Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare – आज इस आर्टिकल में हम आपको Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare के बारे में बताएंगे। Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें…
Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare – 8 तरीके
वैसे आज के समय में Internet पर अनेक सारे ऐसे Source मौजूद हैं जिनके द्वारा आप Blog के लिए Content Research कर सकते है। पर उसमें से हम आपके लिए 8 सबसे Best तरीके लेकर आये हैं, जहाँ से आपको ढेर सारे Content Idea मिल जायेंगे।
Blog के लिए Content Research करने के सभी 8 तरीकों के बारे में मैंने आगे विस्तार से आपको बताया है।
1. Google Question Hub का इस्तेमाल करें –
Google Question Hub Google Company के द्वारा बनाया गया एक ऐसा Tool है जो Blogger या Content Creator के लिए प्रदान किया गया है। इस Tool की मदद से आप कई सारे ऐसे Topic Find कर सकते हैं जिन्हें User Internet पर Search कर रहें हैं पर उनके बारे में अधिक जानकारी मौजूद नहीं है।
इस Tool को इस्तेमाल करने के आपको अनेक सारे फायदे मिलने वाले है। Google Question Hub की मदद से आप अपने Blog के लिए Content Research तो कर सकते हैं, इसके साथ ही GQH से प्राप्त Topic पर काम करके अपने Blog को आसानी से Rank करवा सकते हैं और Google से अनलिमिटेडTraffic प्राप्त कर सकते है।
2. Quora का इस्तेमाल करें –
Quora बहुत बड़ी Forum Website है, जहाँ पर लोग Question, Answer करते है। आप Quora का इस्तेमाल करके अपने Blog के लिए Content Research कर सकते है। Quora पर आपको अनेक सारे ऐसे Topic मिल जायेंगे जिनके बारे में लोग जानना चाहते है।
Quora का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले Gmail ID से Quora पर Account बनाना पड़ता है, फिर अपने Blog Niche से सम्बंधित मंच को Follow करें। यहाँ आपको अपने Blog के लिए अनेक सारे Content idea मिल जाते है।
Quora से Content Research करने के साथ-साथ आप Backlink भी प्राप्त कर सकते हैं और Blog मेंTraffic ला सकते है। लगभग सभी Blogger Content Idea के लिए Quora का इस्तेमाल करते है।
3. YouTube के द्वारा Content Research करें –
YouTube बहुत Popular Video Platform है जहाँ आपको लगभग सब विषयों के बारे में जानकारी मिल जाती है। आप अपने Blogging Niche से Related Channel के Video देखकर Content Research कर सकते है। YouTube Content Research करने के लिए बहुत अच्छा Platform है।
आपको जो Video अच्छी लगती है उसे अपने Article में Embed भी कर सकते हैं, इससे आपके Readers को फायदा मिलेगा, और User आपकी Website पर देर तक रुकेंगे जिससे आपकी Ranking Improve होगी।
4. Social media से Blog के लिए Content Research करें –
आप Social media का इस्तेमाल भी Content Research करने के लिए कर सकते है। Social media का इस्तेमाल लगभग सभी Internet User करते है। Social media पर आपको अपने Niche से Related अनेक सारे Group मिल जाते हैं जिन्हें आप Join कर सकते है।
Group में लोग अनेक प्रकार के भिन्न – भिन्न सवाल पूछते हैं जिससे कि आपको Content Idea मिल जाएगा।
5. अपने Niche से सम्बंधित Blog से Content Research करें –
अपने Niche से सम्बंधित Blog से आप ढेरों सारे Content Idea ढूढ़ सकते है। आपको Google के द्वारा अपने Niche से Related बड़े Blog को find करना होगा और उन पर Content की Search करनी होगी। इसके अलावा आप अपने Competitor की Website से भी Content की Search कर सकते है।
6. अपने अनुभवों का इस्तेमाल करें –
जिस भी Topic पर आप Blog लिखते हैं तो उससे सम्बंधित अपने अनुभवों को एक Story के रूप में Share कर सकते हैं, जिससे कि Readers को Blog पढने में मजा भी आएगा।
उदाहरण – माना आप Blogging से सम्बंधित Topic पर Blog लिखते हो, तो आप अपने Blog को बेहतर बनाने के लिए जो Experiment करते हो और जो Result आपको प्राप्त होता है उसके बारे में अपने Blog में लिख सकते हो। इससे आपके Readers को भी Knowledge मिलेगी।
7. Google Trend की मदद से Content Research करें –
Google Trends भी Google के द्वारा बनाया गया एक Tool है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर Trending Topic Find करने के लिए किया जाता है। Google Trends की मदद से आप अपने Niche से Related Trending Topic को Find कर सकते हैं और उन पर Article लिख सकते है। Trending Topic पर Article लिखने से आपका Blog Google में Rank करेगा और आपके Blog परTraffic भी आएगा।
8. Online Tool की मदद से Content Research करें –
आप Online Tool की मदद ले सकते है। अगर आप Google पर Search करेंगे Content Idea Generator तो आपको अनेक सारे Tool मिल जायेंगे जहाँ से आप अपने Blog से लिए Content Search सकते है।
FAQs –
Q 1. क्या हमें ब्लॉग लिखने के लिए रिसर्च करनी जरूरी है?
Ans – अगर हम एक ब्लॉग लिख रहे है तो हमे उसके बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो हमे उसके बारे में रिसर्च करनी चाहिए जिससे वह ब्लॉग गूगल पर पहले पेज पर रेंक करेगा।
Q 2. गूगल के पहले पेज पर अपने ब्लॉग को रेंक कैसे करें?
Ans – अपने ब्लॉग को पहले पेज पर रेंक करने के लिए उस ब्लॉग को अच्छा लिखे और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें।
इन्हें भी पढ़े –
15+ Instagram Par Follower Badhane Wala App
Photo ka Background kaise Change kare
Airplane Mode me Internet kaise Chalaye
Video Background Remove kaise kare
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने आर्टिकल में Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाना है, Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare के बारे में अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी Site www.FrenksTech.com पर जाकर Comment में लिख सकते हैं। हम आपके Comment के अनुसार एक नया आर्टिकल जरूर लिखेंगे।
और उस आर्टिकल में आपके बताए अनुसार पूरी जानकारी देंगे। हमे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में जरूर Share करें। धन्यवाद !