Computer Me Serial Number Kaise Dekhe – Top 1 Best Info

Computer Me Serial Number Kaise Dekhe – दोस्तों आज हम आपको Computer में Serial Number कैसे देखे के बारे में बताएगे। Computer और Laptop के Serial Number महत्वपूर्ण होते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है….

 

Computer Me Serial Number Kaise Dekhe (How to Find Serial Number in Hindi) – 

Computer में Serial Number देखने के लिए इन Steps को Follow करें –

  • सबसे पहले आपको अपने Computer में Run Command Open कर लेना है।  
  • Run Command को Open करने के लिए Keyboard की Windows + R Key को एक साथ दबाए, ऐसा करते ही आपके सामने Run Command Open हो जाएगा। 
  • Run Command Open करने के बाद इसके अंदर आपको CMD लिखना है और Ok Button पर Click कर देना है।

 

Serial Number
Serial Number
 
  • अब आपके सामने Windows Command Prompt Open हो जायेगी जैसा आप निचे Screenshot में देख सकते है।

 

Command Prompt
Command Prompt

 

  • Window Command Prompt Open के बाद आप इसके अंदर Wmic Bios Get Serial Number Type करें और Enter Button दबा देना है।

 

Wmic Bios Get Serial Number
Wmic Bios Get Serial Number

 

  • अब आपके Computer Serial Number Show हो जाएगा। जैसा की आप Screenshot में देख सकते हो, जिस जगह को हमने Hide, Blur किया है वहाँ Serial Number लिखा हुआ है।

इस प्रकार आप Computer में Serial Number देख सकते है और उसका Use कर सकते है।

 

FAQs –

Q 1. Serial Number क्या होता है?

Ans – Serial Number किसी भी Device की पहचान होती है यह एक यूनिक नंबर होता है।

Q 2. हम Serial Number कैसे चेक करें?

Ans – 

Computer में Run Command Open कर लेना है।  

Run Command को Open करने के लिए Keyboard की Windows + R Key को एक साथ दबाए, ऐसा करते ही आपके सामने Run Command Open हो जाएगा। 

Run Command Open करने के बाद इसके अंदर आपको CMD लिखना है और Ok Button पर Click कर देना है।अब आपके सामने Windows Command Prompt Open हो जायेगी।  

Window Command Prompt Open के बाद आप इसके अंदर Wmic Bios Get Serial Number Type करें और Enter Button दबा देना है।

अब आपके Computer Serial Number Show हो जाएगा।

 

 

इन्हें भी पढ़े – 

Mobile ko Laptop me kaise chalaye 

AI Se Text Ko Voice Me Kaise Badle 

Top 10 Best Background Remover Apps 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

Computer Me Serial Number Kaise Dekhe – दोस्तों आज हमने आपको “Computer में Serial Number कैसे देखे” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है। 

तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !

Leave a Comment