली

(D) ये सभी

Answer (D)

 

Q. 8 ई-कॉमर्स Website का कौनसा उदाहरण है –

(A) Twitter

(B) Facebook

(C) Amazon

(D) ये सभी 

Answer (C)

 

Q. 9 Microsoft PowerPoint 2010 के Animation Tab में Control Groups निम्नलिखित है –

(A) Preview

(B) Animation

(C) Timing

(D) ये सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 10 दी गई तालिका में सही विकल्प का चयन करें  –

(1) Input Devices               (P) Trackball, Microphone, Keyboard

(2) Output Devices            (Q) Hard Disk Drive

(3) Storage Devices          (R) Monitor, Printer, Headphone

 

(A) 1 – P, 2 – Q, 3 – R

(B) 1 – Q, 2 – R, 3 – P

(C) 1 – P, 2 – R, 3 – Q

(D) 1 – Q, 2 – P, 3 – R

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 11 Hotspot Internet Connectivity के लिए किस Connectivity की आवश्यकता है –

(A) Wi-Fi

(B) Induction

(C) Infrared

(D) ये सभी

Answer (A)

 

Q. 12 MS Excel 2010 में एक Chart के तत्व निम्नलिखित है –

(A) Chart Title, Legend, Data Labels

(B) Data Points, Data Series, Gridlines

(C) Value Axis, Category Axis

(D) ये सभी

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 13 निम्नलिखित में से किस Device का Use Computer को Phone Line के माध्यम से Internet से जोड़ने के लिए किया जाता है –

(A) Modem

(B) Router

(C) Switch

(D) Firewall

Answer (A)

 

Q. 14 निम्नलिखित में से कौनसा एक Open Source (सभी के लिए नि: शुल्क) Mobile OS है –

(A) Windows Phone OS

(B) Apple iOS

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 15 ‘URL’ का विस्तारित रूप है –

(A) Uninterrupted Resource Location

(B) Uniform Resource Location

(C) Unified Resource Locator

(D) Uniform Resource Locator

Answer (D)

 

Q. 16 कौनसा Printer कागज के ऊपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर Data या images को Print करता है –

(A) Inkjet Printer

(B) Laser Printer

(C) Dot Matrix Printer

(D) Drum Printer

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 17 PowerPoint प्रस्तुति में Duplicate Slide सम्मिलित करने के लिए किस Key संयोजन का Use किया जाता है –

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + D

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 18 DVD का विस्तृत रूप है –

(A) Digital Versatile Disc

(B) Digital Video Disc

(C) Digital Video Definition

(D) (A) और (B) दोनों 

Answer (D)

 

Q. 19 इनमें से कौनसा Computer Hardware पर Run करता है और दूसरे Software को Run करने के लिए Platform प्रदान करता है –

(A) Operating System

(B) Application Software

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 20 भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लांच किया गया है –

(A) Rupay

(B) Master

(C) Visa

(D) Maestro

Answer (A)

 

Q. 21 Computer को ON करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है –

(A) Starting

(B) Turning ON

(C) Hibernating

(D) Booting

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 22 निम्नलिखित में से कौनसा Web Browser का उदाहरण है –

(A) Google Chrome

(B) Safari

(C) Mozilla Firefox

(D) ये सभी

Answer (D)

 

Q. 23 निम्न में से कौनसा E – Governance services के रूप में माना जाता है –

(A) ड्राइविंग लाइसेंस 

(B) कार ड्राइविंग

(C) सब्जियाँ खरीदना 

(D) टी-शर्ट प्रिंटिंग

Answer (A)

 

Q. 24 MS Word 2010 में निम्नलिखित में से कौनसा Alignment विकल्प बाएं और दाएं Margin के बीच अनुच्छेद की प्रत्येक पंक्ति को Align करता है तथा बाएं और दाएं किनारों पर सीधे किनारों का उत्पादन करता है –

(A) Center

(B) Justify

(C) Left

(D) Right

Answer (B)

 

Q. 25 Google Drive, Microsoft One Drive और Dropbox ……………. के उदाहरण है –

(A) Operating System

(B) Search Engine

(C) Network Topology

(D) Cloud Storage Services

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 26 वक्तव्य 1 – MS Word में Watermark विकल्प का Use पृष्ठ की सामग्री के पीछे फीके पाठ को सम्मिलित करने के लिए किया जाता है। वक्तव्य 2 – MS Word में Indent Option का Use Paragraph के बीच अंतरालन बदलने के लिए किया जाता है।

निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनिए –

(A) वक्तव्य – 1 सही है तथा वक्तव्य – 2 गलत है।

(B) वक्तव्य – 1 गलत है तथा वक्तव्य – 2 सही है।

(C) दोनों वक्तव्य – 1 तथा वक्तव्य – 2 गलत है।

(D) दोनों वक्तव्य 1 तथा वक्तव्य – 2 सही है।

Answer (A)

 

Q. 27 मान लीजिए कि प्रत्येक Paper के प्राप्त अंक B2 से B7 Cell में है। प्रत्येक Paper के लिए अधिकतम अंक 100 होते है। MS Excel 2010 में प्रतिशत की गणना करने के लिए सही सूत्र क्या है –

(A) = SUM (B2: B7) /600*100

(B) = 600*100/SUM (B2:B7)

(C) = OBTAIN (B2:B7) / 600 * 100

(D) ये सभी

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 28 यदि आप एक Email संदेश के ………. Box में प्राप्तकर्ता Email पता जोड़ते है, तो संदेश की प्रति उस प्राप्तकर्ता को भेज दी जाती है और प्रति प्राप्तकर्ता का नाम संदेश के अन्य प्राप्तकर्ताओं को दिखाई नहीं देता है –

(A) To

(B) Cc

(C) Bcc

(D) Subject

Answer (C)

 

Q. 29 DNS सेवा …… को सम्बन्धित ……… में अनुवाद करती है

(A) IP Address, Domain Name

(B) Domain Name, IP Address

(C) Client, Server

(D) Folder, File

Answer (B)

 

Q. 30 आप अपने Phone, Tablet या अन्य Device को Charge करने वाले Pad पर शारीरिक रूप से प्लग इन किए बिना उपकरण को Wireless तरीके से चार्ज कर सकते है –

(A) Mega Charging

(B) Inductive Charging

(C) Beta Charging

(D) Giga Charging

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 31 Big Data क्या है –

(A) इसका उपयोग MS Word 2010 में Document की संपूर्ण उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया जाता है।

(B) यह Data Set है जो इतने विशाल और जटिल है कि परंपरागत Data Processing Application Software उनसे निपटने के लिए अपर्याप्त है –

(C) Worksheet में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए यूटिलिटी है –

(D) यह एक Directory है, जिसे स्रोत Directory में स्थानांतरित किया जाता है।

Answer (B)

 

Q. 32 ई-मित्र Portal के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है –

(A) बिल भुगतान

(B) प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन

(C) शिकायत दर्ज करना

(D) ये सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 33 MS PowerPoint में शुरू से ही Slideshow शुरू करने की Shortcut Key क्या है –

(A) F5

(B) F6

(C) F7

(D) F8

Answer (A)

 

Q. 34 MS Excel में Copy किए गए Cell या Range को Paste करने की Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + C

(B) Ctrl + X

(C) Ctrl + V

(D) Ctrl + A

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 35 नया Document या Window खोलने की Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + O

(B) Ctrl + S

(C) Ctrl + N

(D) Ctrl + P

Answer (C)

 

RSCIT Exam Paper 16 October 2022 (RSCIT Important Questions 2024) – 

 

Q. 1 MS Excel में कौन सा Chart नहीं बना सकते है – 

(A) 7D

(B) पाई

(C) एरिया

(D) स्टाक

Answer (A)

 

Q. 2 प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है –

(A) ओडीएफ

(B) आर टी आई

(C) एसआरडीएफ

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 3 UPI का फुल फॉर्म है – 

(A) Unified payment Interface 

(B) Unified Pay Interface 

(C) Uniform Payment Inter

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (A) 

 

Q. 4 Web Portal के द्वारा ई-मित्र की Services क्या है –

(A) बिजली/पानी के बिल का पेमेंट

(B) मूल निवास प्रमाण पत्र,Domicile प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना

(C) रोजगार कार्यालय में पंजीकरण

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 5 Income tax Return Online भरने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है –

(A) बैंक स्टेटमैंट 

(B) फॉर्म 16

(C) पिछले वर्ष की रिटर्न की कॉपी

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 6 IRCTC का फुल फॉर्म है –

(A) इंडियन रेलवे कार्पोरेशन एवं टूरिस्ट कंपनी

(B) इंडियन रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कंपनी

(C) इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (C)

 

Q. 7 निम्न में से कौन Mobile Operating System नहीं है –

(A) Dos

(B) Android 

(C) Apple ios

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (A)

 

Q. 8 Mobile में Google Play Store का उपयोग किया जाता है –

(A) गेम्स खेलने के लिए

(B) नए Application को Install करने के लिए

(C) Mobile में Data Search करने के लिए

(D) उपरोक्त सभी

Answer (B)

 

Q. 9 Quick Access Toolbar में कौन सा ऑप्शन उपलब्ध है – 

(A) CTRL + S

(B) CTRL + Z

(C) CTRL + Y

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 10 फाइल  का नाम अधिकतम कितने Character का हो सकता है – 

(A) 256 कैरेक्टर्स

(B) 156 कैरेक्टर्स

(C) 356 कैरेक्टर्स

(D) 1024 कैरेक्टर्स

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 11 जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस Character Insert हो जाते है – 

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (D)

 

Q. 12 ई-पब्लिक Distribution System का क्या उद्देश्य है –

(A) कम Rate में गरीबों को अनाज देना 

(B) गरीबों को घर उपलब्ध कराना

(C) गरीबों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना

(D) उपरोक्त सभी

Answer (A)

 

Q. 13 MS Word के क्लिपबोर्ड में, Ctrl + X का उपयोग होता है – 

(A) चुने हुए Text को Copy करने में

(B) चुने हुए Text को Delete करने में

(C) चुने हुए Text को Paste करने में

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (B)

 

Q. 14 हाइपरलिंक के पार्ट्स है –

(A) वेबपेज के एड्रेस

(B) ई-मेल एड्रेस

(C) कोई दूसरा लिंक टेक्स्ट या इमेज

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 15 Microsoft Excel के एक सेल में रख सकते है – 

(A) नंबर

(B) टेक्स्ट

(C) फार्मूला

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 16 MS-Excel में सेल के कंटेंट की फॉर्मेटिंग के लिए कौन सा ऑप्शन उपयोग में लाया जाता है – 

(A) क्लिपबोर्ड ग्रुप

(B) फोंट ग्रुप

(C) एलाइनमेंट ग्रुप

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 17 PowerPoint 2010 में File Menu को यह भी कहते है – 

(A) Left Stage View 

(B) Backstage View

(C) Frontstage View 

(D) Right Stage View 

Answer (B)

 

Q. 18 PowerPoint 2010 में File का Extension है – 

(A) .ppt

(B) .ppx

(C) .pptx

(D) .ppxt

 Answer (C)

 

Q. 19 निम्न में से कौन Cyber threat का एक प्रकार नहीं है – 

(A) Hunting

(B) Fishing 

(C) Spy

(D) Hacking 

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 20 IT Law के अनुसार निम्न में से कौन सी धारा अश्लील सामग्री के प्रकाशन को रोकती है –

(A) सेक्शन 65

(B) सेक्शन 67

(C) सेक्शन 66

(D) सेक्शन 43

Answer (B)

 

Q. 21 MS-OUTLOOK 2010 में Mainly निम्न होता है – 

(A) कैलेंडर

(B) टास्क मैनेजर 

(C) कांटेक्ट मैनेजर

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 22 E – mail को लिखने के लिए किस Shortcut की का उपयोग किया जा सकता है – 

(A) CTRL + SHIFT + M

(B) CTRL + SHIFT + E

(C) CTRL + E

(D) CTRL + M

Answer (A)

 

Q. 23 USB Port का उपयोग निम्न में से किस को जोड़ने के लिए किया जाता है –

(A) हार्ड डिस्क

(B) पेन ड्राइव

(C) रैम 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 24 Device Driver एक तरह का है –

(A) Application Software

(B) Operating System

(C) System Software 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (C)

 

Q. 25 Computer का प्रकार जिसके द्वारा भूकंप का अध्ययन किया जाता है – 

(A) Mainframe Computer 

(B) Mini Computer

(C) Micro Computer

(D) Supercomputer

Answer (D)

 

Q. 26 Joystick एक प्रकार है – 

(A) Input Device 

(B) Memory 

(C) Output Device

(D) Game 

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 27 Flash Memory है – 

(A) Software

(B) Operating System

(C) Ram

(D) Portable Storage Device

Answer (D)

 

Q. 28 Windows 10 में Taskbar कहां पर होता है –

(A) Screen के बाएं तरफ

(B) Screen में नीचे की ओर

(C) Screen के मध्य में

(D) Screen के दाएं तरफ

Answer (B)

 

Q. 29 Word Pad को खोलने के लिए किस Command का उपयोग किया जाता है –

(A) Win Key + R

(B) Win Key + P

(C) Win Key + W

(D) Win Key + D

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 30 URL का फुल फॉर्म है – 

(A) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेशन

(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

(C) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन

(D) उपरोक्त सभी

Answer (B)

 

Q. 31 Search Engine निम्न Task को क्रियान्वित करता है – 

(A) Web Crawling

(B) Indexing

(C) Searching

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

  

Q. 32 Mobile Wallet का उपयोग है –

(A) नंबर डायल करना और वीडियो देखना

(B) फोन करना

(C) रुपयों का आदान प्रदान करना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (C)

 

Q. 33 Consumer to Consumer In E-Commerce (C2C) का उदाहरण है – 

(A) www.ebay.in 

(B) www.amazon.in

(C) india.alibaba.com

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 34 MOOC का फुल फॉर्म है – 

(A) मास्टर ऑफ ऑनलाइन कोर्सेस

(B) मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस

(C) मैसिव ऑपरेशन ऑन कोर्सेस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer (B)

 

Q. 35 Excel की Worksheet में कुल रो एवं कॉलम होते है – 

(A) 1,048,575 रो एवं 16,384 कॉलम 

(B) 1,480,575 रो एवं 16,184 कॉलम

(C) 1,48,00 रो एवं 15,024 कॉलम

(D) 1,36,000 रो एवं 14,024 कॉलम

Answer (A)

 

RSCIT Exam Paper 12 February 2023 (RSCIT Important Questions 2024) –

RSCIT Important Questions 2024

Q. 1 Screen का Resolution किसमें दर्शाया जाता है – 

(A) डॉट्स

(B) कलर्स

(C) पिक्सेल्स प्रति इंच

(D) डॉट प्रति इंच

Answer (C)

 

Q. 2 Google Play Store क्या है – 

(A) यह Android उपकरणों के लिए Google द्वारा विकसित एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है।

(B) यह Android Device के लिए Hardware Device बेचने के लिए एक Online Store है।

(C) यह एक Chate Program है, जहाँ लोग एक-दूसरे से Chate करते है।

(D) यह फिजिकल Store है जहाँ से आप कोई भी चीज खरीद सकते है।

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 3 निम्न में से कौनसा Mobile Operating System का उदाहरण है –

(A) Keyboard

(B) Chrome

(C) Android

(D) Modem

Answer (C)

 

Q. 4 वर्ड में, जब आप एक पैराग्राफ इंडेंट करते है, तो आप – 

(A) Text को एक लाइन से ऊपर ले जाते है।

(B) पेज पर मार्जिन को बदलते है।

(C) मार्जिन के सम्बन्ध में Text को आगे बढ़ाते है।

(D) Text को एक लाइन से नीचे ले जाते है।

Answer (C)

 

Q. 5 इनमें से कौनसा SSO “Single Sign On” का वैध उद्देश्य नहीं है – 

(A) एक व्यक्ति, एक पहचान-प्रत्येक राज्य निवासी के लिए सभी Map किए गए Data Set और दस्तावेजों के साथ।

(B) सेवा वितरण के दोरान दस्तावेजों और शपथ पत्रों की जरूरत नहीं होती।

(C) राज्य सरकार के विभागों की विभिन्न Digital सेवाओं तक पहुंचने के लिए Single Window Interface

(D) विभिन्न Computer System में Malware फैलाने के लिए।

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 6 जब कम्प्यूटर बूट हो रहा होता है, तो BIOS को Memory में किसके द्वारा लोड किया जाता है – 

(A) Ram

(B) Rom 

(C) CD Rom 

(D) TCP

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024  

Q. 7 सबसे छोटी Memory समता का चयन कीजिए – 

(A) Terabyte

(B) Gigabyte

(C) Kilobyte

(D) Megabyte

Answer (C)

 

Q. 8 निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है – 

(A) Unix

(B) DOS

(C) Linux

(D) HP

Answer (D)

 

Q. 9 Computer से मुद्रित Output को अक्सर कहा जाता है – 

(A) Copy

(B) Soft Copy 

(C) Hard Copy  

(D) Paper

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 10 = Sum (B1 – B10) का उदाहरण – 

(A) Function

(B) सेल एड्रेस

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) फॉर्मूला

Answer (A)

 

Q. 11 एक Multi-Functional Printer में शामिल है –

(A) Printer

(B) Scanner

(C) Copier

(D) उपर्युक्त सभी

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 12 आईएसपी का विस्तृत रूप है – 

(A) इंटरनेट स्पीड प्रोवाइडर

(B) इंटरनेट सर्विस प्रोटोकॉल

(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (C)

 

Q. 13 निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य है – 

(I) Primary Storage Units में Secondary Storage Units की तुलना में तेज एक्सेस टाइम और कम Storage क्षमता है।

(II) प्राथमिक भण्डारण इकाइयों में Sequential Access होती है। 

(III) द्वितीयक भण्डारण इकाइयाँ गैर-वाष्पशील भण्डारण हैं।

 

(A) केवल (I) और (II)

(B) केवल (I) और (III)

(C) केवल (II) और (III)

(D) सभी (I), (II) और (III)

Answer (B)

 

Q. 14 इनमें से कौनसा अन्य तीन के समान नहीं है – 

(A) मैक एड्रेस

(B) हार्डवेयर एड्रेस

(C) भौतिक एड्रेस

(D) आईपी एड्रेस

Answer (D)

 

Q. 15 नीचे दी गई तालिका में सही मिलान विकल्प का चयन करें – 

 

1.Input Device   (P) ट्रैकबाल, माइक्रोफोन, कीबोर्ड 
2. Output Device(Q) हार्ड डिस्क ड्राइव 
3. Storage Device(R) मॉनिटर, प्रिंटर, हैडफ़ोन 

 

(A) 1-P, 2-Q, 3-R

(B) 1-Q, 2-R, 3-P

(C) 1-Q, 2-P, 3-R

(D) 1-P, 2-R, 3-Q

Answer (D)

 

Q. 16 अपने Hard Drive Data की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुनिए – 

(A) स्कैनिंग

(B) बैकअप

(C) डिफ्रेग्मेंटेशन

(D) जंक हटाएँ

Answer (B)

 

Q. 17 निम्नलिखित में से एक IP Address पहचानिए – 

(A) 300.215.317.3

(B) 302.215 @ 417.5

(C) 202.50.20.148

(D) 202-50-20-148

Answer (A)

 

Q. 18 Keyboard पर Function कुंजियों की कुल संख्या है – 

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 9

Answer (B)

 

Q. 19 Output Device के दो प्रकार कौनसे है – 

(A) Windows XP 3 Linux

(B) Floppy And CD

(C) Keyboard Mouse 

(D)  Monitor And Printer 

Answer (D)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 20 आप मान लीजिए कि कृषि, निर्माण, खनन आदि छह क्षेत्र है जो भारत के सकल खरेलु उत्पाद में योगदान करते है, तो भारत के पूरे सकल घरेलू उत्पाद के प्रत्येक के योगदान को MS Excel में दर्शाने के लिए किस प्रकार का Chart सबसे उपयुक्त है – 

(A) लाइन

(B) एरिया

(C) XY स्कैटर

(D) पाई

Answer (D)

 

Q. 21 ऑफिस 2007 में MS Word दस्तावेज का File Extension है – 

(A) .doc

(B) .docx

(C) .txt

(D) .pdf

Answer (B)

 

Q. 22 YouTube क्या है – 

(A) यह एक Video साझाकरण और वीडियो खोज Website है जो उपयोगकर्ताओं को Video Upload करने,

देखने और साझा करने की अनुमति देती है। 

(B) यह एक Electronic Mail है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं से Digital संदेशों का आदान-प्रदान कर सकता।

(C) यह एक ऐसा Application है जो Video Chat और Voice Call प्रदान करने में निर्दिष्ट करता है। 

(D) इसका उपयोग Electronic कॉमर्स द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है।

Answer (A)

 

Q. 23 राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है – 

(A) राजस्थान वाल्टे

(B) राजस्थान सम्पर्क

(C) आर. एस. आर. टी. सी.

(D) आर.पी.एस.सी.

Answer (B)

 

Q. 24 निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए – 

(A) Debit Card और Credit Card का उपयोग एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में किया जा सकता है।

(B) ओएमआर केवल चुम्बकीय पाठक के लिए है।

(C) Skype System Software का एक उदाहरण है।

(D) Printer की Output गुणवत्ता को Hz में मापा जाता है।

Answer (A)

 

Q. 25 टाइम्स न्यू रोमन एक है – 

(A) Font 

(B) Page Layout

(C) Printing

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer (A)

 

Q. 26 एमएस-एक्सेल 2010 में सबसे ऊपर वाले सेल का पता होता है – 

(A) A1

(B) www.vmou.ac.in

(C) AZ

(D) 1A

Answer (A)

 

Q. 27 एक नया लैपटॉप तैयार किया गया है जिसका वजन कम है, छोटा है और पिछले लैपटॉप मोडल की तुलना में कम बिजली का उपयोग करता है। इसको पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किस Technique का उपयोग किया गया है – 

(A) यूनिवर्सल सीरियल बस माउस

(B) फास्टर रैंडम एक्सेस मेमोरी

(C) ब्लू रे ड्राइव

(D) सॉलिड स्टेट हार्ड ड्राइव

Answer (D)

 

Q. 28 आप एमएस वर्ड, 2010 में पेज को पोर्ट्रेट और लैण्डस्केप लेआउट के बीच स्विच कर सकते हैं। निम्न का प्रयोग करके – 

(A) Orientation Shortcut 

(B) Margin Shortcut 

(C) Size Shortcut 

(D)  Column Shortcut

Answer (A)

 

Q. 29 Windows 10 में Internet Explorer को Web Browsing द्वारा बदल दिया गया है –

(A) विण्डोज स्टोर

(B) माइक्रोसॉफ्ट एज

(C) गूगल क्रोम

(D) माइक्रोसॉफ्ट क्रोम

Answer (B)

 

Q. 30 प्रोसेसर की गति मापने के लिए …… का प्रयोग किया जाता है।

(A) Velocity 

(B) Unit 

(C) Clock Speed 

(D) Memory का प्रयोग

Answer (C)

 

Q. 31 एक दस्तावेज़ से एक वाक्य को हटाने के लिए, आप निम्न का उपयोग करेंगे – 

(A) हाइलाइट और कॉपी

(B) कट और पेस्ट

(C) Copy और Paste

(D) Highlight And Delete

Answer (D)

 

Q. 32 निम्नलिखित में से कौनसा स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड को आगे नहीं बढ़ाएगा – 

(A) Esc कुंजी

(B) एंटर कुंजी

(C) स्पेसबार

(D) माउस बटन

Answer (A)

 

Q. 33 एक Web Site …… का समूह है – 

(A) एल्गोरिथ्म

(B) चार्ट

(C) प्रोग्राम

(D) वेब पेजों 

Answer (D)

 

Q. 34 एक मजबूत Password होना चाहिए – 

(A) अपरकेस और लोअरकेस अक्षर दोनों।

(B) एक शब्द जिसे याद रखना आसान है, पालतू जानवर का नाम।

(C) कम से कम 8 वर्ड और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन।

(D) आपका पूरा नाम।

Answer (C)

 

Q. 35 ….. मूल स्वरूपण विकल्पों के साथ वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर है और यह विण्डोज 95 के बाद से ओएस के सभी संस्करण में शामिल है – 

(A) Word pad 

(B) Microsoft Paint 

(C) Quick Heal

(D) Oracle 

Answer (A)

 

RSCIT Exam Paper 31 July 2022 (RSCIT Important Questions 2024) –

RSCIT Important Questions 2024

Q. 1 निम्र में से कौन सी Computer System की विशेषता नहीं है – 

(A) विविधता

(B) शुद्धता 

(C) गति

(D) सोचने की क्षमता

Answer (D)

 

Q. 2 एक Article Input Device जो Paper Media पर बने पेंसिल के निशानों को सोन करता है और पढ़ता है – 

(A) O. M.R

(B) Magnetic taps 

(C) Punch Card Reader 

(D) Optical Scanner 

Answer (A)

 

Q. 3 Document में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए MS Word 2010 कौन से Features का उपयोग करता है –

(A) Edit Documents 

(B) Monitor Changes 

(C) Track Changes 

(D) Let”s play 

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024  

Q. 4 आसानी से पढ़ने के लिए ………. का Use कर सूचना को Horizontal और Vertical Column में व्यवस्थित किया जाता है –

(A) मेल

(B) शीट 

(C) बॉक्स

(D) टेबल

Answer (D)

 

Q. 5 आज Internet Banking …….. का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित Website को उपयोग करने के अलावा लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त कैडेंशियल सुरक्षा तत्व के रूप में ग्राहक के पंजीकृत mobile नंबर पर भेजते है – 

(A) Open Transaction Password 

(B) Open Time Password

(C) Open Time Password 

(D) PDF

Answer (C)

 

Q. 6 इनमें से कौन सा Computer Data के भण्डारण, क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग में शक्तिशाली Computer है – 

(A) Micro Computer 

(B) Supercomputer 

(C) Palmtop Computer 

(D) Mainframe Computer 

Answer (B)

 

Q. 7 gov, .edu, .mil और .net के Extensions को …….. कहा जाता है – 

(A) डी.एन.एस. 

(B) ई-मेल की निशानियाँ

(C) टॉप लेवल डोमेन

(D) वेबमशीन एड्रेस (पता)

Answer (C)

 

Q. 8 Windows में किसी भी File अथवा Folder को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है –

(A) Shift + Delete + Enter

(D) Ctrl + Shift + Delete

(C) Shift + Delete + Space Bar 

(D) Ctrl + Shift + D

Answer (A)

 

Q. 9 निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है – 

(a) CRT Monitor सबसे अधिक पतला Monitor होता है। 

(b) Dot Matrix सर्वाधिक गति वाला Computer है। 

(c) Cache Memory मुख्य Memory से धीमी है।

(d) Barcode Reader एक Input Device है। 

 

(A) a और b

(B) a, b और c

(C) c और d

(D) a और d

Answer (B)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 10 ऐसी कौन – सी Memory है जिसका Use RAM द्वारा अधिक बार Use में आने वाली Information को Save करने के लिए किया जाता है –

(A) मुख्य मेमोरी 

(B) कैश मेमोरी

(C) रजिस्टर

(D) रोम

Answer (B)

 

Q. 11 एक File जिसमें पूर्वानिर्धारित Setting का प्रयोग सामान्य Presentation (प्रस्तुतीकरण/डॉक्यूमेंट) के बनाने में किया जाता है ……. कहलाता है –

 (A) Pattern

(B) Model

(C) Template 

(D) Blueprint 

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 12 किस प्रकार का व्यक्तिगत ई-मेल खाता आम तौर पर अपने Computer पर E-Mail Download करने के लिए उपयोग किया जाता है – 

(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)

(B) POP3

(C) IMAP

(D) HTTP

Answer (A)

 

Q. 13 ……. एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम Function का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल Click किया जाता है तो उपयोगकर्ता के User Interface में प्रदर्शित होता है –

(A) Taskbar 

(B) Icons 

(C) Command  

(D) System Tray 

Answer (B)

 

Q. 14 राज E-Wallet किस तरह का सॉफ्टवेयर है –

(A) Document Management System

(B) Network Management System 

(C) Software Management System 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (A)

 

Q. 15 Windows 10 का कौन सा इनबिल्ट Option हमें एक Screen चार Windows तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है – 

(A) असिस्ट

(B) स्नैप असिस्ट

(C) स्क्रीन असिस्ट 

(D) पिंट स्क्रीन असिस्ट

Answer (B)

 

Q. 16 ड्रोन क्या है – 

(A) एक मानव रहित हवाई वाहन

(B) वाई फाई प्रौद्योगिकी

(C) वेब ब्राउजर

(D) वायरलेस चार्जर

Answer (A)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 17 Domain नाम का पता लगाने और उसे Internet Protocol में अनुवाद करने के लिए निम्र में से कौन उत्तरदायी है – 

(A) एचटीटीपी

(B) एचटीटीपीएस

(C) डीएनएम

(D) यूआरएल

Answer (A)

 

Q. 18 दस्तावेज में Hyperlink डालने की Shortcut की क्या है – 

(A) Ctrl + H

(B) Ctrl + L

(C) Ctrl + K

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (C)

 

Q. 19 MS 2010 में …….. Function, विभाजक द्वारा किसी संख्या को विभाजित करने के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा –

(A) Round ()

(8) Fact ()

(C) MOD ()

(D) DIV ()

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 20 निम्न में से किसको Personal Information Manager के रूप में भी जाना जाता है – 

(A) Microsoft पेंट

(B) Microsoft आउटलुक

(C) Microsoft ओवरलुक

(D) Microsoft एक्सेस 

Answer (B)

 

Q. 21 निम्नमें से कौन सा लाभ PMJDY से जुड़ा है – 

(A) 5000/- तक की ओवरडापट सुविधा 

(B) 1,00,000/- रुपये का दुर्घटना बीमा कवर 

(C) 30,000/- रूपये का जीवन बीमा कवर

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 22 Restore Point सेट करने पर, अगर Computer क्रश हो जाए तो निम्र में से क्या? हम वापस Restore कर सकते है – 

(A) विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना

(B) सिस्टम फाइल, इंस्टॉल एप्लीकेशन को रिस्टोर करना।

(C) ऑप्शन a और b

(D) उपरोक्त सभी गलत है।

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024

Q. 23 BABY का लाभ किस प्रकार के Patient को मिलता है – 

(A) OPD (वाह्य रोगी विभाग)

(B) IPD (आन्तरिक रोगी विभाग)

(C) OPD और आईपीडी दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (C)

 

Q. 24 Presentation में विद्यमान सभी Slide का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे – 

(A) Add Slide Option

(B) Outline View

(C) Slide Layout Option

(D) Presentation Design Template

Answer (D)

 

Q. 25 MS Word में …….. हमें विभिन्न व्यक्तियों को एक ही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है – 

(A) मेल जोइन (Mail Join)

(B) मेल पेस्ट (Mail Paste)

(C) मेल इन्सर्ट (Mail Insert)

(D) मेलमर्ज (Mail Merge)

Answer (D)

  

Q. 26 एम. एस एक्सेस में एक टेबल है जिसमें 0 से 10 तक अंक है अगर आपको उस टेबल में 5 से बड़ी संख्याओं का योग करना है, अर्थात जोड़ना हो तो निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त रहेगा –

(A) = SUM(A2:A8)

(B) = SUM(A2:A8,”<0”)

(C) = SUMIF(A2:A8,”>0”)

(D) = SUMIF(A2:A8,”<0”)

Answer (C)

 

Q. 27 MS PowerPoint 2010 की File बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें – 

(A) File टैब पर Click करें और फिर क्लोज विकल्प पर Click करें।

(B) आप विंडो के ऊपरी दायें भाग पर दिखाई देने वाले क्लोज बटन पर Click कर सकते हैं।

(C) Keyboard की शॉर्टकट Ctrl + W का प्रयोग कर सकते हैं।

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 28 Social Media नेटवर्किंग Site के उदाहरण है –

 (A) फेसबुक (Facebook)

(B) ट्विटर (Twitter)

(C) इंस्टाग्राम (Instagram)

(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Answer (D)

 

Q. 29 किस Data Transfer माध्यम की Data स्थानान्तरण की दर सबसे अधिक है – 

(A) ट्विस्टेड तार (Twisted Cable)

(B) सह अक्षीय केबल (Coaxial Cable)

(C) आप्टिकल फाइबर (Optical Fiber) 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these)

Answer (C)

RSCIT Important Questions 2024 

Q. 30 वायरलेस नेटवर्क Data Transmit करने के लिए …….. प्रयोग किया जाता है –

(A) माइक्रोवेव (Microweb)

(B) इंफ्रारेड (Infrared)

(C) रेडियो चैनल (Radio Channel) 

(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)

Answer (D)

 

Q. 31 Internet पर Computer …… के माध्यम से विशिष्ट रूप से पहचाना जाता है –

(A) E-Mail पता 

(B) Web पता 

(C) आईपी पता 

(D) घर का पता 

Answer (C)

 

Q. 32 एम. एस. एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कौन से Data प्रकार दर्जा बदला नहीं जा सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें – 

(A) ऑटो टेक्स्ट (Auto Text)

(B) डेट/टाइम (Date/Time)

(C) ऑटो नम्बर (Auto Number) 

(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)

Answer (D)

 

Q. 33 Power Point के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप (डुप्लीकेट) स्लाइड को जोड़ने के लिए कौन-कौन सी चीज को मिलाकर प्रयोग करते है –

 (A) Ctrl + X

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + Z

Answer (C)

 

Q. 34 निम्न को सुमेलित कीजिये – 

(a) Ctrl + Shift + C

(b) Ctrl + Z

(c) Ctrl + L

(d) Ctrl + H

(i) बदलने हेतु 

(ii) पाठ का संरेखन 

(iii) फॉन्ट परिवर्तन 

(iv) पूर्ववत् 

(v) फॉर्मेट पेंटर 

(vi) चिपकाने हेतु 

 

(A) (v) (iii) (ii) (i)

(B) (v) (iv) (ii) (i)

(C) (vi) (iv) (ii) (i)

(D) (iii) (ii) (i) (v)

Answer (C)

 

Q. 35 कौन सी कीज का प्रयोग करने से “फाइन्ड व रिप्लेस” का विकल्प खुलता है –

(A) कन्ट्रोल + एफ (Ctrl + F)

(B) कन्ट्रोल + एक्स (Ctrl + X)

(C) कन्ट्रोल + आर (Ctrl + R)

(D) कन्ट्रोल + एच (Ctrl + H)

Answer (A)

 

इन्हें भी पढ़े –

1000+ RSCIT Important Question 2023

RSCIT Full Form

RKCL Full Form

RSCIT New Syllabus 2024

 

RSCIT Exam के लिए महत्वपूर्ण निर्देश –

आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका को तब तक नहीं खोलना है, जब तक आपको कहा न जाये।

 

आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न मिलेगे। परीक्षार्थी को सभी प्रश्न को केवल OMR यानि उत्तर – पत्रक पर हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होता है।

 

प्रश्नों के उत्तर देने के पूर्व प्रश्न – पुस्तिका तथा OMR Sheet को ध्यान पूर्वक देख लें। ऐसी प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने में छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी भी प्रकार की कमी रह गई हो। तो उसे तुरन्त बदलें।

 

प्रश्न – पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होते है – (A), (B), (C) (D) । परीक्षार्थी को उन चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कर, उसे OMR में निर्देशानुसार चिह्नित करना होता है। उत्तर को OMR में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में इस प्रकार से भरना है –

 

         

यदि परीक्षार्थी OMR में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR को खाली छोड़ देता है। तो ‘0’ अंक मिलेगे।

 

परीक्षार्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR पर केवल काले (Black) या नीले (Blue) बॉल पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होते है।

 

परीक्षार्थी को सख्त निर्देश (Strict Rules) दिए जाते है, कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए Answer को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का Use नहीं करेंगे। 

 

यदि आप इस निर्देश की अवहेलना करते है तो उस परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

 

परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होती है। OMR की Carbon Copy को अपने साथ ले जा सकते हो।

 

प्रश्न – पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें और किसी भी वस्तु का प्रयोग ना करे।

 

परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक (Log Look), कैल्कुलेटर (Calculator), पेजर (Pager) तथा सैल्युलर फोन (Cellular Phone) ले जाना तथा उसका Use करना वर्जित है।

 

यदि किसी प्रश्न – पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है। तो अंग्रेजी अनुवाद को ही सही माना जाता है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

RSCIT Important Questions 2024 – दोस्तों आज हमने आपको “1500+ RSCIT Most Important Questions” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद ! 

Leave a Comment