Delete Gmail Account को वापस कैसे लाए – कई बार ऐसा होता है की हम जाने-अनजाने में Google Account यानि Gmail Account को Delete कर देते और बाद में पता चलता है की हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
आज के समय में सभी Android Smartphone को चलाने के लिए एक Google Account या Gmail Account की जरुरत होती है। इसी Account की Help से हम Google के अन्य सर्विस जैसे Email, Google Drive, Google Photos और भी अन्य Service का use कर पाते है।
Google Account Delete करने से पहले हम यह नहीं सोचते की Google Photos में जो Photos होगी या Google Drive में जो File होगी उनका पहले Backup ले लेना चाहिए। एक बार आप Gmail Account Delete कर देते है तो Google के सभी Service जैसे – Google Photo, Google Drive आदि भी File Delete कर देते है।
आपने भी अपना Gmail Delete कर दिया है और अब आप अपने Google Account के सभी Service को वापस पाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही useful होने वाला है इसलिए अंत तक पूरा जरुर पढ़े …
Delete Gmail Account को वापस कैसे लाए –
हम यही सोचते है कि एक बार Google का Account Delete कर देते है या Gmail Account Delete कर देते है तो उसे वापस नही लाया जा सकता है लेकिन ऐसा नही है आप अपने Delete Gmail Account को वापस ला सकते है।
जब भी आप Gmail Account Delete करते है, तो Google एक Fixed Time देता है उस समय के अंदर आप दुबारा Delete Gmail Account को Recover कर सकते है और Google के सभी Service का use कर सकते है।
अगर आप उस Fixed Time के बाद Gmail Account Recover करने की कोशिश करेंगे तो Gmail Recover नहीं होगा क्योकि उस Fixed Time के बाद आपका Gmail Account हमेशा के लिए Permanent Delete हो जाता है।
- सबसे पहले अपने Mobile में Settings को Open कर ले और इसमें नीचे Accounts का Option मिलेगा उस पर Click करें। इसके बाद Add Account पर Click करें।
- Add Account पर Click करने के बाद Google को Select करें। अब Google Sign in का Page Open हो जायेगा जिसमे आप उस Gmail ID को Recorded करें जिसे आप Delete कर चुके है और Recover करना चाहते है।
- Gmail ID Recorded करके Next पर Click कर दे, अब इसके बाद आपसे Password माँगा जाएगा तो Password भी दर्ज करके Next पर Click कर दे।
- इसके बाद Yes, I,m in पर Click करें और I Agree करें। इस प्रकार आपका Delete हुआ Gmail ID वापस आ जायेगा।
लेकिन यहा पर एक Problem यह है की आजकल Google का Account Delete करने के लिए आपको Verification के लिए अन्य Email Platform के Email ID को दर्ज करना होता है जैसे – Yahoo का Email , तभी आप Gmail ID Delete कर पाते है।
जब आप अपना Delete Gmail ID को Recover करते है तो आपका Email ID Yahoo में बदल जाता है, लेकिन आप Google के सभी Service जैसे – Google Photos, Google Drive, Google Chrome का use कर सकेंगे लेकिन Gmail का use नही कर पाएगे।
आप अपने Yahoo Account को फिर से Gmail Account में बदल सकते है और Gmail का use कर सकते है। इसके लिए आपको Computer में Gmail के Website को Open कर लेना है और Yahoo वाला Account Select करना होगा। अब आपके Register Mobile नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करें और आपका Yahoo Account दुबारा Gmail Account में बदल जाएगा।
FAQs –
Q 1. क्या हम बिना OTP के Gmail Account वापिस ला सकते है?
Ans – नहीं, आप बिना OTP के Gmail Account वापिस नहीं ला सकते आपको उस Gmail का मोबाइल नंबर या Gmail की जरूरत पड़ेगी।
Q 2. हम अपनी डिलीट जीमेल को वापिस कैसे लाए?
Ans – 1. गूगल को ओपन करें।
2. तीन आइकॉन पर क्लिक करें और Add अकाउंट पर क्लिक करें।
3. अपनी जीमेल को दर्ज करें और पासवर्ड दर्ज करें।
4. बाद में I Agree पर क्लिक कर दे जिससे आपकी Gmail वापिस आ जाएगी।
इन्हें भी पढ़े –
WhatsApp Delete Message कैसे देखें?
Free Top 5 WhatsApp DP Image Website
Mobile की Default सेटिंग कैसे चेंज करें?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Delete Gmail Account को वापस कैसे लाए के बारे में जाना है। हमने आपको Gmail Account Recover करने के बारे में सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है।
अगर आपको Gmail Account Recover करने में कोई दिक्कत आए तो नीचे Comment करके अपने Question पूछ सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा।
अगर आपको यह आर्टिकल Enlightening लगा हो तो आप इसे अपने Friends और अन्य लोगो के साथ Share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में Information प्राप्त हो सके। धन्यवाद !