DBMS Users in Hindi – डेटाबेस यूजर्स क्या है? | Top 7 Best DBMS Users are As Follows

DBMS Users in Hindi – DBMS (Database Management System) के Users Database Management System के विभिन्न पहलुओं में Role निभाते है। DBMS के प्रमुख Users निम्नलिखित है….

  • क्रेटर (Creator) – यह Users Database को बनाते हैं और संरचित करते हैं। वे Database की Design और Schema तैयार करते है।

 

  • व्यवस्थापक (Administrator) – Database व्यवस्थापक सुरक्षा, अनुग्रहण, और Database की सामान्य Management का काम करते है। वे Users की पहुँच को Controller करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि Database अच्छी तरह से काम कर रहा है।

 

  • उपयोगकर्ता (User) – Database के Users Data को देखते, जोड़ते, Revised करते, और हटाते है। वे Database का use अपने काम के लिए करते है।

 

  • अनुसंधानकर्ता (Researcher) – Researcher Database का use अपने शोध और Research के लिए करते हैं। वे Database के Data से जानकारी प्राप्त करते हैं और उसे अपने शोध के लिए use करते हैं। तो चलिए शुरू करते है…. 
DBMS Users in Hindi
DBMS Users in Hindi

 

DBMS Users in Hindi –

प्रत्येक वह व्यक्ति जो Database का use करता है और उससे लाभ लेता है उसे DBMS user कहते है। DBMS में बहुत से users होते है, जिनका अपना एक विशेष कार्य होता है, जैसे – कुछ user Database को Manage, और Create करते है, कुछ जो होते है वो Database को Define करते है।

 

DBMS Users निम्नलिखित होते है –

 

  1. Database Administrator (DBA) –

DBA वह व्यक्ति या समुह होता है जो Database में किसी भी प्रकार का बदलाव करते है जैसे कि Update, Delete, और Create. ये वह user होते है, जो Database से बहुत ज्यादा Familiar होते है। इनका Database पर पूरी तरह से Control होता है। DATABASE में किसी भी प्रकार के Action के लिए DBA जिम्मेदार होता है।

DBA के निम्नलिखित कार्य होते है –
  • यह Schema को Define करता है और Database के तीनों Levels को भी Control करता है। 
  • इसके पास एक Account होता है जिसे Super user Account कहते है। 
  • यह Software और Hardware Failure के कारण हुए नुकसान को Repair करता है। 
  • यह दूसरे users को Technical Support भी Provide करता है। 

 

  1. Database Designers –

Database Designers वे users होते है  जो Database के Structure को Design करते है। इसमें Table, Index, View, Constraint, Trigger और Stored Procedure Inclusive रहते है। 

ये Database में store Data को identify करते है और इस Data को Represent करने के लिए सही Structure का चुनाव करते है। 

 

DBMS Users In Hindi
DBMS Users In Hindi

 

  1. End Users / naive Users –

ये user Unsophisticated users होते है  और इन्हें Database के बारें में कोई Knowledge नहीं होती लेकिन ये users अपनी Daily Life में प्रतिदिन Database Applications का use करते है। 

ये अंतिम users होते है जो Application Interface की सहायता से Database के साथ Interact करते है। इनको  Database की Designing, Access Mechanism तथा Working के बारें में पता नही होता और ये सिर्फ System का use tsk को पूरा करने में करते है। 

उदाहरण के लिए – Railway के Ticket को Book करने वाले user naive users होते है। किसी Bank का Clerk भी naive user होता है उसे DBMS की Knowledge नहीं होती परन्तु वह Database का use करता है और अपने कार्य को पूरा करता है। 

इन्हें भी पढ़ें –
Computer Virus क्या है?
Google Passkey क्या है?
Advantages of DBMS in Hindi 

 

  1. Application Programs –

ये user Programmers होते है जो Back End में Application Programs के लिए Code को लिखते है। ये वे user होते है जो Database के लिए Programs को लिखते है।

 

ये Program सामान्यतया C, Java, C++, JavaScript, PHP तथा अन्य General Purpose प्रोग्रामिंग Language में लिखे जाते है।  और ये Application Programs भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्य को करने के लिए use किये जाते है। 

 

  1. Casual Users / Temporary Users –

Casual या Temporary users वे user होते है  जो कभी कभार ही Database को Access करते है। ये कुछ समय के लिए ही Database का use करते है  परन्तु जब भी ये Database को Access करते है  तो इन्हें नयी Information की जरूरत होती है। 

 

  1. Sophisticated Users –

ये user Scientist, Engineer, Business Analyst हो सकते है  जो Database के साथ Familiar होते है। ये अपनी जरूरत के अनुसार अपने खुद के Database को विकसित करते है। ये Program Code को नहीं लिखते परन्तु ये SQL Query को लिख कर Database के साथ Interact करते है। 

 

  1. System Analyst –

System Analyst वह user होता है जो End users की आवश्यकताओं को Analyze करता है।  यह Check करता है कि End users की सभी आवश्यकताए पूरी हुई है या नहीं। यह DBMS के Feasibility, Economic और Technical Aspects को पूरा करता है। 

 

FAQs –

Q. 1 DBMS का मतलब क्या है?

Ans. 1960 में Charles W. Bachman ने एकीकृत Database System बनाते हुए पहला DBMS Design किया। इसके बाद पदानुक्रमित Database Model किया गया। 1970 में Edger Cod ने Relational Database Model का विकास किया। जिसने Database के क्षेत्र में क्रांति ला दी है।

 

Q. 2 डीबीएमएस कितने प्रकार के होते है?

Ans. DBMS Data Model के तीन मुख्य प्रकार है – संबंधपरक, नेटवर्क और पदानुक्रमित।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

DBMS (Database Management System) के user के बारे में निष्कर्षण करते समय हम पाते हैं कि इस प्रणाली के विभिन्न प्रकार के user Database के विभिन्न पहलुओं में योगदान करते है। क्रेटर, व्यवस्थापक, उपयोगकर्ता, और अनुसंधानकर्ता – इन विभिन्न user की भूमिकाएँ होती है।

Database Management प्रणाली user को Data को प्रबंधित करने में मदद करती है, Safe रखती है, और उनके काम को Convenient बनाती है। इसके अलावा, यह user को Data की खोज, जाँच, और विश्लेषण के लिए भी साधना Provide करती है।

इसलिए, DBMS user को Database Management कार्यों को आसान और अफसरी बनाती है और इसका प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों में Data Management के लिए किया जा सकता है।

इसलिए, DBMS और उसके user का सहयोग Database Management के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है और इसके माध्यम से Data की Security, Public Access, और संवाद को सुनिश्चित किया जा सकता है।

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह आर्टिकल DBMS Users in Hindi जरुर पसंद आई होगा। हमने आपको इस आर्टिकल में DBMS Users in Hindi की सारी Information सरल व स्पष्ट शब्दों में दी है।

अगर आपको यह आर्टिकल DBMS Users in Hindi अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें था अपने Social Media पर भी Share करें ताकि अन्य लोगों को भी DBMS Users in Hindi के बारें में जान सकें।  

अगर आपके मन में DBMS Users in Hindi को लेकर कोई भी Doubts है तो आप हमें  नीच Comments लिखकर पूछ सकते है। अगर आप इसी तरह की ओर Information के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenkstech.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद !

Leave a Comment