6 October RSCIT Exam Paper Important Questions – RSCIT Important Questions

RSCIT Important Questions – दोस्तों आज हम आपको RSCIT Exam से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ेंगे। इन प्रश्नों को पढ़कर आप RSCIT Exam में अच्छे Number से Pass हो जाएगे, आपको जानकारी के लिए बता दु, की RSCIT के हर Exam में एक ना एक Full Form का प्रश्न जरुर पूछा जाता है, इसलिए आप सभी Important Full Forms पढ़ ले, तो चलिए जानते है…..  

30+ RSCIT Important Question 2024 (RSCIT Important Questions) –

 

Q. 1 Cursor के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते है –

(A) End

(B) Backspace

(C) Delete

(D) Home

Answer (B)

RSCIT Important Questions –

Q. 2 किसी भी Computer में Critical Processing Component कौन सा है?

(A) Mouse

(B) Keyboard

(C) Memory Devices

(D) DVD

Answer (B)

 

Q. 3 भारत में निर्मित पहला Computer कौन सा है –

(A) तेज़

(B) परम

(C) सुपर

(D) सिद्धार्थ

Answer (D)

RSCIT Important Questions –

Q. 4 एक Search Engine द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है –

(A) Web Crawling / Web Spider

(B) Indexing

(C) Searching

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 5 Mobile Operating System का उदाहरण कौनसा है –

(A) Linux

(B) Android M 6.0

(C) Apple IOS 9

(D) A और C दोनों

Answer (D)

RSCIT Important Questions –

Q. 6 URL किस Bar में Show होता है –

(A) Title Bar

(B) Status Bar

(C) Menu Bar

(D) Address Bar

Answer (D)

 

Q. 7 PowerPoint प्रस्तुतिकरण में Hyperlink को Insert करने हेतु किस सक्षिप्त कीज के संयोग का Use किया जाता है –

(A) Control + J

(B) Control + K

(C) Control + M

(D) Shift + Control + Z

Answer (B)

 

Q. 8 MS PowerPoint 2010 में Decorative Text को Insert करने हेतु …… का Use किया जाता है –

(A) Word Clip

(B) Word Art

(C) Clip art

(D) Deco Text

Answer (B)

 

Q. 9 Computer साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 2 दिसम्बर

(B) 13 दिसम्बर

(C) 16 दिसम्बर

(D) 21 दिसम्बर

Answer (A)

 

Q. 10 PAN का पूरा नाम होता है –

(A) Personal Area Network

(B) Private Area Network

(C) Professional Area Network

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Answer (A)

 

Q. 11 1GB बराबर होते है –

(A) 230 Bites

(B) 230 Bytes

(C) 220 Bites

(D) 220 Bytes

Answer (B)

 

Q. 12 Spreadsheet में Line और Pillar का प्रतिच्छेदन क्या है –

(A) Formula

(B) Cell

(C) Worksheet

(D) Address

Answer (B)

 

Q. 13 USB का Full Form –

(A) Universal Sequence Bus

(B) Union Sequence Bus

(C) Universal Serial Bus

(D) Universal Serial Book

Answer (C)

 

Q. 14 VGA Cable में कितने Pin होते है –

(A) 11

(B) 12

(C) 17

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (D)

 

Q. 15 MS PowerPoint में शुरू से ही Slideshow शुरू करने की Shortcut Key क्या है –

(A) F5

(B) F6

(C) F7

(D) F8

Answer (A)

 

Q. 16  IRCTC का फुल फॉर्म है –

(A) इंडियन रेलवे कार्पोरेशन एवं टूरिस्ट कंपनी

(B) इंडियन रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कंपनी

(C) इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (C)

RSCIT Important Questions –

Q. 17 MOOC का फुल फॉर्म है – 

(A) मास्टर ऑफ ऑनलाइन कोर्सेस

(B) मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस

(C) मैसिव ऑपरेशन ऑन कोर्सेस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer (B)

 

Q. 18 एक दस्तावेज़ से एक वाक्य को हटाने के लिए, आप निम्न का उपयोग करेंगे – 

(A) हाइलाइट और कॉपी

(B) कट और पेस्ट

(C) Copy और Paste

(D) Highlight And Delete

Answer (D)

RSCIT Important Questions –

Q. 19 MS 2010 में …….. Function विभाजक द्वारा किसी संख्या को विभाजित करने के बाद शेष बची राशि कौन प्रदर्शित करेगा –

(A) Round ()

(8) Fact ()

(C) MOD ()

(D) DIV ()

Answer (C)

RSCIT Important Questions –

Q. 20 वायरलेस नेटवर्क Data Transmit करने के लिए …….. प्रयोग किया जाता है –

(A) माइक्रोवेव (Microweb)

(B) इंफ्रारेड (Infrared)

(C) रेडियो चैनल (Radio Channel) 

(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)

Answer (D)

 

Q. 21 BABY का लाभ किस प्रकार के Patient को मिलता है – 

(A) OPD (वाह्य रोगी विभाग)

(B) IPD (आन्तरिक रोगी विभाग)

(C) OPD और आईपीडी दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (C)

RSCIT Important Questions –

Q. 22 Windows में किसी भी File अथवा Folder को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है –

(A) Shift + Delete + Enter

(D) Ctrl + Shift + Delete

(C) Shift + Delete + Space Bar 

(D) Ctrl + Shift + D

Answer (A)

 

Q. 23 प्रोसेसर की गति मापने के लिए …… का प्रयोग किया जाता है।

(A) Velocity 

(B) Unit 

(C) Clock Speed 

(D) Memory का प्रयोग

Answer (C)

RSCIT Important Questions –

Q. 24 निम्न में से कौनसा Mobile Operating System का उदाहरण है –

(A) Keyboard

(B) Chrome

(C) Android

(D) Modem

Answer (C)

 

Q. 25 Excel की Worksheet में कुल रो एवं कॉलम होते है – 

(A) 1,048,575 रो एवं 16,384 कॉलम 

(B) 1,480,575 रो एवं 16,184 कॉलम

(C) 1,48,00 रो एवं 15,024 कॉलम

(D) 1,36,000 रो एवं 14,024 कॉलम

Answer (A)

RSCIT Important Questions –

Q. 25 PowerPoint 2010 में File Menu को यह भी कहते है – 

(A) Left Stage View 

(B) Backstage View

(C) Frontstage View 

(D) Right Stage View 

Answer (B)

 

Q. 26 Microsoft Excel के एक Sell में रख सकते है – 

(A) नंबर

(B) टेक्स्ट

(C) फार्मूला

(D) उपरोक्त सभी

Answer (D)

 

Q. 27 प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है –

(A) ओडीएफ

(B) आर टी आई

(C) एसआरडीएफ

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer (B)

RSCIT Important Questions –

Q. 28 MS Excel में कौन सा Chart नहीं बना सकते है – 

(A) 7D

(B) पाई

(C) एरिया

(D) स्टाक

Answer (A)

 

Q. 29 आप अपने Phone, Tablet या अन्य Device को Charge करने वाले Pad पर शारीरिक रूप से प्लग इन किए बिना उपकरण को Wireless तरीके से चार्ज कर सकते है –

(A) Mega Charging

(B) Inductive Charging

(C) Beta Charging

(D) Giga Charging

Answer (B)

RSCIT Important Questions –

Q. 30 Computer को ON करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) Starting

(B) Turning ON

(C) Hibernating

(D) Booting

Answer (D)

 

Q. 31 DVD का विस्तृत रूप है –

(A) Digital Versatile Disc

(B) Digital Video Disc

(C) Digital Video Definition

(D) (A) और (B) दोनों 

Answer (D)

RSCIT Important Questions –

Q. 32 LCD Panel के प्रकार निम्नलिखित है –

(A) Flat Panel and Laser

(B) Normal and Roof Mounted

(C) Mesh Model and Curved

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (B)

 

Q. 33 निम्नलिखित में से कौनसा Microsoft Window Operating System का नवीनतम संस्करण है –

(A) Windows 7

(B) Windows 8

(C) Windows 10

(D) Windows XP

Answer (C)

 

Q. 34 Window में Task Manager खोलने की Shortcut Key क्या है –

(A) Ctrl + Alt + Del

(B) Ctrl + Shift + Esc

(C) Alt + F4

(D) Ctrl + Tab

Answer (B)

RSCIT Important Questions –

Q. 35 ई – मित्र Portal के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसे Document के लिए आवेदन किया जा सकता है –

(A) Aadhar card

(B) Driving License 

(C) Voter ID Card 

(D) ये सभी

Answer (D)

 

RSCIT Exam के लिए महत्वपूर्ण निर्देश –

RSCIT Important Questions –  आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका को तब तक नहीं खोलना है, जब तक आपको कहा न जाये।

आपको अपनी प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न मिलेगे। परीक्षार्थी को सभी प्रश्न को केवल OMR यानि उत्तर – पत्रक पर हल करना होगा। प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं होता है।

प्रश्नों के उत्तर देने के पूर्व प्रश्न – पुस्तिका तथा OMR Sheet को ध्यान पूर्वक देख लें। ऐसी प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने में छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी भी प्रकार की कमी रह गई हो। तो उसे तुरन्त बदलें। 

प्रश्न – पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होते है – (A), (B), (C) (D) । परीक्षार्थी को उन चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कर, उसे OMR में निर्देशानुसार चिह्नित करना होता है। उत्तर को OMR में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में इस प्रकार से भरना है –

 

यदि परीक्षार्थी OMR में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR को खाली छोड़ देता है। तो ‘0’ अंक मिलेगे।

परीक्षार्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR पर केवल काले (Black) या नीले (Blue) बॉल पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होते है।

परीक्षार्थी को सख्त निर्देश (Strict Rules) दिए जाते है, कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए Answer को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का Use नहीं करेंगे। 

यदि आप इस निर्देश की अवहेलना करते है तो उस परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या परीक्षार्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। 

परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पहले OMR (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होती है। OMR की Carbon Copy को अपने साथ ले जा सकते हो।

प्रश्न – पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें और किसी भी वस्तु का प्रयोग ना करे।

परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक (Log Look), कैल्कुलेटर (Calculator), पेजर (Pager) तथा सैल्युलर फोन (Cellular Phone) ले जाना तथा उसका Use करना वर्जित है। यदि किसी प्रश्न – पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है। तो अंग्रेजी अनुवाद को ही सही माना जाता है।

Leave a Comment