Computer का Block Diagram और इसके Components (2024)

Computer का Block Diagram और इसके Components – दोस्तो आज हम आपको Computer के Block Diagram और Computer के Components के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है….

Computer का Block Diagram और इसके Components (Computer Me Block Diagram Kaise Banaye) – 

Computer का परिचय (Computer Kya Hai) –

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है गणना करना होता है इसीलिए इसे गणित या संगणक भी कहते है। Computer आविष्कार Calculation करने के लिए हुआ था।

पुराने समय में कंप्यूटर का उपयोग केवल कैलकुलेशन करने के लिए ही किया जाता था किंतु आज के समय में इसका उपयोग डॉक्यूमेंट बनाने, ईमेल, listening and viewing audio and video, Play Games, Database Preparation के साथ – साथ और कई कामों में किया जा रहा है, 

जैसे की – बैंकों में, शैक्षणिक स्थान में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, कंप्यूटर का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है। Computer केवल वह काम करता है 

जो हम उसे करने को कहते हैं यानी वह उन कमान को फॉलो करता है जो पहले से कंप्यूटर के अंदर डाली गई होती है, Computer अंदर समझने की क्षमता नहीं होती है।

 

Computer का Block Diagram –

Computer का Block Diagram
Computer का Block Diagram

Computer के Basic Components –

Input Device

इनपुट डिवाइस (Input Device) वे Device होते है, जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को कंप्यूटर में इनपुट (Input) कर सकते है। Computer में कई सारे इनपुट डिवाइस होते है।

यह Device Computer के मस्तिष्क को निर्देश करते है, कि वह क्या करें? इनपुट डिवाइस (Input Device) से कई रूप में उपलब्ध होते है तथा सभी के विशिष्ट उद्देश्य है, टाइपिंग (Typing) के लिए हमारे पास कीबोर्ड (Keyboard) होता है, जो हमारे निर्देश को टाइप (Type) करता है।

इनपुट डिवाइस (Input Device) कई प्रकार के होते है, जो कि कुछ इस प्रकार से है –

  • Keyboard (कीबोर्ड)
  • Mouse (माउस)
  • Joystick (जॉयस्टिक)
  • Trackball etc. (ट्रैकबॉल)

 

C.P.U. –

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) होता है। इसका हिंदी में नाम केंद्रीय संसाधन इकाई होता है। यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है अर्थात इसके बिना कंप्यूटर सिस्टम पूर्ण नहीं हो सकता है।

इसमें सभी डिवाइस जुड़े हुए रहते है, जैसे की – Keyboard, Mouse, Monitor, आदि। इसे Computer का मस्तिष्क भी कहा जाता है। इसका मुख्य कार्य Program को क्रियाविनीत करना होता है। इसके अलावा CPU Computer के सभी भागों, जैसे – Memory, Input, Output Device के कार्यों को भी नियंत्रित करता है।

 

CPU (Central Processing Unit) के तीन भाग होते है –

  1. ALU
  2. Memory
  3. CU (Control Unit)

 

ALU (Arithmetic Logic Unit) –

अर्थमैटिक एवं लॉजिक यूनिट को संक्षेप में ALU कहते है। यह यूनिट Data पर अंकगणितीय क्रियाएं (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) और तार्किक क्रियाएं करती है। ALU Control Unit से निर्देश लेता है।

यह मेमोरी से डाटा को प्राप्त करता है तथा प्रोसेसिंग के पश्चात सूचना को मेमोरी में लौटा देता है। ALU के कार्य करने की गति बहुत ज्यादा होती है। यह लगभग 100000 गणनाएं प्रति सेकंड की गति से करता है। इसमें ऐसा इलेक्ट्रॉनिक परिपथ होता है, जो बाइनरी अंकगणित की गणनायक करने में सक्षम होता है।

 

Memory –

यह इनपुट डिवाइस के द्वारा प्राप्त निर्देशों को कंप्यूटर में स्टोर करके रखता है। इस कंप्यूटर की याददाश्त भी कहा जाता है। मानव में कुछ बातों को याद रखने के लिए मस्तिष्क होता है, ठीक उसी प्रकार मेमोरी होती है।

यह मेमोरी सीपीयू का अभिन्न अंग है, यह एक स्टोरेज डिवाइस है। अतः इस कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी, आंतरिक मेमोरी, या प्राथमिक मेमोरी भी कहते है। कंप्यूटर का वह स्थान है जहां सभी सूचनाओं आंकड़े या निर्देशों को स्टोर रखा जाता है, उसे मेमोरी कहते है।

 

CU (Control Unit) –

CU का पूरा नाम कंट्रोल यूनिट होता है। यह इनपुट, आउटपुट, क्रियो को नियंत्रित करता है साथ ही मेमोरी और ALU के मध्य Data के आदान-प्रदान को निर्देशित करता है।

यह प्रोग्राम को क्रियावनीत करने के लिए निर्देशों को मेमोरी में प्राप्त करता है। निर्देशों को विद्युत संकेतों में परिवर्तित करके यह उचित Devices तक पहुंचाता है। 

 

Output Device –

Output Device वे Device होते है। जो यूजर द्वारा इनपुट किए गए डाटा को रिजल्ट के रूप में प्रदर्शित करते है। Output Device के द्वारा Computer से प्राप्त परिणामों को प्राप्त किया जाता है, इन परिणामों को प्राय Display Devices या प्रिंट के द्वारा यूजर को प्रस्तुत किया जाता है।

प्रमुख रूप से आउटपुट के रूप में प्राप्त सूचना या तो हम स्क्रीन पर देख सकते है या प्रिंटर से पेज पर प्रिंट कर सकते हैं या संगीत के लिए आउटपुट के रूप में स्पीकर का उपयोग कर सकते है, Output Device कई प्रकार के होते है –

  • Monitor (मॉनिटर)
  • Printer (प्रिंटर)
  • Plotter (प्लोटर)
  • Projector (प्रोजेक्टर)
  • Sound Speaker etc.

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Computer का Block Diagram और इसके Components – दोस्तों आज हमने आपको “Computer का Block Diagram और इसके Components” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment