Gmail Full Form – Gmail का आविष्कार किसने किया| Top Best 4 info

Gmail Full Form – आज हम इस Article में जीमेल की Full के बारे में जानेंगे, और जीमेल से Relative सभी प्रश्नों को हम इस Article में हल करेंगे। आज के समय में Gmail का इस्तेमाल हर कोई करता है।

अपने Mobile या Computer के Files या Document को हम जीमेल मे ही Save करते हैं। अगर आप भी जीमेल इस्तेमाल करना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़ें… 

Gmail Full Form (Gmail की फुल फॉर्म क्या होती है?) –

जीमेल की Full Form “Google Mail” होती है। जीमेल Google द्वारा प्रदान की गई एक ई-मेल सेवा है। जिसका इस्तेमाल हम किसी को जीमेल भेजने के लिए करते है। 

GGoogle
MAILMail

 

Gmail फुल फॉर्म हिंदी में (Gmail Full Form in Hindi) –

जीमेल की हिंदी में फुल फॉर्म “गूगल मेल” होती है। आज के समय में जीमेल का इस्तेमाल हर कोई करता है। अपने Mobile या Computer के Files या Document को हम जीमेल मे ही Save करते है।  

जी गूगल 
मेल मेल 

 

जीमेल का आविष्कार किसने किया? (Who invented Gmail) –

पोल बुचेत (Paul Buchheit) ने जीमेल का अविष्कार किया था। 1 अप्रैल 2004 को सीमित बेटा रिलीज के रूप में जीमेल शुरू हुई थी। जीमेल का परीक्षण 7 जुलाई 2009 को पूरा हुआ था।

1.5 बिलियन लोग Google पर जीमेल का इस्तेमाल करते है। Google LLC के पास इसका मालिकाना हक है।

SoftwareGmail
लॉन्च 1 अप्रैल 2004 
निर्माता पोल बुचेत (Paul Buchheit) 
भाषा कोड Java, Si++, Javascript
Users180 करोड़ 
सेवा आयु 15 वर्ष 
सेवा स्वरूप निशुल्क
प्रकार POP3, Webmail, E-mail, IMAP

 

जीमेल का मतलब (Gmail Meaning) –

Google के द्वारा शुरू की गई जीमेल मुफ्त ईमेल सेवा है। जीमेल का इस्तेमाल Internet पर ईमेल भेजने या Receive करने के लिए होता है। अगर आप किसी व्यक्ति को ईमेल भेजते हैं तो आप अपनी जीमेल से उस व्यक्ति की जीमेल पर ही ईमेल भेज सकते है। 

 

जीमेल का परिचय (Introduction to Gmail) –

जीमेल को Internet के द्वारा संचालित किया जाता है। जीमेल एक फ्री सर्विस है। जीमेल के द्वारा आप किसी को Document या कोई File भेज या Receive कर सकते है, Mobile या Computer के जीमेल पर आप 15GB तक के Data को Save रख सकते है। 

अगर आपके पास एक Android Mobile है। वह भी 2GB RAM वाला और आप अपने Mobile में कोई File या Document नहीं रख पा रहे है अपनी जीमेल पर आप 15GB तक की Files को Save रख सकते है।

Android Mobile मे जीमेल App मौजूद होता है और Computer या Laptop में Google Chrome पर जीमेल Doc पर अपनी File को Save रख सकते है। 

इन्हें भी पढ़े –
RAM Full Form
PSD Full Form 
Google Full Form

FAQs –

Q. 1 जीमेल के जनक कौन है?

Ans. जीमेल के जनक – Paul Buchheit है

 

Q. 2 ईमेल की खोज कब हुई थी?

Ans. ईमेल की खोज – 30 अगस्त 1982 को हुई थी

 

निष्कर्ष (Concussion) –

आज हमने Gmail Full Form के बारे में जाना है। जीमेल से जुड़े सभी प्रश्नों को हमने इस Article में जान लिया है। मुझे उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा और अगर आपको यह Article ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें और हमारी Site Frenkstech.com के साथ जुड़े रहे।धन्यवाद !

Leave a Comment