Google Pay se paise kaise kamaye – क्या आप भी Google Pay से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इस Article में Google Pay से पैसे कैसे कमाए तरीके के बारे में बताएंगे, साथ ही Google Pay App क्या है और Google Pay App को Download कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।
हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pay App Google कंपनी की App है जिसकी मदद से आप अपने Mobile या Computer के द्वारा UPI पेमेंट से लेकर, Mobile रिचार्ज और अपने दोस्त को पैसे भेज सकते है। अपने घर का बिजली बिल भर सकते हैं और भी बहुत कार्य आप Google Pay App से कर सकते है।
यह App Google के द्वारा बनाया गया है इसलिए यह बहुत ज्यादा सुरक्षित है अगर आप इस App की मदद से किसी को भी पैसे भेजते है या अपने दोस्त को आपके Link से Google App Install करवाते है तो आपको उसके पैसे मिलते है।
अगर आप Google Pay App का इस्तेमाल करते है तो यह App आपको समय-समय पर ऑफर्स देती रहती है जिससे कि आप इस App के माध्यम से बहुत सारे पैसे बना सकते है वह और भी कई सुविधा यह App आपको देता है जिसके द्वारा आप अच्छी Online Earning कर सकते है तो चलिए Google Pay के बारे में संपूर्ण जानकारी जानते है।
Google Pay क्या है? (What Is Google Pay) –
Google Pay App जो की मोबाइल Payment App है जिसे Google कम्पनी के द्वारा Launch किया गया है। जो की UPI पर निधारित है। जिससे भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा विकसित किया गया है।
Google Pay App को 19 September 2017 को Launch किया गया था जिससे UPI Payment का चार नम्बर App मानी जाती है। यह App Phone pe और भी Bhim UPI की तरह ही है जिसका उद्घाटन मंत्री अरुण जेटली जी के द्वारा किया गया था।
सबसे पहले इस App का नाम Google Tez रखा गया था बाद में इसका नाम Google Pay रख दिया। Google Pay को GPay के नाम से भी जाना जाता है।
Google Pay की मदद से आप UPI पैसे भेज सकते है, रिचार्ज कर सकते है, बिल भी भर सकते है इसके अलावा आप UPI Debit Card, Credit Card, Net Banking से भी पैसे कर सकते है।
इस App में आपको अनेक Offer और रेवोर्ड भी मिल जाते है वह इस App का उपयोग करना असान है।
और अधिक जानने के लिए इस सारणी को देखे।
Salient Points | Description |
App Name | Google Pay: Secure UPI Payment |
App Category | Payment App |
App Size | 56 MB |
Lunch Date | 19 September 2011 |
Revirws | 10 M + |
Download | 1B+ |
Offers | Unlimited |
Google Pay Account बनाने की जरूरी चीजे क्या है? –
गूगल से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक गूगल पे अकाउंट होना चाहिए जिससे आप गूगल पे App से पैसे कमा पाएंगे। अकाउंट बनाने के लिए कुछ जरूरी चीज होना आवश्यक है।
जैसे –
Email ID
Bank Account
Mobile Number
ATM Card
Google App Install
अगर ये सब कुछ आपके पास नहीं है तो आप Google Pay Account नहीं बना पएगे। ये सब आपके पास होना जरूरी है।
Google Pay se paise kaise kamaye (गूगल पे से पैसे कैसे कमाए) –
Google Pay App में ऐसा अभी तक कोई भी फीचर नहीं आया है जिस पर आप कोई भी काम कर-कर पैसे कमा सकें। Google Pay App में आप है Money Transfer करके, Mobile रिचार्ज करके, Bill Payment करके और Refer And Earn करके आदि के द्वारा Google Pay से पैसे कमा सकते है।
तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिससे आप कुछ ना कुछ पैसे कमा पाएंगे Google Pay App के द्वारा।
1. Refer And Earn –
गूगल पे एप का Refer And Earn सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने का इस तरीके से आप अपने दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति को अपने गूगल पे का लिंक भेज कर उसके Mobile में गूगल पर ऐप इंस्टॉल करवाते हैं और उसका अकाउंट लॉगिन करते हैं तो आपको 101 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मिल जाते है, एक व्यक्ति को जोड़ने पर।
यह Offer हमेशा निश्चित नहीं रहता यह कभी आपको 101 रुपए पर रेफर कर देता है, नहीं तो आपको यह 150 रूपए से लेकर 200 रूपए तक भी पर रेफर के दे सकता है। आप इस तरीके की मदद से अपने गूगल पर लिंक से जितने भी व्यक्ति Add करेंगे उतने ही आपको पैसे मिलेंगे।
2. Money Transfer –
आप Money Transfer कर-कर भी बहुत अच्छी Ernig कर सकते है Google Pay App में आपको ऐसे बहुत सारे Offerc मिल जाते हैं. जिसके अंदर आप अगर 150 रुपए किसी को ट्रांसफर करेंगे तो आपको ₹1000 तक स्क्रैच कार्ड मिलते है। यानी उस स्क्रैच कार्ड में एक रुपए से लेकर हजार रुपए के बीच में कितने भी रुपए आपको मिल सकते है।
अगर आप अलग-अलग व्यक्तियों को 150 रुपए ट्रांसफर करते है तो आपको उतने ही स्क्रैच कार्ड मिलेंगे जिसके द्वारा आप ₹1 से लेकर हजार रुपए के बीच में कितने भी पैसे कमा सकते है।
Lucky Friday Scratch Card Worth MEP 1 Lakh –
इस Offer के अंदर आपको अपने दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति को ₹500 ट्रांसफर करने होते है अगर आप विनरनिकल जाते है तो आपको एक लाख रूपए जीतने का मौका मिल सकता है, यह ऑफर साप्ताहिक ऑफर होता है। जो हर शुक्रवार को एक लकी Users को निकाला जाता है जिसे एक लाख रुपए तक स्क्रैच कार्ड दिए जाते है।
इसके लिए आपको गूगल पे App के द्वारा ₹500 हर 7 दिनों में ट्रांसफर करने होते हैं, अगर आप विनर निकल जाती हो तो आपको एक लाख तक का स्क्रैच कार्ड मिल सकता है।
3. Welcome Gift! Get $ 80 –
इस ऑफर के अंदर आप किसी व्यक्ति को ₹30 ट्रांसफर कर-कर ₹80 का Cashback जीत सकते है जो आपके सीधे ही Bank Account में चले जाएंगे।
आपको अपने Mobile में गूगल पे App के द्वारा किसी भी व्यक्ति को ₹30 ट्रांसफर करने हैं जिसमें आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा इसके अंदर आपको ₹80 का कैशबैक मिल सकता है।
4. Bill Payment –
Google Pay मैं आप Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, पानी का बिल आदि का भुगतान करके भी स्क्रैच कार्ड के द्वारा कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
हम बहुत बार किसी अन्य App की मदद से अपने Mobile का रिचार्ज करते है या Electricity Bill भरते है तो आपको वह App बहुत कम कैशबैक देती है। लेकिन Google Pay App आपको हर किसी न किसी रिचार्ज में ऑफर के द्वारा आपको कैशबैक देती रहती है। जिसके अंदर आप 7 दिनों में लकी यूजर्स निकल जाते हैं तो आप ₹100000 भी जीत सकते है।
गूगल App में कैशबैक कैसे मिलता है?
गूगल पे में आपको कैशबैक स्क्रैच कार्ड के द्वारा मिलता है अगर आप उस स्क्रैच कार्ड पर टेप करते हैं तो वह अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में Add हो जाता है आपको अलग से उसे विड्रोल करने की जरूरत है नहीं है।
इन्हें भी पढ़े –
Share Market से पैसे कैसे कमाए
5+ Ways to Earn Money As a Student
FAQs –
Q 1. Google Pay App क्या है?
Ans – Google Pay App जो की मोबाइल Payment App है जिसे Google कम्पनी के द्वारा Launch किया गया है। जो की UPI पर निधारित है। जिससे भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा विकसित किया गया है।
Q 2. क्या हम गूगल पे से पैसे कमा सकते है?
Ans – हाँ, आप Google Pay से कैशबेक के जरिए आप पैसे कमा सकते है।
Q 3. गूगल Pay से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कोनसा है?
Ans – गूगल पे से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Refer And Earn का तरीका ही जिसके अन्दर आप 150 रुपए से लेकर 200 रूपए तक पैसे बना सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको Google Pay se paise kaise kamaye के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !