Keyboard में कितने बटन होते है? : Keyboard में कुल कितने बटन होते है? | Top Best 5 Info

Keyboard में कितने बटन होते है? – आज के Digital समय में Computer का अत्यधिक उपयोग हो रहा है। अगर आप Computer के बारे में जानते है, तो आपने Keyboard का नाम जरुर सुना होगा। आपने भिन्न-भिन्न प्रकार के Keyboard देखे होगे। जिनमे किसी में तो ज्यादा और किसी में कम Button होते है।

संपूर्ण विश्व में बहुत सारी कंपनियां है। जो भिन्न-भिन्न प्रकार के Keyboard का निर्माण करती हैउन सभी Keyboard में Button की संख्या भी भिन्न होती है। तब आपके मन में यह विचार आया होगा की एक Computer Keyboard में कितने Button होते है। तो चलिए जानते है…. 

Keyboard में कितने बटन होते है? (Keyboard me Kitne Button Hote Hai) – 

Computer का Official Use Office में ही किया जाता है। Computer के साथ जिस Keyboard का Use किया जाता है। उसे Standard Keyboard के नाम से जाता है। Standard Keyboard का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।

Computer के शुरुआती दौर में Standard Keyboard में 84 Button होते थे। इस समय Standard Keyboard में 104 Buttons होते है। 

Computer के अलावा Laptop के Keyboard में 102 Button होते है। Keyboard भी बहुत सी कंपनियों के द्वारा बनाए जाते है जैसे कि Programming Keyboard, Gaming Keyboard तथा Media Keyboard इनमें Button की संख्या 115 से 110 या इससे भी अधिक हो होती है।

यह Company पर निर्भर करता है। लेकिन अधिकांश स्थानों पर Standard Keyboard का Use होता है। Keyboard में मौजूद सभी Buttons के अलग-अलग कार्य होते है।

 

Keyboard में कुल कितने बटन होते हैं? (All Keyboard Buttons Uses in Hindi) – 

Standard Keyboard में कुल 104 बटन होते है। तो अब हम इन सभी बटन के नाम और कार्यों के बारे में जानेगे।

1. Esc – (Escape C) –

Unwanted Dialog Box को बंद करने के लिए तथा किसी भी Software से बाहर निकने के लिए Esc Key का उपयोग किया जाता है।

2. F1 – (Function Key) –

F1 Function Key का इस्तेमाल Window और Software के Help Menu को Open करने के लिए होता है।

3. F2 – (Function Key) –  

Computer और Laptop में File तथा Folder का Rename करने के लिए तथा Edit करने के लिए F2 Function Key का उपयोग होता है।

4. F3 – (Function Key) –

Microsoft Word में Text को बदलने के लिए Shift + F3 Function Key का उपयोग होता है।

5. F4 – (Function Key) –

इस Function Key में Alt + F4 दबाने से आप किसी भी Program या Software से बाहर (Exit) हो जाएगे।

6. F5 – (Function Key) –

Computer तथा Laptop के Apps को Refresh करने के लिए तथा PowerPoint में Slide Show को Start करने के लिए F5 Function Key का इस्तेमाल होता है।

7. F6 – (Function Key) –

F6 Function Key का उपयोग एक Sheet से दूसरे Sheet में जाने के लिए F6 Function Key का Use होता है। 

8. F7 – (Function Key) –

F7 Key से Google Doc, MS Word में Text Editor Software में Spelling तथा Grammar Check की जाती है। 

9. F8 – (Function Key) –

इस Key का Use MS Excel में Cell के Selection को Lock करने के लिए होता है।

10. F9 – (Function Key) –

MS Excel में Formula के सारे Numbers को Show करने के लिए F9 Function Key Use होता है।

11. F10 – (Function Key) –

इस Key का Use Document को Restore तथा Maximize करने के लिए होता है।

12. F11 – (Function Key) –

इस Key का Use कोई भी Page को Full Screen करने के लिए होता है।

13. F12 – (Function Key) –

इस Key का Use Browser में HTML के Code देखने के लिए तथा कोई भी Data Save As करने के लिए F12 Function Key का Use होता है।

14. Home Button – (Navigation Key) –

इस Button के Use से आपका Cursor जिस भी जगह पर होगा वह तुरंत Line के शरुआत में आ जाएगा।

15. End – (Navigation Key) –

इस Button के Use से आप Page या Line के अंत में चले जाएगे तथा इसके अलावा अगर आप Ctrl + Shift + End दबाते हैं, तो आप उस Paragraph के अंत में पहुंच जाएगे।

16. Insert – (Navigation Key) –

इस Button के Use से Content को Overlap करने के लिए Insert key का Use होता है तथा किसी Data को Paste करने के लिए Shift + Insert Key का उपयोग होता है। 

17. Page Up – (Navigation Key) –

Page Up Button की सहायता से आप Scroll करके Page में ऊपर आ जाएगे।

18. Page down – Navigation Key

इस Button के Use से आप Scroll कर Page में अंत में जा सकते हैं।

19. Delete – (Navigation Key) –

इस Button के Use से आप किसी भी Content को Delete कर सकते हैं।

20. Backspace (Button) –

इस Button के Use से आप Content को मिटा सकते है।

21. Enter (Button) –

इस Button के Use से आप किसी Paragraph को Change कर सकते है तथा Page को Break (Ctrl + Enter) कर सकते है।

22. Spacebar (Button) –

इस Button के Use से आप किसी Text के बीच में Space दे सकते है।

23. Print Screen (Button) –

इस Button के Use से आप Computer या Laptop में Screenshot (Window + Print Screen) ले सकते है।

24. Scroll Lock (Button) –

इस Button के Use से आपका Scroll Lock हो जाता है।

25. Pause | Break (Button) –

इस Button के Use से आप CMD Window के Reply को Pause कर सकते है।

26. numlock (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी Numbers को Type कर सकते है।

27. Up Arrow – (Directional Key) –

इस Button के Use से आप अपने Data में ऊपर की ओर Move होने लगेगे।

28. Down Arrow – (Directional Key) –

इस Button के Use से आप अपने Data में नीचे की ओर Move होने लगेगे।

29. Right Arrow – (Directional Key) –

इस Button के Use से आप Right Side की ओर Move करने लगेंगे। Right Side के Content तथा File को Select (Shift + Right Arrow) Right Arrow का उपयोग होता है।

30. Left Arrow – (Directional Key) –

इस Button के Use से आप Left Side की ओर Move कर सकते है। Left Side के Content तथा File को Select (Shift + Left Arrow) Left Arrow का उपयोग होता है।

31. Tab (Button) –

इस Button के Use से आप Tab में एक ही Alignment में Content लिख सकते है तथा Alt + Tab दबाकर दूसरे Program में पहुंच सकते है।

32. Caps Lock (Button) – 

अगर आप Caps Lock को ON रखेगे तो सभी Words को आप Capital Letter लिख सकेगे।

33. Shift (Button) –

इस Button के Use से आप अपने Text में Word को Capital में लिख पाएंगे। 

34. Ctrl (Button) –

इस Key का उपयोग अन्य Key के साथ किया जाता है। इसे हम Combination Key (Ctrl) के नाम से भी जानते हैं। 

35. Window (Button) –

इस Button Use से आप Start Button के सभी Function को चला पाते है। किसी भी Browser तथा Software की Window को Minimize करने के लिए Windows + M Key का Use किया जाता है तथा इसके अलावा Windows + D से आप दोनों Tabs को Minimize तथा Maximize कर सकते है। 

36. Alt (Button) –

इस Button Use से आप किसी भी Window तथा Folder को Close (Alt + F4) कर सकते है।

37. Menu Key (Button) – 

इस Button Use करने के लिए आपको Right Click करना है तब आप Menu key का Use कर पाएंगे।

38. / Divide Sign (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी संख्या को Divide कर सकेंगे।

39. * Multiplication Sign (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी संख्या को Multiplication (* Sign) कर पाएंगे।

40. + Plus Sign (Button) –

इस Button का Use किसी भी संख्या को जोड़ने के लिए (+ Plus Sign) दबाकर कर सकते है।

41. – Minus Sign (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी संख्या को घटा (–) सकते है।

42. 0 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 0 का Use कर सकते है।

43. 1 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 1 का Use कर सकते है।

 44. 2 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 2 का Use कर सकते है।

45. 3 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 3 का Use कर सकते है।

46. 4 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 4 का Use कर सकते है।

47. 5 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 5 का Use कर सकते है।

48. 6 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 6 का Use कर सकते है।

49. 7 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 7 का Use कर सकते है।

50. 8 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 8 का Use कर सकते है।

51. 9 (Button) –

इस Button के Use से आप Mathematical Calculation में 9 का Use कर सकते है।

52. ~ / ` (Icon) –

इस Icon के Use से आप सीधे ` Sign Type कर सकते है तथा (Shift + ~ / `) = (~ Sign) Type कर पाएगे।

53. ! / 1 (Icon) –

इस Icon के Use से आप सीधे 1 Number को Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने से (!) Sign Type होगा।

54. @ / 2 (Icon) –

इस Icon के Use से आप सीधे 2 Number Type कर पाएंगे और Shift के साथ इस icon को दबाने पर (@) Sign Type होगा। 

55. # / 3

इस Icon के Use से आप सीधे 3 Number Type कर पाएंगे और Shift के साथ इस icon को दबाने पर (#) Sign Type होगा। 

56. $ / 4

इस Icon के Use से आप सीधे 4 Number Type कर पाएंगे और Shift के साथ इस icon को दबाने पर ($) Sign Type होगा। 

57. % / 5

इस Icon के Use से आप सीधे 5 Number Type कर पाएंगे और Shift के साथ इस icon को दबाने पर (%) Sign Type होगा। 

58. ^ / 6

इस Icon के Use से आप सीधे 6 Number Type कर पाएंगे और Shift के साथ इस icon को दबाने पर (^) Sign Type होगा। 

59. & / 6

इस Icon के Use से आप सीधे 7 Number Type कर पाएंगे और Shift के साथ इस icon को दबाने पर (&) Sign Type होगा। 

60. * / 8

इस Icon के Use से आप सीधे 8 Number Type कर पाएंगे और Shift के साथ इस icon को दबाने पर (*) Sign Type होगा। 

61. ( / 9

इस Icon के Use से आप सीधे 8 Number Type कर पाएंगे और Shift के साथ इस icon को दबाने पर Simple तथा Small Bracket यानि छोटे कोष्ठक शुरू होता है।

62. ) / 0

इस Icon के Use से आप सीधे 0 Number Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर Simple तथा Small Bracket यानि छोटे कोष्ठक बंद होता है।

63. – /_

इस Icon के Use से आप – Sign Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (_) Sign Type होगा।

64. + / =

इस Icon के Use से आप = Sign Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (+) Sign Type होगा।

65. { / [

इस Icon के Use से आप सीधे [ Square Bracket यानि बड़े कोष्ठक को शुरू कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर ({) Curly Bracket यानि मझला कोष्ठक शुरू कर पाएंगे।

66. } / ]

इस Icon के Use से आप सीधे ] Square Bracket यानि बड़े कोष्ठक को बंद कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (}) Curly Bracket यानि मझला कोष्ठक बंद कर पाएंगे।

67. | / \

इस Icon के Use से आप सीधे \ sign Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (|) Symbol Type होगा।

68. ; / :

इस Icon के Use से आप सीधे ; sign Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (:) Symbol Type होगा।

69. “ / ’

इस Icon के Use से आप सीधे ‘ sign Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (“) Symbol Type होगा।

70. </,

इस Icon के Use से आप सीधे , sign Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (<) Symbol Type होगा।

71. >/.

इस Icon के Use से आप सीधे . sign Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (>) Symbol Type होगा।

72. ? / /

इस Icon के Use से आप सीधे / sign Type कर पाएंगे तथा Shift के साथ इस icon को दबाने पर (?) Symbol Type होगा।

73. Ctrl + A (Button) –

इस Button के Use से आप All Text को Select कर सकते हो।

74. Ctrl + B (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी Select किए गए Text को Bold कर सकते हो।

75. Ctrl + C (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी Text या File, Document को Copy कर सकते हो।

76. Ctrl + D (Button) –

इस Button के Use से आप MS Excel में किसी Content का Duplicate Data निकाल सकते हो।

77. Ctrl + E (Button) –

इस Button के Use से आप Paragraph को Center Align कर कर सकते हो।

78. Ctrl + F (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी Word को Find (खोज) कर सकते हो।

79. Ctrl + G (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी Page पर Jump कर सकते हो।

80. Ctrl + H (Button) –

इस Button के Use से आप Word को Replace कर सकते हो।

81. Ctrl + I (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी Text को Italic कर सकते हो।

82. Ctrl + J (Button) –

इस Button के Use से आप Paragraph को Justify Alignment कर सकते हो।

83. Ctrl + K (Button) –

इस Button के Use से आप Hyperlink बना सकते हो।

84. Ctrl + L (Button) –

इस Button के Use से आप किसी Text को Left Alignment में ले सकते हो।

85. Ctrl + M (Button) –

इस Button के Use से आप Word Processor Program में Paragraph Indent हो जाता है। Word Processor में Select किए गए Word को आगे ले जाने के लिए इस Button का Use होता है।

86. Ctrl + N (Button) –

इस Button के Use से आप New Document को Open कर सकते हो।

87. Ctrl + O (Button) –

इस Button के Use से आप Document को Open कर सकते हो।

88. Ctrl + P (Button) –

इस Button के Use से आप Document को Print कर सकते हो।

89. Ctrl + Q (Button) –

इस Button के Use से आप Microsoft Word में Highlight किए गए Paragraph की Formatting को हटा सकते हो।

90. Ctrl + R (Button) –

इस Button के Use से आप किसी Text को Right Alignment में ले सकते है।

91. Ctrl + S (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी File को Save कर सकते है।

92. Ctrl + T (Button) –

इस Button के Use से आप Browser में New Tab Open कर सकते है और MS Excel में इस Button से हम Table को Insert कर सकते है।

93. Ctrl + U (Button) –

इस Button के Use से आप Text को Underline कर सकते हो।

94. Ctrl + V (Button) –

इस Button के Use कर आप किसी भी Copy किये गए Text, File, Document को Paste कर सकते हो। 

95. Ctrl + W (Button) –

इस Button के Use से आप किसी Open Document को Close कर सकते हो।

96. Ctrl + X (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी Text, File, Document, Photo को Cut कर सकते हो।

97. Ctrl + Y (Button) –

इस Button के Use से आप किसी भी Text को फिर से ला (Redo) सकते हो।

98. Ctrl + Z (Button) –

इस Button के Use से आप Delete हुए Data को तुरंत वापस ला सकते हो।

99. (.) (Button) –

इस Button के Use से आप Sentence के अंत में (Dot) डॉट (.) लगा सकते हो।

100. (FN) (Button) –

यह Button सिर्फ Window 11 में कम आता है। आप Window 11 में FN + F5 से Apps को Refresh कर सकते हो तथा FN + F4 दबाने से आपका Computer Shut Down हो जाएगा। 

 

Keyboard
Keyboard

 

इन्हें भी पढ़े –
RAM Full Form 
CPU क्या है?
SQL Full Form 

FAQs –

Q. 1 Keyboard में कितने बटन होते है?

Ans. एक Standard Keyboard में कुल 104 बटन होते है।

 

Q. 2 कीबोर्ड का दूसरा नाम क्या है?

Ans. कीबोर्ड का दूसरा नाम – “कुंजीपटल” है

 

Q. 3 कीबोर्ड में कितनी नेविगेशन की होती है?

Ans. कीबोर्ड में चार नेविगेशन की होती है

 

Q. 4 कीबोर्ड के जनक कौन है?

Ans. क्रिस्टोफर लैथम शोलेज” ने साल 1868 में कीबोर्ड बनवाया था।

 

निष्कर्ष (Conclusion) – 

आज हमने “Keyboard में कितने Button होते है?” के बारे में जाना है। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। अगर आप इससे जुड़ा कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें Comment Box में Message करें। अगर आप इसी तरह की Technical चीजो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment