AI Se Photo Kaise Banaye – आप AI के बारे में तो जानते ही होंगे और यह भी जानते होंगे कि आप AI से कोई भी Image बना सकते है यानी आपको किस तरह की Image चाहिए उसके बारे में लिखकर आप Artificial Intelligence के द्वारा Image को बना सकते है।
आज के समय में AI बहुत ज्यादा चर्चा में चल रहा है आप Artificial Intelligence से Song लिख सकते है, Article लिखवा सकते है, किसी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप Artificial Intelligence की मदद से कर सकते है और भी बहुत से कार्य अभी के समय में AI के द्वारा हो रहे है।
अगर आप Artificial Intelligence के द्वारा Image को बनाना चाहते है तो हम आपको इस Article में Artificial Intelligence से Photo कैसे बनाये के बारे में विस्तार से बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आप कोई भी Image बनाकर उस पर अपना चेहरा कैसे लगाए तो चलिए जानते है कि Artificial Intelligence से Photo कैसे बनाये और किसी भी Image पर अपना Face कैसे लगाए।
AI Se Photo Kaise Banaye –
AI से Photo बनाने के लिए Google पर आपको बहुत सारे AI Tools मिल जाएंगे लेकिन मैं आपको एक प्रसिद्ध कंपनी जिसका नाम है “Microsoft” उसका एक AI Tool है जिसका नाम है Bing उसके द्वारा में आपको Artificial Intelligence Photo कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से बताऊंगा।
AI से Photo बनाने के लिए इन Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले Google Play Store को Open करके Microsoft Bing को Install करें।
Step 2. अब Bing App को Open करें और अपना Account बना ले।
Step 3. उसके बाद Apps पर Click करें।
Step 4. यहाँ पर आपको Image Creator का Option मिलेगा उस पर Click करें।
Step 5. अब यहाँ पर आपको किस तरह की Image चाहिए उसके बारे में लिखना है।
Step 6. आपके सामने कुछ image आएगी किसी एक पर Click करें।
Step 7. Image Download करने के लिए 3 Dot पर Click करें और Download के नाम पर Click कर दें।
इस तरह से आप कोई भी Image बना सकते है और उसे फ्री में भी Download कर सकते है।
किसी भी Photo पर अपना चेहरा कैसे लगाए?
अगर आपने Artificial Intelligence के द्वारा कोई भी Photo बनाई है और उस Photo पर आप अपना चेहरा लगाना चाहते है तो नीचे दिए गए इन Steps को Follow करके आप किसी भी Photo पर अन्य व्यक्ति का चेहरा लगा सकते है।
Step 1. Bing एप्प को Open करें और सर्च के अन्दर Remaker AI लिख कर सर्च करें।
Step 2. पहली Site को Open करें।
Step 3. अब यहाँ पर आपको कई Option मिल जाते है इसमें से आपको Face Swap पर Click करना है।
Step 4. अपनी Photo को Upload करें और निचे अपनी Swap Photo Upload करें जिसके अन्दर किसी का Face है, फिर Swap पर Click करें।
Step 5. जिसके बाद आपके सामने Image तेयार होकर आ जाएगी इसे आप Download भी कर सकते है।
इस तरह से आप इन Steps को Follow करके किसी भी Photo पर अन्य व्यक्ति का चेहरा लगा सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
Adobe Premiere Pro में Video को Save कैसे करें |
Facebook से Video और Photo Download कैसे करें |
Gmail ID पर Photo कैसे लगाए और कैसे बदले |
FAQs –
Q 1. क्या हम AI से फोटो बना सकते है?
Ans – हाँ, आप Artificial Intelligence से कोई भी किसी भी प्रकार की फोटो बना सकते है इसके लिए आपको उस इमेज के बारे में लिखना होगा की किस तरह की इमेज आपको चाहिए।
Q 2. क्या Microsoft Bing फ्री है?
Ans – हाँ, Microsoft Bing बिलकुल फ्री है आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते है।
Q 3. क्या हम किसी अन्य फोटो पर किसी और व्यक्ति का चहरा लगा सकते है?
Ans – हाँ, आप Artificial Intelligence की मदद से किसी भी अन्य व्यक्ति का चहरा किसी भी फोटो पर लगा सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों आज हमने आपको AI Se Photo Kaise Banaye के बारे में विस्तार से समजाने का प्रयास किया है। अगर आपको यह Article ज्ञानवर्धक लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और अगर आप इस Article से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे Comment Box में पूछ सकते है और आप इसी तरह की जानकारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारी Site के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद!