WhatsApp Top Best Hidden Tricks – आज के इस Article में हम आपको WhatsApp Top Best Hidden Tricks के बारे में बताने वाले हैं जिसकी जरूरत आपको हर समय होती है।
जिन्हें जानकर आपके बहुत समय बच जाएगा और आप अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता पाएगे। तो चलिए जानते है WhatsApp Hidden Tricks के बारे में ….
Whatsapp Top Best Hidden Tricks –
1. WhatsApp AI Add –
अब आप अपने WhatsApp के अंदर AI यानी Chat GPT को भी जोड़ सकते है और उससे बातचीत कर सकते है, कोई भी आर्टिकल लिखवा सकते है, Image बनवा सकते है आदि कार्य आप अपने WhatsApp में AI के द्वारा कर सकते है।
इससे Start करने के लिए आपको Buddy GPT Site पर जाना है और वहाँ पर आपको WhatsApp का Option मिल जाएगा जिस पर Click करने के बाद यह आपके WhatsApp से जुड़ जाएगा।
ध्यान दे की सभी व्यक्ति WhatsApp में AI का इस्तेमाल नहीं कर सकते इसमें WhatsApp की एक नियम है जिससे आपको देखना होगा।
2. Account Add –
अब आप WhatsApp में एक से अधिक Account चला सकते है। यह फीचर पहले नहीं था इसे WhatsApp ने अभी ही Add किया है। इसके अन्दर आप 4 WhatsApp Account चला सकते है।
इसके लिए आपको WhatsApp App को Open करना है।
Setting पर Click करें।
Account पर Click करें।
Add Account पर Click करें।
3. UPI Payments –
आप व्हाट्सएप के अंदर UPI Payments का उपयोग कर सकते है, इसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को पैसे Send कर सकते है और आपको किसी अन्य App पर जाने की जरूरत भी नहीं है।
इसमें आपको UPI Account बिलकुल सुरक्षित रहने वाला है और आप किस-किस को पैसे भेज रहे हो उसकी सभी जानकारी आपके WhatsApp में Save रहेगी।
4. HD Quality Image Send –
अब आप व्हाट्सएप के द्वारा किसी भी व्यक्ति को HD Quality में Image भेज सकते है। अब कोई Photo भेजते समय उसे डॉक्यूमेंट में भेजने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ने वाली है।
आप बिना डॉक्यूमेंट के भी HD Quality में इमेज भेज सकते है इसके लिए आपको जिस व्यक्ति को भी Image भेजनी है उस व्यक्ति का चुनाव करें और उसे Image Send करते समय आपको HD का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके HD Quality Select में Image भेज दें।
5. Massage Without Saving Number –
व्हाट्सएपके अंदर आप किसी भी व्यक्ति काबिना नंबर सेव किए भी मैसेज कर सकते है।
आपको किसी भी व्यक्ति को मैसेज करना है और उसका नंबर आपके मोबाइल में Save नहीं है तो आप उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते है, इसके लिए आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर Copy करना है और किसी भी व्यक्ति के Chat में जाकर उसे Send कर देना है। बाद में उसे नंबर पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने Chat का Option मिल जाता है।
6. Mobile Screen Share –
आप व्हाट्सएप की मदद से अपने मोबाइल की Screen अपने दोस्त को शेयर कर सकते है और अपने दोस्त की Mobile Screen अपने मोबाइल में चला सकते है।
इसके लिए आपको अपने दोस्त को व्हाट्सएप Video Call करना है। Call करने के बाद आपको अपने Mobile Screen पर Mobile स्क्रीन शेयर का आइकन मिल जाता है। अगर आप अपने Mobile की स्क्रीन अपने दोस्त को शेयर करना चाहते है तो इस Icon की मदद से कर सकते है।
7. Add Home Screen Chat –
आप व्हाट्सएप एप्प के द्वारा किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर ला सकते है यानी अगर आप किसी भी व्यक्ति को बार-बार Massage करते है। जिसे आपको बार-बार व्हाट्सएप एप्प को ओपन करना पड़ता है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल जरूर करें।
इसके लिए आपको व्हाट्सएप एप्प Open करना है और उस व्यक्ति के नाम पर Long Press करना है, फिर Three Dots पर क्लिक करें और Add Chat Shortcut पर Click करके Add पर Click कर दें। जिससे वह व्यक्ति सिधे आपके Mobile Screen पर किसी App की तहर Show होने लग जाएगा।
FAQs –
Q 1. क्या हम व्हाट्सएप एप्प से पैसे भेज सकते है?
Ans – हाँ, आप व्हाट्सएप एप्प से के किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है वो भी सुरक्षित तरीके से।
Q 2. क्या हम व्हाट्सएप एप्प में किसी भी व्यक्ति को HD Quality में Image भेज सकते है?
Ans – हाँ, अब आपको कोई भी Document बनाने की जरूरत नहीं है आप व्हाट्सएप की मदद से एक Click में HD Quality में Image भेज सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
AI से Photo बनाकर अब किसी का भी चेहरा लगाए |
Adobe Premiere Pro में Video को Save कैसे करें |
Gmail Two Step Verification Active कैसे करें जानिए
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको WhatsApp Top Best Hidden Tricks के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको यह Article अच्छा लगा है तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में लिख कर पूछ सकते है वह आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!