Photo ka Background kaise Change kare – अगर आप भी किसी Photo का Background Change करना चाहते है तो इस Article को पुरा देखे। आप सभी कई बार Photo के Background को Change या Remove करने के किए बहुत सी Apps पर समय बर्बाद करते है। लेकिन अब आपका समय व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि हम आपको इस Article में एक ऐसी AI Site के बारे में बताएगे जिससे आप कुछ ही समय में किसी भी Photo का Background Change कर पएगे। वो भी असानी से।
अगर आप इस Site का इस्तेमाल करते है तो आपको किसी और Apps की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। बस आपको इस Site में किसी भी Photo को डालना है और वह Photo PNG में Convert हो जाएगी। वो भी कुछ Second में। तो चलिए इस AI Site के बारे में जानते है ….
Photo ka Background kaise Change kare (फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले) –
Photo के Background Change करने वाली Site का Name “Remove.bg” है। इस Site के माध्यम से आप किसी भी Image का Photo Background Change कर सकते है। यह एक प्रकार की AI Site है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई रुपए देने की आवश्यकता नहीं है। यह AI Site Free है।
यह Site आपके Image या Photo का Background पहले PNG में बदलता है और बाद में आप कोई भी Background इसी Site में अपने Device की Memory से उठाकर लगा सकते है। या आप Background को Search करके भी अपनी Photo में लगा सकते है।
अगर आप अपनी Photo के Background को Change कर लेते है तो आप उसे अपने Device के Gallery में Save कर सकते है। इसका भी Option आपको इस AI Site में मिल जाता है। इस Site से आप बडी से बडी Image के Background को Change कर सकते है वो भी कुछ Second में। आपको अलग से किसी App में समय गवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
AI Site se Photo का Background kaise Change kare (Photo ka Background kaise Change kare Online) –
अगर आप AI Site से Photo का Background Change करना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए गए Steps को Follow करें ….
Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Chrome Browser को Open करें।
Step 2. अब Remove.bg Name लिख कर Search कर दे और पहली Site को Open कर ले।
Step 3. Site Open होने के बाद Upload Image पर Click करें।
Step 4. जैसे ही आप Upload Image पर Click करते है तो यह सीधा आपके Device की Gallery में चला जाएगा। इसमें से आपको Photo का चुनाव करना है जिसका Background आपको Change करना है।
Step 5. जैसे ही आप Photo को Select करते है तो Photo का Background PNG में बदल जाता है। अब आपको Edit पर Click करना है।
Step 6. Edit पर Click करने के बाद आपके सामने बहुत से Background आ जाते है। अगर आप चाहे तो अपने Device की Memory से भी Background लगा सकते है। इसके लिए Upload Background पर Click करें।
Step 7. Background लगाने के बाद इस Image को Save करने के लिए Download Icon पर Click करें।
Step 8. अब Download Image पर Click करें। जिससे यह Image आपके Mobile Gallery में Save हो जाएगी।
इस प्रकार आप इन Steps को Follow करके असानी से किसी भी Image का Background Change कर सकते है।
FAQs –
Q 1. में फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाऊ?
Ans – आप फ्री में ही और सिर्फ एक क्लिक में AI से अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है। इसके लिए आपको Remove.bg साईट का उपयोग करना होगा।
Q 2. किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?
Ans – Remove.bg साईट से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है इसके लिए आपको इस AI साईट को ओपन कर लेना है और इस पर फोटो को ढाल देना है और रेवोवे बैकग्राउंड पर क्लिक करके चेंज बैकग्राउंड पर क्लिक कर देना है जिससे फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा। इस साईट में आपको फोटो के बैकग्राउंड भी मिल जाते है जिनका Use आप फ्री में कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
15+ Instagram Par Follower Badhane Wala App
Airplane Mode me Internet kaise Chalaye
Private: 7StarHD Movies & Web Series Download
Smartphone Top Best 10 VPN In Hindi
https://youtu.be/IFXIhIAjNUg?si=qU-wNXSP3CowfuE2
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस Article में हमने आपको Photo ka Background kaise Change kare के बारे में विस्तार से बताया है। अगर फिर भी आपको कोई चीज समज में नहीं आई और आपको उसके बारे में पूछना है तो उसे Comment Box में लिख दे। और ऐसी ही Tips And Tricks से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए frenkstech.com Site पर बने रहे। धन्यवाद!