Computer और Laptop को Refresh कैसे करें – Computer और Laptop को Refresh से हमारे सारे Program अच्छे से Work करने लगते है और रिफ्रेश करने से आपके Desktop की Speed भी बढ जाती है।
आज हम आपको Computer और Laptop को Mouse से Refresh कैसे करे और इसे Keyboard से रिफ्रेश कैसे करें।
किसी Browser के Web Page को Refresh कैसे करे और साथ ही Computer और Laptop को Shortcut Key से Refresh करने के बारे में भी बताएगे। तो चलिए जानते है….
Computer और Laptop को Refresh कैसे करें (Computer Ko Refresh Kaise Karen) –
Mouse की सहायता से Computer Refresh कैसे करें –
इस तरीके से आप Window 7, Window 8, Window 10 या 10 Pro और Windows 11 या 11 Pro आदि सभी हम Windows Operating System का Use कर सकते है –
- सबसे पहले अपने Computer या Laptop को Open करना है और Desktop पर जाना है।
- इसके बाद आपको Desktop पर कही भी Mouse से Right Click करना है।
- अब आपकी Screen पर एक Small Page Open होगा। इसमें आपको Refresh का Option Show होगा, अब आपको कर्सर (Cursor) को ले जाकर Left Click कर देना है।
- अब आपको रिफ्रेश वाले Option पर Mouse कर्सर Cursor को लाना है और उस पर Left Click करना है।
अब ऐसा करते ही आपका Computer या Laptop रिफ्रेश हो जाएगा।
Keyboard की सहायता से Computer और Laptop Refresh कैसे करें –
Keyboard की सहायता से रिफ्रेश करने के लिए आप इन निम्न Steps को Follow करें –
- Computer या Laptop को Open करने के बाद आपको Keyboard में F5 Key को Press (दबाना) है। F5 Function Key को Press (दबाने) करने से आपका Computer या Laptop Refresh हो जाता है।
- किसी भी Active Window को रिफ्रेश करने के लिए Keyboard में Ctrl + R Function Key दबा सकते है।
Browser के Web Page को Refresh कैसे करें –
Computer या Laptop में Browser के वेबपेज (Web Page) को रिफ्रेश करने का Option होता है। जिससे आप किसी भी वेब पेज (Web Page) को दुबारा Open कर सकते है।
- Browser में किसी वेब पेज (Web Page) को Refresh करना चाहते हो, तो सबसे पहले उस वेब पेज (Web Page) को Open करो।
- अब इसके बाद उस ब्राउजर (Browser) के Left में Reload This Page वाले icon पर Click करें।
- अब ऐसे करते ही आपका वेब पेज (Web Page) Reload हो जाएगा।
इसके आलावा आप निम्न तरह के शार्टकट की (Shortcut Key) का Use कर Browser के वेब पेज (Web Page) को रिफ्रेश कर सकते हो –
- Ctrl + F5
- Ctrl + Shift + R
- CTRL + Shift + R
- Shift + Reload
Refresh करने के लिए Shortcut Key (Shortcut Key For Refresh) –
Computer या Laptop को रिफ्रेश करने के लिए एक सबसे आसान शार्टकट (Shortcut) Key F5 है। अगर F5 Shortcut Key से आपका Computer या Laptop रिफ्रेश ना हो, तो आप सबसे पहले Mouse से रिफ्रेश कर ले और उसके बाद F5 Shortcut Key को Press करें।
इन्हें भी पढ़े –
Computer और Macbook को Shutdown कैसे करें
Sound Se Music Search Kaise Kare
FAQs –
Q. 1 Computer को रिफ्रेश करने की Shortcut Key क्या है?
Ans. Computer को रिफ्रेश करने की Shortcut Key – F5 है।
Q. 2 Keyboard में Computer को रिफ्रेश करने के लिए कौन – सा बटन होता है?
Ans. Computer को Keyboard के द्वारा रिफ्रेश करने के लिए F5 Button होता है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
Computer और Laptop को रिफ्रेश कैसे करें – दोस्तों आज हमने आपको “Computer और Laptop को रिफ्रेश कैसे करें” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है।
अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !