Adobe Premiere Pro File Menu in Hindi (2024) Best Information

Adobe Premiere Pro File Menu in Hindi – आज की इस Article में हम आपको Adobe Premiere Pro के File Menu के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है।

अगर आप Adobe Premiere Pro का उपयोग करके Video Editing करना चाहते हैं तो आपको इसके File Menu के बारे में जानकारी होना जरूरी है नहीं तो आपको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

एडोब प्रीमियर प्रो में File Menu एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसके बिना आप Video Editing है नहीं कर पाएंगे, नहीं अपनी Video को Save कर पाएंगे। इसलिए आपको File Menu के सभी Option के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

हम आपको Adobe Premiere Pro File Menu के बारे में विस्तार से बताएंगे तो चलिए जानते है Adobe Premiere Pro File Menu के बारे में ….

 

Adobe Premiere Pro File Menu in Hindi –

Adobe Premiere Pro File Menu मैं बहुत सारे Option है जिनके अलग-अलग महत्वपूर्ण कार्य है हम सभी Option के बारे में विस्तार से जानेंगे।

 

New – 

1. Project (Ctrl+Alt+N)

इसकी मदद से आप अपना New Project बना सकते है।

 

2. Production

इस Option की मदद से आप एक Folder बना सकते है और उसमे अनेक Project को रख सकते है जिन पर आप कार्य करना चाहते है।

3. Team Project

इस Option की मदद से आप अपने एक Project पर अपनी Teem के द्वारा कार्य कर सकते है जिससे आप अपना बहुत ज्यादा समय बचा सकते है अपनी Teem के द्वारा।

4. Sequence Ctrl+N

इस Option से आप अपनी Video की Clip को व्यवस्थित कर सकते है।

5. Project Shortcut

इससे आप अपने Project को सरल तरीके से दर्शा सकते है यानी आप इससे अपनी Video के Folder को शार्ट तरीके से दर्शा सकते हैं जिससे आपको Video लगाने में आसानी हो जाएगी।

6. Legacy Title

इससे आप अपनी Video को एक महत्वपूर्ण नाम दे सकते है।

7. Photoshop File 

आप इससे New Photoshop File नाम दे सकते है।

8. Bars And Tone

इस Option की मदद से आप अपनी Video की Audio पटी लगा सकते है जिसे आप अपनी Video की Audio भी तैयार कर सकते है।

9. Black Video

इससे आप एक Black Video तेयार कर सकते है इससे Video Black Color में दिखाई देगी।

 

10. Color Matte

इसकी मदद से आप किसी भी Color की Video तेयार कर सकते है।

 

Open Project (Ctrl+O) –

इससे आप किसी भी Folder में जाकर अपने Project को Open कर सकते है।

 

Team Project –

इस Option की मदद से आप अपने एक Project पर अपनी Teem के द्वारा कार्य कर सकते है जिससे आप अपना बहुत ज्यादा समय बचा सकते है अपनी Teem के द्वारा।

 

Close Project (Ctrl+Shift+W) –

इससे आप अपने Project को Close कर सकते है।

 

Close Production –

इससे आप अपने Production को Close कर सकते है।

 

Close All Projects –

इससे आप अपने सभी Project को Close कर सकते है।

 

Save (Ctrl+S) –

इससे आप अपनी Video या Project को Save कर सकते है।

 

Save As (Ctrl+Shift+S) – 

इस Option की मदद से आप अपने Project को Folder के रूप में Save कर सकते है।

 

Save As Copy (Ctrl+Alt+S) –

इससे आप अपने Project को Save के साथ Copy भी कर सकते है।

 

Import (Ctrl+I) –

इसकी मदद से आप अपने Device की स्टोरेज से अन्य फाइल, Video, Images आदि को ला सकते है।

 

Import Recent File –

इससे आप Pr Premiere Pro में Recent Files को ला सकते है।

 

Export –

इससे आप अपनी Video को एक File की तरह Save कर सकते है जिसकी खुद का Size होगा और जिसे आप किसी भी Social Media Platform पर Upload कर पएगे।

 

Get Properties For –

इस Option से Video के Size का पता चलता है वह कितने MB की है और उसकी Quality कितनी है।

 

Exit –

Exit के Option से आप अपने Project से Exit हो सकते है यानी Project से बाहर जा सकते है।

 

 

FAQs – 

Q 1. Adobe Premiere Pro में New Project कैसे लाए?

Ans – (Ctrl+Alt+N) इसकी मदद से आप अपना New Project बना सकते है।

 

Q 2. Adobe Premiere Pro में Team Project क्या है?

Ans – इस Option की मदद से आप अपने एक Project पर अपनी Teem के द्वारा कार्य कर सकते है जिससे आप अपना बहुत ज्यादा समय बचा सकते है अपनी Teem के द्वारा।

 

Q 3.  Adobe Premiere Pro में अपने Project को Save कैसे करें?

Ans – Save (Ctrl+S) इससे आप अपनी Video या Project को Save कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े – 

Adobe Premiere Pro Edit Menu

Adobe Photoshop File Menu in Hindi

Adobe Photoshop Basic Knowledge

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने आपको Adobe Premiere Pro File Menu in Hindi अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से समजाने का प्रयास किया है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!

Leave a Comment