RSCIT Exam 6 October 2024 Answer Key – RSCIT Answer Key

RSCIT Answer Key – आज हम आपको कल यानि 6 October को हुए RSCIT Exam की Answer Key के बारे में बताएगे। हमने इस Answer Key को Series में बांटा है, जिससे आपको Question के Answer मिलाने में आसानी होगी। आप अपनी Booklet Series के हिसाब से अपने Question के Answer देख सकते है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है…..

RSCIT Exam 6 October 2024 Answer Key (RSCIT Answer Key) –

RSCIT Answer Key – RSCIT Exam Paper में चार Booklet Series होती है –

Number 1 Series NameBooklet Series A
Number 2 Series NameBooklet Series B
Number 3 Series NameBooklet Series C
Number 4 Series NameBooklet Series D

 

RSCIT Answer Key – आप अपने Paper की Series के अनुसार अपना Paper मिलान कर ले –

Question No.     Series – A     Series – B     Series – C     Series – D
Q. 1SOONDAC
Q. 2BCD
Q. 3ADA
Q. 4DAB
Q. 5BDC
Q. 6DCA
Q. 7 DDA
Q. 8AAC
Q. 9CBA
Q. 10DCC
Q. 11AAD
Q. 12DAB
Q. 13CCA
Q. 14DAB
Q. 15ACB
Q. 16BDB
Q. 17CBA
Q. 18AAC
Q. 19ABB
Q. 20CCC
Q. 21ABD
Q. 22CAD
Q. 23DCC
Q. 24BBD
Q. 25ACB
Q. 26BDA
Q. 27BDD
Q. 28BCB
Q. 29ADD
Q. 30CBD
Q. 31BAA
Q. 32CDC
Q. 33DBD
Q. 34DDA
Q. 35CDD

 

RSCIT Exam के लिए महत्वपूर्ण निर्देश (RSCIT Answer Key)

RSCIT Answer Key – आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका को तब तक नहीं खोलना है, जब तक आपको बोला ना जाए।

आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न मिलेगे। परीक्षार्थी को सभी प्रश्न को केवल OMR यानि उत्तर – पत्रक पर हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होता है।

प्रश्नों के उत्तर देने के पूर्व प्रश्न – पुस्तिका तथा OMR Sheet को ध्यान पूर्वक देख लें। ऐसी प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने में छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी भी प्रकार की कमी रह गई हो। तो उसे तुरन्त बदलें। 

प्रश्न – पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होते है – (A), (B), (C) (D) । परीक्षार्थी को उन चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कर, उसे OMR में निर्देशानुसार चिह्नित करना होता है। उत्तर को OMR में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में इस प्रकार से भरना है –

RSCIT के मुख्य निर्देश
RSCIT के मुख्य निर्देश

   

यदि परीक्षार्थी OMR में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR को खाली छोड़ देता है। तो ‘0’ अंक मिलेगे। परीक्षार्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR पर केवल काले (Black) या नीले (Blue) बॉल पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होते है।

परीक्षार्थी को सख्त निर्देश (Strict Rules) दिए जाते है, कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए Answer को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का Use नहीं करेंगे। 

यदि आप इस निर्देश की अवहेलना करते है तो उस परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। 

परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होती है। OMR की Carbon Copy को अपने साथ ले जा सकते हो।

प्रश्न – पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें और किसी भी वस्तु का प्रयोग ना करे।

परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक (Log Look), कैल्कुलेटर (Calculator), पेजर (Pager) तथा सैल्युलर फोन (Cellular Phone) ले जाना तथा उसका Use करना वर्जित है। यदि किसी प्रश्न – पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है। तो अंग्रेजी अनुवाद को ही सही माना जाता है।

Leave a Comment