Facebook Full Form – आपने Facebook का नाम तो सुना होगा यह एक Popular Social Media App है, जिसका उपयोग सभी लोग करते है।Facebook के पूरी दुनिया में 2.70 बिलियन से भी ज़्यादा Downloader है जो इसका इस्तेमाल करते है। Facebook के जरिए आप नए Friend बना सकते है।
Facebook से आप अपने Friend को Video या Photo Share कर सकते है। आज हम आपको Facebook Full Form बताएंगे आप में से कुछ लोगो को इसकी Full Form के बारे में पता होगा।
लेकिन कुछ लोग इसके बारे में नहीं जानते है। अगर आप Facebook के बारे में जानकारी लेना चाहते है। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। तो चलिए जानते है….
Facebook Full Form (Facebook Ka Pura Name Kya Hai) –
Facebook की Full Form FB होती है। Facebook को short रूप में FB कहा जाता है। FB यानी F का मतलब Face और B का मतलब Book होता है।
Facebook को हिंदी में क्या कहते है? (Facebook Full Form in Hindi) –
Facebook को हिंदी में “निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किं सेवा” कहते है। Facebook YouTube की तरह एक Video platform है। लेकिन ऐसे इसके Company या इसके Founder ने इसका हिंदी नाम नहीं रखा है, India में इसको हिंदी में Facebook ही कहते है।
Facebook का मालिक कौन है? (Who Owns Facebook) –
Facebook के CEO मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग (Mark Elliot Zuckerberg) इनका जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका में हुआ था। मार्क ज़ुकरबर्ग एक अमेरिकेन उद्यमी और सामाजिक Networking Site Facebook के Co – Founder के रूप में प्रसिद्ध व्यक्ति हैं।
Facebook किस देश की कंपनी है? (Which Country’s Company is Facebook) –
Facebook के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग एक अमेरिकन थे और इसी वजह से Facebook.com भी एक अमेरिकन कंपनी है। Facebook का मुख्यालय “Menlo Park, California, United States” में है।
Facebook का दूसरा नाम क्या है? (What is The Other Name Of Facebook) –
Facebook का दूसरा नाम Meta है। Facebook के CEO मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग ने Facebook का नाम बदलकर Meta रख दिया। Meta का ग्रीक भाषा में मतलाव Beyond होता है। Mark Elliot Zuckerberg ने Facebook को Social Media Platform न बनाकर इसे Future Technology से जोड़ना चाहते है तथा इसे आगे लेजाना चाहते है।
Facebook के Features (Features of Facebook)-
Marketplace –
Facebook में आप Marketplace के जरिए Users Sale, Housing तथा Job Categories के साथ Classified में Ads Post कर सकते हैं।
Groups –
Facebook पर आप अपना खुद का Group बना सकते है। इस Groups में आप अपने Friends को Add कर सकते है। इस Groups में आप सभी Group Members के साथ Photos, Videos Share कर सकते हैं।
Events –
Facebook में आप Events Members के Option अपनी Community में आने वाले Program की जानकारी दे सकते है। Events Create करने के लिए Event Name, Event Type, Network Host Name, Start Time, Location और Guest List की आवश्यकता होती है।
Pages –
Facebook पर आप अपना Page बना सकते है। आप Pages में Photos, Videos Share कर सकते है।
FAQs –
Q. 1 Facebook को हिंदी में क्या कहते है?
Ans. Facebook को हिंदी में – “निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किं सेवा” कहते है।
Q. 2 Facebook का पूरा नाम क्या है?
Ans. Facebook का पूरा नाम – FB (निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किं सेवा) है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
इस आर्टिकल में हमने Facebook Full Form के बारे में जाना। Facebook Full Form को सरल व स्पष्ट शब्दों में समझाने की कोशिश की है तथा Facebook का दूसरा नाम Meta और Facebook Company का मालिक कौन है? के बारे में समझाया है।
हमें उम्मीद है यह आर्टिकल Facebook Full Form आपको अच्छा लगा होगा तथा आपको इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा।
अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा अपने Social Media Platform पर भी शेयर करें।
ताकि आपके दोस्तों व अन्य लोगों को भी Facebook Full Form के बारे मेजनकारी हो सकें। तथा नई नई जानकारी पाने के लिए हमारी Website Frenks Tech से जुड़े रहें, धन्यवाद !