Facebook Profile Lock kaise kare or Unlock kaise kare 2024 Best Information

Facebook Profile Lock kaise kare – Facebook का Use सभी व्यक्ति आज के समय में करते है औरआप भी Facebook का इस्तेमाल करते होंगे आज हम इस Article में आपको Facebook Profile Lock कैसे करें के बारे में बताएंगे।

Facebook वर्तमान में सबसे ज्यादा Use होने वाला Social Media Platform है Facebook अपने Users बनाए रखने के लिए  समय-समय पर Update देता रहता है और New फीचर भी देता है जो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है।

Facebook Profile Lock बहुत ही अच्छा फीचर है जो की बहुत से व्यक्तियों के लिए काफी जरूरी भी होता है लेकिन अभी भी कुछ व्यक्तियों को यह पता नहीं है की Profile Lock  कैसे करें वह इस फीचर के बारे में नहीं जानते है। इसलिए हम इस Article में हम आपको Facebook Profile Lock करने के इस फीचर के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है ….

 

 

Facebook Profile Lock Feature क्या है? (What is Facebook Profile Lock Feature) –

Facebook Profile Lock एक Facebook का Feature है जिसे Facebook के द्वारा 2020 में Launch किया गया था। जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी Facebook Profile Lock कर लेता है तो उसे अन्य व्यक्ति नहीं देख सकते है, उन्हें यह पता तो चल जाता है कि उसकी Profile Lock है लेकिन वह उसकी Profile Detail नहीं देख सकते।

Facebook Profile Lock होती है तब कोई भी अन्य व्यक्ति उसके Account Details, Profile Image, Upload Image स्टोरी और उसके कितने दोस्त है इसके अलावा अन्य जानकारियां नहीं देख सकता यह एक Security Feature है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है अगर आप अपने Facebook Profile की Privacy रखना चाहते है तो आपको इसका Use अवश्य करना चाहिए।

 

Facebook Profile Lock kaise kare – 

अगर आप Facebook Profile Lock करना चाहते है अपने Mobile या Computer में तो इन दोनों का तरीका एक जैसा ही है अगर आप Mobile में Facebook Profile Lock करना सिख जाते है तो आप Laptop या Computer में भी Facebook Profile Lock कर पएगे। हम आपको दो तरीको से Profile Lock करना बताएगे।

Facebook Profile Lock करने के लिए इन Steps को Follow करें ….

 

Step 1. सर्वप्रथम अपने Mobile में Facebook App को Open करें वह आपना Account Login करें।

 

Step 2. उसके बाद अपनी Profile को Open कर लें।

 

Step 3. अब Three Dot पर Click करें।

 

Three Dot पर Click करें।
Three Dot पर Click करें।

 

Step 4. इसमें आपको Lock Profile का Option मिलेगा उस पर Click करें।

 

Lock Profile
Lock Profile

 

Step 5. उसके बाद Lock Your Profile पर Click करें।

 

Lock Your Profile
Lock Your Profile

 

उसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगी जिसे सिर्फ आप देख सकते हैं कोई अन्य व्यक्ति नहीं देख सकता।

Facebook Profile Lock करने का दूसरा Step – 

हमने आपको फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का एक तरीका तो बता दिया चलिए अब दूसरे तरीके को को भी जान लेते हैं दूसरे तरीके को जानने के लिए Steps को Follow करें और अपने फेसबुक प्रोफाइल लॉक करें।

 

Step 1. अपनी फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करके Three Dot पर Click करें।

 

Step 2. अब आपको Privacy Centre का Option मिलेगा उस पर Click करें।

 

Step 3. Get Started पर Click करें।

 

Get Started
Get Started

 

Step 4. Three Line पर Click करें।

 

Three Line
Three Line

 

Step 5. Facebook सेटिंग पर Click करें और अपने एक Account को Select करें।

 

Step 6. Profile Locking पर Click करें।

 

Profile Locking
Profile Locking

 

Step 7. और See Your Profile पर Click कर दें।

 

See Your Profile
See Your Profile

 

जिससे आपकी Profile Lock हो जाएगी। आप इन दोनों तरीकों से अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर सकते है यह दोनों तरीके ही प्रमुख है।

 

Facebook Profile Unlock कैसे करें –

आपने किसी कारण फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर ली है और अब आप फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक करना चाहते है और आपको फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक करने के बारे में पता नहीं है तो आप हमारे द्वारा दिए गए इन Step को Follow करके फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक कर सकते है।

 

Step 1. अपनी Facebook Profile को Open करें। 

 

Step 2. Three Dot पर Click करें। 

 

Three Dot पर Click करें। 
Three Dot पर Click करें। 

 

Step 3. Unlock Profile पर Click करें।

 

Unlock Profile
Unlock Profile

 

Step 4. Unlock पर Click करें।

 

Step 5. Unlock Your Profile पर Click कर दें

 

इसके बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल है अनलॉक हो जाएगी और पहले की तरह सभी व्यक्तियों को आपकी स्टोरी, Image  आदि दिखाई देगी।

 

Facebook की Profile Lock को कैसे देखें – 

अगर किसी व्यक्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर रखी है तो आप उसे नहीं देख सकते क्योंकि यह फेसबुक का एक सिक्योरिटी फीचर है जिसे Facebook के ही द्वारा बनाया गया है और फेसबुक के Feature को Hack कर बना मुश्किल है। 

लेकिन आप किसी भी व्यक्ति का Profile Image को जरूर देख सके इसके लिए आपको उस व्यक्ति के Profile को Open कर लेना है बाद में Three Dot पर Click करना है और Copy Link करना है।

उस Copy किए हुए Link को किसी भी Browser पर आकर आपको Paste कर-कर सर्च कर देना है जिसके बाद वह आपके सामने बड़ी Screen पर आ जाएगी जिसे आप Long Press करके Download कर सकते है।

 

FAQs – 

Q 1. क्या हम अपने Facebook की Profile Lock कर सकते है?

Ans – हाँ, आप अपने Facebook की Profile Lock कर सकते है Facebook ने यह फीचर सभी User को दिया है।

Q 2. Facebook की Profile Lock कैसे करें?

Ans – 

Step 1. सर्वप्रथम अपने Mobile में Facebook App को Open करें वह आपना Account Login करें।

 

Step 2. उसके बाद अपनी Profile को Open कर लें।

 

Step 3. अब Three Dot पर Click करें।

 

Step 4. इसमें आपको Lock Profile का Option मिलेगा उस पर Click करें।

 

Step 5. उसके बाद Lock Your Profile पर Click करें।

 

Q 3. Facebook की Profile Unlock कैसे करें?

Ans – 

Step 1. अपनी Facebook Profile को Open करें। 

 

Step 2. Three Dot पर Click करें।

 

Step 3. Unlock Profile पर Click करें।

 

Step 4. See Your Profile पर Click करें।

 

इन्हें भी पढ़े – 

Facebook Par Like Badhane Wala Apps

IMEI Number क्या है?

Covers AI क्या है और इससे Voice Create कैसे करें 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको Facebook Profile Lock kaise kare और Facebook Profile Unlock kaise kare के बारे विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यह Article आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और अगर आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment