Social Media से पैसे कमाए? | YouTube Instagram or Facebook से पैसे कमाए?, 5 Best Topic

Social Media से पैसे कमाए?: आज इस Article में हम आपको Social Media से पैसे कमाए? के बारे में बताएंगे। कि हम सामाजिक मीडिया से पैसे केसे कमा सकते है, यह सभी जानकारी हम आपको इस Article में बताएंगे। सामाजिक मीडिया के बारे में जानने के लिए इस Article को पढ़ें…

सामाजिक मीडिया से पैसे कमाए? (Earn Money from Social Media) –

Facebook, Instagram, Twitter जैसे App का इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो मैं आपको बता दूं कि इसे भी आप पैसे कमा सकते हैं।

सामाजिक मीडिया का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है, सामाजिक मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Follower बढ़ाने होगे। और फिर आपको इस पर आपको एक Page बना लेना है या आप अपना एक Group भी बना सकते हैं। उसे पर आपको अपनी Post को डालते रहना है, इस पर आपको अपने Views के साथ एक Trust बना लेना है।

आपके Views आपसे जो कुछ भी पूछे आपको वह अपने Video के जरिए उन्हें बताना है। इसे उनकी help सामाजिक मीडिया के जरिए करनी है और आप इससे  Mobile से पैसे कमा सकते हैं।

 

Social Media से पैसा कमाने वाला Apps –

इसलिए Facebook और Instagram द्वारा सबसे अधिक पैसा कमाने के बावजूद, User Twitter और YoyTube पर अधिक पैसा कमा रहे हैं। बड़ी रकम के संबंध में YouTube प्रति वर्ष $ 200,000 से अधिक कमाने वाले रचनाकारों के लिए आय का प्राथमिक स्रोत है।

 

Social Media पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं? –

  • Social Media पर Monetization से पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing के जरिये Social Media से पैसे कमाए
  • Sponsor से पैसे कमाए
  • अपने Product को Social Media पर Sell करके पैसे कमाए
  • Video Editing करके Social Media से पैसे कमाएं
  • Photo Editing करके Social Media से पैसे कमाए
  • Facebook, Instagram, Twitter Social Media पर Video बनाकर पैसे कमाए

 

पैसा कमाने के लिए आपको कितने Followers चाहिए? –

आप 1000 Followers के साथ इसे पूरा कर सकते हैं, लेकिन अधिक Follows का मतलब अक्सर अधिक पैसा हो सकता है।

कुछ शोध के अनुसार एक Instagram प्रभावशाली व्यक्ति को प्रति वर्ष लगभग एक लाख कमाने के लिए लगभग 5000 Followers की आवश्यकता होती है। यह संख्या प्रत्येक व्यक्तिगत Profile और उसके अनुयायी आधार के आधार पर अलग-अलग होगी।

 

Video देखकर पैसे कमाए –

Vidcash App को 1 Million से अधिक लोगों ने Install किया है। Vidcash मे आपको काफी सारे Video देखने को मिलते है और उन Video को देखने के भी पैसे आपको मिलते है। 

 

Social Media से पैसे कमाए इन Step को Follow करके –

Step –

सबसे पहले आपको इन सामाजिक मीडिया Platform पर Content बनाना होगा। जैसे- अगर आप अच्छा खाना बनाते हैं, तो आप अपनी Cooking की Video यहां पर डाल सकते हैं। 

इससे होता ये है कि आप जैसे-जैसे यहां Video बनाकर डालेंगे, वैसे-वैसे आपके Followers यहां पर बढ़ते जाते हैं। ध्यान रहे कि ये सब होने में थोड़ा समय लगता है। इसके बाद लोग आपके द्वारा बनाई गई Video को पसंद करेंगे और आपकी Video Viral तक हो सकती है।

Step –

फिर अगर आप कुछ नियम और शर्तों को आप पूरा करते हैं, और आपका Video इन Platform पर चलने लगता है, तो इस पर Advertisement दिखाए जाते हैं। इससे आपको पैसे मिलते हैं। 

Step –

Advertisement के अलावा कई बड़ी Company आपसे Advertisement के लिए संपर्क करती है, जिनका Advertisement आप सामाजिक मीडिया Platform पर करते हैं।

उदाहरण के लिए –  कोई Books बनाने वाली Company आप से अपना Advertisement करवा सकती है। इससे भी आपकी कमाई होने लगती है और इसके बाद ये सिलसिला बढ़ते रहता है, जिससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें –
RAM Full Form
ATM Full Form

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Article में Social Media से पैसे कमाए? के बारे में विस्तार से जानना है सामाजिक मीडिया से पैसे कमाए? के बारे में अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी Site www.FrenksTech.com पर जाकर Comment में लिख सकते हैं।

हम आपके Comment के अनुसार एक नया Article जरूर लिखेंगे। और उस Article में आपके बताए अनुसार पूरी जानकारी देंगे। उम्मीद है यह Article आपको अच्छा लगा होगा अगर यह Article आपको अच्छा लगा है तो इस Article को आप अपने दोस्तों में जरूर Share करें। धन्यवाद !

 

FAQs –

Social media पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

कोहली इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय: एक Post के 11 करोड़ रुपए मिलते हैं; खिलाड़ियों में रोनाल्डो, मेसी के बाद नंबर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक Post से सबसे ज्यादा कमाने वाले भारतीय ही नहीं, बल्कि एशियाई भी बन गए हैं।

Q. सबसे महंगा Social media App कौन सा है?

ट्विटर साल 2022 में यह App बड़ी सुर्खियों में रहा है और इसकी वजह है टेस्ला सीईओ एलन मस्क द्वारा इसे 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर (3,418,471,804,000.00 भारतीय रुपये) में खरीदना। इस कीमत के साथ यह अब तक का सबसे महंगा App बन चुका है।

Leave a Comment