इस पोस्ट में हमने आपको 15 January 2024 Rs-cit Exam Paper Important Question बारे में विस्तार से बताएगे। हम आपको RSCIT के Most Important Questions बताएगे। जिन्हें पढकर आप Exam में Top कर सकते है। तो चलिए जानते है….
15 January 2024 Rs-cit Exam Paper Important Question –
Q. 1 ink – Jet Printer या Band Printer को वर्गीकृत किया जाता है जैसे –
(A) कैरेक्टर प्रिन्टर्स
(B) इंक प्रिन्टर्स
(C) लाइन प्रिन्टर्स
(D) ऑफ-बैण्ड प्रिन्टर्स
Answer (A)
Q. 2 कौन सी Secondary Memory का प्रकार नहीं है –
(A) Solid State Drive
(B) Hard Disk
(C) Random Access Memory
(D) USB Pen Drive
Answer (C)
Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सा Memory Device मुख्य रूप से गति के मामले में कैश Memory के समान है?
(A) फ्लैश मेमोरी
(B) डी. रैम
(C) एस. रैम
(D) ई.ई.पी. रोम
Answer (A)
Q. 4 Web Browser क्या है –
(A) एक प्रकार की मकड़ी
(B) एक Computer जो File को Store करता है
(C) एक व्यक्ति जो Website को देखना पसंद करता है
(D) एक Software Program जो आपको World Wide Web पर Site तक पहुंचने की अनुमति देता है
Answer (D)
Q. 5 इंटरनेट Search Engine का एक उदाहरण है –
(A) Windows
(B) LINUX
(C) Yahoo
(D) MS Word
Answer (C)
Q. 6 Install Program को Uninstall करने के लिए क्या करते है –
(A)Setting App के द्वारा
(B) Control Panel के द्वारा
(C) Control Panel के द्वारा और Setting App के द्वारा दोनों विकल्प सही है।
(D) उपर्युक्त सभी
Answer (C)
Q. 7 Email पते को ध्यान में रखते हुए सही विकल्प है।
(A) उनमें हमेशा @ चिन्ह होना चाहिए
(B) उनमें कभी Space जगह नहीं होता
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Answer (C)
Q. 8 दस्तावेजों को सेव करते समय Save और Save As में अंतर है –
(A) कोई भी अन्तर नही है।
(B) Save उस दस्तावेज को संग्रहीत करेगा जो पहले से ही किसी स्थान में संग्रहीत है।
(C) Save AS हमें File का नाम और स्थान बदलने की अनुमति देता है।
(D) B और C दोनों
Answer (D)
Q. 9 PowerPoint प्रदर्शन में कौन – सा File प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है –
(A) .Jpeg
(B) .Html
(C) .Gif
(D) Wav
Answer (B)
Q. 10 कौन सी कुंजियों के संयोजन से PowerPoint प्रस्तुतीकरण में New Slide जोड़ा जा सकता है –
(A) Ctrl+X
(B) Ctrl+N
(C) Ctrl +M
(D) Ctrl+Z
Answer (C)
15 January 2024 Rs-cit Exam Paper
Q. 11 संक्षिप्त रूप ‘GUI’ का विस्तारित रूप है –
(A) जनरल यूजर इनपुट
(B) जनरल अन-यूस्ड इनपुट
(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(D) जनरल यूजर इंटरफ़ेस
Answer (C)
Q. 12 निम्न में से किस प्रकार के Cyber Attack के द्वारा आपको चाही गई Website की जगह अन्य Website पर ले जाया जाता है।
(A) DNS Poisoning
(B) Fishing
(C) Session Hijack
(D) All Of The Above
Answer (A)
Q. 13 Computer Applications में कार्यपुस्तिका मूल रूप से किससे संबंधित है?
(A) MS Excel
(B) Adobe Reader
(C) MS Power Point
(D) MS Word
Answer (A)
Q.14 Computer System का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर Data होता है –
(A) Software
(B) Chip
(C) Hardware
(D) DOS
Answer (A)
15 January 2024 Rs-cit Exam Paper
Q. 15 किसी भी Computer में Critical Processing Component कौन सा है?
(A) Mouse
(B) Keyboard
(C) Memory Devices
(D) DVD
Answer (B)
Q. 16 ‘Dot Matrix’ और ‘Solid Font Printer’ किसके उदाहरण है?
(A) लाइन प्रिंटर
(B) ऑफ-बैण्ड प्रिंटर
(C) कैरेक्टर प्रिंटर
(D) इंक प्रिंटर
Answer (C)
Q. 17 Full Form of AI –
(A) Article Intelligence
(B) Artificial Intelligence
(C) Artificial Internet
(D) None of These
Answer (B)
Q. 18 निम्न में से RAM के प्रकार कौन – कौनसे है –
(A) DRAM
(B) SPRAM
(C) SRAM
(D) A और C दोनों
Answer (D)
Q. 19 निम्न में से कौनसी Option Taskbar में मौजूद नहीं होती है –
(A) सिस्टम ट्रे
(B) स्टार्ट बटन
(C) टाइम एंड डेट
(D) मिनिमाइज़ बटन
Answer (D)
Q. 20 Mobile Operating System का उदाहरण कौनसा है –
(A) Linux
(B) Android M 6.0
(C) Apple IOS 9
(D) A और C दोनों
Answer (D)
15 January 2024 Rs-cit Exam Paper
Q. 21 किस प्रकार की ROM बिजली के Signals से मिटाई जा सकती है –
(A) ROM
(B) Mask ROM
(C) EPROM
(D) EEPROM
Answer (D)
Q. 22 दशमलव संख्या का आधार होता है –
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 16
Answer (C)
Q. 23 Windows में किसी भी File अथवा Folder को पूर्ण रूप से मिटाने हेतु दबाया जाता है –
(A) Shift + Delete + Enter
(B) Control + Shift + Delete
(C) Shift + Delete + Spacebar
(D) Control + Shift + D
Answer (A)
Q. 24 MS Word में Ctrl + RETURN का Use किया जाता है –
(A) Copy – Paste
(B) Cut
(C) Page Break
(D) Page Delete
Answer (C)
Q. 25 Slide Orientation हेतु विकल्प है –
(A) Prostate
(B) Landscape
(C) Page Break
(D) Page Delete
Answer (C)
15 January 2024 Rs-cit Exam Paper
Q. 26 Speaker है –
(A) Input Device
(B) Output Device
(C) Software Program
(D) Bug
Answer (B)
Q. 27 MS PowerPoint में Slide Show को करने हेतु Shortcut Keys क्या है –
(A) F5
(B) Shift + F5
(C) Control + F5
(D) Tab + F5
Answer (B)
Q. 28 निम्न में से कोन – सा Search Engine नही है –
(A) Google
(B) Bing
(C) Yahoo
(D) www.vmou.ac.in
Answer (D)
Q. 29 App Refresh करने हेतु किस Key का Use होता है?
(A) F1
(B) F12
(C) F5
(D) F7
Answer (C)
15 January 2024 Rs-cit Exam Paper
Q. 30 MS Excel में चयनित Sales का Filtering किया जाता है –
(A) Control + Shift + c
(B) Control + Shift + F
(C) Control + Shift + p
(D) Control + Shift + l
Answer (D)
Q. 31 एक Computer में Function Key की कुल संख्या होती है –
(A) 05
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Answer (B)
Q. 32 जब आप किसी Image का चुनाव करते है, तो क्या प्रदर्शित होता है –
(A) 2 Corner Handle
(B) 6 Middle Handle
(C) 8 Sizing Handle
(D) 6 Box
Answer (C)
Q. 33 Window महत्वपूर्ण Files को कहाँ Store करती है –
(A) My Computer
(B) My Document
(C) Root Directory
(D) Window Explorer
Answer (C)
Q. 34 Excel में आप किस प्रकार सम्पूर्ण Column Select कर सकते है –
(A) Column के Header पर Click करके
(B) Column में Click करके
(C) Column Command पर Click करके
(D) उपरोक्त सभी
Answer (D)
15 January 2024 Rs-cit Exam Paper
Q. 35 निम्न में से Search Engine नहीं है –
(A) आस्क
(B) बायडू
(C) गूगल
(D) सफारी
Answer (D)
RSCIT Exam के लिए महत्वपूर्ण निर्देश –
आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका को तब तक नहीं खोलना है, जब तक आपको कहा न जाये।
आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न मिलेगे। परीक्षार्थी को सभी प्रश्न को केवल OMR यानि उत्तर – पत्रक पर हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होता है।
प्रश्नों के उत्तर देने के पूर्व प्रश्न – पुस्तिका तथा OMR Sheet को ध्यान पूर्वक देख लें। ऐसी प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने में छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी भी प्रकार की कमी रह गई हो। तो उसे तुरन्त बदलें।
प्रश्न – पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होते है – (A), (B), (C) (D) । परीक्षार्थी को उन चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कर, उसे OMR में निर्देशानुसार चिह्नित करना होता है। उत्तर को OMR में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में इस प्रकार से भरना है –
यदि परीक्षार्थी OMR में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR को खाली छोड़ देता है। तो ‘0’ अंक मिलेगे।
परीक्षार्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR पर केवल काले (Black) या नीले (Blue) बॉल पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होते है।
परीक्षार्थी को सख्त निर्देश (Strict Rules) दिए जाते है, कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए Answer को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का Use नहीं करेंगे।
यदि आप इस निर्देश की अवहेलना करते है तो उस परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होती है। OMR की Carbon Copy को अपने साथ ले जा सकते हो।
प्रश्न – पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें और किसी भी वस्तु का प्रयोग ना करे।
परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक (Log Look), कैल्कुलेटर (Calculator), पेजर (Pager) तथा सैल्युलर फोन (Cellular Phone) ले जाना तथा उसका Use करना वर्जित है।
यदि किसी प्रश्न – पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है। तो अंग्रेजी अनुवाद को ही सही माना जाता है।
इन्हें भी पढ़े –
1500+ RSCIT Important Questions 2024
1000+ RSCIT Important Question 2023
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने आपको “15 January 2024 Rs-cit Exam Paper Important Question ” के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है।
तो हमे Comment Box में जरुर Message करें और अगर आप इसी तरह की जानकारियो के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Website Frenks Tech के साथ जरुर जुड़े धन्यवाद !
FAQs –
Q.1 Rs-cit Full Form?
Ans. Rs-cit Full Form Rajasthan State Certificate Information Technology होती है।
Q.2 Rs-cit Exam 2024 में कब होगा?
Ans. Rs-cit Exam 2024 में 15 January को होगा।